हमारा भारत एक धर्म प्रधान देश है| यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं| चाहे हम किसी भी समुदाय से हो हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई,  सभी धर्मो  में पूजा का खास महत्व है| हमारे यहां पूजा में अगरबत्ती का विशेष स्थान होता है| agarbatti के बिना कोई भी पूजा नहीं होती, तो आप समझ सकते हैं कि हमारे जीवन में agarbatti का कितना महत्व है| इसी वजह से इसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है|

 

 

 

 

 

Image result for agarbatti manufacturing business in hindi

 

 

 

 

 

अगरबत्ती कैसे बनता है उसकी Live Video Blog के अंत में देख सकते हैं|

अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए मार्केट सर्वे (Market Survey for Agarbatti manufacturing business)

अगरबत्ती बिजनेस को आप बहुत कम लागत से शुरू कर सकते हैं| किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट सर्वे जरूर करना चाहिए|

अगर आप अगरबत्ती बिजनेस के लिए मार्केट सर्वे करते हैं तो आपको किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिए-

=> सबसे पहले आप किस स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं वह तय करें?

=> आपके बजट पर ही निर्भर करेगा कि आप मैनुअल, सेमी ऑटोमेटिक एवं फुली ऑटोमेटिक मशीन लेकर किस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं?

=> अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो रो मटेरियल कहां से लेंगे?

=> अगरबत्ती बनाने के बाद इसे कहां बेचेंगे और इसका खरीदार कौन होगा?

=> मार्केट में बहुत सारे अगरबत्ती सप्लायर पहले से हैं तो उनके सामने आप मार्केट में अपनी जगह कैसे बना पाएंगे?

=> मार्केट में अगरबत्ती बेचने के लिए आपकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी क्या होगी?

 

 

 

 

=> आप अगर अगरबत्ती का निर्माण करते हैं तो आप होलसेलर को रॉ अगरबत्ती बेचेंगे या पूरी तरह से तैयार अगरबत्ती बेचेंगे?

=> इस उद्योग को शुरू करने के लिए कितने मशीन की जरूरत होगी और आप मशीन कहां से खरीदेंगे?

=> चार-पांच मैन्यूफैक्चर से मशीन की कीमत में मूल्य का अंतर पता लगाने के बाद ही मशीन खरीदना चाहिए|

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट सर्वे करना बहुत जरूरी है| बिना मार्केट सर्वे के कोई भी बिजनेस शुरु नहीं करना चाहिए|How VPN is used in mobile and computer applications

 

 

 

 

 

अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी जगह की जरूरत होती है? (Space required for agarbatti manufacturing business)

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं|  मशीन, रॉ मैटेरियल्स एवं तैयार माल को रखने के लिए  जगह चाहिए| इसके अलावे अगरबत्ती को सुखाने के लिए भी जगह की जरूरत होती है| इसलिए इसके लिए कम से कम 450 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी| अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो 1000 से 2000 स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होती है|How to Transfer Music from Computer to iPhone in Hindi

 

 

 

 

 

अगरबत्ती बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल कहां से लेंगे? (Where to buy raw materials for agarbatti manufacturing business)

अगरबत्ती बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल सभी भरी शहरों एवं छोटे शहरों में आसानी से उपलब्ध है| अगरबत्ती रॉ मटेरियल अलग-अलग भी मिल जाता है तथा पूरी तरह से तैयार प्रीमिक्स पाउडर भी मिलता है| आप प्रीमिक्स पाउडर खरीद कर आसानी से अगरबत्ती बना सकते हैं|Kaise Plant Nursery Business Start kare

अगर आप अलग अलग रॉ मैटेरियल्स खरीदना चाहते हैं तो वह भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है| जो अगरबत्ती का प्रोडक्शन करते हैं उनके यहां सभी प्रीमिक्स पाउडर मिल सकता है| इसके अलावा आप प्रीमिक्स पाउडर के लिए इंडिया मार्ट वेबसाइट पर जाकर के आसानी से खरीद सकते हैं| इंडिया मार्ट वेबसाइट पर जाकर अपने शहर के अगरबत्ती डीलर से संपर्क कर सकते हैं तथा उनसे रॉ मैटेरियल्स खरीद सकते हैं| इस वेबसाइट पर करीब-करीब हर शहर के अगरबत्ती रॉ मैटेरियल्स के डीलर का पता आसानी से उपलब्ध है|

अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा? (Investment  for agarbatti manufacturing business)

 

 

 

 

 

Image result for agarbatti manufacturing business in hindi

अगर आप बिना मशीन के इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम ₹10000 लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं| अगर आप इस बिजनेस को मशीन की सहायता से शुरू करना चाहते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा करना पड़ेगा|

 

 

 

 

 

आप मैनुअल मशीन से बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | मैनुअल मशीन की कीमत 15000 से 25000 तक होती है| अगर आप सेमी आटोमेटिक मशीन लेना चाहते हैं तो आपको 65000 से 85000 के बीच इन्वेस्ट करना पड़ सकता है| अगर आप फुली ऑटोमेटिक मशीन लेकर कि इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको 1 लाख से 1.5 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है| इसके अलावे रॉ मटेरियल एवं तैयार माल को रखने के लिए जगह की जरूरत होगी| कुल मिलाकर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹300000 से ₹500000 तक  इन्वेस्ट करना पड़ सकता है|

अगरबत्ती बिजनेस के लिए कौन-कौन सा रॉ मैटेरियल्स चाहिए? (Raw materials for agarbatti manufacturing business)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए निम्नलिखित रॉ मैटेरियल्स चाहिए-

चारकोल पाउडर

जिगट पाउडर

लकड़ी का पाउडर

बॉस का स्टिक

चंदन पाउडर

परफ्यूम

डी ई पी

रैपिंग पेपर

पैकेजिंग बॉक्स

 

 

 

 

 

 

 

बिना मशीन के अगरबत्ती का निर्माण कैसे किया जाता है? (How to making agarbatti manufacturing manually)

अगरबत्ती को बिना मशीन की सहायता के भी बनाया जाता है सबसे पहले अगरबत्ती बनाने के लिए प्रीमिक्स पाउडर की जरूरत होती है| प्रीमिक्स पाउडर में चारकोल पाउडर, जिगट पाउडर एवं लकड़ी के पाउडर का मिश्रण होता है| आप प्रीमिक्स पाउडर ले करके उसमें 650 ग्राम पानी मिलाकर गूंथने के बाद बांस की तीली पर हाथ से रोल कर इसे चिपकाया जाता है| इसके बाद इसे पंखे के नीचे सुखाया जाता है| अच्छी तरह से सुखा कर परफ्यूम कर लिया जाता है| उसके बाद पैकेजिंग कर मार्केट में बेचा जाता है|

 

 

 

 

 

 

अगरबत्ती बिजनेस के लिए कौन सा मशीन चाहिए? (Machine required for agarbatti manufacturing business)

अगर आप अगरबत्ती बिजनेस को  बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारी मशीन उपलब्ध है| आप रॉ मटेरियल्स को मिलाने के लिए मिक्सर तथा अगरबत्ती बनने के बाद उसको सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं|

अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए तीन तरह का मशीन इस्तेमाल किया जाता है- मैनुअल मशीन, सेमी आटोमेटिक मशीन तथा फुल ऑटोमेटिक मशीन|

मैनुअल मशीन- मैनुअल मशीन से अगरबत्ती का उत्पादन करना बहुत ही आसान है| इसको पेडल के द्वारा हैंडल किया जाता है| पैडल को पैर से ऑपरेट किया जाता है तथा हाथ से मैनुअली अगरबत्ती बनाया जाता है| छोटे स्तर पर उत्पादन के लिए इस मशीन का  ज्यादा उपयोग किया जाता है| इसकी कीमत कम होने के कारण सभी लोग इसे आसानी से खरीद लेते हैं| इस मशीन की उत्पादन क्षमता आपके ऊपर निर्भर करता है| आप जितनी तेजी से इस मशीन को चलाएंगे इतना ज्यादा अगरबत्ती का उत्पादन होता है|

