Home Blog Page 217

IAS & PCS क्या अंतर है in Hindi

5

आज की पोस्ट में आपको PCS Exam Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में भी जानने को मिलेगा जिसके बारे में हम आपको बिलकुल सरल भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली सभी पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट भी जरूर पसंद आएगी जिसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।आज हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है जिसके लिए कई Student बहुत मेहनत करते है जिसके बावजूद भी वे उसमें सफल नही हो पाते है इसका कारण है सही मार्ग दर्शन नही मिलना क्योंकि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत के साथ सही मार्गदर्शन भी जरूरी होता है जिसके बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर पाना मुश्किल होता है इसी लिए आज की हमारी यह पोस्ट उन सभी Students के लिए है जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है।

 

 

 

 

 

PCS Exam राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसके लिए राज्य के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिकारियों की भर्ती की जाती है इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यार्थी को विभिन्न उच्च पदों पर जैसे- एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पर नियुक्ति प्राप्त होती है।

तो अगर आप भी PCS Ki Jankari पाना चाहते है की तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा तभी आप PCS Exam Ki Puri Jankari के बारे में जान पाएंगे हमे उम्मीद है की आपको हमारी इस पोस्ट में आपके सवालों के जवाब मिलेंगे।

PCS Exam Kya Hai

PCS का मतलब है Provincial Civil Service जिसे राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है जैसा की हमने आपको बताया की यह Exam राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से राज्य के भीतर विभिन्न आवश्यक रिक्त पदों को भरने के लिए इसका आयोजन किया जाता है और यह पद राज्य सरकार के Control में होते है और एक बार PCS में भर्ती हो जाने के बाद दूसरे राज्य में ट्रान्सफर नही किया जा सकता है।

आशा करते है की आपको PCS Kya Hai Hindi Me समझ में आ गया होगा चलिए अब जानते है PCS के फुल फॉर्म के बारे में।  

 

 

 

 

 

PCS बनने के लिए आपको राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा यह परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की जाती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। सभी परीक्षाओं का एक सिलेबस होता है और हर एक परीक्षा एक निर्धारित सिलेबस होता है जो परीक्षा को उत्तीर्ण करने में आपकी मदद करता है क्योंकि इसकी मदद से आप यह जान जायेंगे की आपको पढना क्या है जिससे आपको PCS Exam Ki Taiyari करने में कठिनाई नही होगी।

PCS Ke Liye Yogyata

तो चलिए अब जानते है PCS Ke Liye Qualification के साथ-साथ किन-किन योग्यताओं का होना आवश्यक होता है।

PCS Exam Ke Liye Qualification

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बेचलर में ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।

PCS Ke Liye Age

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये जबकि कुछ आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट निर्धारित की गयी है।

PCS Ka Syllabus

अगर आप PCS के Syllabus के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको निचे इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जहाँ से आप PCS Syllabus In Hindi के बारे में जान सकते है।  

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

PCS की प्रारंभिक परीक्षा में राज्य सेवा आयोग ने संशोधन किया है अभी तक इसमें सामान्य अध्ययन के 200-200 अंक के पेपर होते है लेकिन अब 200-200 अंकों के चार पेपर आएँगे मतलब अब सामान्य अध्ययन का पेपर 800 अंकों का होगा जबकि इसमें हिंदी और निबंध के प्रश्न पत्रों में किसी भी तरह का संशोधन नही किया गया है यह पहले की तरह 150-150 अंकों का ही रहेगा। Objective Subject के अंतर्गत अभी तक दोनों Subjects के 200-200 अंकों के दो-दो प्रश्न पत्र होते थे संशोधन के बाद इसमें एक ही Objective Subject होगा Objective Subject में 200-200 अंकों के दो ही प्रश्न पत्र रह जायेंगे Objective Subject में चिकित्सा विज्ञान को सम्मिलित किया गया है।

प्रश्न पत्र: 1

  1. सामान्य अध्ययन
  • राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
  • प्राचीन भारत
  • मध्यकालीन भारत
  • आधुनिक भारत
  • भारतीय धार्मिक आन्दोलन
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  1. भारत और विश्व भूगोल
  2. भारतीय राज व्यवस्था और प्रशासन संविधान

प्रश्न पत्र: 2

  • सामान्य तर्कशक्ति अध्ययन
  • कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरपर्सनल स्किल्स
  • तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता
  • निर्णय क्षमता और समस्या हल
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • 10वी क्लास के स्तर तक की प्रारंभिक गणित, अंक-गणित, बीज-गणित, ज्यामिति और सांख्यिकी
  • 10वी क्लास के स्तर तक की सामान्य अंग्रेजी

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

मुख्य परीक्षा में संशोधन के बाद इस Pattern के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

  • हिंदी – 150
  • निबंध – 150
  • सामान्य अध्ययन 1 – 200
  • सामान्य अध्ययन 2 – 200
  • सामान्य अध्ययन 3 – 200
  • सामान्य अध्ययन 4 – 200
  • वैकल्पिक विषय पेपर (Objective Subject) 1 – 200
  • वैकल्पिक विषय पेपर 2 – 200

साक्षात्कार (Interview)

लोक सेवा आयोग की इस Exam में साक्षात्कार के 200 अंकों की जगह 100 अंक कर दिए गये है साक्षात्कार में आपसे किसी विषय पर आपके विचार, विपरीत परिस्थितियों में आपके निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व क्षमता का परीक्षण किया जाता है आपको वर्तमान में घटित घटनाओं के बारे में जानकारी होना चाहिये और आपको यह स्पष्ट होना चाहिये की आप इस सर्विस में क्यों आना चाहते है। साक्षात्कार में अभ्यार्थी के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है जिसमें बायोडाटा और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है इसलिए अभ्यार्थी को अपने ऊपर आत्मविश्वास बनाये रखना चाहिये और पूछे जाने वाले प्रश्नों का सीधे-सीधे जवाब देना चाहिये।

PCS Ke Liye Subject

जानिए PCS में सबसे ज्यादा किन विषयों पर Objective प्रश्न पूछे जाते है उन Objective विषयों की List हम निचे दे रहे है।

  • इतिहास
  • भूगोल
  • भौतिकी
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • कृषि
  • अर्थशास्त्र
  • गणित
  • वनस्पति विज्ञान
  • कानून
  • पशुपालन और चिकित्सा विज्ञान
  • राजनीति विज्ञान और अन्तराष्ट्रीय संबंधित
  • वनस्पति विज्ञान
  • दर्शनशास्त्र
  • सामाजिक विज्ञान
  • प्रबंधन
  • संविधान

PCS Ki Salary

एक PCS ias full form अधिकारी को 15,600 से 67,000 रुपये वेतन के रूप में प्राप्त होते है इसके ias full form अलावा ias full form रहने के ias full form लिए भवन, वाहन तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारी ias full form प्राप्त होते है।

PCS Post Details In Hindi

अगर आप PCS की पोस्ट के बारे में जानना चाहते है तो चलिए जानते है PCS की कुछ मुख्य पोस्ट के बारे में।

  • Assistant Account Officer (Treasury) ias syllabus
  • Commercial Tax Officer ias syllabus
  • District Monitor Welfare Officer ias syllabus
  • District Food Marketing Officer ias syllabus
  • Assistant Commissioner (Commercial Tax) ias syllabus
  • Executive Officer (Panchayati Raj) ias syllabus
  • Nayab Tehsildar ias officer
  • Deputy Superintendent Of Police ias officer
  • Deputy Collector ias officer
  • Executive Officer (Nagar Vikas)
  • Block Development Officer (BDO)
  • Assistant Registrar (Corporate Office)

PCS Ki Vacancy Kab Ayegi

फ़िलहाल राज्य pcs full form सेवा आयोग pcs full form द्वारा इस pcs full form परीक्षा के बारे में कोई pcs full form ऑफिसियल घोषणा pcs full form नही की गयी है pcs full form की यह परीक्षा कब आयोजित की जाएगी लेकिन हमे मिले जानकारी के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की Process जुलाई 2020 के First Week से शुरू हो सकती है।

Difference Between IAS And PCS In Hindi

आईये जानते है की एक IAS अधिकारी और PCS अधिकारी दोनों में क्या अंतर होता है।

IAS PCS
1. एक IAS अधिकारी संघ लोक सेवा (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा द्वारा आयोजित किये जाते है। जबकि यह राज्य सेवा आयोग (State Public Service Commission) के द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा आयोजित किये जाते है।
2. यह परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है प्रश्नों की मूल आकृति तथ्यात्मक की तुलना में अधिक औपचारिक होती है। यह परीक्षा भी तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है लेकिन इसमें वैचारिक की बजाय तथ्यात्मक पहलुओं पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
3. एक IAS अपना करियर SDM के रूप में शुरू कर सकता है और भारत सरकार के सचिव तक पहुंच सकता है। एक PCS अधिकारी राज्य सेवा नियमों के आधार पर अपना करियर शुरू करता है एक PCS अधिकारी का Promotion IAS अधिकारी के Promotion से धीमी होती है।
4. Services Join करने के बाद एक IAS अधिकारी को जिला कलेक्टर बनने में 5-7 साल लग सकते है। जबकि एक PCS अधिकारी को IAS के रूप में उच्च पद तक पहुँचने में 15-17 साल लग सकते है और वह इससे पहले भी सेवानिवृत्त हो सकता है।

Which Best Job Do You Select कौन सी नौकरी करें

16

आज की पोस्ट में आपको अपना Career Kaise Chune इस बारे में जानने को मिलेगा जिसके बारे में हम आपको बिल्कुल सरल भाषा में समझायेंगे आशा करे है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह आज की पोस्ट भी ज़रूर पसंद आएगी जिसके बारे में आज हम आपको देंगे पूरी जानकारी देंगे।  

 

हमारा Career हमारे जीवन का एक बहुत Important विषय है जिसका सही जिसका सही से चुनाव करना हमारे लिये बहुत ही जरूरी होता है और हमारा भविष्य हमारे Present में लिए गए Decisions पर निर्भर करता है इसलिए Career को लेकर जीवन में सारे Decisions अच्छे से सोच समझकर और समझदारी के साथ ही लेना चाहिये क्योंकि हमारा Career हमारे हाथों में होता है।

 

कई बार Students अपने Career का चुनाव करने में बड़ी जल्दबाजी कर लेते है उन्हे पता भी नहीं होता की उन्होने अपने जीवन को लेकर जो फैसला लिया है वो उन्हे सही दिशा में लेकर जाएगा भी या नहीं तो इस चुनाव से यह स्पष्ट होता है की आप किस तरह से अपना जीवन जीना चाहते है आपको क्या बनना है और आप क्या पाने की इच्छा रखते है।

तो अगर आप भी अपना Career बनाना चाहते है और आगे चलकर कुछ बड़ा करना चाहते है तो इसके लिए हमारी आज की पोस्ट को शुरू से अंत एक पढते रहिये हमें आपसे उम्मीद है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से अवश्य मिल जायेंगे।

 

Career Kaise ChuneSmall business ideas Regular Income कैसे बनाएँ business develop kaise kare

कई बार हम देखते है की कई Students को अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी होते ही अपने आगे के भविष्य की चिंता लगी रहती है और वे समय पर अपने Career का चुनाव नहीं कर पाते। जब वह सोचने लगते है तो उनका समय सोचने में  ही गुज़र जाता है क्योंकि सफलता उन्ही को मिलती है जो सिर्फ यही सोचते और उन्हे पता होता है की उन्हे क्या बनना है, क्या करना है और किस राह पर चलना है।

 

कई बार ऐसा होता है की Student दुसरो को सफल होता देख अपना करियर चुनते है यह नहीं देख पाते की उन्होने अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितनी मेहनत की और दिन रात एक किये और अंत में उन्हे असफलता मिलती है।

 

  • करियर को चुनने के लिए अपनी प्राकृतिक योग्यता को पहचाने

सबसे पहले तो आपको अपने अंदर छिपे टैलेंट को बाहर निकलना होगा जो स्टूडेंट अपने अंदर छिपे टैलेंट को दिखाने में कामयाब हो जाते है उन्हे आसानी से अपने करियर को ढूंढने में सफलता मिलती जाती है और प्रकृति ने हर किसी को प्राकृतिक योग्यता का टैलेंट दिया ही है जैसे किसी को कंप्यूटर हार्डवेयर के काम में बहुत Interest है तो वह उस क्षेत्र में अपना Career बना सकता है या फिर किसी को Games खेलना बहुत पसंद हो तो उसमे भी इसी तरह अपना करियर बनाया जा सकता है और अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो या कोई बाहरी समस्या हो जिसे आप समझ नहीं पा रहे हो तो शांत मन से सोचिये और समझिये उस समस्या का हल आपको तुरंत मिल जायेगा।

 

