निक जोनास का जीवन परिचय ( Nick Jonas Age,Height,Weight,Net Worth,Priyanka Chopra, Biography in Hindi )  निक जोनास एक अमेरिकन सिंगर है , जोनास ब्रदर नाम का इनका एक बेंड है , जिसमे केविन और जो (Joy) शामिल है और यह जोनास ब्रदर बेंड (Jonas Brother Band) नाम से फेमस है . इन्होने कई फिल्मों और सीरियल में भी काम किया है और कई एलबम और सॉंग (song) भी रिलीज किए है. इन्होने एक डिज़्नी चैनल(Disney Channel) की श्रंखला की भी शुरुआत की,  जिसमे ये कई शो कर चुके है .

Nick Jonas Biography in Hindi | निक जोनास जीवन परिचय , आयु, प्रेमिका,  परिवार, जीवनी, पेशे और अधिक - Status | Quotes | Shayari | Wishes in hindi  for Whatsapp, Fb

 

 

 

 

निक जोनास के बारे मे संक्षिप्त जानकारी              

नाम (Name) निकोलस जेरी जोनास
निक नाम (Nick Name) निक जे , निक , मिस्टर प्रेसिडेंट
कार्य (Profession)   गायक, गीत लेखक, अभिनेता, रिकॉर्ड प्रोडूसर
जन्म तारीख (DOB) 16 सितम्बर 1992
आयु (Age ( 2018 ) 25 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) डलास , टेक्सास , यू एस ए
राशी (Zodiac Sign) वृश्चिक
नागरिक्ता (Nationality) अमेरिकन
होमटाउन (Home Town) वीकऑफ़ , न्यू जर्सी यू एस 
इंस्टाग्राम  (Instagram Id) @nickjonas 

धर्म (Religion) क्रिश्चन
हॉबी (Hobbies) बेस बॉल कार्ड एकत्रित करना , संगीत सुनना
ट्विटर (Twitter) @nickjonas
मेरीटियल स्टेटस (Marital status) अविवाहिक

 शिक्षा , जन्म स्थान एवं पारिवारिक जानकारी ( Education , Early Life , Birth and Family):

निक के पिताजी का नाम पाल केविन जोनास है जो कि एक सिंगर रह चुके है और अपने बेटे के करियर को मैनेज करने का काम करते है और उनका मार्गदर्शन करते है . इनकी माँ डेनिस मिलर जोनास है और ये पोस्टल सर्विस का कार्य करती है. निक के माता पिता , पाल और डेनिस की शादी 1985 में हुई थी .

निक के तीन भाई है जो, फ्रंकिए और केविन . जो और केविन दोनों निक के साथ जोनास ब्रदर्स के सदस्य है. जो और केविन निक से बड़े भाई है और इनके सबसे छोटे भाई का नाम फ्रंकिए है जिसे ये मजाक में बोनस जोनास भी बुलाते है .

निक की आरंभिक शिक्षा स्कूल से हुईं, लेकिन इन्होने 5 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था , इसलिए इनकी पढाई इनके माता पिता द्वारा घर से ही पूर्ण करवाई गई .

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त में :

माता (Mother)    डेनिस मिलर जोनास
पिता (Father) पॉल केविन जोनास
भाई (Brother) जो जोनास 

केविन जोनास

फ्रंकी जोनास

स्कुल (School) होम स्कूल
शिक्षा (Education Qualification) हाई स्कूल

लुक्स टेबल ( Looks Table ):

लंबाई (Height) सेंटीमीटर में – 170 cm 

मीटर में – 1.7 m

फीट में – 5’ 7’’

वजन  (Weight) किलोग्राम में – 70 के जी 

पौंड में – 154 आई बी एस

शारीरिक बनावट  (Figure) 40 – 32 – 14
आखों का रंग (Eye  color) डार्क ब्राउन
बालो का रंग (Hair Color) डार्क ब्राउन

करियर ( Career ):

निक जोनास का पहला अलबम 2005 में आया पर इसे कोई खास सफलता नही मिली . इसके बाद इन्होने इनके भाई के साथ मिलकर एक बेंड बनाया जो काफी सफल भी हुआ. इनके द्वारा इस बैंड को जोनास ब्रदर्स नाम दिया गया. इनके बेंड का डेब्यू टाइटल बेहद सफल हुआ और इसके दुसरे सॉंग से ये बेहद प्रसिद्ध हुए . इसके बाद इन्होने डिज्नी के साथ कांट्रैक्ट साइन किया और और इनके शो और मूवी करना शुरू किया . इसके अलावा इन्होने और भी कई एलबम रिलीज किए . आज निक के कई सॉंग आ चुके है और इनके कई फेन फॉलोइंग है . इनके चाहने वाले इनके हर गाने के दिवाने होते है .

