ब्रेड फैक्ट्री कैसे शुरू करें? How to Start a Bread Factory? | Bread Making Business Hindi Bread factory setup cost in india :- ब्रेड का उपयोग भारत में कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में भी किया जाता है यह यह बेकरी प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल चाय के साथ खाने से लेकर सैंडविच बनाने और भी बहुत साडी चीज बनाने के लिए किया जाता है इसलिए आज Bread की इतनी ज्यादा डिमांड है और बहुत सी कंपनी है जो Bread making का बिज़नेस करती है और करोड़ों का बिज़नेस करती है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अन्दर न्य ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती और न ही ज्यादा चीज की जरुरत पड़ती है थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ थोड़े से समय में यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Bread Factory business के बारे में विस्तार से बतायेंगे इसके अन्दर कितना खर्चा करना पड़ता है  या फिर इसके अन्दर किस किस चीज की जरुरत पड़ती है और कैसे आप ये बिज़नेस शुरु कर सकते है | (Bread Factory Business Start Kaise Kare in Hindi) 

 

 

 

Bread Factory Business Start Kaise Kare in Hindi

 

ब्रेड फैक्ट्री के लिए जरूरी चीजे

Bread Factory  Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

 

 

 

 

 

ब्रेड बनाने वाले Business की बाजार क्षमता Bread Making Business Hindi

नाश्ते में ब्रेड के कुछ टुकड़े सुबह के मेन्यू को पूरा करेंगे। ब्रेड बनाने के Business में बाजार की अत्यधिक संभावनाएं हैं क्योंकि यह एक दैनिक उपभोग योग्य खाद्य उत्पाद है जिसकी बाजार में अच्छी मांग है ब्रेड और रोटियां खाने के लिए तैयार हैं. मक्खन या जैम डालने से यह खाने में और भी स्वादिष्ट बन जाता है। वहीं, रोटी सेहत के लिए भी अच्छी मानी जाती है।

सब्जियों के साथ ब्रेड का कॉम्बिनेशन ज्यादातर सैंडविच के रूप में पसंद किया जाता है। ब्रेड भी बच्चों के स्कूल लंच बॉक्स में सबसे अधिक पाए जाने वाले खाद्य पदार्थों में से एक है। इसलिए, कई गुणों और High Demand के लिए, यदि आपके पास व्यवसाय संचालित करने के लिए अर्जित ज्ञान और कौशल है, तो भारत में रोटी बनाने का व्यवसाय शुरू करना बहुत अच्छा विचार है।

ब्रेड फैक्ट्री का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Bread Making Business  :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Interlocking Tiles Making Business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Bread Making Business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है

Bread Making Business और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है |

  • Total Investment :- Around  Rs.  10 Lakhs  To  Rs.   15  Lakhs

ब्रेड फैक्ट्री का बिज़नेस के लिए जमीन Bread Making Business Hindi

 Land For Bread Making Business Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही  पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए   

Total Space :- 1000  Square Feet To  2000    Square Feet

 

 

 

 

 

 

ब्रेड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

Ingredients required for bread making :- 

  • Flour
  • Yeast
  • Salt
  • Sugar
  • Fat
  • Water

ब्रेड बनाने के लिए गुणवत्ता वाली सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करें क्योंकि उसी की सुगंध और स्वाद पूरी तरह से घटकों पर निर्भर करेगा। निर्माण प्रक्रिया में सामग्री की उचित मात्रा का उपयोग करना भी आवश्यक है।

ब्रेड बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण

Equipment required starting a bread-making business in India :- ब्रेड बनाने का  बिज़नेस  शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण हैं बेकिंग पैन, ओवन, छलनी प्लेट, ब्रेड कटर, ब्रेड पैकिंग बैग या कवर। Bread Making Business Hindi

ब्रेड बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस

ब्रेड एक खाद्य उत्पाद है, Business, के सामान्य पंजीकरण के साथ, आपको FSSAI से खाद्य Business संचालन लाइसेंस के लिए भी आवेदन करना होगा। तो, अपना रोटी बनाने का Business शुरू करने के लिए ये प्राथमिक कदम हैं। यह एक जीवन बदलने वाला Business विचार हो सकता है क्योंकि बाजार में रोटी बनाने वाले Business की बहुत मांग है

  • Register your business identity
  • MSME registration
  • GST registration
  • ROC
  • Get the PAN Card
  • Registration of firm
  • IEC Code
  • Export License
  • Fire and Safety
  • ESI
  • PF
  • No Objection Certificate from pollution board
  • Trade license from local municipal authority

ब्रेड बनाने के व्यवसाय में लाभ मार्जिन

Profit margin in bread making business :- भारत जैसे देश में प्रति व्यक्ति bread की खपत विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 1.5 किग्रा – 1.75 किग्रा है। संगठित क्षेत्र में देश भर में लगभग 1800 छोटे पैमाने के ब्रेड उत्पादक शामिल हैं, इसके अलावा 25 मध्यम स्तर के निर्माताओं और 2 बड़े पैमाने के कारखानों को उनकी उत्पादन क्षमता के आधार पर जारी रखने की अनुमति दी गई थी। रोटी बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में गेहूं का आटा, चीनी, खमीर, नमक, पानी और शॉर्टिंग एजेंट की आवश्यकता होती है। रोटी बनाने के लिए आवश्यक संयंत्र, मशीनरी और तकनीक भारत में पूरी तरह से उपलब्ध हैं। Bread Making Business Hindi

 

 

 

 

ब्रेड बनाने का बिज़नेस  करने के लिए मार्केटिंग

Marketing in bread  Making Business Hindi :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको  बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | bread Business hindi

यदि आपको यह bread Making Business  Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

 

 

 

Bread Factory Business Start Kaise Kare in Hindi Bread Factory Business Start in Hindi