दोस्त Poultry Farm Business के बारे में आप ने सुना होगा पर इसे Start कैसे करे , हमें कोन -कोन सी चीजो की जरुरत लगेगी ? Investment ? समय?  Profit ? ऐसे बहोत सारे Factor हमे पता नहीं है।दोस्तों मैंने personally इस बिज़नस को तो नहीं किया But i have a knowledge about it. मैंने कई बार Farm को Visit दे चूका हु।   it is  best  business So मैं Poultry Farm से जुडी जानकारी आप के साथ Share कर रहा हु i  hope you will like it .देखा जाये तो मुर्गी पालन Poultry Farm एक बहोत अच्छा और Profitable Business है।  Poultry Farmएक ऐसा Business है जिसे हम कम  समय में और कम  लागत  में जादा Profit पा सकते है।  सिर्फ 40 दिनों में हमें Profit मिलता है।

 

 

 

 

 

 

 

नए उदगमी के लिए एक अच्छा Business है।  कड़ी मेहनत और पुरे Knowledge के साथ Business किया जाए तो आप अच्छे – खासे पैसे कमा  सकते है।  तो आइये Poultry Farmकैसे Start करे इसके बारे में जानते है।

सबसे पहले  हमें एक अच्छा Business Plan तैयार करना होगा।  इस business से related जो कुछ हमें लगेगा , हमारे पास क्या- क्या  available है , जगह, पैसा ,related market , Bank Scheme , Bank loan, और एक अच्छी Business Strategy इन सारी बातो को ध्यान में रख कर एक plan तैयार कीजिए।

फिर decide  कीजिये की आप  किस प्रकार का Farm खोलना चाहते है।

1)  Boiler Farm :- इसमें आप को चूजे  लेकर उसे 40-50 दिनों में बड़ा कर के बेचना होता है।

2 ) Egg Farm :-  इसमें आप को अच्छी नस्ल की  मुर्गिया लेकर उनके Egg को बेचना होता है। आप अच्छी नस्ल के मुर्गी लाकर उनके अंडो को बेच सकते है।

3) चूजों को बेचना : या फिर आप दूसरे फार्म वालो को चूजे और उनका फ़ूड बेच सकते है।  i think it is costly project क्यों की हमें एक laboratory बनानी पड़ती है।

4) Farm किराये  से देना : या फिर आप अपना Ready Farm किराये पर  भी दे सकते है , फार्म का किराया अच्छा खासा आ जाता है।

मेरे कहना है की,हमें Boiler Farm से शुरवात करने चाहिए जैसे-जैसे हमें profit आने लगे , वैसे- वैसे हमें Poetry Farm से Related सारे project शुरू कर सकते है।

 

 

 

 

  •  जगह कितनी लगती है :-

ये Depend करता है की आप कितने Birds का Farm बना रहे है। मेरे मुताबिक 1 मुर्गी के लिए 1 Sqft जगह ठीक है।  पर हमें थोड़ी जादा जगह लेनी चाहिए जिससे मुर्गियों को कोई तकलीफ या चोट न लगे और उन्हें  अच्छी जगह मिले जिससे वो जल्द बड़े हो सके। इसलिए 1 मुर्गी के लिए 1.5 sqft जगह अच्छी रहेगी। यदि हम 1000 मुर्गी पालन करते है  तो हमें 1500 Sqft  का Shade बनाना है या 2000 मुर्गियों  3000 Sqft इस तरह से हम जगह select कर सकते है।  पर मेरा कहना है।  शुरुवात हमेशा कम से ही करनी चाहिए।  आप अपने Budget के अनुसार आपने Starting कर सकते है।

पोल्ट्री फार्म कैसे शुरू करे
  • Shade का खर्चा :-

1000Sqft को averagely 1 लाख तक का खर्चा आ सकता है। क्यों की हमें सभी बातो का ध्यान रखना पड़ता है।  पूरा shade पक्का हो  पाइप , वेल्डिंग,छत, का पूरा ध्यान रखे।  Farm में पानी न आ पाए इसलिए 2 -2 Ft.की दीवारे और बाद में हमें पुरे फार्म को चारो तरफ से net से Packed करना होगा।  आप किसी नजदीकी Farm को देख कर Idea  ले सकते है।  या अच्छे Expert की मदत भी  ले सकते है।

याद रहे जो जगह आपने Select की है वह Main Road के करीब होना चाहिए।  Import – Export के लिए ये बहोत जरूरी है।  और Transport में आपके पैसे भी बच जायेगे।

 

 

 

 

 

 

 

आप का Farm को हमेशा पूरब- पश्चिम दिशा से आयताकृती की बनाए।  इस तरहसे बनाये Shade में Birds को धुप कम लगती है और Temp maintain रहता है।
How to Apply patrol pump license Step by Step in Hindi
Android app banaye kaise

  • Equipment to need:-
 
  • Feeding system:-

Feeding systemसे Related सारे Equipment आप को बाजार से मिल जायेगे और उसे अच्छी तरह से फार्म में set कर लीजिये।

 

 

 

 

 

 

 

  • Light System :-

दस्तोPoultry Farm में Light System बहोत जरुरी है।  संशोधन से ये पता चला है की मुर्गियों को अँधेरा पसंद नहीं और मुर्गिया अंधरे में खाना नहीं खाती।  और लाइट के वजह से Farm का Temp Maintain रहता है। खास कर सर्दियों में लाइट की बहोत जरुरत होती है।  लाइट के वजहसे से रात में मुर्गिया खाने में जादा Time Spent करेगी।  जल्द ही उनकी Growth होगी।  यदि Light चली जाये तो आपको जनरेटर की भी सुविधा करके रखनी होगी या आप सोलर पैनल भी Set Up कर के रख सकते हो।

