टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी – इंसान एक सामाजिक प्राणी कहलाता है वह समाज के बीच रहकर समाज के लिए ही काम करता है हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ ऐसे पल आते ही रहते है, जिस वक्त हम बहुत खुश होते है, और इन खुशी के पलों में हम समाज को भी इसका हिस्सा बनाते है उदाहरण के लिए शादी समारोह, किसी का जन्मदिन, शादी की सालगिरह, कोई खास उपलब्धि ये सभी हमारे जिंदगी के एक महत्वपूर्ण और खुशी देने वाले पल होते हैं इन पलों को अपने मित्रों, सगे सम्बन्धियो आदि को आमंत्रित करते हैं भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर छोटे से छोटे फंक्शन को भी बड़ी ही धूमधाम के साथ  मनाया जाता है। अब जब फंक्शन मनाया जाता है तो इसके लिए टेंट , टेबल , कुर्सी, लाइट आदि जैसी चीजों की आवश्यकता होती है और यह सब जरूरत का सामान लोगो को किराए पर लेना पड़ता हैं और इसके अच्छे खासे पैसे देने पड़ते है। 

अब अगर आप बिजनेस के हिसाब से सोचे तो आप भी टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते जिसमें आपको टेंट और बाकी का सामान किराए पर देना होगा। जिसके लिए आप अपने ग्राहकों से एक किराया वसूल करेंगे। टेंट हाउस का बिजनेस अगर ढंग से किया जाए तो बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है।

भारत में तो इसमें काफी अच्छा स्कोप है इसके साथ ही टेंट हाउस बिजनेस को आप एक साइड बिजनेस के तौर पर भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ती है यदि आप भी किसी अच्छे बिजनेस विचार की तलाश में हैं, तो आप इस बिजनेस के बारे में सोच सकते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि टेंट हाउस का बिजनेस आखिर क्या होता है? इसमे कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी? और इस बिजनेस से महीने में कितनी कमाई की जा सकती है?

टेंट हाउस बिजनेस का स्कोप क्या है?

भारत में यदि टेंट हाउस के बिजनेस की भविष्य की बात करें तो यह बहुत ही बेहतर नजर आ रहा है इसके पीछे कई कारण हैं जैसा कि हम जानते ही हैं कि टेंट हाउस का सबसे ज्यादा उपयोग शादियां आदि में होता है यदि भारत में शादियों की बात करें तो यह लगभग साल भर चलती रहता हैं साथ ही भारत आज दुनियाँ का सबसे युवा देश है

इस वजह से यहां आगे आने वाले वर्षों में भी इसी दर से शादियाँ होने का अनुमान है इसलिए टेंट हाउस के बिजनेस में मंदी का तो कोई खतरा नही दिख रहा है वही यदि बात आज से पहले के वक़्त की करें तब टेंट हाउस अधिकतर बहुत ही सम्पन्न लोग ही लगवाते थे, जिनके पास पैसे आदि की दिक्कत नही होती थी लेकिन आजकल यह आम बात हो गई है

पहले गांवों में इसका इतना चलन नही था, लेकिन आज गांव में टेंट लगवाने के चलन बढ़ रहा है इसका कारण यह है को आज गाँव के लोगो का जीवनस्तर भी सुधर रहा है, तो लोग भी अपने समारोह को ख़ूबसूरत दिखाने के लिए टेंट आदि लगवाते है इस सब कारणों पर गौर करने के बाद यह कहा जा सकता है की इस बिजनेस की सम्भावनाये बहुत है

टेंट हाउस का बिज़नेस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातें याद रखे

टेंट हाउस बिजनेस ‌का एक अच्छा प्लान बनाये

टेंट हाउस का बिजनेस आप बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते है मगर शुरू करने से पहले बिजनेस प्लानिंग करें और थोड़ी जानकारी हासिल जरूर कर ले किस तरह से यह बिजनेस मैनेज किया जाता है कोई भी बिजनेस तभी सफल हो सकता है जब आपके पास उसे करने की एक योजना हो यह योजना जितनी ही प्रभावशाली होगी, उतना ही बिजनेस के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है