एक अच्छा Career बनाने के लिए किसी भी व्यक्ति की असली पहचान उसकी Personality को देखकर की जाती है इसलिए आपको अपना करियर बनाने के लिए एक अच्छी Personality बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि नाम उन्ही का होता है जिनकी पर्सनालिटी में कोई बात होती है। इसलिए जितना हो सके व्यक्ति को खुद की पर्सनालिटी को बेहतर बनाना अपने आगे के करियर के बारे में सोचकर अगर आप यह सब कर लेते है तो समझो आपका आधा Career बन गया।

 

कई बार देखा जाता है की एक अच्छे Career को लेकर हमारे मन में कई सवाल पैदा होते है स्टूडेंट्स और उनके माता पिता को लेकर हर किसी की उनकी अपनी अलग-अलग तरह की राय होती है की उनका बच्चा इस फ़ील्ड में जाये आगे जाकर अच्छी जॉब करे लेकिन अगर उनके माता पिता ही उनकी पसंद ना पसंद को समझने की भूल करते है तो इसका नुकसान आगे जाकर उन्हें भुगतना पढ़ सकता है। इसलिए बच्चों की क्षमता और उनकी रूचि के अनुसार ही उनके सही करियर को चुने ताकि आगे चलकर उन्हें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और वो आसानी से अपने जीवन के करियर को एक नई राह दे सके। रूचि से एक लाभ यह भी है की अगर हम कुछ सिख रहे तो उस चीज को हम बड़ी जल्दी सिख जाते है क्योंकि किसी भी चीज को सीखने या करने में हमारी रूचि होती है।

 

दोस्तों की राय लेनाHow to Start Milk Dairy Farming Business Idea’s & Development in Hindi दूध डेयरी फार्मिंग बिजनेस आइडिया कैसे शुरू करें

हर काम को करने से पहले यह जरूरी नहीं होता की पहले उसे करके देखा जाये क्योंकि कोई भी  काम करने से पहले हमें उस बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना भी जरूरी है इसलिए करियर के विषय में जिस व्यक्ति ने जिस फ़ील्ड में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया हो हमें उस व्यक्ति से थोड़ी बहुत जानकारी ज़रूर लेना चाहिए ताकि इससे हमें अपने करियर की शुरुवात करने में कोई परेशानी ना हो और अपने करियर को लेकर आप बाहर के लोगो से भी जितनी ज्यादा राय और जानकारियाँ लेंगे उतनी ही सहायता आपको आपका Career करेगा। यह सब करने के बाद आप जान जायेंगे की आपने अपने करियर के लिए बिल्कुल सही दिशा चुनी है।

अपने करियर को लेकर आज के समय में हर कोई सफल होना चाहता है अक्सर स्टूडेंट्स के मन में 12वी की पढ़ाई पूरी होते ही यह सवाल आता है की अब आगे क्या करे वे इस बात से हमेशा चिंतित रहते है और सोचते है की हम भी हमारी इस फ़ील्ड में बेस्ट हो इसके लिए हम कई बार लोगो की राय भी लेते है लेकिन करियर को लेकर सबके अपने-अपने अनुभव होते तो आपको उनके बहकावे में नहीं आना है। सब आपका भला सोचेंगे लेकिन आप कैसा जीवन जीना चाहते है, आपको क्या बनना है, क्या  करना है इसके लिए अपने Career का चुनाव आपको खुद करना है क्योंकि यह आपके पूरे जीवन भर का फैसला है।

 

  • ऑनलाइन रिसर्च करे

आज के समय में अगर करियर से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल या कोई शंका हो तो आप इंटरनेट के माध्यम से भी बहुत कुछ सिख सकते है और इससे आपको आपके सारे सवालों के जवाब भी आसानी से मिल सकते है बहुत सारे ऐसे Counselor आपको मिलेंगे जो आपकी रूचि के अनुसार आपका Career बनाने में आपकी सहायता करेंगे ओर समय आने पर सही सलाह भी देंगे।

How to choose the right career for you?

How to choose the right career for you?

आमतौर पर हमारे समाज में बच्चे बचपन से ही कुछ बनने का सपना देखने लगते हैं. लेकिन जब वे 12 वीं की परीक्षा पास करते हैं तब उन्हें करियर के विषय में वास्तविक जानकरी होती है और वे उस समय अपनी इच्छा और आवश्यक्ता के अनुरूप अपने करियर का चुनाव करते हैं. परन्तु अक्सरहां ऐसा देखने में आता है कि ज्यादतर लोग देखादेखी या फिर अपने माता-पिता या अभिभावकों के दबाव में या उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिभा और क्षमता को नजरंदाज करते हुए किसी ऐसे करियर का चुनाव कर लेते हैं जहाँ वे अपना बेहतर नहीं दे पाते हैं. अतः जब भी बात करियर की आये तो उस पर बहुत सोच समझकर निर्णय लीजये और जानिये कि करियर का कौन सा क्षेत्र आपके लिए ज्यादा सटीक है ?

 

ध्यान रखिये गलत करियर की दिशा का चयन करने से आपका जीवन बर्बाद हो सकता है. किसी के भी जीवन में उसके करियर की राह ही एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से समुचित ज्ञान के साथ साथ पर्याप्त पैसे कमाकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त किया जा सकता है.

 

अतः किसी भी करियर का चुनाव करने से पहले निम्नांकित प्रश्नों पर अवश्य विचार करना चाहिए –

  1. कौन सा करियर या व्यवसाय मेरे प्रकृति के अनुरूप है ?
  2. करियर की शुरुआत करने के लिए हमारे पास कौन कौन से रस्ते हैं ?
  3. मैं जिस क्षेत्र का चुनाव करने जा रहा हूँ वह क्या मेरे लिए पूरी तरह से सही है या नहीं ?

इसके अतिरिक्त करियर का चुनाव करते समय इन बातों पर भी विशेष रूप से ध्यान दीजिये –

  • करियर चयन के बाद जीवन में घटित होने वाली कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में
  •  करियर की राह में आने वाली मुश्किलें
  • अपने आप को यह विश्वास दिलाना कि हमने जिस क्षेत्र का चयन किया है वह मेरे लिए बिलकुल उपयुक्त है.

अतः सही करियर का चुनाव करते वक्त अपने करियर को और बेहतर बनाने के लिए हमेशा निम्नांकित बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए –

 

करियर क्षेत्र को पहचाने और उत्साह तथा धैर्य के साथ आगे बढ़ें –

सबसे जरुरी बात यह है कि सही करियर का चुनाव करते समय आप यह जाने कि आप अपने इस करियर से कितना खुश हैं ? वस्तुतः करियर की वही राह सही है जो मन को शांति और दिल को सुकून दे. हर किसी के लिए सही करियर का चुनाव उसके खुद के बुद्धि और विवेक पर निर्भर करता है. आपको वही करियर सूट करेगा जिसके विषय में आपको पर्याप्त ज्ञान है तथा जिस क्षेत्र में आपको समुचित जानकरी हो. जबरन या दबाव में आकर चुने गए करियर में कभी भी पूर्ण सफलता नहीं मिलती है. ऐसे चुनाव अक्सर मानसिक तनाव का कारण बन जीवन बर्बाद करते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि ऐसे लोगों को ना तो उस विषय में पूर्ण जानकारी होती है और ना ही वे सही तरीके से उस कार्य को कर सकते हैं.

 

अन्य शिक्षित लोगों की मदद लें

हमेशा उलझन की स्थिति में अपने से बड़े अनुभवी और शिक्षित लोगों की राय लेकर कोई भी कार्य करें. किसी भी मुश्किल परिस्थिति में शिक्षित और बड़े लोगों से पूछने में अपने आप को छोटा नहीं समझना चाहिए. जरुरत पड़ने पर हमेशा अपने सीनियर,परिवार के लोगों से या मित्रों की मदद लें. अपने करियर के विषय में आप जितना अधिक ज्ञान अर्जित करेंगे उतनी ही अधिक सफलता आप अपनी जिन्दगी में प्राप्त कर पाएंगे.

 

श्रमशीलता के साथ एक उद्यमी बनने का प्रयत्न करें

अगर आप किसी संस्थान में नौकरी कर रहे हैं और अपने उस जॉब से संतुष्ट हैं तो अच्छी बात है लेकिन संभव हो तो उसे जीवन भर के लिए मत अपनाएं. एक उद्यमी व्यक्ति बनने की कोशिश करें और दूसरों के लिए काम करना बंद करें. अपना खुद का कोई व्यवसाय खड़ा करें तथा उसे स्थापित करने में जी जान से जुट जाएं.

जीवन में रिस्क लेना सीखें

अपने करियर में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करने के लिए रिस्क लेने की प्रवृति का विकास अपने अन्दर करें. करियर में मनचाही सफलता के लिए छोटी मोटी रिस्क लेना कोई बड़ी बात नहीं है. सही समय का इंतजार करना मूर्खता है. ध्यान रखिये जीवन में सफलता वैसे लोग ही प्राप्त करते हैं जो हर समय सफलता प्राप्त करने के लिए भूखे रहते हैं. सफलता तो हर कदम पर मौजूद रहती है, आवश्यक्ता है सही तरीके से प्रयास करने की.

 

अपने ऊपर विश्वास रखें

अपनी क्षमता पर विश्वास करना सीखें. अगर कोई चीज मुश्किल लग रही हो, कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो घबराएं नहीं धैर्य के साथ काम करें और शांत मन से सोचें. समस्या का कोई न कोई हल अवश्य दिखाई देगा. जब कभी भी जीवन में आपकी सफलता के मार्ग में बाधाएं आये तथा मुश्किलों का सामना करना पड़े तो आप समझ लीजिये कि आप सही रस्ते पर चल रहे हैं. तर्क द्वारा सभी समस्याओं का हल नहीं निकलता है. इसलिए शांतिपूर्ण दिमाग से सही तरीके से सोचने पर हर मुश्किलों का सामना बड़ी आसानी से किया जा सकता है. साथ ही आप निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर होते चले जाएंगे.

 

अपना एक नेटवर्क बनाएं

आज के इस प्रतिस्पर्धी  युग में बिना नेटवर्क के काम करना बहुत मुश्किल होता है. नेटवर्क बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपनी पहचान कायम कर सकते हैं. अगर लोग आपको पहचानेंगे तो वो आपके बिजनेस या कार्य में भी रूचि लेंगे.  ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ नेटवर्क बनाने से आपके व्यापार में मुनाफा होने के साथ साथ आपके अपने काम में भी मदद मिलेगी.

 

सोशल नेटवर्क से जुड़े रहें

आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है. अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए नहीं हैं तो समझ लीजिये कि आप दुनिया के हाल-चाल से पूरी तरह बेखबर हैं. आज के युग में अगर आगे बढ़ना चाहते हैं तो सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट पर अपना और अपने बिजनेस का डेटा अपलोड करें.

भारत में CNG पम्प स्टेशन कैसे खोलें

13

आज की पोस्ट में आपको CNG Pump Kholne Ki Jankari के बारे में भी जानने को मिलेगा जिसके बारे में हम आपको बिलकुल सरल भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली सभी पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट भी जरूर पसंद आएगी जिसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।वाहनों में कई प्रकार के ईंधन उपयोग किये जाते है जैसे- पेट्रोल, डीजल और ये सभी हमारे पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है क्योंकि इनके इस्तेमाल से वातावरण में सल्फर, लेड, बेंझीन आदि घटकों से वायु में विषैले पदार्थ आते है जो हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक होते है इसी लिए पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने CNG गैस को लाया है।द्रव पदार्थ ईंधन जलने के बाद वातावरण में नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO2) और वाष्पशील कार्बनिक घटक सूर्य प्रकाश के प्रभाव से रासायनिक प्रक्रिया होकर ओज़ोन परत में प्रदुषणकारी घटकों का निर्माण करते है जिससे वायु में प्रदूषण फैलता है। तकनीकी विशेषज्ञ मानते है की गाड़ियों में ईंधन के तौर पर CNG का उपयोग किया जाना कम खतरनाक होता है इसके अलावा यह पर्यावरण प्रदूषण को रोकता है साथ ही अन्य ईंधन की तुलना में CNG में कम खर्च होता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

तो अगर आप भी CNG Pump Ke Baare Mein Jankari पाना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा तभी आप CNG Ke Fayde के बारे में जान पाएंगे हमे उम्मीद है की हमारी यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है जिसके बारे में आप सभी को जानकारी होना चाहिये।

CNG Kya Hai

CNG एक Compressed Natural Gas है इसका स्वजलन तापमान 730 डिग्री सेंटीग्रेड होता है। वायु का आणविक वजन (Molecular Weight) 29 ग्राम/मोल है तो CNG का आणविक वजन 16 ग्राम/मोल है इसलिए यह वायु से हल्की होती है तो उपयोग करने में भी सुरक्षित है। इससे वातावरण में पृथ्वी और जल में कोई प्रदूषण नही होता अगर गलती से यह लीक भी हो जाती है तो यह वायु में आसानी से मिक्स हो जाती है जिससे आग लगने का डर नही रहता।How to Start Roti Making business kitni Hogi kamai रोटी बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें

वैसे CNG में सल्फर, लेड के अभाव के कारण इसमें नाइट्रोजन ऑक्साइड का Use 85% और रिएक्टिव हाइड्रोकार्बन का Use 70% से कम है इसलिए CNG में किसी प्रकार की कोई दुर्गंध नही होती क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा मीथेन गैस का इस्तेमाल किया जाता है। CNG इस्तेमाल करने वाली टैक्सी जहाँ 18 किमी/किग्रा चलती है तो वहीं पेट्रोल से चलने वाली टैक्सी 10 किमी/लीटर चलती है।Repeater Kam Kaise Karta Hai Kyu Use Krte Hai काम कैस कर्ता है क्यु उपयोग क्रते है

CNG Pump Kaise Khole

कंपनियाँ विज्ञापन और वेबसाइट के द्वारा सूचना देती है की उन्हें किस जगह पर CNG पंप खोलना है यदि आपकी ज़मीन उसी जगह के आस-पास है तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए कंपनियों की वेबसाइट पर आवेदन करने का Option रहता है। CNG पंप खोलने में आपको 30-50 लाख रूपये तक का खर्चा आ सकता है। हम आपको निचे डीलरशिप देने वाली कंपनियों के बारे में बता रहे है जिनकी वेबसाइट पर जाकर आप CNG पंप खोलने के लिए Notification Check कर सकते है।

  • गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (GAIL)
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (HPCL)
  • महानगर गैस लिमिटेड (MGL)
  • महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)
  • महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)
  • गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (GSP)

CNG गैस पंप डीलरशिप के लिए ज़रूरी शर्तें –

अगर आप CNG गैस पंप खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा उसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।Kya Hota Hai Drone How to Work it ड्रोन कैसे काम करता है

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • सबसे पहले CNG पंप खोलने के लिए आपके पास 7000 से 7500 स्क्वेयर का प्लाट या ज़मीन होनी चाहिये जिस पर किसी भी प्रकार का कोई विवाद ना हो।
  • लीज पर ली गयी ज़मीन का Agreement होना अनिवार्य है साथ ही Registered सेल डीड भी होना चाहिये।
  • अगर आपकी ज़मीन कृषि के अंतर्गत आती है तो आपको उसका रुपांतरण (Conversion) करवाना होगा।
  • आपकी ज़मीन या प्लाट Main रोड से जुड़ा होना चाहिये और अवंतिका गैस लिमिटेड की नेचुरल पाइप लाइन से 2 किमी के दायरे में होना चाहिये।
  • Letter of Intent जारी करते समय आपको 5 लाख रूपये Refundable Process Free के रूप में जमा करने होंगे।  

डीलरशिप प्राप्त करने के लिए योग्यता

तो चलिए अब जानते है की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको किन-किन योग्यताओं की जरूरत होगी।

  • अवंतिका गैस के तहत CNG पंप खोलने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिये।
  • आवेदक का कम से कम 10वी पास होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिये।  
  • आवेदन कर्ता अवंतिका गैस कंपनी के किसी कर्मचारी के परिवार का सदस्य नही होना चाहिये।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

CNG Ke Fayde

CNG गैस को इस्तेमाल करने के कई फायदे है जिसके बारे में आप आगे जानेंगे तो आईये जानते है CNG के क्या-क्या फायदे है।

  • यह इंजन की क्षमता को बढ़ता है और इंजन साफ रखता है।  
  • इसमें एक बार लागत होने के बाद फिर ज्यादा खर्च नही आता।
  • इसके इस्तेमाल से आप पेट्रोलियम के बोझ को कम कर सकते है।  
  • इसमें गाड़ियों से निकलने वाले धुएँ से प्रदूषण नही होता।

Conclusion

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट How To Open CNG Pump In Hindi आशा करते है की आपको CNG Benefits In Hindi के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो Comment Box में Comment करके जरूर बताएं।

LPG Gas Cylinder Book Online Easy Steps

2

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है full form of lpg की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट LPG Gas Cylinder Kaise Book Kare भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे। क्या आप जानते आप घर बैठे अपनी Gas Cylinder को कैसे Book कर सकते है और उसके लिए आपको क्या करना होगा आप अपने Phone से Gas Cylinder को Book कर सकते है जिसके लिए आपको शहर के IVR नंबर पर Call करना होगा और कुछ Detail Follow करना होगी जिससे आपकी Gas Cylinder घर बैठे ही Book हो जाएगी और आपको Agency नहीं जाना पड़ेगा।

 

 

 

 

 

 

आप Online जाकर भी आप अपने Gas Cylinder को Book कर सकते है इसके लिए आपको कुछ Step Follow करना होगी जो हम आपको नीचे अच्छे full form of lpg से बताएँगे और आप अपने Phone से SMS करके भी अपने घर या शॉप के Gas Cylinder को Book कर सकते है इसके लिए आपको बिलकुल सिंपल SMS करना होगा इस तरह Cylinder Book करके आप अपना समय बचा सकते है।

तो अगर आप भी Gas Booking Karne Ka Tarika के बारे full form of lpg में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होंगी तभी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी तो क्या आप भी जानना चाहते है Online Gas Cylinder कैसे Book करे तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए।

 

 

 

 

 

 

Gas Cylinder Kaise Book Kare

आज कल Gas Cylinder Book करना बहुत आसान हो गया जो हम कई तरीकों से कर सकते है तो आईये जानते है की आप किन तरीकों से Gas Cylinder Book कर सकते है।

  • फोन से गैस सिलिंडर बुकिंग

उपभोक्ता की सहूलियत को देखते हुए Gas Agency ने अपने  ग्राहकों के लिए Phone पर ही Gas Cylinder Book करने की सुविधा उपलब्ध करायी है वर्तमान समय में इस प्रणाली का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा किया जाता है मगर हर शहर के IVR नंबर अलग-अलग होते है ये नंबर आपको अपने Gas Agency से मिल जाएगा और वहाँ आपको अपना Number Register करवा लेना है।   

 

 

 

 

 

 

सबसे पहले अपने शहर के IVR नंबर पर Call करे अब आपको एक Computer की आवाज़ सुनाई देंगी जो आपको भाषा Select करने को कहेगी आप अपनी भाषा Select कर लें अब आपसे वो आवाज़ पूछेगी की आप शिकायत करना चाहते है, रिफिल की जानकारी चाहते है, या रिफिल बुक करना चाहते है आप रिफिल बुक वाले नंबर को Select कर दे अब आपको आपके उपभोक्ता नंबर सुनाए देंगे और Booking नंबर भी बताए जाएंगे और रिफिल बुक करने को कहा जाएगा आप उस नंबर को Select कर दे आपकी रिफिल बुक हो चुकी है जिसका Message भी आपको मिल जाएगा।

  • SMS से गैस सिलिंडर बुकिंग

आज हम आपको Phone SMS द्वारा Gas Cylinder Book करना बताएँगे।

Step 1: Register Your Number On Gas Agency

SMS से Booking करने के लिए सबसे पहले आपको अपना नंबर Gas Agency पर Register करवाना होता है उसके बाद में आप उसी नंबर से ही SMS द्वारा Gas Cylinder को Book कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

Step 2: Type A Message

इसके लिए SMS Box में जाकर Type करे “अपनी Gas Agency का नाम (HP, Indian, Bharat) <Space>Distributor Phone Number With STD Code<Space>उपभोक्ता नंबर” और शहर के IVR नंबर पर Send कर दे।

Step 3: Book Your Cylinder

आपका Cylinder Book हो जाएगा अब आपको Gas Agency द्वारा एक Message आता है जिसमे आपको Gas Cylinder Booking की सारी जानकारी प्रदान की जाती है।

 

 

 

 

 

  • ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुकिंग

यदि आप अपने Mobile या Computer से Online Gas Cylinder Book करना चाहते है तो उसके लिए हम आपको निचे कुछ Steps बता रहे है जिसे Follow करके आप सिलिंडर बुक कर सकते है।

Step 1: Open Website  

सबसे पहले आपको Cylinder Book करने के लिए Mylpg.In पर जाना होगा

Step 2: Submit Your LPG ID  

अब आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमे आपको एक 17 अंक का LPG ID डालना होगा यदि आपको LPG ID नहीं पता है तो वही पर Click Here पर जाकर जान ले।

Step 3: Click On Submit Button

अब आपको 17 अंक LPG ID भरना lpg online booking है full form of lpg फिर Submit कर देना है।

Step 4: Login

अब एक नया पेज Open होगा वहाँ पर आपको अपने User Name और ID से Login करना होगा।

Step 5: Fill Details

Login करने के बाद आपको टैक ऑडर योर रिफिल पर Click कर LPG Gas Booking के लिए कुछ Details भरना होंगी।

 

 

 

 

 

 

Step 6: Book Your Cylinder

अब आपको नीचे lpg full form in hindi दिख lpg full form in hindi रहे Button lpg full form in hindi पर Click कर देना है जिससे आपकी Cylinder Book हो सके अब आपकी Cylinder Book हो चूकि है जिसके लिए आपको एक Massage आ जाएगा।

  • एजेंसी से गैस सिलिंडर बुकिंग

यह तरीका बहुत सिंपल lpg online और साधारण इसमें आपको कुछ ज़्यादा नहीं करना है बस आपको अपनी Gas Agency की Passbook लेकर अपने अपनी Gas Agency पर जाना है और वहाँ बैठे सहायक से Cylinder Book करने का आग्रह कर सकते है जिससे वो उसके Computer से आपका Cylinder Book कर देगा इस तरह आपका Cylinder Book हो जाएगा। 

Flight Ticket Book Online Easy Steps

21

 आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट How To Book Flight Tickets In Hindi भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।आज कल हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या रोज़ाना बढ़ती जा रही है जिससे आपका भी मन करता होगा की एक बार तो हवाई यात्रा की जाए हवाई जहाज़ की टिकट बहुत ज़्यादा महंगी होती है इसलिए लोग अपनी यात्रा बस या ट्रेन से करते है मगर हवाई जहाज़ से घंटो की यात्रा मिनटों में की जा सकती है।

 

 

 

 

हम जब Flight Ticket Booking करने के लिए किसी एजेंट के पास जाते है तो वह हमसे कुछ एस्क्ट्रा पैसे लेता जिससे हमें Flight Ticket और ज़्यादा महंगी लगती है मगर आज हम आपको खुद से Online Flight Ticket Booking कैसे करे बताएँगे जिसमे आपका समय और पैसे दोनों ही बचेंगे आज हम आपको Government की Website से घर बैठे Light Ticket Book करना बताएँगे तो बने रहिए।  

तो अगर आप भी जानना चाहते है Paytm Se Flight Ticket Kaise Book Kare के बारे में तो इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना होंगी इसमें हम आपको बताएँगे Fight Ticket कैसे Book की जाती है और किन-किन तरीकों से की जाती तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए शुरू से अंत तक।

 

 

 

 

 

 

Online Flight Ticket Booking Kaise Kare

Online Flight Ticket Book करने की बहुत सी Website है मगर हम आज आपको Government की Secure Website https://www.air.irctc.co.in/ से Flight Ticket Booking करना बताएँगे जिसे हम भारतीय रेलवे की Website के नाम से जानते है जिससे Flight Ticket Book कैसे की जाती है हम आपको बताएँगे इसके लिए आप अपने Computer या Smart Phone का इस्तेमाल कर सकते है।  

 

 

 

 

 

Step 1: Visit Website

सबसे पहले आपको इस Website https://www.air.irctc.co.in/ को Open कर लेना है Indian Railway Flight Book Status पर जाने के बाद आपको अपनी Journey Details डालना है। 

  • अगर आपको इंडिया में ही कही जाना है तो आपको Domestic को Select करना है या आपको इंडिया के बहार किसी देश में जाना है तो आपको International को Select करना होगा।
  • अब आपको उस जगह तक जाने के लिए Ticket चाहिए तो आपको One Way को Select करना है।  
  • अगर आपको दोनों तरफ आने और जाने का टिकट करना है तो आपको Round Trip को Select करना होगा।
  • अब आपको उस City का नाम डालना है जिस City से आपको अपनी यात्रा शुरू करनी है लेकिन वहां पर Airport होना चाहिए।
  • यहाँ आपको उस City का नाम देना है जहाँ पर आपको जाना है। लेकिन वहां Airport होना चाहिए।
  • अब आपको उस दिन की Date डालना है जिस दिन आपको जाना है।
  • 12 साल से ऊपर वाले व्यक्ति का टिकट बुक करना है और कितने व्यक्ति की टिकट बुक करना है संख्या में Select करे।
  • अगर 2 से 11 साल तक के बच्चे का भी टिकट बुक करना है और कितने बच्चे का टिकट बुक करना है संख्या में Select करे।
  • अगर 2 साल से कम के बच्चे हो तो उन की संख्या को इसमें बताए।
  • आपको किस क्लास का टिकट बुक करना है उसे Select कर दे जैसे- नार्मल टिकट चाहिए तो Economy Class कर दे और आप Business Man हो तो Business Class Select कर दे।
  • अब आपको Airline Preference में All Airline ही रहने देना है ।
  • अब आपको सारी Details देख लेना है और फिर Search पर Click कर देना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Step 2: Book Flight Ticket