 

 

 

 

 

 

सेमी आटोमेटिक मशीन- अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको सेमी आटोमेटिक मशीन लेकर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहिए| इस मशीन से आप 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती का निर्माण कर सकते हैं| इस मशीन से अच्छी क्वालिटी की अगरबत्ती का उत्पादन होता है| अच्छी क्वालिटी के अगरबत्ती के लिए अच्छी बांस का स्टिक इस्तेमाल किया जाता है| अगर आप पहली बार इस मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कम स्पीड पर अगरबत्ती का निर्माण करें| जैसे-जैसे आपके काम करने की क्षमता बढ़ती जाए स्पीड को बढ़ा कर ज्यादा अगरबत्ती का निर्माण किया जा सकता है|

फुली ऑटोमेटिक मशीन- यह मशीन फुली ऑटोमेटिक होता है| इसमें मसाला मशीन में डाल दिया जाता है तथा बांस का स्टिक भी मशीन में लगा दिया जाता है| उसके बाद मशीन को स्टार्ट करने के बाद ऑटोमेटिक अगरबत्ती का उत्पादन होता रहता है| इसमें भी मशीन का स्पीड घटा या बढ़ा सकते हैं| उसके हिसाब से उत्पादन भी बढ़ा सकते हैं| इसमें आप 1 मिनट में 300 से 500 अगरबत्ती का उत्पादन कर सकते हैं|

ड्रायर मशीन- आज मार्केट में अगरबत्ती को सुखाने के लिए भी मशीन उपलब्ध है| अगरबत्ती को धूप में ना सुखाकर पंखे के नीचे फैलाकर सुखाया जाता है जिसमें काफी टाइम लगता है| इस टाइम को बचाने के लिए आप ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं| इससे कम समय में ज्यादा अगरबत्ती को सुखाए जा सकता है तथा इसके उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है| इसमें 8 घंटे में करीब-करीब 150 किलोग्राम अगरबत्ती को सुखाया जा सकता है इस मशीन की कीमत मार्केट में 20,000 से ₹30000 तक होती हैं|

 

 

 

 

 

 

मिक्सर मशीन- इस मशीन को प्रीमिक्स पाउडर को मिलाने के लिए उपयोग में लाया जाता है| आप अलग-अलग पाउडर जिससे लकड़ी का पाउडर, चारकोल का पाउडर और जिगट पाउडर को मिक्स करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके बाद प्रीमिक्स पाउडर के साथ पानी मिलाने का काम भी कर सकते हैं| इसकी कीमत बाजार में 27000 से लेकर के 35000 के बीच होती है|

इन मशीनों की सहायता से रॉ अगरबत्ती का उत्पादन किया जाता है|

अगरबत्ती को सुगंधित बनाने की प्रक्रिया (Perfuming process of agarbatti)

अगरबत्ती बनाने के बाद से सुगंधित बनाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाता है| अगरबत्ती को परफ्यूम करने के लिए  डी ई पी का इस्तेमाल किया जाता है | 4 लीटर डी ई पी तथा 1 लीटर परफ्यूम का घोल बनाकर उसमें अगरबत्ती को डुबो कर निकाला जाता है| इसके बाद उसे सुखाकर पैकिंग कर मार्केट में सप्लाई कर दिया जाता है|

अगरबत्ती की पैकेजिंग (Packaging of agarbatti)

अगरबत्ती को सुगंधित बनाने के बाद पैकिंग किया जाता है| agarbatti making machine हिंदी में कहावत है “जो दिखता है वही बिकता है|”  agarbatti making machine तलब अगरबत्ती की पैकिंग जितनी ज्यादा आकर्षक होगी, agarbatti making machine अगरबत्ती की बिक्री उतनी ज्यादा होगी| इस बिज़नेस में पैकेजिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है| agarbatti making machine इसे अच्छी तरह से पैक कर मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं| agarbatti making machine अगरबत्ती की पैकेजिंग के लिए आप मैनुअल या ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं| agarbatti making machine अपने हाथों से अगरबत्ती को गिन कर आकर्षक रैपिंग पेपर या डब्बे में डालकर पैक कर सकते हैं| agarbatti making machine अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो ऑटोमेटिक पैकेजिंग मशीन लेकर अगरबत्ती को पैक कर सकते हैं| पैकेजिंग के बाद आप इसे मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं|