इसलिए एक अच्छी योजना बहुत जरूरी है आपको अपनी योजना में कुछ बिंदुओं को शामिल करना चाहिए जैसे आप निर्धारित कर लें कि आप अपने बिजनेस के लिए कौन कौन सा समान खरीदेंगे इसके साथ ही हर समान की मात्रा भी पहले से ही निर्धारित कर लें

इसके अलावा आपके पास अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने की एक अच्छी योजना होनी चाहिए पूरा समान आदि खरीदने के लिए कितने पैसे इन्वेस्ट हो जायेगे, और आप कितना पैसा इनवेस्ट करने में सक्षम है

इन सब के आधार पर एक अच्छी योजना बना ले, जो आगे बहुत सहायक होगी आपको शुरुआत में निवेश के बाद आपको अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचाना होगा। अगर लोगों को आपका काम पसंद आता है तो वह खुद ही आपसे कांट्रैक्ट करेंगे।

टेंट हाउस बिजनेस में लगने वाला सामन

अगर आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने की अच्छी तरह से प्लानिंग कर चुके है तो अब आपको टेंट हाउस के लिए ज़रुरी सामान की आवश्यकता होगी। इसके अलावा कुछ ऐसा भी समान होता है, जिसे आप कुछ समय बाद खरीद सकते हैं तो आपको बताते है टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कौन कौन से सामान(equipments) की ज़रुरत पड़ेगी।

1) आपको हर तरह के Tent की ज़रुरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपको टेंट को लगाने के लिए बांस व लोहे के पोल जिससे टेंट बनाया जायेगा उनकी आवश्यकता पड़ेगी। ये तो सब चीज़ें टेंट से जुड़ी हुयी है ।

2) इन सब के अलावा खाना बनाने और खिलाने के सामान का भी इंतजाम करना होगा जिसमें खाना बनाने के सभी प्रकार के बर्तन,गैस चूल्हा खाना खिलाने के लिए लगने वाले सभी प्रकार के बर्तन शामिल होंगे। इसके अलावा खाने के बाद पीने के पानी के लिए ड्रम आदि की भी व्यवस्था करनी होगी। 

3) डैकोरेशन के लिए कारपेट, लाइट, म्यूजिक सिस्टम आदि भी रख सकते है

4) इसके अलावा कुर्सी,टेबल, रजाई, गद्दे,तकिया, चादर.आदि चीज़ों का भी होना बहुत ज़रुरी है।

5) इसके अलावा कुछ छोटे मोटे सहायक उपकरण

टेंट हाउस के बिजनेस शुरू करने के लिए इन सब चीज़ों का होना तो अनिवार्य है।

टेंट हाउस का समान कहाँ से खरीदें?

एक बार सारी प्लानिंग हो जाने के बाद बारी आती है टेंट हाउस के समान खरीदने की आप कुछ सामान अपने हिसाब से बनवा भी सकते हैं इसके अलावा यह सब सामान आप किसी अच्छे विक्रेता से खरीद सकते है अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इस बिजनेस में पहले से काम कर रहे टेंट वालों से जानकारी जुटा सकते है। वो आपको समान लेने से संबंधित कुछ अच्छी सलाह दे सकते हैं इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करें और जहाँ सबसे सस्ता सामान मिले वहीं से सामान खरीदें।

टेंट हाउस बिजनेस के लिए पूंजी की व्यवस्था (Arrangement of Capital)

इस बिजनेस को आप बिना निवेश के शुरू नहीं कर सकते इसमें आपको सामान को खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अगर आपके पास पहले से ही पूँजी तब तो ठीक है अगर आपके पास पूँजी नहीं है तो आप सरकारी योजना के तहत आप अपने बिज़नेस के लिए बैंक से आसानी से लोन ले कर टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते है और आजकल तो वे से भी लोन लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने में कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी?