अब आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा जिसमे आपको Flights की सारी Details मिल जाएगी।

  • इसमें आपको Flights की कंपनी पता चल जाएगी।
  • यहाँ आपको उस City का पता चलेगा जहाँ से Flights उड़ेगी।
  • यहाँ आपको Flights का Time पता चलेगा जिस Time पर Flights उड़ेगी।
  • इसमें आपको उस City के नाम मिलेंगे जहाँ आपको जाना है।
  • इसमें आपके Flights से उतरने के समय को बताया जाएगा।
  • इसमें आपको पता चलेगा की आपकी यात्रा में कितना समय लगेगा।
  • इसमें 0 स्टॉप है तो आपकी Flight डारेक्ट आपकी मंज़िल पर पहुँचेगी या 1-2 स्टॉप है तो आपकी Flight रूक-रूक कर जाएगी।
  • इसमें आपको अपनी Ticket के पैसे दिखेंगे।
  • अब आप Book पर Click करके जिस भी Flight का Ticket Book करना चाहते है वो कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

Step 3: Fill Details

अपने पसंद की Airline को Select करने के बाद आप एक नये पेज पर पहुँच जाएगी जहाँ आपको कुछ और Detail Fill करना है।

  • Flight, Departs, Arrives, Class, और Total Price चेक कर ले।
  • अब आपको “I Have Checked All Journey Details, Read And Accepted The User & Airline Agreement” को Click कर देना  है।
  • अब आपके पास Irctc Account है तो उसे Click कर दे और अपने Username और Password डालकर Continue पर Click कर दे।
  • अगर आपके पास Irctc Account नहीं है तो आप Guest User को Select करे और अपना Email Id और Mobile No. डालकर Continue पर Click कर दे।

 

 

 

 

 

 

Step 4: Fill Your Personal Details

Irctc User या Guest User किसी की भी Detail डालकर Continue करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा जिसमे आपको कुछ Details भरना है।  

  • सबसे पहले आपको Title डालना है जैसे- लड़के के लिए Mr, लड़की के लिए Ms, और औरत के लिए Mrs Select करे।
  • अब आपको अपना नाम डालना है जो Id Proof पर है पहला नाम और मिडिल नाम हो तो वो भी डाल दे और लास्ट नाम।
  • Contact Information- अब आपको इसमें अपना Fast Name और Last Name डालना है।
  • अब आपको अपना पता डालना है।
  • अब आपको अपनी City और State को डालना है।
  • इसके बाद अब Pin Code और अपनी Country Select करे।
  • अब आपको अपनी Email Id डालना है।
  • इसके बाद Mobile Number डाले।
  • इसमें आपको Landline Number डालना है नहीं है तो कोई बात नहीं।
  • अब I Agree को Select कर दे और उसके बाद सारी Details को एक बार चेक करलें और फिर Make Payment के बटन को Click कर दे।
  • अब आपसे Ticket का Payment करने के लिए कहा जाएगा इसके लिए आपको किसी एक को चुनना होगा 1. Credit Card  2. Debit Card 3. Net Banking।

 

 

 

 

 

 

 

Step 5: Credit Card And Debit Card

अगर आप Credit Card या Debit Card में से किसी एक को चुनते है तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपने Card की Details देना होगी जिसे- सबसे पहले Card No. डालना है उसके बाद Card Expiry Date डालना है और फिर CVV No. डालना है और फिर अपना नाम डाल दे और Buy पर Click कर दे जब आप Buy पर Click करेंगे तो Card से Linked Mobile No.पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP Box में डालकर Confirm करना होगा जैसे ही आप इसे Confirm करेंगे आपका Payment Successfully Done हो जाएगा।

Step 6: Net Banking

अगर आप Net Banking को चुनते हो तो अब आपके सामने एक पेज Open हो जाएगा जिसमे आपने जो Bank Select की है उसका Login Page आ जाएगा जिसे आप Username और Password डाल कर Login कर सकते है और आसानी से Payment कर सकते है।  

 

 

 

 

 

 

Payment Pay करने के बाद Irctc की औरe ticket flight  से आपको एक Message किया जाता है “Congratulation You Have Successfully Booked A Ticket Your Transaction Id” अब आप इसमें e ticket flight अपनी Flight Details देख सकते है और इसका Print भी निकाल सकते है और Flight Ticket Book होने e ticket flight के बाद Irctc के द्वारा Ticket Details को आपके Mobile No. और Email Id पर भी Send कर e ticket flight दिया जाता है।

Paytm Se Flight Ticket Kaise Book Kare

आज हम आपको बताएँगे की Paytm से Flight Ticket Book कैसे करे जिससे e ticket flight आपका समय और पैसे दोनों ही बचेंगे इसके लिए आपको Paytm App अपने Mobile में Install करना होगा और Paytm की Full Kyc करना होगी बाकी e ticket flight जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहिए।

 

 

 

 

 

 

Step 1: Open Paytm App

अब आपको सबसे open flight ticket पहले Paytm Application को Open करना है।

Step 2: Click On Flights Icon  

अब आपको Flights open flight ticket वाले Option पर Click करना है।

Step 3: Select One Way And Round Trip

इसमें अगर आप बस open flight ticket जाने e ticket flight के open flight ticket लिए Ticket Book करना चाहते है तो open flight ticket आपको One Way Select करना होगा और open flight ticket आप आने और जाने दोनो तरफ का Ticket Book करना चाहते है open flight ticket तो आपको Round Trip Select करना है।

 

 

 

 

 

 

Step 4: Select Cities

इसमें आपको कहाँ से कहाँ तक जाना है उन Cities के नाम डालना होगा।

Step 5: Departure And Return Date

अब आपको इसमें आने जाने की Date को Fill करना होगा।

Step 6: Select Tickets

अब आपको Adults, Children, Infants की Ticket संख्या और Ticket Class को Select करना है।

Step 7: Search Flights

अब आपको Checkbox पर Click करके Search Flights Button पर Click कर दे।  

Step 8: Airline Details

अब आपके सामने flight ticket to india एक नया पेज Open flight ticket to india होगा जिसमे Paytm आपको बहुत flight ticket to india सारी Airline की Details देगा flight ticket to india जैसे-Flight का नाम, Flight का समय, Flight की Price ये flight ticket to india सभी Details आपको मिल जाएगी अब आप अपनी पसंद से Flight Select कर flight ticket to india लें और फिर Book पर Click करे। 

Step 9: Fill Information  

Flight Select करने के fake flight ticket बाद अब fake flight ticket आपको flight ticket to india कुछ Information देना होगी जैसे- आपका नाम, आपकी उम्र, fake flight ticket आपका Phone Number, और आपकी Email Id आदि।

 

Step 10: Click On Process To Pay

आपको वहाँ पर Cash Back का Option भी flight ticket to texas मिलेगा आप उसे भी Select कर दे और flight ticket to texas फिर Process To Pay पर Click कर दे।

Step 11: Select Any Option With Payment

अब आपके सामने Payment किस flight ticket to texas चीज से करे उसके लिए कुछ Option आएँगे जैसे- Credit Card, Debit Card, Net Banking आदि आप Paytm में इसमें से किसी को भी चुन सकते flight ticket to texas है flight ticket to texas और Payment कर सकते है और जैसे ही Payment करते है आपकी Flight Ticket Successful Book हो जाएगी।

 

 

 

 

 

Conclusion

आशा करते है की fake flight ticket  आपको हमारी fake flight ticket आज की flight ticket to texas पोस्ट Flight Ticket Booking Kaise Kare पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Mobile Se Flight Ticket Kaise Book Kare के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते हो की इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी flight ticket to texas  आपको पढ़ने को मिले तो इसे Like और Share ज़रूर करे।

MPL Make Money Online in Hindi

21

MPL Kaise Khelte Hain यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे। क्या आपको पता है की मोबाइल में Game खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते है लेकिन अगर आप इंटरनेट के द्वारा अपने मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो यह बिल्कुल संभव है। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी Sites है जो गेम खेलने के पैसे देती है। इंटरनेट पर आजकल ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। बहुत सारी वेबसाइट होती है जहाँ से आप Online पैसे कमा सकते है लेकिन सभी वेबसाइट Trustable नही होती है। बहुत सी वेबसाइट Fraud भी होती है जहाँ आप काम तो कर लेते है लेकिन आपको इसका पेमेन्ट नहीं किया जाता है। पर आज हम आपको जिस Game के बारे में बता रहे है वहां से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

तो चलिए जानते है MPL Kya Hai आप भी इस गेम को खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो यह पोस्ट MPL Game Information In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी। और आप इस गेम को खेलकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएँगे।

MPL App Kya Hai

यह भारत का बहुत ही बड़ा E-Sport प्लेटफार्म है। MPL का पूरा नाम Mobile Premier League है। इस एप्प में आप बहुत से तरह के गेम में हिस्सा ले सकते है और इन सभी गेम्स को खेलकर पैसे कमा सकते है। MPL App में आपको बहुत सारे गेम्स मिलते है जिन्हें खेलना बहुत ही आसान है जैसे Racing Game, Running Game और भी कई तरह की Category के गेम मिल जाते है।

MPL में आपको गेम खेलने के पॉइंट्स दिए जाते है। इस गेम में भाग लेने के लिए MPL Token की जरुरत होती है। प्रत्येक गेम में अलग-अलग टोकन दिए जाते है। अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook या दूसरे सोशल मीडिया पर अगर आप गेम Share करते है तो भी MPL Token मिलता है।

MPL Se Paise Kaise Kamaye

इसमें आपको बहुत सारे गेम खेलने के लिए मिलते है। जिसे खेलकर आप Paytm Cash कमा सकते है। Mpl गेम में किसी भी गेम को खेलने के लिए आपको कुछ पैसे या Mpl Tokens देने होते है। Mpl में पैसे आप Paytm Account से कर सकते है जब आप किसी गेम में Participate करेंगे तो उसमें Ranking के हिसाब से आपकी Earning होगी और जब आपके Account में 5 रुपये हो जाते है तो आप इसे Paytm में Withdraw कर सकते है।

साथ ही इसमें आप अपने दोस्तों को Reffer करके भी पैसे कमा सकते है। जब आपका दोस्त Mpl App डाउनलोड करेगा और आपके Invite Code या Refferal Code का इस्तेमाल करेगा तो आपको और आपके Friend दोनों को 9-9 रुपये मिलेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

MPL App Download Kaise Kare

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे जिससे आप इस गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएँगे।

  • Download App

सबसे पहले MPL Game को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे।

  • Install App

अब इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये।

  • Open App

इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करके आप यह गेम खेल सकते है।

MPL App Me Account Kaise Banaye

MPL Game खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद ही आप यह Game खेल सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है MPL App Par Account Kaise Banaye

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • Open App

एप्प को इंस्टाल करके ओपन करे यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है। अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर Enter करे और Submit पर क्लिक कर दीजिये।

 

  • Enter OTP Code

अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा उसे आपको इस बॉक्स में Enter करना है और इसके बाद Submit Code पर क्लिक कर दीजिये।

 

अब आप इस एप्प में सफलतापूर्वक Register हो गए है

  • Enter Reward Code

अब यहाँ पर आपको Enter Your To Get Reward का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको रिवॉर्ड कोड Enter करना है। उसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये फिर आपके Account में 9 रूपये और 10 MPL टोकन Add हो जाएँगे।

MPL App Kaise Use Kare

इस पर Account बनाने के बाद आपको इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े तो अब आगे जानते है MPL Kaise Chalate Hai

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

All Games

इस ऑप्शन के द्वारा आप सभी गेम को देख सकते है की इसमें कितने तरह के गेम होते है।

  • My Tournaments

जितने भी गेम आपने अभी तक खेले है उसकी रिपोर्ट इसमें दिखेगी। आपने किस गेम में कितने रूपये जीते है और आपकी रैंक कौन सी रही।

  • Leaderboard

इस ऑप्शन के द्वारा आप रोज के टॉप Game Players और उनकी Earning देख सकते है। इसके साथ ही Most Game Played, Top Token Winners, Top Reffers को भी देख सकते है।

