IFS यानी इंडियन फॉरेन सर्विसेज इंडियन फॉरेन सर्विस यानी कि भारतीय विदेश सेवा भारतीय विदेश मंत्रालय के कामकाज को चलाने के लिए एक स्पेशल सर्विस है जो देश के बाहरही मसलों को हैंडल करती है ये आर्गेनाईजेशन इंडिया को इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशंस और सभी कंट्री में रिप्रिसेंट करने के लिए जिम्मेदार होती है और इंडिया की ट्रेड ओर कल्चरल रिलेशंस को डेवलप करने की रिस्पोंस्प्लिटी IFS ऑफिसर की ही होती है ऐसे में अगर आप IFS ऑफिसर बनने के बारे में सोचते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि हम इस पोस्ट में आज हम आपको IFS ऑफिसर की ड्यूटी और IFS की पोस्ट तक पहुंचने के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में बताने वाले हैं इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

IFS Officer कैसे बने | IFS Officer कौन होता है | IFS ऑफिसर Salary कितनी है

 

 

 

 

 

IFS ऑफिसर की ड्यूटी क्या है।

एक IFS ऑफिसर इंडिया को दूसरी कंट्रीइज और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशंस मे रीप्रजेंट करने के साथ-साथ इंडिया की Trade, Investment, Political, Economy, Cultural इशु Media Relations को हैंडल और प्रोटेक्ट करता है IFS ऑफिसर इंडिया के कमर्शल और इकोनामिक इंटरेस्ट्स को प्रमोट करने के साथ इंडिया एक्सपोर्ट्स इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन ट्रेड इवेंट और फैरेस को भी प्रमोट करता है स्टेट और उसके लोगों के साथ फ्रेंडली रिलेशंस को डेवलप और प्रमोट करना और नॉन-रेजिडेंट इंडियंस और इंडिया में रहने वाले फॉरेनर्स को काउंसलर फैसिलिटी देना भी IFS अफसर की ड्यूटी होती है लीगल डिस्प्यूट्स प्रोटोकॉल इसयूज प्रेस और पब्लिसिटी को हैंडल करना और यूनाइटेड नेशंस जैसे मल्टीलेटरल ऑर्गेनाइजेशन में इंडिया को रिप्रेजेंट करना भी IFS ऑफिसर की ड्यूटी होती है एक IFS ऑफिसर की बहुत सारी रिस्पांसिबिलिटीज होती है जिनमें से कुछ खास ड्यूटी के बारे में हमने जाना है।

IFS ऑफिसर बनने के लिए कौन सी प्रोसेस को फॉलो किया जाना जरूरी है।

IFS ऑफिसर बनने के लिए कोई अलग से एग्जाम नहीं होता है बल्कि UPSC यानी कि Union public service commission के द्वारा हर साल कंडक्ट किया जाने वाला Civil Service Exam – CSE ही देना होता है इस एग्जाम को क्रेक करने वाले कैंडिडेट ही IS, IPS, IFS जॉब पाते हैं और आप इनमें से किस पोजीशन के लिए चुने जाएंगे ये आपकी माक्स और पेरफरेंस के हिसाब से तय होगा

 

 

 

IFS क्या है, IFS officer कैसे बनते है - How to become an IFS officer

 

 

 

 

 

अब जानते है एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में

IFS ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको 10 +2 एग्जाम क्लियर करना होगा इसमें आपकी कोई भी स्ट्रीम हो सकती है यानी Arts, Commerce or Science इसके बाद आपको इंडियन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी जो किसी भी स्ट्रीम में हो सकती है अगर आप डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में हो तो आप IFS ऑफिसर के लिए होने वाले प्री एग्जाम में बैठ सकते हैं आगे बात करे अगर एज लिमिट की तो एग्जाम ईयर की 1 अगस्त तारीख को कैंडिडेट 21 साल का होना जरूरी है और इस डेट पर कैंडिडेट की उम्र पूरे 30 साल नहीं होनी चाहिए यानी IFS ऑफिसर बनने के लिए आपकी एज 21 से 30 साल के अंदर होनी चाहिए।

