Home Blog Page 78

Flipkart Affiliate Program की पूरी जानकारी in Hindi

0

Flipkart Affiliate Program in Hindi : Flipkart भारत की सबसे ज्यादा Popuplar Shopping E- Commmers Company है जहां से आप कपडे से लेकर इलेक्ट्रॉनिक Items तक विभिन्न तरह के उत्पाद offer किये जाते है जिन्हें आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है और साथ साथ आप Flipkart से पैसे भी कमा सकते है फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज की इस आर्टिकल में हम आपको Flipkart Affliate Program in Hindi के बारे मे पूरी जानकारी दूंगा अगर आप Flipkart Affliate से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहिये।

Flipkart Affiliate Marketing | Join Affiliate Program & Get Commission

Flipkart Affiliate Program in Hindi । फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम क्या है?

Flipkart Affiliate से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना ज़रूरी है कि Flipkart Affiliate क्या है तो हम आपको बता दे Flipkart Affiliate का मतलब होता है कि जब आप Flipkart के Produts को Advertisement करने में उसकी मदद करते है तो इसके बदले में Flipkart अपने मुनाफे का कुछ Persent आपको commission के रूप में देता है जो Flipkart Affiliate कहलाता है।

Flipkart Affiliate आपके लिए पैसे कमाने सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है इसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना है बस आपको Flipkart को ज्यादा से ज्यादा खरीदारों को खोजने में मदद करनी होगी जिसके लिये आपको Twitter, Facebook, के Page में Flipkart Website के किसी Products का Banner या फिर उसका Link डालकर उसका प्रचार करना होगा जब भी को customer आपकी वेबसाइट या Facebook, Twitter page से Flipkart Website के Link पर Click करता है और वहां से कोई भी products को Buy करता है तो Flipkart Company द्वारा आपको उसका कुछ Percent commission मिलता है जितना ज्यादा Customer आपकी वेबसाइट से products को buy करेंगे आप उतना ही ज्यादा commission प्राप्त कर सकेंगे।

Flipkart Affiliate Program Account कैसे बनाये?

Flipkart Affiliate Program को Join करना बहुत ही आसान है इसके लिये आपको Google play Store से Flipkart Application को Download कर लेना है उसके बाद आपको Signup करना है फिर आप इस Program के सदस्य बन जायेंगे।

Flipkart Affiliate Program in Hindi को Signup करने के लिए निचे कुछ Step बताऊंगा जिसे आप Follow करके आप आसानी से Signup कर सकते है।

Step 1: आप इस Link पर Click करेंगे तो आपके सामने Flipkart Affiliate Program का Homepage खुल जायेगा जो मैंने आपको Screen Shot में निचे दिखाया है यदि आप इसमें पहले से Register है तो आप सीधे login करे यदि आप new हो तो आपको Join for Free पर click करे।

Step 2 : Join Now for Free पर Click करेंगे तो उसके बाद आपको Register का Page open हो जाएगा नीचे Screen shot में आप देख सकते है

Step 3 : अपना Email address enter कीजिये और अपना Strong password choose कीजिये उसके बाद Terms and Condition को पढ़ कर Accept कर ले अब आपको Register Me के Button पर क्लिक कर देना है।

Step 4 : आप पूरी तरह से Register हुए या नही हुए यह verified करने के लिए आपको अपने email Account को check करे जहां आपको mail आयेगा जब यह verified हो जायेगा तो आप इसे login कर सकते है।

Step 5 : Login करने के बाद आप अपने Account Detail पर click करे जहां पर आपको Account के लिए कुछ जानकारी देनी होती है जैसे Name, Email Adress, city and Pin Code उसके बाद आप Save change s button पर Click करे।

Step 6 : इसी तरह आपको Website पर क्लिक कर यहाँ अपनी वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे आपकी वेबसाइट का URL, Website Type और Monthly visits आदि इंटर करना होगा.

Step 7 : इसके बाद आप Payment Deatil पर क्लिक करें, जहाँ आपको यह बताना होगा कि, आप किस तरह पैसे प्राप्त करेंगे यहाँ आपको अपनी देश एवं शहर का नाम, Affiliate type यानि आप अकेले है या किसी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं, पेयी का नाम, Payment mode और अपना पैन नंबर आदि जानकारी देनी होगी.

Step 8 : फिर आप अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें यहाँ से आप अपने पासवर्ड बदल सकते हैं, या आपको अकाउंट डिलीट करना हो, तो वो भी कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Flipkart Affilite program के Dashboard का Overview

नीचे दिखाए गये Screen Shot के Search bar में आप Flipkart के किसी भी Url को Enter करके उसका Affiliate link Click कर सकते है इसके साथ साथ Screen shot में Reporting Tools के बारे में भी दिखाया गया है जोकि इस Affiliate program के अच्छे features है।

Flipkart Affiliate Program के under नीचे बताये गए, promotional tools उपलब्ध है.