  • Wallet

Wallet में आप अपनी Earning को देख सकते है और इसके साथ ही अपनी Earning को Withdraw भी कर सकते है।

Types Of MPL Games

इसमें आप कौन-कौन से गेम्स खेल सकते है इसके बारे में आपको आगे बताया जा रहा है। तो जानिये आप इसके अंदर कौन से गेम्स खेल सकते है।

  • Monster Truck

इस गेम में आपको एक Car दी जाती है उसे आपको ड्राइव करना है कार को हानि पहुँचाए बिना।

  • Fruit Chop

इसमें आपको मोबाइल की स्क्रीन को Touch करके फलों को उछालना है और बम को फोड़ना है।

  • Runner No. 1

इसमें आपको एक गुफा से निकल कर भालू से बचते हुए भागना होता है। इस गेम को खेलते हुए आपको रास्ते में कठिनाइयों का सामना करना होता है।

  • Run Out

यह क्रिकेट का गेम है। इसमें गेंद को फेंककर बैट्समैन को Run Out करना है अगर आप बैट्समैन को क्रीज में आने से पहले स्टंप पर मार देते है तो आप गेम जीत जाते है।

  • Space Breaker

इस गेम में आपको एक गेंद के द्वारा बहुत सारी ईटों को तोड़ना होता है। आप जितनी ईटों को तोड़ेंगे उतने ही ज्यादा पॉइंट्स आपको मिलते है।

  • Jems Crush

इसमें आपको Jem को तोड़ना होता है। Jems को मिलाकर तोड़ने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे।

  • Ninja Jumper

इस गेम में एक व्यक्ति उपर की ओर जाता है जिसे बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना होता है जो सबसे ज्यादा उपर जाता है उसे ज्यादा पॉइंट्स मिलते है।

MPL Kaise Khele

आपको इस गेम को कैसे खेलना है यह आप आगे जानेगें तो आगे जानते है MPL Game Kaise Khela Jata Hai

  • Open App – सबसे पहले MPL App को ओपन करे।
  • Select Game – अब आपके सामने जो स्क्रीन होगी उस पर आपको बहुत से तरह के गेम दिखाई देंगे। इनमें से किसी भी एक गेम पर क्लिक करे जो आप खेलना चाहते है। गेम के सामने ही लिखा होगा की उसे खेलने के लिए कितने टोकन की जरुरत है।
  • Select Game Competition – इसके बाद उस गेम से सम्बन्धित सारे competition आपके सामने होंगे। आपको Game Competition को सिलेक्ट करके उसके Entry Charge पर क्लिक कर देना है।
  • Click Pay With Then Click Pay – अब आपको Play With पर क्लिक करके Pay पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Pay पर क्लिक करेंगे गेम चालू हो जाएगा।

Paytm Me Paise Kaise Transfer Kare

गेम खेलने के बाद आप जो पैसे जीतते है उन्हें Paytm में ट्रान्सफर करना होता है। तो आप किस तरह से पैसो को Paytm में ट्रान्सफर कर सकते है आइये आगे जानते है। 

  • Click Wallet

सबसे पहले आपको Wallet पर क्लिक करना है।

  • Click Withdraw

Wallet में जाने के बाद Withdraw पर क्लिक करना है।

  • Enter Amount

अब वहां पर Amount डाले की आपको कितने पैसे Paytm में डालना है।

इसके बाद आपके पैसे Paytm में ट्रान्सफर हो जाएँगे।

 

Make Money Online Games List

12

Make Money Online Games List, यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे। आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है और कुछ लोग किसी ना किसी तरह से इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमा भी रहे है। अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलना अच्छा लगता है तो आप इससे ऑनलाइन इनकम कर सकते है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी साइट है जो आपको ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पैसे देती है। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल के द्वारा ही पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना बहुत ही आसान है। और आपको इसमें कुछ भी Investment करने की जरुरत नहीं होती है। इंटरनेट पर पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके है। आजकल बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे है और हजारों रुपये कमा रहे है। आप भी इसका उपयोग करके हजारों रुपये या उससे भी ज्यादा कमा सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

तो चलिए जानते है अब Game Khel Kar Paise Kamane Ka Tarika यदि आप भी इसके माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी जानकारी को पूरी तरह से प्राप्त कर पाएँगे।

Games Se Paise Kaise Kamaye

गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको हम कुछ एप्प्स बता रहे है इसकी मदद से आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है। तो चलिए जानते है अब इन एप्प्स के बारे में:

यह एप्प 2017 में Launch हुआ है। इस गेम की Rating 4.5 है। इस एप्प को डाउनलोड करने पर आपको तुरंत 10 रुपये मिल जाते है। इसमें आपको अपना नाम रजिस्टर करना है, अब आपको 700 कॉइन मिलेंगे उनके साथ आपको गेम खेलना शुरू करना है। आप जितना ज्यादा खेलेंगे उतना ही ज्यादा आपको इसका पैसा मिलता है।

इससे आप हर 30 मिनट में 300 रुपये कमा लेंगे। यह एक नया एप्प है इसलिए आपकी Earning ज्यादा होती है। और आप अपने Friend को Invite करके भी इससे Earning कर सकते है। इसमें आप कम से कम 10 रुपये तक भी निकाल सकते है। इस एप्प पर आपको कोई भी Ads देखने को नहीं मिलेंगे यह Ad Free App है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आप इस गेम को डाउनलोड करके भी इस एप्प पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। Whaff Reward के उपयोग करने वालों की संख्या 1 करोड़ से भी ज्यादा है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बहुत सी जगह पर किया जाता है। इस एप्प को डाउनलोड करके इसे इंस्टाल कर ले।

अब फेसबुक से लॉग इन हो जाइए और Invite Code में एक Invite Code Enter करे। Invite Code सही डाले, इसके आपको 40 रुपये मिलते है। अब आप अपने किसी भी दोस्त को Invite कर सकते है। और यहाँ पर आपको कुछ एप्प्स भी दिए गए है जिसे इंस्टाल करके भी आप पैसे कमा सकते है।

Game Se Paytm Cash Kaise Kamaye

Paytm भारत का ऑनलाइन पेमेन्ट सिस्टम है। जिसकी मदद से हम घर बैठे पैसे कहीं पर भी ट्रान्सफर कर सकते है। अगर हमारे पास Paytm Cash हो तो हमें कोई दिक्कत नहीं आती है। अगर हमें रोज फ्री Paytm Cash मिले तो यह कितनी अच्छी बात होगी आपको हम एक वेबसाइट बता रहे है जिसकी मदद से आप Game से Paytm Cash कमा सकते है।Agarbatti Manufacturing Business kaise Start kare अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

तो चलिए जानते है अब इस वेबसाइट के बारे में। इस वेबसाइट का नाम है Liveincome यह एक भारतीय वेबसाइट है। जहाँ पर हम बहुत ही आसानी से Paytm Cash कमा सकते है। इससे आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते है।

  • Share Your Friends
  • Complete Task
  • Play Games
  • Sign Up On Website
  • Daily Log In

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अगर आप इस पर कोई भी काम नहीं करते है और रोज सिर्फ गेम ही खेलते है तब भी आप हर महीने 2000 रुपये Paytm Cash कमा सकते है। तो जानते है अब इस पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

  1. Go To Website – सबसे पहले आपको इस वेबसाइट Liveincome पर जाना है।
  2. Enter Your Details – अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा इसे आपको पूरा सही से भरना है।
  • First Name – अपना नाम लिखे।
  • Mobile Number – इसमें अपने मोबाइल नंबर लिखे।
  • Email Address – अपना ईमेल एड्रेस डाले।
  • Password – अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड डाले।
  • Gender – इसमें Male/ Female सिलेक्ट करे।
  • Captcha – अब आपको जो Code दिखाई दे रहा है उसे इसमें Enter करे।
  1. Sign Up – फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको Sign Up पर क्लिक करना है।
  2. Verify Your Account – अब आपकी Email पर एक मैसेज आया होगा उससे अपने अकाउंट को Verify करना है। बस अब आप Liveincome पर Game खेलकर रोज 500 रुपये Cash कमा सकते है।

Game Khel Kar Paytm Cash Kaise KamayePetroleum Jelly Production of Hindi & English in full detail पेट्रोलियम जेली उत्पादन

अब हम आपको एक एप्लीकेशन की मदद से गेम खेलकर Paytm Cash कमाने के बारे में बताएँगे। तो जानते है इस एप्प के बारे में:

 

 

 

 

 

 

 

 

  • Download App

सबसे पहले आपको इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। यह एप्प अभी Playstore पर उपलब्ध नहीं है आप यहाँ से इसे Nostra Pro अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते है।

  • Log In Account

सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन में लॉग इन करना है। आप फेसबुक या गूगल अकाउंट के द्वारा लॉग इन कर सकते है।

  • Enter Your Details

लॉग इन करने के बाद आपको यहाँ पर अपना नाम और फ़ोन नंबर Enter करना है। आप अपना Paytm Number ही यहाँ पर Enter करे। अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ डालकर अपना नंबर Verify कर ले।

अकाउंट Create करते ही उसी समय आपको 20 रुपये मिल जाएँगे।आप इस एप्लीकेशन में Login हो गये है अब आपको इस एप्प का इस्तेमाल कैसे करना है यह हम आगे बता रहे है।कैसे पायें आसानी से सरकारी नौकरी 10 टिप्स

  • Open App

एप्प को ओपन करे। इसमें आपको बहुत सारे गेम्स दिखाई दे रहे होंगे आप जो भी गेम खेलना चाहते है उसमें भाग ले सकते है।

  • Select Game

अगर आप क्रिकेट सिलेक्ट करते है तो आपको बहुत सारे मैच दिखेंगे। जो उस दिन सच में भी होने वाले है। और आपको Count Down भी दिखाई देगा की मैच शुरू होने में कितना टाइम है। हम आपको यहाँ क्रिकेट सिलेक्ट करके बता रहे है।

  • Answer The Questions

आपको यहाँ पर कुछ सवाल दिए जाएँगे उसका आपको जवाब देना है। हर सवाल के लिए आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको एक सिलेक्ट करना है। अगर आपका जवाब Left है तो Left Swipe करे और Right है तो Right Swipe करे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • Powerups

आपको 3 Powerups भी मिलेंगे आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते है।

  • Join A Contest

सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपको Join A Contest पर क्लिक करना है। Contest Join करने के लिए आपको एंट्री फ़ीस देना होगी। इसके लिए आपको जो लिंक दी है उससे डाउनलोड करके Join करने पर 20 रुपये मिलते है। जिनका आप यहाँ पर इस्तेमाल कर सकते है।

Contest खत्म होने के बाद आपके अकाउंट में पैसा Add हो जाएगा जो आपने जीता है। और इस तरह से आप Paytm Cash Earn कर सकते है। इस एप्लीकेशन से आपको रेफरल के 20 रुपये मिलते है, मतलब आपकी लिंक से जितनी बार कोई दूसरा व्यक्ति डाउनलोड करेगा आपको भी 20 रुपये और उसे भी 20 रुपये मिलेंगे। 100 रुपये होने के बाद इन पैसों को अपने Paytm Account में Withdraw कर सकते हो।

आजकल हर जनरेशन के लोग अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर गुजारते हैं। कुछ लोग चैटिंग करते हैं, तो कुछ गेम्स खेलते हैं। इससे उनका समय जाया होता है, लेकिन आपकी यही आदत आपको रुपए कमाने में मदद कर सकती है। दरअसल कई कपंनियों ने ऐसे मोबाइल गेम्स और ऐप बनाए हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप हजारों रुपए कमा सकते हैं।

ईएसपीएन
ये एक गेमिंग ऐप है। इसका नाम स्ट्रीक है। इसमें आपके स्पोर्ट्स से जुड़े ज्ञान को परखा जाता है। ये ऐप खेल—कूद में रुचि रखने वालों के लिए बहुत अच्छा है। इसमें आपको किसी भी आॅनलाइन मैच के शुरू होने से पहले इसके सही विजेता का अनुमान लगाना होगा। अगर आपका अंदाजा सही होता है तो आपको इसके बदले रुपए मिलेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

अड्डा 52

पोकर गेम खेलने के लिए भारत में ये सबसे अच्छी वेबसाइट है। इसमें आप अपनी रीयल मनी लगाकर खेल सकते हैं। कंपनी के मुताबिक आपका पैसा इसमें पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। इस ऐप में आपको पोकर गेम खेलने और जीतने पर रुपए मिलेंगे। इसमें आप रोजाना एक लाख रुपए कैश तक जीत सकते हैं। अगर आपको पोकर गेम खेलना नहीं आता है, तो आप इस ऐप में इसकी प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।

