स्टील फर्नीचर का व्यापार कैसे करे ? हेल्लो दोस्तों आज हम जिस बिज़नस के बारे में बात करने जा रहे है वह स्टील फर्नीचर के बारे में है | steel business आज कल इस बिज़नस में काफी लोग Include हो चुके है | क्योकि आज लगभग हर घर में स्टील फर्नीचर का कही न कही इस्तेमाल हो रहा है और यही कारण है की स्टील फर्नीचर के बिज़नस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है , लोगो ने स्टील फर्नीचर का काम ठेके पर लेकर करना शुरू कर दिया है , तो आइये दोस्तों इस स्टील फर्नीचर के बिज़नस के बारे में विस्तार से जानते है की स्टील फर्नीचर का व्यापार कैसे करते है ? स्टील फर्नीचर का व्यापार कैसे करे ?

क्या है स्टील फर्नीचर का व्यापार ? 

जैसे कुछ समय पहले सबसे अधिक फर्नीचर के लिए लकडियो का अधिक इस्तेमाल किया जाता था , हालाँकि आज भी किया जाता है , लेकिन आजकल लकडियो के महंगे होने के कारन मार्केट में स्टील से निर्मित कई प्रकार के सामान यानी फर्नीचर आ चुके है जिसे स्टील द्वारा जैसे की पाइप , स्टील की चद्दरो का इस्तेमाल करके बनाया जाता  है | स्टील फर्नीचर का व्यापार दो तरीको से किया जाता है  पहला स्टील से फर्नीचर बनाने का काम जिसे फेब्रिकेशन वर्क भी कह सकते है | और दुसरा स्टील फर्नीचर शॉप , जिसमे स्टील से निर्मित फर्नीचर को बेचा जाता है |

स्टील फर्नीचर व्यापार के प्रकार ?इस बिज़नस को दो प्रकार से किया जा सकता है | पहला मार्किट में अपनी निजी दूकान खोलकर उसमे स्टील से निर्मित उत्पाद बनाकर तथा दुसरा ऐसे ही किसी दूकान में स्टील से बने उत्पादों की विशाल श्रंखला को बेचकर  हालांकि स्टील से बने उत्पादों को अक्सर कई स्थानों पर जैसे की हार्डवेयर की दूकान , इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान पर आम तौर पर बेचा जाता है | लेकिन यदि इस काम को एक प्रोफशनल के तौर पर बेचा जय तो शायद अधिक मुनाफ़ा कमाया जा सकता है |

इस काम के लिए जगह की कितनी आवश्यकता होगी ?

दोस्तों यह काम ठीक वैसा ही है जैसे की मैंने फेब्रिकेशन के बिज़नस के बारे में बताया था |  यदि आप स्टील से किसी सामान का निर्माण करते है तो उसके लिए आपको  मार्केट  के आउटसाइड में दूकान खोलनी होगी जबकि यदि आप स्टील से बने उत्पादों को बेचना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी अच्छे स्थान पर दूकान खोलनी होगी दूकान आप अपने बजट के अनुसार तय कर सकते है की आप कितने दायरे में इस बिज़नस को अंजाम दे  सकते है |

 

इस बिज़नस में लागत कितनी आएगी ?

जैसा की उपर मैंने बताया की आप अपने बजट के अनुसार दूकान का चयन करे  steel business in india यदि  दूकान स्वयम की हो तो और अच्छी बात है लेकिन यदि किराए पर है तो महीने का 5000 दूकान के अलावा लगभग 5 लाख के आइटम भरने होंगे , steel business in india यदि आप स्टील फर्नीचर बनाने का काम करना चाहते है तो आपको लागत कम आएगी| steel business in india आपको सिर्फ उन टूल्स की जरुरत होगी जिनकी मदद से स्टील फर्नीचर बनाए जाते है जैसे की  वेल्डिंग , गरेंडर , ड्रील मशीन , आदि जिनकी कीमत लगभग 20 हजार से 25 हजार तक हो सकती है , इसके अलावा बिजली कनेक्शन में आपको 50 हजार तक लगाने पड  सकते है|
तो यदि आप स्टील से निर्मित उत्पाद बेचने का काम करना चाहते है तो आपको लगभग 5 से   10  लाख की आवश्यकता होगी और जबकि यदि स्टील उत्पादों को बनाने का काम करना चाहते है तो आपको महज 1 lakh की आवश्यकता होगी |

कमाई कितनी होगी ? 

दोस्तों कमाई की व्याख्या मैं नहीं कर सकता है how to start steel business क्योकि इस बिज़नस से लाखो कमाने वाले भी है how to start steel business और न के बराबर कमाने वाले भी है सबकुछ देखा जाय तो इस बिज़नस में अब काफी लोग लिपत होते जा रहे है | how to start steel business क्योकि आजकल लगभग सभी घरो में स्टील फर्नीचर का इस्तेमाल होने लगा है , जिसके कारण इस प्रकार के व्यापार में  बढ़ोत्तरी हुई है तथा प्रतिस्पर्धा भी काफी हद तक बढ़ चुकी है |  इसलिए अच्छी खासी पूंजी लगाने पर फिर भी एक अनुमानित कमाई की बात करे तो  हर महीने 10 से 20 हजार कहीं नहीं जाने वाले |

 steel frniture की मार्केटिंग कैसे करे ?

जब कोई नया व्यापार किया जाता है  steel business plan तो उसकी मार्केटिंग का ख़ास ख्याल रखा जाता है | क्योकि हर बिज़नस की बुनियाद के रूप में मार्केटिंग की अहम् भूमिका होती है , steel business आप अच्छी खासी पूंजी लगाये और steel business ideas आपका बिज़नस सफल ना हो पाए तो आपको काफी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है |  steel business ideas और आजकल का ज़माना भी मार्केटिंग के पीछे पागल है steel business जिसका सबसे बड़ा कारन  प्रतिस्पर्धा है |  steel business ideas तो दोस्तों स्टील फर्नीचर की मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले उन सभी थोक विक्रेताओ से सम्पर्क करना होगा जो स्टील फर्नीचर से बने उत्पादों को बेचते है , steel business और यदि आप खुद ही steel business plan स्टील फर्नीचर बेचने का काम करते है steel business तो आपको अपने एरिया में अखबार , steel business plan रेडिओ, पोम्प्लेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करना होगा और steel business plan आजकल तो इन्टनेट के माध्यम से भी अछि मार्केटिंग के विकल्प मौजूद है जिसके माध्यम से आप न केवल अपने एरिया बल्कि हर जगह अपने बिज़नस के बारे में बखान कर सकते है |

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी जरुर बताये किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए निचे कमेंट करे या हमसे सम्पर्क करे ? हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here