  1. Bookmarklet Widget
  2. Promotional Widgets
  3. Promotional Banners
  4. Product Links and Banners

यह जानने के लिए आप कि Flipkart Affiliate Program कितना बढ़िया है, नीचे दिया गया screenshot देखिये जिसमे कुछ promotional widgets के बारे में बताया गया है

इन सभी चीज़ों के साथ साथ आप अपने Flipkart Affiliate Program का पूरा Control रख सकते है जिसके लिए आपको सभी Major options इसके menu में ही मिल जाते है। आप निचे दिए गये Screen shot में देख सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

Final Word

आज की इस post में मैंने Flipkart Affiliate program in Hindi के बारे में बताया और सही तरीके से समझा कर Flipkart Affiliate join भी करवा दिया उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा यदि हाँ तो इसे अपने दोस्तों और Family के साथ नीचे दिये गये Social Media Handle Button जैसे Facebook, Twitter और Instagram पर ज़रूर share करे और इस आर्टिकल में आपको कही भी त्रुटि हो तो हमे Comment box में Comment करके ज़रूर बताये ताकि हम उसका सुधार कर सके धन्यवाद।

How to Credit Card Apply पूरी जानकारी in Hindi

0

Internet की दुनिया मे हर कोई Credit Card का लाभ लेना चाहता है इसीलिए Online Credit Card Kaise Banaye इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी ले सकते है, वैसे बैंक में तो सबका Account होता है और बैंक हमे उस Account के साथ ATM Card भी देता है वैसे बैंक में दिये जाने वाला card भी कई तरह के होतें है जिन्हें लेकर लोग अक्सर Confused रहते है। ATM तो लोगो को फिर भी समझ आता है लेकिन Credit Card को लेकर लोग बहुत Confused रहते है कि Credit Card क्या है? Credit Card कैसे बनवाते है इस बारे में Detail में जानेंगें मैं आपको बता कोई भी बैंक अपने Customer को Credit Card उपलब्ध कराने से पहले उनके सामने कुछ नियम और शर्तों को रखता है जिसको पूरा किये बिना हम क्रेडिट कार्ड प्राप्त नही कर सकते है। दोस्तो Online Credit Card बनवाने के साथ साथ आप Online Loan भी ले सकते है जिसमे प्रधानमंत्री लोन योजना आपकी मदद कर सकता है। अगर आप मोबाइल से घर बैठे लोन लेकर कोई छोटा सा business शुरू करना चाहते है तो Google pay और Phonepe भी Online loan Provide करते है। अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि आपको पता रहे कि इसके फायदे औऱ नुकसान क्या है।

Credit Card क्या होता है - Credit Card कैसे बनवाए Visa, Gold, Silver

Credit Card क्या है? (What is Credit Card)

बैंक के द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला क्रेडिट कार्ड एक तरह का Plastic Money Card है जो बिल्कुल ATM की तरह दिखता है और ATM की तरह Work भी करता है आप Credit card से कही भी Shopping कर सकते है, Payment कर सकते है, EMI भर सकते है और पैसे भी निकाल सकतें है।

बैंक हमे जो उधार पैसे देती है उसकी एक Limit तय करती है और वह Limit हमारे Monthly Income पर निर्भर करती है। बैंक आपको पहले पैसे देता है और फिर तय की गई तारीख पर आपसे वह पैसे को वापस ले लेता है अगर आप सही समय पर पैसा लौटा नही पाते तो बैंक आपसे भारी Interest वसूलता है।

अगर आपको लगता है कि आप क्रेडिट कार्ड लेने के योग्य है तभी आप क्रेडिट कार्ड के लिए apply करने वरना ना करे क्योंकि यह आपको महंगा पड़ सकता है। तो चलिए मैं आपको Credit Card के फायदे और नुकसान दोनों को step by step बताता हूं।

क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefit of Credit Card)

दोस्तों चलिए अब बात करते हैं क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के हमें कौन कौन से फायदे होते हैं ताकि आप अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा पूरा लाभ उठा सकें बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि क्रेडिट कार्ड उपयोग करने में कुछ ऐसे हमें लाभ मिलते हैं जो बैंक नहीं बताता है आपको खुद इन सभी चीजों को जानने की जरूरत है।

  1. Credit Card से सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा कि आपको पैसे खर्च करने से पहले जमा नही करने होते है। अगर आपका Credit card बन गया है तो आपको कही भी Shopping करने से पहले पैसा जमा नही करना पड़ेगा आप Shopping कर ले बाद में पैसा जमा कर सकते है।
  2. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी समान को को आप EMI पर ले सकते है अगर आपको Online कोई भी समान पसंद आ जाता है तो आप बिना किसी Documention के आसानी से उस product को अपने क्रेडिट कार्ड के आधार पर Finance करवा सकते है और बाद में EMI भर सकते है।
  3. क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं कि अगर आप क्रेडीट कार्ड से Shopping करते हो तो आपको बहुत सी चीजें सस्ती मिल जाती है और क्रेडिट कार्ड से Shopping करते हुए आपको कई तरह के Offer, Cashback मिलते रहते है जिससे आप पैसे भी कमा सकते हो।
  4. क्रेडीट कार्ड का अंतिम और आखिरी फायदा यह होता हैं कि अगर आप क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से maintain करते है और समय समय पर Bil को pay कर देते है तो इससे बैंक की नजर में आपकी छवि अच्छी और बेहतर हो जाती है जिससे आपको आगे चलकर loan भी आसानी से मिल सकता है।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान (Disadvantage of Credit Card)

