Flipkart Affiliate Program in Hindi : Flipkart भारत की सबसे ज्यादा Popuplar Shopping E- Commmers Company है जहां से आप कपडे से लेकर इलेक्ट्रॉनिक Items तक विभिन्न तरह के उत्पाद offer किये जाते है जिन्हें आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है और साथ साथ आप Flipkart से पैसे भी कमा सकते है फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज की इस आर्टिकल में हम आपको Flipkart Affliate Program in Hindi के बारे मे पूरी जानकारी दूंगा अगर आप Flipkart Affliate से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहिये।

Flipkart Affiliate Marketing | Join Affiliate Program & Get Commission

Flipkart Affiliate Program in Hindi । फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है?

Flipkart Affiliate से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना ज़रूरी है कि Flipkart Affiliate क्या है तो हम आपको बता दे Flipkart Affiliate का मतलब होता है कि जब आप Flipkart के Produts को Advertisement करने में उसकी मदद करते है तो इसके बदले में Flipkart अपने मुनाफे का कुछ Persent आपको commission के रूप में देता है जो Flipkart Affiliate कहलाता है।

Flipkart Affiliate आपके लिए पैसे कमाने सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है इसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना है बस आपको Flipkart को ज्यादा से ज्यादा खरीदारों को खोजने में मदद करनी होगी जिसके लिये आपको Twitter, Facebook, के Page में Flipkart Website के किसी Products का Banner या फिर उसका Link डालकर उसका प्रचार करना होगा जब भी को customer आपकी वेबसाइट या Facebook, Twitter page से Flipkart Website के Link पर Click करता है और वहां से कोई भी products को Buy करता है तो Flipkart Company द्वारा आपको उसका कुछ Percent commission मिलता है जितना ज्यादा Customer आपकी वेबसाइट से products को buy करेंगे आप उतना ही ज्यादा commission प्राप्त कर सकेंगे।

Flipkart Affiliate Program Account कैसे बनाये?

Flipkart Affiliate Program को Join करना बहुत ही आसान है इसके लिये आपको Google play Store से Flipkart Application को Download कर लेना है उसके बाद आपको Signup करना है फिर आप इस Program के सदस्य बन जायेंगे।

Flipkart Affiliate Program in Hindi को Signup करने के लिए निचे कुछ Step बताऊंगा जिसे आप Follow करके आप आसानी से Signup कर सकते है।

Step 1: आप इस Link पर Click करेंगे तो आपके सामने Flipkart Affiliate Program का Homepage खुल जायेगा जो मैंने आपको Screen Shot में निचे दिखाया है यदि आप इसमें पहले से Register है तो आप सीधे login करे यदि आप new हो तो आपको Join for Free पर click करे।

Step 2 : Join Now for Free पर Click करेंगे तो उसके बाद आपको Register का Page open हो जाएगा नीचे Screen shot में आप देख सकते है

Step 3 : अपना Email address enter कीजिये और अपना Strong password choose कीजिये उसके बाद Terms and Condition को पढ़ कर Accept कर ले अब आपको Register Me के Button पर क्लिक कर देना है।

Step 4 : आप पूरी तरह से Register हुए या नही हुए यह verified करने के लिए आपको अपने email Account को check करे जहां आपको mail आयेगा जब यह verified हो जायेगा तो आप इसे login कर सकते है।

Step 5 : Login करने के बाद आप अपने Account Detail पर click करे जहां पर आपको Account के लिए कुछ जानकारी देनी होती है जैसे Name, Email Adress, city and Pin Code उसके बाद आप Save change s button पर Click करे।

Step 6 : इसी तरह आपको Website पर क्लिक कर यहाँ अपनी वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे आपकी वेबसाइट का URL, Website Type और Monthly visits आदि इंटर करना होगा.

Step 7 : इसके बाद आप Payment Deatil पर क्लिक करें, जहाँ आपको यह बताना होगा कि, आप किस तरह पैसे प्राप्त करेंगे यहाँ आपको अपनी देश एवं शहर का नाम, Affiliate type यानि आप अकेले है या किसी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं, पेयी का नाम, Payment mode और अपना पैन नंबर आदि जानकारी देनी होगी.

Step 8 : फिर आप अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें यहाँ से आप अपने पासवर्ड बदल सकते हैं, या आपको अकाउंट डिलीट करना हो, तो वो भी कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Flipkart Affilite program के Dashboard का Overview

नीचे दिखाए गये Screen Shot के Search bar में आप Flipkart के किसी भी Url को Enter करके उसका Affiliate link Click कर सकते है इसके साथ साथ Screen shot में Reporting Tools के बारे में भी दिखाया गया है जोकि इस Affiliate program के अच्छे features है।

Flipkart Affiliate Program के under नीचे बताये गए, promotional tools उपलब्ध है.

  1. Bookmarklet Widget
  2. Promotional Widgets
  3. Promotional Banners
  4. Product Links and Banners

यह जानने के लिए आप कि Flipkart Affiliate Program कितना बढ़िया है, नीचे दिया गया screenshot देखिये जिसमे कुछ promotional widgets के बारे में बताया गया है

इन सभी चीज़ों के साथ साथ आप अपने Flipkart Affiliate Program का पूरा Control रख सकते है जिसके लिए आपको सभी Major options इसके menu में ही मिल जाते है। आप निचे दिए गये Screen shot में देख सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

Final Word

आज की इस post में मैंने Flipkart Affiliate program in Hindi के बारे में बताया और सही तरीके से समझा कर Flipkart Affiliate join भी करवा दिया उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा यदि हाँ तो इसे अपने दोस्तों और Family के साथ नीचे दिये गये Social Media Handle Button जैसे Facebook, Twitter और Instagram पर ज़रूर share करे और इस आर्टिकल में आपको कही भी त्रुटि हो तो हमे Comment box में Comment करके ज़रूर बताये ताकि हम उसका सुधार कर सके धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here