Credit Card Ke bina EMI Pe Mobile Kaise kharide? क़िस्त पर मोबाइल कैसे खरीदें? जिनके पास क्रेडिट कार्ड है उनके लिए क़िस्त पर मोबाइल या कोई अन्य प्रोडक्ट भी खरीदना बहुत आसान है. लेकिन जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है उनके लिए थोड़ा मुश्किल काम है. सैलरी मिलने वाले लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड लेना आसान है. लेकिन, जिन्हें सैलरी नहीं मिलता है उन्हें आसानी से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता है. क्रेडिट कार्ड फायदा और नुकसान दोनों है. यदि समय से क्रेडिट कार्ड का बिल चुका दिए तो यह बहुत अच्छा है. लेकिन, यदि समय से बिल नहीं चुका पाते हो तो सिविल स्कोर ख़राब होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. सिविल स्कोर ख़राब होने का सबसे बड़ा वजह क्रेडिट कार्ड ही है.Which Best Inkjet Printer for You आपके लिए सबसे अच्छा इंकजेट प्रिंटर(Opens in a new browser tab)

क्रेडिट कार्ड के बिना ऑनलाइन प्रोडक्ट EMI पर कैसे खरीदें?

 

 

 

 

 

 

EMI पर मोबाइल ही नहीं बल्कि कई प्रोडक्ट और सर्विस (Travel Ticket) ख़रीदा जा सकता है. लेकिन, इसके लिए क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है. क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा मोबाइल ख़रीदा जा रहा है. अब क्या करें बाजार में इतनी मोबाइल कंपनी आ गई है और हर दिन या महीने कोई फ़ोन बाजार में आते ही रहता है. ऐसे में जिसके पास पैसा है वो तो बाजार में फोन आते ही खरीद लेता है. लेकिन, जिसके पास इतना पैसा नहीं है वह क्या करें? वैसे भी 20000 से ऊपर का ही फोन हमें पसंद भी आता है और इतना पैसा एक बार में हमारे पास नहीं होता है. उसके लिए EMI ही एक विकल्प बचता है. EMI के लिए क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है. लेकिन, जिसे अगले पोस्ट में जानेंगें.मार्कशीट लोन क्या है और कैसे मिलेगा Marksheet Loan in Hindi(Opens in a new browser tab)

 

 

 

 

क़िस्त पर मोबाइल कैसे मिलता है?

अब तक कारघर, बाइक के लिए लोन लेते थे. लेकिन कुछ ऐसी कंपनी आ गई है जो मोबाइल, लैपटॉप, होम अप्पीलिअन्सेस भी लोन पर दे रही है. कुछ ऐसी कंपनी है जिसके लिए क्रेडिट कार्ड या इसके विकल्प की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए ऑफलाइन किसी दुकान से मोबाइल खरीदना होगा. ऐसे दुकान से मोबाइल खरीदने के लिए कुछ पैसा जमा करना करना होता है और बचा पैसा लोन हो जाता है जो हर महीना देना होता है. लेकिन यहाँ ऑनलाइन के मुकाबले ज्यादा पैसा देना होता है. Online Mobile खरीदने पर ही EMI पर मिल सकता है. इसमें हर महीने पैसा देना होता है. खरीदते समय EMI के अलावे कुछ भी देने की जरूरत नहीं है. लेकिन EMI कैसे होगा यह बहुत बड़ा सवाल है. लेकिन जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वह भी बहुत आसानी से EMI पर मोबाइल खरीद सकते हैं. इसके लिए कई वेबसाइट हैं जहाँ से क्रेडिट कूपन मिल जाता है. जिसके जरिये मोबाइल खरीद सकते हो. इन वेबसाइट का कूपन अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा के अलावे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते हो.What is Server in Hindi – जानिये सरल शब्दों में!(Opens in a new browser tab)

आपके पास क्या होना चाहिए?

कई Fintech कंपनी है जो लोन देती है. जिससे मोबाइल या TV या कोई भी प्रोडक्ट online shopping साईट से खरीद सकते हो. इसके बाद Installment में पैसा देना होता है. क़िस्त पर सामान खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. अब यदि क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आपके पास बैंक अकाउंट का होना जरूरी है. बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के बाद यह कुछ डॉक्यूमेंट देता है जिस पर हस्ताक्षर कर इसे वापिस मेल करना होता है. इसके बाद कुछ प्रक्रिया पूरा करने के बाद लोन मिल जाता है.SIP Kya Hai? SIP Me Invest Kaise Kare और SIP Ke Fayde(Opens in a new browser tab)

कौन देगा लोन?

वैसे तो बहुत सी कंपनी है जो लोन देती है लेकिन, एक बहुत ही पोपुलर कंपनी ZestMoney है. इससे बहुत आसानी से लोन मिल जाता है. कुछ बेसिक स्टेप्स है जिसे पूरा करना होता है. ZestMoney तीन महीने, छः महीने और इससे भी ज्यादा दिन के लिए लोन देती है. यदि तीन या छः महीने के लिए लोन लेते हो तो ब्याज नहीं देना होता है. ऐसे स्थिति में 0% ब्याज दर पर लोन मिल जाता है. लेकिन यदि इससे ज्यादा समय के लिए लोन लेने पर कुछ ब्याज देना होता हैZestMoney Kya Hai?