निक जोनास के अफेयर ( Affair Nick Jonas ):

निक जोनास का पहला अफेयर डिज्नी की एक यंग सेलेब्रिटी माईली सायरस के साथ रहा , इन्होने कभी इस बात का खुलासा नही किया. माईली की बुक में इस बात के जिक्र से यह बात सामने आई .  माईली के बाद सेलेना गोमेज़ , रीता ओरा , अलिविया कल्पो के साथ इनके कई अफेयर रहे .

निक और प्रियंका चोपड़ा का अफेयर :

इन दोनों सेलेब्रिटी के अफेयर के चर्चे जोरों पर है, बी टाउन में ऐसी खबरे है कि ये दोनों जल्द ही सगाई करने वाले है .  इस जोड़े के बिच उम्र में फासले को लेकर बहुत सी सुर्खिया बनाई गई है . प्रियंका की उम्र 36 साल है और वही इनके ये बॉयफ्रेंड अगस्त में 26 साल के होने वाले है. इस प्रकार इस जोड़ी में पूरे 10 वर्ष का अंतर है जो चर्चा का विषय है. इस उम्र के फासले को लेकर हर किसी के मन में एक अजीब सी कशमकश चल रही है .

नेट वर्थ और अन्य जानकारी  ( Net Worth and other details):

आय (Salery)  $6 मिलियन (40 करोड़)
कुल संपत्ति (Net Worth)  $18 मिलियन (120 करोड़)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 निक जोनास के बारे में कुछ रोचक बातें (Interesting & lesser known Facts) :

  • 6 साल की उम्र में एक बार जब निक एक सलून में गए , तब इनकी माँ हेअरकट (Haircut) ले रही थी , और निक गाना गुनगुना रहे थे , तब एक व्यक्ति इनके गाने को सुन बेहद प्रभावित हुआ , तब मेनेजर से बात कर के निक की माँ का नम्बर लिया और उनसे मिलने आने के लिए कहा .
  • 7 साल की उम्र से इन्होने गाना शुरू किया . ये केवल 5 साल की उम्र तक ही स्कूल गए उसके बाद इनकी पढाई घर पर ही करवाई गई .
  • 2002 में इनका पहला डेब्यू हुआ जब इनकी उम्र केवल 10 साल की थी . ये जब 13 साल की उम्र के थे तब इन्हें शुगर की ग्रेड 1 की बीमारी का पता चला .
  • इन्होने मिस यू एस ए कॉम्पिटीशन में होस्ट की भूमिका भी निभाई है , इसके अलावा इन्होने कई और भी बड़े स्टेज शो में अपनी प्रतिभा बिखेरी है .

निक जोनास की पसंद(Nick Jonas like and dislike)

खाना (Food) इटालियन
बॉय बेंड (Boy Band ) द कोम्मोड़ोरेस
कैंडी (Candy)   

सौर गुम्मी वर्म्स

स्मेल (Smell) नाग चंपा इसेन्स
गाना (Song ) आर केली का “आई बिलीव आई कैन फ्लाई”
स्नैक (Snack) पॉपकॉर्न

 निक जोनास के फेमस सॉंग (Nick Jonas famous songs) :

क्रमांक (Number) सॉंगस  (Songs) सन (Year )
1 एनी वेअर 2018
2 लेवल 2014
3 चेन्स 2014
4 फाइंड यू 2010
5 से आल यू वांट फॉर क्रिसमस 2017

निक जोनास  से जुड़े कुछ विवाद ( Controversy ) :

निक जोनास का आज तक कई सेलिब्रिटी के साथ अफेयर रह चूका है , Nick Jonas in hindi लेकिन प्रियंका चोपड़ा के साथ इनके अफेयर और शादी की खबरों के लिए कई लोगों ने इस बात का विरोध किया और अटकले लगाई और आज ये बी टाउन का सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है . Nick Jonas in hindi अपनी उम्र से 10 साल बड़ी लड़की से शादी करना सुनने में ही कुछ अटपटा सा महसूस होता है . 

निक एक बेहद सफल सिंगर है Nick Jonas in hindi इन्होने बहुत कम उम्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है . Nick Jonas in hindi हम इन्हे इनके निकट भविष्य के लिए बेस्ट विशेस देते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here