15 अगस्त 1947, यही वो दिन था जब भारत अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुआ था। कई सालों तक भारतीयों ने अंग्रेजों की गुलामी की। जिसके बाद 15 अगस्त 1947 को भारत ने इस गुलामी पर आज़ादी प्राप्त की। तब से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। तो अगर आप भी Swatantrata Diwas Par Speech देने के लिए एक बेहतरीन Speech की तलाश में है तो इस पोस्ट में Swatantrata Diwas Par Nibandh Kaise Likhe यह बताया जाएगा।Aadhar Card Loan Kaise Laye in Hindi(Opens in a new browser tab)
भारत के वीरों ने भारत को अंग्रेजों से आज़ादी दिलाने के लिए अपने प्राण तक क़ुर्बान कर दिए थे। भारतवासियों के लिए यह दिन बहुत ख़ास होता है। तो Swatantrata Diwas Ke Avsar Par Bhashan देने में यह पोस्ट आपकी मदद करेगी। तो आगे आपको Swatantrata Diwas Speech बतायी गई है जिसके द्वारा आप अपने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में यह स्पीच बोल सकते है। जो सभी को बहुत पसंद आएगी।Bad Boys for Life 2020 Online Watch Free(Opens in a new browser tab)
Independence Day Speech In Hindi 2019
15 अगस्त का दिन भारतवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिसे और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप 15 August Par Speech Hindi Mai दे सकते है आइये शुरू करते है स्वतंत्रता दिवस पर निबंध हिंदी में
Swatantrata Diwas Par Speech In Hindi
“अंग्रेजों ने कितने ही वर्षों तक भारत पर शासन किया और भारतवासियों ने उनके द्वारा किये गए अत्याचारों को सहा जिसके चलते देश के वीरों ने हमें आज़ादी दिलवाने के कई प्रयास किये थे। बहुत सी लड़ाइयाँ लड़ी। इन वीरों के इस बलिदान ने ही भारत को स्वतंत्रता दिलाने में सफलता हासिल की।
इन वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों में से कुछ नाम जिनकी कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाता है। जिनके नाम में लेना चाहूँगा/चाहूँगी भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरु इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस दिन सभी भारतीय उत्साह पूर्वक यह दिन मनाते है स्कूलों में, कार्यालयों में सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। राष्ट्रीय गीत गाए जाते है महापुरुषों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
आगे में देश के सैनिकों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, देश में शांति बनाए रखने के लिए वह सीमा पर हर समय तैनात रहते है। इस मौके पर हमें भी यह प्रण लेना चाहिए की देश में शांति और एकता बनाकर रखे और देश के प्रति सभी कर्तव्यों का पालन करे। जय हिन्द, जय भारत धन्यवाद!”Chand Par Pahle kaun Gaya?(Opens in a new browser tab)
Swatantrata Diwas Par Shayari
अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देने के लिए इन शायरियों के द्वारा संदेश भेज सकते है। Swatantrata Diwas Bhashan देने के साथ ही इन शायरियों को भी आप कार्यक्रम में सुना सकते है।
चलो आज फिर से वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले..!
लहराएँगे तिरंगा अब आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी ज़ुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर
दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता,
वतन मेरा दोस्तों पर कुर्बान है।
नफरत पाले कोई उड़ान नहीं भरता,
दिलों में चाहत ही मेरे वतन की शान है।
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत मान का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।Kaise Chune Best Facial Apni Skin ke liye MAN & WOMAN(Opens in a new browser tab)