  • chicken box

यदि आप Egg का फार्म चलना चाहते हो तो आप को इस Equipment की जरुरत लगेगी।  यह Egg के लिए बना है। मुर्गिया इसमें अच्छे तरह से
अंडे दे सकती है ,  इस के Used से Egg Damage नहीं होते।

  • Fly Tray:-

यदि Farm में बहोत मखिया  और कीड़े है तो आपको Fly Tray  की जरुरत पड़ेगी और Farm में सफाई भी बानी रहेगी।

  • Egg Washer :-

इस Equipment में Egg को Egg Washing powder और पानी के साथ साफ कर के बाद में इसे मार्किट में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।

 

 

 

 

 

 

  •  Poetry Food:-

Poetry Food हमेशा अच्छे क्वालिटी का ही फ़ूड select करे , Calcium  और Protein की भरपूर मात्रा वाले ही फ़ूड का चुनाव करे।

Poultry Farm के लिए हमें बहोत सारे Equipment की जरुरत पड़ती है।  जैसे की हमें पानी 24 Hour लगेगा।  poultry farm business plan in hindi इसलिए आपके पास Bore Well या   कुआ रहना चाहिए। poultry farm business plan in hindi  पानी Store करने के लिए 1 बड़ी टाकी , और आप poultry farm business plan in hindi को अच्छी Drinking System तैयार  करनी होगी।  सिर्फ एक बटन पर ही Automatic पानी मुर्गियों के पास जाना  चाहिए।

Drinking System के सारे equipment आप को बाजार में मिल जायेगे।

 

 

 

 

 

चुसो और मुर्गियों की देखभाल कैसे करे :-

जब हम Poultry Farm की शुरुवात करते है तो हमें एक चूसा averagely 18 -20 रु में पड़ जाता है।  और उसे बड़े होने में लगभग 40 -50 दिन लग जाते है।  

  • जब हम नए चूसे लाते है तो 1 सप्ताह उनका बहोत खयाल रखना पड़ता है।  उन्हें हाथ में लेने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धो ले , बाद में ही उन्हें हाथ  लगाए।
  •  एक Specialist Doctor के द्वारा हर सप्ताह में उनकी जाँच करवाये , और समय समय पर Vaccination आदी  करवाये ताकि उन्हें बीमारी और Infection से बचाया जा सके।
  • रात में मुर्गियो को जादा खाना  न दे क्यों की रात को कीड़ो का खतरा रहता है , और मुर्गियों को इससे Infection  हो सकता है।  या फिर पहले कीड़ो का बंदोबस्त करे।
  • Farm के साफ सफाई पर ध्यान दे।  जिस बर्तन में आप मुर्गियों को खाना और पानी दे रहे  है उसे हर २-3 दिन में साफ करे।

 

 

 

 

 

  • अगर जादा ठंड पद रही है तो Heater या Light  लगाए और फार्म का Temp maintain रखे।
  • चूजो की  बढ़ती उम्र में ध्यान रखे।  poultry farm business plan उनके फ़ूड में Calcium और Protein  युक्ति ही खाना दे और उनके फ़ूड रखने के जगह  भी साफ सुथरी रखे।
  •  दिन में 3 -4 बार खाना डाले।poultry farm business plan free download  मुर्गिया winter में जादा खाना खाती है।  As compare To Summer, Summer में उनका अधिक ध्यान दे।
  • मुर्गियों को रोगों से दूर रखने के लिए poultry farm business plan free download उनके खाने में कीटाणु नाशक द्रव्य व poultry farm business plan free download दवाई का पशु  डॉक्टरों की सलाह से इस्तेमाल करे।
  • चूजो को फार्म में रखने से पहले फार्म की अच्छी तरह से सफाई करे। profit in poultry farm business कीड़े मकोड़े  हो तो पहले उनक बंदोबस्त करे profit in poultry farm business अच्छी तरह सफाई होने के बाद ही चुसो को फार्म में रखे।

 

 

 

 

 

  • बॉयलर मुर्गिया किसी भी रोग से जल्द प्रभवित हो जाते है इसलिए उन के स्वास्थ  का पूरा ध्यान रखे।
यदि आप Poultry Farm का business पूरी मेहनत और लगन से करते है तो आप को इस Business में poultry farm business plan free download जरूर Success मिलेगा या आप ने देखा भी होगा काफी लोगो को इस Business  में बहोत पैसा कमाया है।  आप 40 -50 दिनों में profit कमा सकते हो और धीरे धीरे फार्म से Related  बाकी Project भी शुरू कर सकते हो

17 COMMENTS

  1. Very good site you have here but I was wanting to know if you knew of any user discussion forums that cover the same topics discussed in this article? I’d really like to be a part of group where I can get comments from other knowledgeable individuals that share the same interest. If you have any suggestions, please let me know. Cheers!

  2. I do like the manner in which you have framed this challenge and it does offer me a lot of fodder for thought. However, because of just what I have seen, I simply just hope when the commentary stack on that folks stay on point and don’t embark upon a tirade regarding the news of the day. All the same, thank you for this fantastic piece and even though I do not go along with it in totality, I value the point of view.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here