ZestMoney, Camden Town Technologies Pvt Ltd का प्रोडक्ट है. जिसके तहत क्रेडिट कार्ड के बिना लोन मिल जाता है. यहाँ से लोन लेने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल बनाना होता है. इसके लिए एक ईमेल और फ़ोन नंबर होना चाहिए.

 

 

 

 

 

ZestMoney कैसे काम करता है?

Loan के लिए यहाँ अप्लाई करना होता है. लोन अप्प्रोवे होने पर यह वाउचर कोड देता है. जिस eCommerce Website से प्रोडक्ट खरीदना है उसका डिटेल डालना होता है. उसके अनुसार यह कूपन कोड देता है. फ्लिपकार्ट कूपन कोड से अमेज़न का प्रोडक्ट नहीं ले सकते हो. सिलिये इसका ध्यान रखना जरूरी है. वाउचर से पेमेंट होने के बाद प्रीपेड डिलीवरी हो जाती है. अब समय से हर महीने EMI देते रहो.

 

 

ZestMoney Account कैसे बनायें?

#1 Step Open ZestMoney URL https://zestmoney.in/

zestmoney

#2 Step यहाँ इस लिंक (https://app.zestmoney.in/authentication?isSignup=true) पर क्लिक कर या ऊपर login link पर क्लिक कर Signup करना है.

 

 

 

 

 

zestmoney signup

 

 

#3 Step Login with Google से लॉगिन कर लेना है. इसके बाद प्रोफाइल कम्पलीट करना है.

 

 

 

 

 

zestmoney complete profile

 

 

#4 Step Employment Type और Employer Name यहाँ देना है. ध्यान रहे यह नेट बैंकिंग से लॉगिन कर स्टेटमेंट चेक करता है. या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट मैन्युअली अपलोड करना होता है. इसीलिए मंथली इनकम ध्यान से भरें.

 

 

 

 

 

complete zestmoney profile

 

#5 Step इसके बाद फ्रंट hdfc credit card offers emi बैक आधार कार्ड और फोटो अपलोड करना होता है. इसमें वेबकेम से फोटो hdfc credit card offers emi अपलोड करने का भी विकल्प है.  hdfc credit card offers emi कोशिश कीजिये वेबकेम से फोटो अपलोड कीजिये.

upload aadhar in zestmoney

 

 

#6 Step Net Banking से अकाउंट कन्फर्म करने का प्रोसेस पूरा करने के बाद फाइनल मैसेज देता है जिसमें अकाउंट होल्डर का नाम और अकाउंट नंबर लिखा होता है. इसे कन्फर्म करना है.

confirm account number

 

 

 

 

 

 

 

#7 Step अब एक buy mobile on emi without credit card  डॉक्यूमेंट पर अपना citibank credit card emi calculator हस्ताक्षर buy mobile on emi without credit card कर अपलोड करना है. इसके अलावे भी एक विकल्प है citibank credit card emi calculator जिस्मने किसी ब्लेंक पेपर पर हस्ताक्षर कर उसे citibank credit card emi calculator अपलोड कर सकते हो. यदि आपके पास प्रिंटर है तो बहुत अच्छी बात है. प्रिंट निकल लो और हस्ताक्षर कर डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड कर दो. लेकिन यदि प्रिंटर नहीं है तो दूसरा विकल्प अपनाएं.

#8 Step अब क्रेडिट लिमिट एक्टिवटे करना है.

activate zestmoney credit limit

Zest Money Credit Limit Activate करते ही लोन ले सकते हो जिस वेबसाइट से परचेस करना है. उसके लिए यह वाउचर कोड देता है.

 

 

 

 

 

#9 Step अब जितने रुपये का buy mobile on emi without credit card प्रोडक्ट खरीदना चाहते हो उतने अमाउंट का वाउचर कोड ले सकते हो. buy mobile on emi without credit card इसके लिए प्रोडक्ट नाम, किस वेबसाइट से खरीद रहे हो, buy mobile on emi without credit card और कितने का है यह भरना होगा. और इसे कितने क़िस्त में वापिस करोगे यदि तीन महीने में वापिस कर दोगे तो ब्याज राशि Three Business Days में वापिस हो जायेगा. इससे ज्यादा के लिए लेने पर 1.51% per month interest देना होगा.

get zestmoney voucher

 

 

#10 Step credit card emi calculator निचे Get Voucher Click करते credit card emi calculator ही लोन के लिए एक वाउचर कोड मिल जायेगा credit card emi calculator जिससे प्रोडक्ट खरीद सकते हो. credit card emi calculator

loan confirm

Congratulation आपका mobile on emi without credit card Zest Money Account Approve हो गया. mobile on emi without credit card उम्मीद यह जानकारी आपके काम की है. इस पोस्ट को अपने mobile on emi without credit card दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here