Ayushman Health Card Apply Online आज भी ऐसे कई लोग है, जिनका अभी तक आयुष्मान हेल्थ कार्ड नहीं बना है। क्यूंकि उन्हें इस कार्ड को कहाँ और कैसे बनाना है, इसकी जानकारी नहीं होती है। और इसी के कारण देश के कई लोग आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है। तो इसी को देखते हुए National Health Authority ने एक बड़ा कदम उठाया है, और एक पोर्टल लांच किया है, इस पोर्टल की मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे खुद से आयुष्मान हेल्थ कार्ड बना सकता है, और साथ ही इस कार्ड को डाउनलोड कर के इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकता है। तो चलिए जानते है, इस नए पोर्टल से आप आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है।

 

Ayushman Bharat Card Vs Health Ids Card दोनों में अंतर क्या हैं समझे  बिस्तार से 2021 - YouTube

 

 

सरकार ने लॉच किया नया पोर्टल –

National Health Authority (NHA) ने कुछ दिन पहले आयुष्मान हेल्थ कार्ड से सम्बंधित एक पोर्टल लांच किया है, इस पोर्टल का नाम https://setu.pmjay.gov.in/setu/ रखा गया है। इस पोर्टल की मदद से अब कोई भी व्यक्ति बिना CSC Centre या Hospital जाये घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकता है, और चाहे तो पहले से बना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

Aayusman Card बनाने के लिये Aadhaar में मोबाइल लिंक होना चाहिये –

इस नए पोर्टल की मदद से आप आयुष्मान कार्ड तब ही बना पायेंगे, जब आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होंगा। क्यूंकि इस कार्ड को बनाने के लिए आपको eKYC करना होता है, और eKYC तब ही हो पाएंगी, जब आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होगा।

सिर्फ ये स्टेट वाले लोग ही अभी अपना आयुष्मान कार्ड बना पायेंगे –

यह पोर्टल अभी अभी लांच हुआ है, और इसपे अभी काम चल रहा है, जिसके कारण इस पोर्टल की मदद से आयुष्मान कार्ड कुछ ही स्टेट के लोग बना पाएंगे। अभी सिर्फ असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरयाणा, जम्मू & कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, कर्नाटका स्टेट के लोग ही घर बैठे अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड बना पायेंगे।

ऐसे बनाये इस नये पोर्टल से घर बैठे आयुष्मान कार्ड –

  • सबसे पहले आप इस https://setu.pmjay.gov.in/setu/ पोर्टल पर चले जाये।
  • इसके बाद पोर्टल में निचे में आपको तीन ऑप्शन (Register Yourself & Search Beneficiary, Do Your eKYC & wait for Approval, Download Your Ayushman Card) दिखाई देंगे, इसमें आप पहला ऑप्शन Register Yourself & Search Beneficiary पर क्लिक कर दे।
  • पहले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज खुल जाएगा, अब आपको वहा मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालना होगा, इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके आधार में जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP चले जाएगा, अब आप उस OTP को पोर्टल में दाल दे, और Validate बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स आ जाएंगी, अब आपको पेज के सबसे निचे Role Details के पास आ जाना है, अब आपको Application Type:* में BIS2.0 और Role में CSC ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद अपना एक Login नाम बना लेना है और इसके बाद Please check this box को टिक कर के Create बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको इस https://setu.pmjay.gov.in/setu/index पोर्टल पर आ जाना है। और मोबाइल नंबर + OTP दाल कर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • जैसे ही आप पोर्टल में लॉगिन करेंगे, आप SECC Beneficiaries में आ जायेंगे, अब आपको यहाँ पर अपनी डिटेल्स जैसे Rular / Urban, State Name, District Name, Block Name, Ward No/Village सेलेक्ट कर लेना है।
  • जैसे ही आप अपनी डिटेल्स सेलेक्ट करेंगे, आपके ग्राम के लोग या आपके वार्ड के लोगो की लिस्ट आ जायेंगी। और लोगो की लिस्ट के सामने View ऑप्शन दिखाई देगा, अब आप जिसका भी Aayushman Health Card बनाना चाहते है, उनका नाम लिस्ट में देख सकते है, और नाम मिल जाने के बाद View बटन पर क्लिक कर देना है।

 

 

 

 

 

  • जैसे ही आप View बटन पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुल जाएगा और वहाँ पर आपसे Aadhaar Number या Ration नंबर मांगा जाएगा। आप यहाँ पर जिस भी व्यक्ति का Aayushman Health Card बना रहे है, उसका Aadhaar या Ration नंबर दाल दे और अंत Get Details बटन पर क्लिक कर दे।
  • जैसे ही आप Get Details बटन पर क्लिक करेंगे नेक्स्ट पेज खुल जाएगा अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी दाल देना है, और KYC ऑप्शन में OTP ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है, और Get Otp बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके आधार में लिंक मोबाइल पर एक otp आ जाएँगी आपको उस Otp को दाल देना है और इसके बाद I agree with Aadhaar sharing terms and condition इस बॉक्स को टिक कर के नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको एक बार अपनी पूरी eKyc Details चेक कर लेना है, और इसके बाद सबमिट कर देना है। इसके बाद आप कुछ समय का इंतजार करे अगर आपकी डिटेल्स सही होती है, तो आपका आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

Ayushman Health Card Apply Online  Ayushman Health Card kya hai in hindi Ayushman Health Card Apply kaise kare Ayushman Health Card Apply Online tips in hindi Ayushman Health Card kya hai in hindi Ayushman Health Card Apply kaise kare Ayushman Health Card Apply Online tips in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here