लोको
यह आॅनलाइन क्विज गेम का एक बेहतरीन ऐप है। ये भारतीय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की तरह शुरू किया गया है। यह एक लाइव गेमिंग क्विज शो है। जिसे टीवी एक्टर गौरव कपूर होस्ट करते हैं। ये शो सप्ताह में दो बार वर्किंग डे में दोपहर के 1:30 बजे और रात के 10 बजे प्रसारित होता है। जबकि सप्ताह में एक बार ये प्रतियोगिता वीकेंड पर रात 10 बजे आयोजित की जाती है। इसमें आप हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में खेल सकते हैं। इस ऐप में ज्यादा उत्तर सही होने पर रुपए मिलते हैं।

ब्रेन बाजी
ये भी एक क्विज गेम ऐप है। यहां आप सही उत्तर देकर हजारों रुपए एक दिन में जीत सकते हैं। जीती हुई रकम आपको कैश के तौर पर पेटीएम और Mobikwik ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। ये गेम रोज रात के 9 बजे होता है। इसमें आपको एक दिन में करीब 11 उत्तरों का सही जवाब देना होता है।

वॉच एंड अर्न
ये एक ऐसी ऐप है जिसमें आप एडवरटाइज देख कर रुपए कमा सकते हैं। इसमें आप जितने ऐड देखेंगे, आपको उसी के आधार पर पाइंट्स मिलेंगे। इन पाउंट्स को रिडीम करने पर आपको मूवी टिकट, गिफ्ट वाउचर, मोबाइल टॉप अप और आॅनलाइन कैश मिलेगा।

कैश पाइरेट
इस ऐप के तहत आपको आॅनलाइन सर्वे में हिस्सा लेना होगा। इस सर्वे फॉर्म को आपको पूरा भरना होगा। सर्वे की काउंटिंग पर आपको आॅनलाइन कैश मिलेगा। इस ऐप में आप पेड वीडियो देखकर भी रुपए कमा सकते हैं। इसमें आपको कुछ आॅनलाइन कॉइन्स दिए जाएंगे। जिन्हें आप गिफ्ट कार्ड्स और कैश में भुना सकते हैं।

स्किल 4 विन
ये एक मल्टी फंक्शनल ऐप है। इसमें आप कई तरह के गेम खेल सकते हैं। इसमें गेमिंग की तीन श्रेणियां हैं। पहले फेज में नाइन बॉल्स और 15 बॉल्स रीयल पूल गेम है। दूसरे में मेमोरी गेम्स और शूटिंग गेम्स हैं। जबकि आखिरी चरण में पजल गेम्स हैं। इन गेम्स में आपको दूसरे लोगों को आॅनलाइन हराना है और आपको दूसरों के लिए चुनौती बनानी होगी। गेम में जीती हुई रकम आपके आॅनलाइन खाते में डाल दी जाएगी। जिसे आप तय समय पर निकाल सकते हैं।

यस मोबो
ये बहुत ही आसान काम वाला ऐप है। इसमें आपको अपने दोस्तों और जान—पहचान के लोगों को ऐड्स शेयर करने होंगे। आपके उन ऐड्स पर आपके दोस्तों के क्लिक करने पर आपको रुपए मिलेंगे। ये रुपए आपको सीधे आपके एकाउंट में मिल जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रिंग स्पिन
ये बहुत ही आसान गेमिंग ऐप है। इसमें आपको रिंग स्पिन की ऐप डाउनलोड कर उसमें अपना एकाउंट बनाना होगा। जिसमें साइन इन कर आप इस खेल में हिस्सा ले सकेंगे। इस गेम में आपको एक स्पिन व्हील मिलेगी। इसमें कई रंग होंगे। इसमें से आपको एक कलर चुनकर रिंग घुमानी होगी। इस पर जो भी नंबर आएंगे उसके मुताबिक आपको कैश मिलेगा। ये कैश आप PAYPAL और PAYZA एकाउंट से ले सकते हैं।

बूमरैंग
ये भी एक गेमिंग ऐप है। इसमें आपको गेम खेलकर टिकट जीतने होंगे। साथ ही आपको इसमें अपने दोस्तों को भी इंवाइट करना होगा व वीडियो देखने होंगे। आप जितने ज्यादा टिकट कमाएंगे आपके जीतने के चांस उतने ही ज्यादा होंगे। इस गेम में हर तीसरे दिन 10 लोगों को विजेता घोषित किया जाता है। उन्हें उनका पेमेंट पेपल अकाउंट के जरिए मिलता है।

ATM क्या है ATM Machine से पैसे कैसे निकाले?

4

atm अक्सर लोग अपनी खाली दुकान में एटीएम लगवाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है की एक बार दुकान किराये पर लग गई तो हर महीने नियमित रूप से उसका किराया आता रहेगा | कहने का आशय यह है की वर्तमान में अपनी जगह या दुकान किराये पर देकर भी लोग पैसे कमा रहे हैं, इसलिए किराये को भी कमाई का एक अच्छा स्रोत माना गया है |

 

 

 

 

 

 

जैसा की हम सबको विदित है व्यवसाय चाहे किसी भी तरह का क्यों न हो, उसे शुरू करने के लिए जगह की नितांत आवश्यकता होती है | कुछ इकाइयों के पास अपनी जगह होती है तो कुछ इसे किराये पर लेते हैं | लेकिन चूँकि बैंकों को अपने एटीएम अनेकों स्थानों पर स्थापित करने होते हैं | इसलिए आम तौर पर बैंकों द्वारा एटीएम लगवाने के लिए खाली दुकानें किराये पर ली जाती हैं | जो उनकी कमाई का जरिया बनती हैं जिनके पास किसी भीड़ भाड़ इलाके या सड़क के किनारे अपनी दुकान या मकान उपलब्ध हो | ऐसे लोग जिनके पास किसी स्थानीय मार्केट या सड़क के किनारे अपनी दुकान उपलब्ध हो द्वारा इन्टरनेट पर यह जानने की कोशिश की जाती है की कैसे वे अपनी खाली दुकान एटीएम लगवाने के लिए किराये पर दे सकते हैं? इसी सवाल को ध्यान में रखते हुए आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से एटीएम लगवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तारित तौर पर जानने की कोशिश करेंगे |How to Start Roti Making business kitni Hogi kamai

एटीएम लगवाने के लिए जगह की आवश्यकता:

जहाँ तक एटीएम लगवाने के लिए जगह की आवश्यकता की बात है वह इस पर निर्भर करती है की बैंक द्वारा उस लोकेशन पर कितनी एटीएम मशीन लगवाने का प्रावधान किया गया है | यद्यपि एक एटीएम मशीन लगवाने के लिए बेहद कम जगह की आवश्यकता होती है लेकिन आम तौर पर देखा गया है की एटीएम के अन्दर की तरफ पार्टीशन करके गार्ड रूम बनाया जाता है | यह भी इतना छोटा होता है की गार्ड एक कुर्सी लगाकर आसानी से बैठ सके आम तौर पर 60-80 Square Feet जगह एक एटीएम के लिए उपयुक्त मानी गई है | लेकिन फिर भी यह अलग अलग बैंकों के आधार पर अलग अलग हो सकती है | पिछले कुछ सालों में बैंकों द्वारा एटीएम लगवाने के लिए किराये पर ली गई जगहों में काफी तेज वृद्धि देखी गई है | और वर्तमान में जब लगभग हर एक नागरिक को बैंक से जोड़ने की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है तो इस स्थिति में कहा जा सकता है की आने वाले समय में लोगों को और एटीएम की आवश्यकता होगी |

Image result for atm rent n hindi

बैंक जगह या दुकान को एटीएम लगवाने के लिए कितने समय के लिए किराये पर लेते हैं?

कोई भी बैंक जगह या दुकान एटीएम लगवाने के लिए किराये पर लेने से पहले जगह या दुकान के मालिक से Lease Agreement कर लेते हैं | atm यह एग्रीमेंट कुछ निश्चित वर्षों के लिए मान्य होता है आम तौर पर यह तीन से पांच सालों में रिन्यू होता है | इस एग्रीमेंट में किराया प्रतिवर्ष बढेगा, नहीं बढेगा, किस दर से बढेगा या केवल रिन्यू होने पर बढेगा इत्यादि बातों का साफ़ एवं स्पष्ट तौर पर उल्लेख होता है | चूँकि एटीएम लगवाने से जगह या दुकान के मालिक को निश्चित वर्षों के लिए एक नियमित आय प्राप्त होती रहती है, इसलिए लगभग हर कोई अपनी जगह या दुकान को एटीएम लगाने के लिए किराये पर देना पसंद करते हैं | लेकिन यह जरुरी नहीं है की बैंक द्वारा हर एक आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है | बल्कि सिर्फ उसी लोकेशन का आवेदन बैंक द्वारा स्वीकार किया जाता है जो उनके निर्धारित नियम शर्तों से मेल खाते हों | तो आइये जानते हैं की बैंकों द्वारा एटीएम लगवाने के लिए लोकेशन का चयन किन बातों को ध्यान में रखकर किया जाता है

बैंक एटीएम लगवाने के लिए लोकेशन का चयन कैसे करते हैं  

हालांकि यहाँ पर यह स्पष्ट कर देना चाहेंगे की लोकेशन चयन करने सम्बन्धी हर बैंक के पास अपने दिशानिर्देश निर्धारित होते हैं, जिनका निर्धारण बैंक की मार्केटिग टीम द्वारा किया जाता है | लेकिन इन सबके बावजूद कुछ ऐसी बातें हैं जो एटीएम लगवाने के लिए लोकेशन चयन में महत्वपूर्ण योगदान अदा करती हैं |Business start of the brick manufacturer in Hindi

  • ऐसी जगह जो अस्पताल, कॉलेज, किसी सरकारी ऑफिस, रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन के नजदीक हो को बैंक द्वारा नए एटीएम लगवाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है |
  • ऐसी जगह जहाँ पैदल चलने वाले लोगों की तादात ठीक रहती हो |
  • अधिकतर एटीएम ग्राउंड फ्लोर पर ही स्थापित होते हैं इसलिए ग्राउंड फ्लोर को प्राथमिकता दी जाती है |
  • ऐसी लोकेशन जहाँ प्रमुख सड़क मार्ग से पैदल आसानी से पहुंचा जा सके |
  • एटीएम लगवाने के लिए केवल कमर्शियल प्रॉपर्टी का उपयोग किया जा सकता है इसलिए वे लोग जो एटीएम लगवाना चाहते हैं लेकिन यदि वह भूमि कमर्शियल नहीं है तो सबसे पहले स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर पालिका प्राधिकरण से उसे कमर्शियल उपयोग के लिए स्वीकृति दिलाएं |
  • विद्युत कनेक्शन भी कमर्शियल होना चाहिए |How to Start Sweet Box Making Business kitni Hogi kamai
  • खाली दुकान पर रोलिंग शटर का होना भी आवश्यक है और यदि उस लोकेशन पर पार्किंग की सुविधा होगी तो इसका फायदा लोकेशन चयन प्रक्रिया में मिल सकता है |
  • Related image

एटीएम लगवाने के लिए दुकान किराये पर देने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

बैंक को एटीएम लगवाने के लिए दुकान किराये पर देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है जिनकी लिस्ट निम्नवत है |

  • ध्यान रहे की आप अपनी दुकान को किराये पर देने के लिए तभी अप्लाई करें जब आपकी दुकान प्रमुख रोड पर उपलब्ध हो |
  • दुकान ऐसी जगह पर होनी चाहिए की जो प्रमुख सड़क से पैदल चलने की दूरी पर स्थित हो ताकि लोग आसानी से पहुंचकर पैसे निकाल सकें |
  • यह किसी दूर सुदूर इलाके में मौजूद नहीं होनी चाहिए बैंक सुरक्षा कारणों से दूर सुदूर इलाकों में एटीएम लगवाना पसंद नहीं करते हैं |kaise kam karta hai Wireless Charger Apple Samsung Watchs
  • दुकान किराये पर देने से पहले बैंक से स्पष्ट कर लें की एग्रीमेंट बैंक के साथ है या किसी ब्रोकर के साथ |
  • अपनी दुकान किराये पर देने के इच्छुक व्यक्ति को ब्रोकर इत्यादि के चक्कर में न पड़कर सीधे बैंक में जाकर ही इस बारे में बात करनी चाहिए | क्योंकि लगभग हर बैंक की शाखा में इस प्रक्रिया के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किये होते हैं |

एटीएम लगवाने के लिए बैंक से कब और कैसे संपर्क करें?