टेंट हाउस बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें बार बार आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही पड़ती है यदि एक बार आपने टेंट के सभी सामान खरीद लिए तो करीब 5 से 10 साल तक चल जाते हैं टेंट के बिजनेस में कई सामानों की जरूरत पड़ती है साथ ही ये सभी सामान अच्छी खासी संख्या में होना चाहिए

अब इन सब बातों को देखने के यदि इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह कितना होगा, इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना बड़ा टेंट हॉउस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं कई शादियाँ बड़ी होती हैं, जहां बहुत अधिक संख्या में लोग आते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ शादियों में इतने ज्यादा लोग नहीं आते हैं

यदि आप नए है बिजनेस में, और आपके पास पूंजी की भी समस्या हो तो आप ज्यादा निवेश न करें सामान्य स्थिति में भी यह निवेश 1लाख से 1.5 लाख तक तो हो ही जायेगा पर वही यदि आपके पास पैसों की समस्या नही हैं तो आप 5 लाख तक इस बिजनेस में निवेश कर सकते हैं

टेंट हाउस बिजनेस से कितना फायदा हो सकता है?

इस बिजनेस में फायदा इस बात पर निर्भर करता है कि आप का टेंट कितने लोगों तक पहुँच रहा है यदि आपके आसपास आपका कोई प्रतिद्वंद्वी नही है तो यह आपके बिजनेस के लिए एक अच्छी बात है आपका टेंट हाउस बिजनेस के बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी फिर भी यदि आपका बिजनेस को शुरू हुए कुछ वक्त बीत चुके है तो आप प्रति महीने 25,000 से 30,000 रु तक कमा सकते है यदि बात करें शादी के महीनों की तो यह कमाई बढ़ कर 1 लाख तक पहुँच सकती है

टेंट हाउस बिजनेस की मार्केटिंग करें (Marketing)

एक बार बिजनेस शुरू हो गया, उसके बाद ऐसा नहीं है कि सीधे आपके पास ग्राहक आने शुरू हो जाएंगे आप का टेंट हाउस बिजनेस कितना सफल और बड़ा बनेगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपने बिजनेस के बारे मेँ कितने लोगों को बताया है जितने लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे, जरूरत पड़ने पर वो आपसे संपर्क करेंगे

इसलिए एक अच्छी मार्केटिंग की योजना आवश्यक है आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर सकते है जैसे आप अपने बिजनेस के बारे में शहर के समाचार पत्र में एक प्रचार निकलवा सकते हैं इसके साथ ही आप अपने टेंट हाउस बिजनेस के बारे में छपवा कर घर घर बाट सकते हैं

शहर के Fm चैनल आदि में आप अपने बिजनेस के बारे मेँ बता सकते है ये सब मार्केटिंग के बेहतर तरीके है यदि आप बिजनेस में नए है तो शादी के सीजन में आपको तब मौका मिलने की संभावना बढ़ जाती है, सभी पुराने टेंट हॉउस बुक हो जाते हैं इसलिए ऐसे वक्त पर आप अपने बिजनेस को अच्छे से बड़ा कर सकते हैं

क्या टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लिया जा सकता है?

आज सरकार देश में बिजनेस को बहुत प्रोत्साहन दे रही है Make In India के तरह सरकार युवाओं को नए नए बिजनेस खोलने के लिए प्रेरित कर रही हैं साथ ही वह उनकी आर्थिक रूप से सहायता भी कर रही है देश की सरकार ने सभी बैंकों को यह आदेश दे रखा है कि कोई भी व्यक्ति जो बिजनेस खोलने के लिए लोन लेना चाहता है उसे लोन जरूर दिया जाए इसलिए यदि आपके पास टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक धन नही है तो आप बैंकों से लोन लेकर के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

यदि आप खुद को इस बिजनेस के उपयुक्त पाते है तो आप भी टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर सकते हैं

Tent House Business Plan Tent House Business in Hindi Tent House Plan Tent House idea in Hindi Tent House Business Plan Tent House Business in Hindi Tent House Plan Tent House idea in Hindi Tent House Business Plan Tent House Business in Hindi Tent House Plan Tent House idea in Hindi Tent House Business Plan Tent House Business in Hindi Tent House Plan Tent House idea in Hindi Tent House Business Plan Tent House Business in Hindi Tent House Plan Tent House idea in Hindi

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here