अब बात करते हैं दूसरे क्राइटेरिया की

कैंडिडेट इंडिया नेपालिया भूटान का नागरिक हो इनके अलावा तिब्बती रिफ्यूजी और पाकिस्तान बर्मा श्रीलंका जैसे देशों से आए इंडियन ओरिजन के लोग भी IFS ऑफिसर बन सकते हैं लेकिन इससे जुड़ी कई सारी कंडीशन को पूरा करने के बाद ही उन्हें IFS ऑफिसर बनने के लिए एलिजिबल माना जा सकता है और अब जानते हैं यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के बारे में जिसे क्लियर करके ही आप IFS ऑफिसर बन सकते हैं ये एग्जाम दो स्टेप्स में पूरा होता है पहला है प्रिलिमनरी एक्जाम और दूसरा है मेन एग्जाम प्रिलिमनरी एग्जाम में दो कंपलसरी पेपर होते हैं जनरल स्टडीज और जनरल एप्टीट्यूड यह दोनों ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर होते हैं और इनकी दुरेशन 2 घंटे होती है प्रिलिमनरी एग्जाम को क्लियर करने वाले कैंडिडेट ही मेन एग्जाम दे सकते हैं

 

 

 

 

 

मेंस एग्जाम में नो पेपर होते हैं जिनमें Language qualifying paper, English qualifying paper, General esay paper, two gerenal studies paper और four optional subject papers होते हैं मेंस एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू में अपीयर होते हैं जिसमें कैंडिडेट की पर्सनैलिटी और मेंटल एबिलिटी टेस्ट की जाती है और इंटरव्यू को क्रय करने वाले कैंडिडेट्स आईएएस ऑफिसर की पोस्ट के लिए लेट सिलेक्ट हो जाते हैं और इसके बाद में आगे सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Masuri और Foreign Service Institute, New Delhi में ट्रेनिंग दी जाती है और लगभग 36 महीनों में एक ट्रेंट IFS ऑफिसर तैयार हो जाता है।

IFS ऑफिसरके लिए किया स्कील्स होनी चाहिए।

IFS ऑफिसर की पोजीशन पर रहते हुए देश से जुड़े सभी इंटरनेशनल मैटर को हैंडल करने की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है इसीलिए एक ऑफिसर में इस पोस्ट के लिए बहुत ही स्पेशल क्वालिटीज का होना जरूरी होता है जिसे: Good Communication Skills, Diplomatic Approach, Leadership Quality, Analytics Skills International relations में डीप इंटरेस्ट Global affairs में एक्सपोर्ट, कंट्री की पॉलिटेक्निक, Economy Culture की गुड नॉलेज, Decision making ability और Physical stamina सिविल सर्विस एग्जाम को क्लियर करके IFS ऑफिसर बनना आसान नहीं है लेकिन अगर आप वाकई में इस पोजीसन पर पहुंचना चाहते हैं

 

 

 

 

 

तो आप पूरी डेडीकेशन और डिसिप्लिन के साथ हार्ड वर्क करेंगे और बिना डिसपॉइन्ट हुए लगातार कोशिश करेंगे और ऐसा करके आपके IFS ऑफिसर बनने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जायेगें इसीलिए पूरी कोशिश कीजिए वैसे इन्हीं के साथ आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि IFS ऑफिसर थर्ड सेक्रेटरी के रूप में फॉरेन पोस्टिंग से अपना करियर शुरू करते हैं इसके बाद प्रमोशन मिलने पर सेकंड सेक्रेटरी और फिर फर्स्ट सेक्रेटरी बनते हैं उसके बाद काउंसलर, मिनिस्टर, एंबेस्डर, हाई कमिश्नर और परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव बनने तक की जर्नी इसी एग्जाम से शुरू होती है इसीलिए अगर आप इंडियन फॉरेन सर्विस में हायर पोजीशन पर बढ़ते रहना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको IFS ऑफिसर का एग्जाम क्लियर करना होगा और फिर अपनी पोजीशन पर रहते हुए पूरी इमानदारी और डेडिकेशन से काम करना होगा इसलिए तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए।

हम यह उम्मीद करते है कि IFS ऑफिसर बनने से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपकी काफी काम आएगी आगे भी ऐसे ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमें सप्पोर्ट करते रहें और यह जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताएं साथि आगे आप किस बारे में जानना चाहते हैं वह भी बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें रखिए अपना बहुत सारा धेयान

 

 

 

 

ifs meaning in hindi ifs in hindi ifs full form in hindi IFS Full Form ifs meaning in hindi ifs in hindi ifs full form in hindi IFS Full Form ifs meaning in hindi ifs in hindi ifs full form in hindi IFS Full Form ifs meaning in hindi ifs in hindi ifs full form in hindi IFS Full Form आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस आईएफएस 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here