 

 

 

 

 

 

अगरबत्ती का बिजनेस आप कितने तरह से कर सकते हैं? (How to start agarbatti manufacturing business)

अगरबत्ती का बिजनेस आप दो तरह से कर सकते हैं- agarbatti manufacturing process पहले आप रॉ अगरबत्ती बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं| agarbatti manufacturing process बहुत सारी कंपनी रॉ अगरबत्ती खरीद कर अपने फैक्टरी में परफ्यूम  एवं पैकेजिंग करते है, agarbatti manufacturing process तथा अपने ब्रांड के साथ मार्केट में इसे बेचते हैं| agarbatti manufacturing process तो आप इन कंपनियों को रॉ अगरबत्ती बना कर के बेच सकते हैं| agarbatti manufacturing process आप इंडिया मार्ट डॉट कॉम पर इन कंपनियों को खोज सकते हैं एवं उनसे संपर्क कर सकते हैं|

दूसरा आप खुद उसे सुगंधित बनाकर अपने ब्रांड के साथ मार्केट में बेच सकते हैं, agarbatti manufacturing process और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं|

मार्केटिंग (Marketing for agarbatti manufacturing business)

अगरबत्ती बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप होलसेलर से संपर्क कर सकते हैं| छोटे स्तर पर आप अपने आसपास के पूजा दुकान, किराना दुकान में संपर्क कर सकते हैं| agarbatti manufacturing process अगर आपके पास बजट की कमी नहीं है तो आप अपनी कंपनी को इंडिया मार्ट डॉट कॉम, ट्रेड इंडिया डॉट कॉम  एवं जस्ट डायल डॉट कॉम वेबसाइट पर रजिस्टर करें| वहां से आपको बहुत सारा आर्डर आसानी से मिल सकता है| आप अपने बजट के अनुसार कोई भी बेसिक प्लान लेकर के इनके साथ जुड़ सकते हैं|

 

 

 

 

 

लाइसेंस (License required for agarbatti manufacturing business)

सबसे पहले आपने कंपनी को रजिस्टर कराएं| अगरबत्ती बनाने का मशीन इसके बाद आपको जीएसटी नंबर लेना पड़ेगा| अगरबत्ती बनाने का मशीन अगर आप अपने ब्रांड के साथ अगरबत्ती को बेचना चाहते हैं अगरबत्ती बनाने का मशीन  तो आपको ब्रांड रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा|

12 COMMENTS

  1. Aw, this was a really nice post. In thought I would like to put in writing like this moreover – taking time and actual effort to make an excellent article… but what can I say… I procrastinate alot and by no means seem to get something done.

  2. […] प्रिय दोस्तों हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि आपको यह पोस्ट Toothpaste Manufacturing Business कैसे स्टार्ट करें, पढ़कर अपना बिज़नस स्टार्ट करने की प्रेरणा मिली होगी तो आप भी अपना बिज़नस शुरू कीजिये और किसी का नौकर बनने के बजाय खुद एक छोटा मोटा मालिक बनिए और अपना जीवन सफल बनाइये। यदि आपको यह पोस्ट थोड़ा सा भी हेल्पफुल लगा हो तो मुझे कमेन्ट करें और अपने दोस्तों को शेयर करना बिलकुल न भूलें धन्यवाद।  Toothpaste Manufacturing Business in hindi Toothpaste Manufacturing in hindi Toothpaste Manufacturing Business plan Toothpaste Manufacturing Business in hindi Toothpaste Manufacturing in hindi Toothpaste Manufacturing Business plan Toothpaste Manufacturing Business in hindi Toothpaste Manufacturing in hindi Toothpaste Manufacturing Business plan […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here