आम तौर पर जब बैंक को किसी लोकेशन पर एटीएम लगवाना होता है तो वह स्थानीय अखबार में इसका विज्ञापन देते हैं | कभी कभी स्थानीय केबल ऑपरेटर इत्यादि के माध्यम से भी विज्ञापन दिया जाता है | और बैंक अपनी वेबसाइट के टेंडर सेक्शन के माध्यम से भी इस तरह का विज्ञापन प्रकाशित कर सकते हैं | प्रत्येक विज्ञापन एक निश्चित अवधि के लिए वैध होता है उस दी गई अवधि में इच्छुक एवं योग्य लोगों द्वारा एटीएम लगवाने के लिए आवेदन किया जाना बेहद जरुरी है | atm इसलिए यदि आपने भी किसी बैंक का ऐसा विज्ञापन देखा है जो उस लोकेशन से सम्बंधित हो जहाँ आपके पास आपकी खाली दुकान हो तो आप उस सम्बंधित बैंक की किसी भी शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं | वे आपको इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को समझायेंगे | या फिर आप उस सम्बंधित बैंक की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करने का फॉर्म सर्च कर सकते हैं और उस फॉर्म को डाउनलोड करके उसमे मांगी गई सभी डिटेल्स को सही सही भरकर बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं | जिसके बाद बैंक की मार्केटिंग टीम द्वारा यह निर्णय लिया जाता है की एटीएम कहाँ और किस जगह लगेगा | जहाँ एटीएम लगवाने के लिए दुकान किराये पर देकर मिलने वाले किराये की बात है यह प्रत्येक लोकेशन पर अलग अलग हो सकता है | मेट्रो शहरों में प्राथमिकता वाली लोकेशन जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन इत्यादि के नजदीक हर महीने 50000से 60000रूपये तक किराया मिल जाता है | तो वहीँ रिहायशी कॉलोनी में यह किराया 6000 से 16000 रूपये प्रति महीने तक हो सकता है |

एटीएम लगवाने का दूसरा तरीका:

अपनी खाली दुकान में एटीएम लगवाने का एक और तरीका है लेकिन इसमें दुकान के मालिक को किराया नहीं मिलता है बल्कि प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर कमीशन मिलता है | एक आंकड़े के मुताबिक हर रोज 50 ट्रांजेक्शन होने पर लगभग 19500, 100 ट्रांजेक्शन होने पर लगभग 39000, 200 ट्रांजेक्शन होने पर लगभग 78000, 300 ट्रांजेक्शन होने पर लगभग  117000 रूपये तक मासिक कमाई हो सकती है | जी हाँ इस तरह से कमाई करने का मौका लोगों को वाइट लेबल एटीएम कंपनी दे रही है | White label atm के बारे में यदि आपने अभी तक नहीं सुना है तो आपको बता दें की गैर बैंकिंग निकाय द्वारा स्थापित एटीएम को White label ATM कहते हैं | खैर इस बारे में हम एक अलग से लेख के माध्यम से विस्तृत तौर पर पहले ही वार्तालाप कर चुके हैं जिसका लिंक हमने इस लेख के अंत में दिया हुआ है, लेकिन इस लेख में हम सिर्फ एटीएम लगवाने सम्बन्धी विषय पर ही ध्यान केन्द्रित करने की कोशिश करेंगे | इसलिए जानेंगे की White Label ATM लगाने का काम भारतवर्ष में कौन कौन सी कंपनी कर रही हैं | और अपनी खाली दुकान में एटीएम लगवाने के लिए इन कंपनियों में कैसे आवेदन करें

 

 

 

 

वाइट लेबल एटीएम लगवाने के लिए नियम शर्तें:

हालांकि कंपनी के आधार पर एटीएम लगवाने के लिए अलग अलग नियम एवं शर्तें लागू हो सकती हैं लेकिन कुछ प्रमुख नियम एवं शर्तों की लिस्ट निम्नवत है | hdfc atm near me axis bank atm near me

  • खाली दुकान की जगह 60-80 स्क्वायर फीट होनी चाहिए | hdfc atm near me axis bank atm near me atm full form atm kya hai
  • यह जगह प्रमुख सड़क से पैदल चलने की दूरी एवं ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए | hdfc atm near me axis bank atm near me atm full form atm kya hai
  • दुकान के मालिक को एटीएम लगवाने के लिए वहां दिन के चौबीस घंटे एवं हफ्ते के सातों दिन पॉवर सप्लाई की व्यवस्था करनी होगी | hdfc atm near me icici bank atm axis bank atm near me atm full form atm kya hai
  • भीड़ भाड़ इलाके के नज़दीक जगह को प्राथमिकता दी जाएगी | hdfc atm near me icici bank atm axis bank atm near me atm full form atm kya hai
  • ऐसी लोकेशन जहाँ हर दिन atm machine कम से कम 100 ट्रांजेक्शन हो पायें | hdfc atm near me icici bank atm axis bank atm near me atm full form atm kya hai
  • कमर्शियल गतिविधि के लिए जगह उपयुक्त होनी चाहिए | hdfc atm near me icici bank atm axis bank atm near me atm full form atm kya hai
  • इस तरह की कंपनियों का एटीएम लगवाने के लिए सिक्यूरिटी की जिम्मेदारी दुकान या जमीन मालिक की होती है | hdfc atm near me icici bank atm atm full form atm kya hai
  • ऐसी लोकेशन जहाँ 500 मीटर की दूरी पर कोई एटीएम न हो को प्राथमिकता दी जाएगी | atm machine | icici bank atm atm full form atm kya hai
  • भारत में वाइट लेबल एटीएम लगवाने वाली तीन प्रमुख कंपनियां मुथूट एटीएम, टाटा इंडीकैश एटीएम एवं इंडिया वन एटीएम हैं | atm machine इसलिए इनके नियम एवं शर्तें अलग अलग हो सकती हैं | icici bank atm atm full form atm kya hai

वाइट लेबल एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

वाइट लेबल एटीएम लगवाने के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति इन कंपनियों की वेबसाइट के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकता है | atm machine लेकिन उससे पहले व्यक्ति को अपनी दुकान या जगह की 30-40 सेकंड की वीडियोग्राफी करनी होगी |atm machine atm जो साइज़ में 40 MB से अधिक नहीं होनी चाहिए | atm machine इसके अलावा व्यक्ति को साईट की फ्रंट व्यू, लेफ्ट साइड व्यू, राईट साइड व्यू, अपोजिट व्यू, लॉन्ग व्यू इत्यादि एंगल में तस्वीरें खींचनी होंगी | atm machine और उसके बाद व्यक्ति नीचे atm machine दिए गए अधिकारिक लिंकों पर क्लिक करके एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कर सकता है |

Real Estate Agent कैसे बने in Hindi

16

प्रॉपर्टी डीलर Real Estate Agent (What is Property Dealer in Hindi) Property Dealer को Real Estate Agent भी कहा जाता है जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की एक प्रॉपर्टी डीलर का काम प्रॉपर्टी बेचने वाले एवं खरीदने वाले के बीच मध्यस्थता कर डील को अंजाम तक पहुँचाने का होता है | कुछ प्रॉपर्टी डीलर अच्छी एवं सस्ती डील मिलने पर खुद भी प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं और बाद में उसे उच्च दामों में बेचकर अपनी कमाई करते हैं | वैसे देखा जाय तो प्रॉपर्टी डीलर बनकर कमाई करने वाला व्यवसाय भी बेहद कम निवेश के साथ शुरू किये जाने वाले व्यवसाय की लिस्ट में शामिल है क्योंकि Property Dealer बनकर उद्यमी को किसी और की प्रॉपर्टी किसी दूसरे को बेचनी होती है और बीच में कमीशन से अपनी कमाई करनी होती है |

 

 

 

 

चूँकि प्लाट या मकान कीमती होते हैं इसलिए महीने में केवल एक डील भी Property Dealer की अच्छी खासी कमाई करवा सकती है | कहने का आशय यह है की रियल एस्टेट एजेंट बनकर कभी कभी व्यक्ति एक महीने में भी पूरे एक साल तक की कमाई कर सकता है | आम तौर पर जमीन, प्लाट, मकान इत्यादि बेचने एवं खरीदने वालो के बीच मध्यस्थता करने वाले व्यक्ति को ही Property Dealer कहा जाता है |Uber cab kaise book kare

 

 

 

 

प्रॉपर्टी डीलर कैसे बनें ? (How to Become Property Dealer or Real Estate Agent in India):

हालांकि भारत में Property Dealer बनना एक बेहद ही आसान प्रक्रिया रहा है पहले जहाँ इसके लिए किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन इत्यादि की आवश्यकता नहीं होती थी वर्तमान में RERA के अंतर्गत पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया है |  जहाँ पहले किसी व्यक्ति ने पच्चीस पचास डील में मध्यस्थता कर ली हो वह प्रॉपर्टी डीलर कहलाने लगता था लेकिन वर्तमान में हर राज्य में RERA के अंतर्गत इस रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है और केवल वही लोग Property Dealing Business करने के लिए अधिकृत होंगे जिनका रजिस्ट्रेशन हो चूका होगा | तो आइये जानते हैं कैसे एक Registered Property Dealer बन सकते हैं

 

 

 

 

 

 

Image result for property dealer kaise bane

  1. अपने आप को जानें (Know Yourself and your Skills):

बनने को तो Property Dealer कोई भी व्यक्ति बन सकता है लेकिन लाइसेंस के लिए या अपने आपको रजिस्टर्ड रियल एस्टेट एजेंट स्थापित करने से पहले अपनी योग्यता एवं रूचि का विश्लेषण अवश्य करें | ध्यान रहे आप ऐसे व्यवसाय से जुड़ने जा रहे हैं जिस व्यवसाय में लोग अपनों तक का विस्वास नहीं करते हैं अर्थात यह व्यवसाय जमीन, मकान, प्लाट इत्यादि से जुड़ा हुआ है इसलिए इसमें ग्राहकों को विश्वास में लेना एक अहम कड़ी होती है | क्योंकि जमीन जायदाद के मामलों में तो लोग अपनों के तक का विस्वास नहीं करते इसलिए आपको तय करना होगा की लोग आप पर विश्वास क्यों करेंगे? Property Dealer बनने वाले व्यक्ति को वाकपटुता में माहिर होने के साथ साथ प्रभावशाली व्यक्तित्व का भी धनी होना चाहिए, ताकि उसकी कही हुई बात पर ग्राहक विश्वाश कर सकें और अपनी उम्र भर की मेहनत की कमाई से जमीन, मकान, प्लाट इत्यादि खरीद सकें | इसलिए यदि आपको लोगों से जान पहचान बढ़ाने, सार्वजनिक संचार करने इत्यादि में रूचि है तो आप आगे बढ़ सकते हैं अन्यथा आपको इस बाबत प्रशिक्षण की आवश्यकता हो सकती है |Repeater Kam Kaise Karta Hai Kyu Use Krte Hai

 

 

 

 

 

 

  1. ग्राहक है जरुरी (Client Is necessity):

यह सच है की भारत में Property Dealer बनने के लिए किसी प्रमाण पत्र या डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन इसके लिए ग्राहकों की आवश्यकता एवं बेचने वालों की आवश्यकता अवश्य होती है | एक हमारे मित्र नरेश जिनका Property Dealer बनने का कोई इरादा नहीं था इरादेवश नहीं दुर्घटनावश प्रॉपर्टी डीलर बन गए | हुआ यों की उनके किसी पडोसी ने उनसे कहा की वे अपना मकान बेचना चाहते हैं और यदि कोई खरीदने वाला हो तो जरुर बताएगा | वे इस बात को भूल गए थे लेकिन जब एक दिन वे अपनी ससुराल गए हुए थे तो एक महाशय बातों बातों में उस एरिया में मकान दिलाने की बात उनसे करने लगे, उस समय तो नरेश जी ने ठीक है

 

 

 

 

 

कह कर टाल दिया लेकिन जब वे वापस घर पहुंचे तो real estate agent salary उनके पडोसी ने उन्हें फिर वह पुरानी बात याद दिलाई तो उन्होंने पूछ ही लिया कितने में बेचना चाह रहे हैं आप अपना घर, कीमत जानकर नरेश जी ने उनके ससुराल में real estate agent salary मिले महाशय से फोन पर बात करके उन्हें डेढ़ लाख बढ़ा के कीमत इसलिए real estate agent salary बता दी की शायद वे कुछ कम करेंगे तो तीस चालीस हज़ार की कमाई उनकी भी हो जाएगी लेकिन संयोग देखिये की वे महाशय तुरंत मान गए और नरेश जी ने इस डील real estate agent salary को अंजाम तक पहुंचाकर पूरे डेढ़ लाख रूपये कमाए | बस यही से शुरू हुआ था उनका Property Dealer बनने का सफ़र आज नरेश जी एक रजिस्टर्ड रियल एस्टेट एजेंट हैं और स्वयं का बिज़नेस कर रहे हैं | इसलिए कहने का अभिप्राय यह है की आपके पास कोई सर्टिफिकेट या डिग्री हो न हो लेकिन बेचने वाला पक्ष एवं खरीदने वाला पक्ष अवश्य होना चाहिए |When do we need to File Income Tax Return in Hindi

 

 

 

 

 

  1. रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के तहत रजिस्ट्रेशन:

यहाँ पर यह स्पष्ट कर देना जरुरी है की हर राज्य की अपनी अलग Real Estate Regulatory Authority (RERA) है इसलिए उद्यमी जिस राज्य में Property Dealer बनना चाहता हो उस राज्य द्वारा इस बाबत निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है | हालांकि प्रॉपर्टी डीलर बनने के इच्छुक व्यक्ति को अपने आप को Real Estate Agent के तौर पर रजिस्टर्ड कराने के लिए राज्य की RERA Website पर जाकर आवेदन करना होता है | मान लीजिये की आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित है तो वह गूगल पर UP Rera करके सर्च कर सकता है और जो सरकार की अधिकारिक वेबसाइट आये उस पर क्लिक करके निर्देशों का पालन करके Registered Real Estate Agent बनने के लिए आवेदन कर सकता है |

 

 

 

 

इसी प्रकार अन्य राज्यों से सम्बंधित व्यक्ति भी Property Dealer kaise bane राज्य के नाम के आगे Rera शब्द का इस्तेमाल करके सर्च कर सकते हैं | Property Dealer kaise bane अलग अलग राज्यों में रजिस्ट्रेशन शुल्क अलग अलग हो सकता है | Property Dealer kaise bane इसलिए Property Dealer बनने का इच्छुक व्यक्ति यह सब समबन्धित राज्य की अधिकारिक वेबसाइट या विभाग से संपर्क करके इस बारे में पता कर सकता है | जब व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन Rera के अंतर्गत हो जाता है तो व्यक्ति एक Registered Real Estate Agent यानिकी Property Dealer के रूप में पंजीकृत हो जाता है |When do we need to File Income Tax Return in Hindi

Repeater Kam Kaise Karta Hai Kyu Use Krte Hai काम कैस कर्ता है क्यु उपयोग क्रते है

34

रिपीटर का मतलब क्या होता है? Network Repeaterया Repeater एक ऐसा powerful network device होता है जिनका इस्तमाल signals को regenerate करने के लिए होता है, जब वो लम्बी दुरी तय करते हैं, जिससे की signal की strength समान रहे.

Repeaters के विषय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह हैं की repeaters signal को amplify नहीं करते हैं. जब signal weak बन जाते हैं, तब ये signal को copy करते हैं bit by bit और फिर उसे regenerate करते हैं उसके original strength में. यह एक 2 port deviceहोता है.

Repeaters का इस्तमाल Ethernet network को establish करने के लिए होता है. एक repeater OSI layer के first layer (physical layer) में स्तिथ होता है. Repeaters उन cables में इस्तमाल किया जाता है जिन्हें की करीब 100 meters तक की दूरता को cover करने के लिए होता है. इनका इस्तमाल signals पाने के लिए होता है optical fibers, copper cables और coaxial cables से.

Repeaters को develop बहुत से महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए भी किया जा सकता है जैसे की microwave को regenerate करना एक satellite से; ऐसे repeaters को transponders कहा जाता है. इसलिए इन devices का उपयोग electric के साथ साथ light signals को carry करने के लिए भी होता है.

Repeater के Features क्या होते हैं?

एक repeater बहुत ही simplest facility होता है जिसका इस्तमाल network interconnection के लिए किया जाता है.


1.  इसका major function होता है network signal को receive करना एक LAN terminal cable segment से और उन्हें regenerate करना और फिर उसी signal को retransmit करना उसकी original strength में एक या उससे ज्यादा cable segment में.

2. Basically repeater signal की strength को regenerate करती है उसे transmit करने से पहले.

3.  Repeaters operate करते हैं OSI model के Physical layer में और ये transparent होते हैं सभी protocols को जो की operate होते हैं इसके ऊपर के layers में.

4.  Repeaters allow करता है एक network को construct होने में जिससे की वो exceed हो सके एक single, physical, cable segment के size limit पर.

5.  Repeater की संख्या कितनी होगी यह एक particular LAN implementation पर निर्भर करती है. एक repeater का इस्तमाल दो या उससे ज्यादा LAN cables segment में हो तब इसके लिए उन्हें समान physical layer protocol में कार्य करना होता है सभी cable segments में.

Repeaters का इस्तमाल Ethernet में

Repeaters का इस्तमाल बेहतर और efficient signal length प्राप्त करने के लिए होता है, इसलिए repeaters को ज्यादा Ethernet में उपयो किया जाता है.

Ethernet repeater का मुख्य कार्य होता है signal को carry करना एक Ethernet cable से दुसरे तक बिना कोई attenuation या signal strength के loss से.

वहीँ repeater system की मदद करते हैं किसी collision को detect करने में. अगर एक repeatKaise Plant Nursery Business Start kareer कोई collision को identify करता है, तब ये उस signal को सभी connected ports तक पहुंचाता है.

Repeater का इस्तमाल Ethernet के बहुत से segments को आपस में connect करने के लिए होता है. एक multiport repeater का ज्यादातर इस्तमाल इस चीज़ के लिए होता है. अगर दो host devices के बीच पांच से ज्यादा segments होंगे, तब ऐसे में अक्सर repeaters improper links को detect कर लेते हैं; ऐसे में data flow terminate हो जाता है तब तक के लिए जब जाट की data सही तरीके से accurate या rectify न हो जाये.Kya Hota Hai Drone How to Work it

Repeaters smart devices होते हैं; वो signals को regulate करते हैं और signal flow को control भी करते हैं. जिससे की wires को बचाया जा सके damage या breakage से.Business start of the brick manufacturer in Hindi

Repeaters network segments की continuous working को भी enable करता है, अगर कोई segment टूट जाये या वो कोई function करने में असक्षम हो जाये. इसलिए repeaters बहुत ही ज्यादा helpful होते हैं wired networks के smooth functioning में.Petroleum Jelly Production of Hindi & English in full detail

वाईफाई रिपीटर क्या है और कैसे काम करते हैं?

WIFI Repeater Kya Hai Hindi

Wireless routers के तरह ही, अब market में wireless repeaters भी उपलब्ध हैं. Wireless repeaters का इस्तमाल wireless signals के range को बढ़ाने के लिए होता है, इसमें और wires या devices को embed करने के कोई भी जरुरत नहीं होती है. यदि आपको एक instant और efficient boost की जरुरत है आपके deteriorating signal strength में, तब आपको एक wireless repeater को आपके computer और WAP के बिच में स्थापित करना होगा.

यदि हम इनकी काम करने की प्रक्रिया को समझें तब Wireless repeaters radio signals को receive करते हैं एक WAP से और उन्हें regenerate करते हैं फिर उन्हें deliver करते हैं frames के form में. Wireless repeaters का इस्तमाल एक operator को offer करता है sufficient convenience जिससे की वो wireless repeater का इस्तमाल कर सकता है ज्यादा access points को add करने की जगह में.Solar light Consumption and Energy Savings

ये repeaters wireless system के एक बहुत ही major weakness को overcome करने में मदद कर सकते हैं. ये major weakness है signal attenuation (signal का कमजोर होना). Wireless repeaters बहुत ही ज्यादा capable होते हैं wireless signal के coverage को बढ़ाने में.



जब एक repeater को place किया जाता है एक remote location में, जहाँ की network signals travel तो कर सकती है, लेकिन बहुत ही ज्यादा weak हो जाती है. इन जगहों में connectivity बढ़ जाती है इन repeaters के इस्तमाल से. उदहरण के लिए अगर एक आदमी travel करता है अपने research project के लिए, तब वो अपने साथ एक wireless repeater carry कर सकता है; जिससे की वो signals regenerate कर सकता है repeater के इस्तमाल से. इससे उसके सभी communication gapes को आसानी से makeup किया जा सकता है और उसे बिना रुकावट के signals मिल सकती हैं.

Star Topology में Repeaters का इस्तमाल

एक LAN में जब प्रत्येक individual unit को एक access प्रदान किया जाता है directly communicate करने के लिए central device या hub से, तब इसे star topology कहा जाता है. Topology की परिभाषा को समझें तब यह एक physical set up होता है जिससे की एक network connection point को establish किया जा सके. इसमें इस central device को कहा जाता है एक multiport repeater. इस repeater का मुख्य purpose होता है की ये allow करें signal को लम्बी दुरी तय करने के लिए. Multiple ports Ethernet repeaters का इस्तमाल star topology cabling के deficiency (दुर्बलता) को कम करने के लिए होता है.

रिपीटर का कार्य

Digital communication systems में, एक repeater ऐसा device होता है जो की digital signal को receive करते हैं एक electromagnetic या optical transmission medium में और फिर उसे regenerate करते हैं उस signal को अगले medium में.

Electromagnetic media में, repeaters attenuation की समस्या को दूर करते हैं जो की free-space electromagnetic-field divergence या cable loss से उत्पन्न होता है. Repeaters के एक series के इस्तमाल से ये signal की extension होने में मदद करता है लम्बी दूरता तय करने के लिए.

1)  Repeaters हटाता है unwanted noise को एक incoming signal से. एक analog signal के विपरीत, original digital signal को और एक बार restore किया जा सकता है चाहे तो कितना भी weak या distorted क्यूँ न हो. Analog transmission में, signals को restrengthened किया जाता है amplifiers से लेकिन इससे noise और information भी amplify हो जाती है.

चूँकि digital signals निर्भर करता है voltage के होने या न होने से, इसलिए वो जल्द ही dissipate हो जाते हैं analog signals की तुलना में इसलिए उन्हें ज्यादा frequent repeating की जरुरत होती है. इसलिए analog signal amplifiers को 18,000 meter intervals की दूरता में लगाया जाता है, वहीँ digital signal repeaters को typically place किया जाता है 2,000 से 6,000 meter की intervals में.

2) एक wireless communications system के, एक repeater में ये चीज़ें होती हैं radio receiver, एक amplifier, एक transmitter, एक isolator, और दो antennas. इसमें transmitter ऐसी signal produce करती है जिसकी frequency भिन्न होती है received signal से. यही frequency offset ही बहुत ही जरुरी होता है strong transmitted signal को दूर रखने के लिए उसे receiver को disable करने से. ऐसे में isolator एक additional protection प्रदान करता है.

वहीँ एक repeater, जिसे की strategically ही locate किया गया होता है high building या किसी पहाड़ के top में, और ये बहुत हद तक wireless network के performance को बढ़ा सकता है जिससे की लम्बी दूरता के लिए आसानी से communication किया जा सके.

3) इन satellite wireless में, एक repeater (जिसे की frequently एक transponder भी कहा जाता है) receive करता है uplink signals और उसे फिर retransmits करता है, अक्सर अलग अलग frequencies में, दुसरे locations को.

4) इन्हें cellular telephone system में भी इस्तमाल किया जाता है, एक repeater एक प्रकार का group होता हिया transceivers का, एक geographic area का जो की collectively ही serve करता है एक system user को.

5) वहीँ एक fiber optic network में, एक repeater में एक photocell, एक amplifier, और एक light-emitting diode (LED) या infrared-emitting diode (IRED) होते हैं प्रत्येक light या IR signal के लिए जिन्हें की amplification की जरुरत होती है. Fiber optic repeaters operate करते हैं बहुत ही कम power levels में यदि हम इनकी तुलना करें wireless repeaters से, और ये बहुत ही ज्यादा simpler और cheaper भी होते हैं. लेकिन इन्हें बनाते वक़्त इस बात को जरुर से ध्यान देना चाहिए की इनकी internal circuit noise को हमेशा minimized किया जाये.

6) Repeaters को commonly इस्तमाल किया जाता है commercial और amateur radio operators के द्वारा जिससे की signals को radio frequency range में extend किया जा सके एक receiver से दुसरे तक. इनमें drop repeaters होते हैं, जो की cells किसी cellular radio के तरह होते हैं, और hub repeaters, जो signals को receive कर उन्हें retransmit भी करते हैं बहुत से directions में.

7) एक bus repeater link करता है एक computer bus को दुसरे bus के साथ जो की दुसरे computer chassis में होता है, जिससे की एक computer से दुसरे computer की chaining की जा सके.

Repeater के Advantages क्या होते है?

1. Connect करना Simple होता है
इन्हें connect करना बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. साथ ही खोलना भी.



2. Cost effective
ये ज्यादा costly भी नहीं होते हैं बाकि के network components के जैसे इसलिए ये ज्यादा cost effective होते हैं.

3. इनकी Ability की signal की strength को बढ़ाये
Repeater या Wireless repeater की एक बहुत ही primary advantage यह है की यह wireless signal strength को बढ़ाने में मदद करती है. ये तो आपको पता ही हो गा की जितनी दूरता में computer स्तिथ होगा wireless router से उतनी ही weak होगी wireless signal. ऐसे में यदि एक wireless repeater को place कर दिया जाये computer और router के बिच में तब signal की strength को काफी बढाया जा सकता है.

 

error: Content is protected !!