क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के बहुत से आपको फायदे मिलते होंगे लेकिन क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर कुछ चीजें यदि आप ध्यान नहीं देंगे तो आप को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के कुछ ऐसे नुकसान जो बैंक वाले या कोई कंपनी वाला आपको कभी नहीं बताता है।

  1. जिस प्रकार आपके बैंक खाते का मिनिमम बैलेंस कम हो जाने पर आपको बैलेंस कम होने का मैसेज बैंक द्वारा भेजा जाता है ताकि आप मिनिमम बैलेंस को सही रख पाए लेकिन क्रेडिट कार्ड के मामले में बैंक वाले आपको मैसेज नहीं भेजते हैं क्योंकि वह खुद चाहते हैं कि कस्टमर अपना पेमेंट और लेट भरे ताकि उससे लेट फीस वसूल किया जा सके।
  2. जब भी आप क्रेडिट कार्ड बनवाने जाते हैं तो आपसे वादा किया जाता है कि आपका क्रेडिट कार्ड ईएमआई जीरो परसेंट ब्याज पर ओपन होगा लेकिन 0% एम आई के नियम एवं शर्तें होती हैं जिस का उल्लंघन होने पर आपसे क्रेडिट कार्ड की सेवा पर 10 से 20 परसेंट तक का ब्याज लिया जा सकता है।
  3. क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं लेकिन बैंक वाले यह आपको कभी नहीं बताते हैं इससे बैंक का पैसा बच जाता है और आपका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने के बाद वह पॉइंट्स ऑटोमेटेकली एक्सपायर हो जाते हैं।

Document Required for Credit card (क्रेडिट कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज)

क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये क्या क्या document देने होंगे यह सभी बैंकों का अलग अलग होता है। Credit card apply करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ ज़रूरी Document की फोटोकॉपी अपने पास रख लेनी है अगर आप अपना व्यवसाय करते है तो आपको अपने बैंक का Statement भी दिखाना पड़ सकता है।

  • Aadhar card
  • PAN card
  • CIBIL score
  • Bank statement
  • Email ID
  • Mobile number
  • Complete address
  • State
  • City
  • Area pin code
  • Shop name ya job certificate
  • Photo

Online Credit Card Kaise Banaye | क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

मैं आपको यहां पर credit card बनवाने के लिये चार जबरदस्त तरीको को बताऊंगा जिसको अपनाकर आप credit card को आसानी से बनवा सकते है तो चलिये step by step चारो तरीको तो अच्छे से जानते हैं।

1. Online credit card Apply कैसे करें

आज के समय मे सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने वेबसाइट पर Credit Card के लिये online आवेदन देती है तो आपका जिस भी बैंक में खाता हैं आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन हो जाने के बाद बैंक से आपको कॉल आयेगा और बैंक आपसे कुछ जानकारिया मांगेगी जिसके बाद बैंक आपको accept कर लेगी अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से क्रेडीट कार्ड के लिये apply कर सकते हैं।

तो चलिये हम आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने के ऑनलाइन तरीको को Step by Step बतायेंगे। Bankbazar की वेबसाइट से Online Credit Card Apply करना सिखायेंगे।

Bankbazar से क्रेडिट कार्ड कैसे apply करते है

Step 1. सबसे पहले आपको Bankbazaar की Website Login करे।

Step 2. बैंकबाज़ार के Home Page पर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगें जैसे Loans, Cards, Imsurance, Investment, Check Free Credit Card आदि Option दिखेंगे Credit Card को Apply करने के लिये आपको कार्ड पर Click करके क्रेडीट कार्ड को चुन लेना है।

Step 3. अब आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये Get a Card पर click करना है।

Step 4. अब आपको अपनी Eligibility check करने के लिये अपना शहर चुनना होगा जिसके बाद आपको Search for Credit Cards पर Click करना है।

Step 5. अब अगर आपकी Salaried है तो अपनी Company का नाम लिखे जहाँ पर भी आप जॉब करते होंगे अगर आप Self Employed है तो Form पर अपना नाम लिखे और Continue पर क्लिक कर दे।

Step 6. इस Page पर आपको अपनी Monthly Income को सेलेक्ट करना है और press to Continue पर click कर देना है।

Step 7. अब आपकी Salary जिस भी बैंक में जमा होती है उस बैंक को चुने और Continue पर Click कर दे।

Step 8. अगर आपके पास पहले से ही किसी बैंक का Credit card पहले से है तो उस बैंक को चुने और अगर नही है तो None पर Select करे और Continue पर Click करे।

Step 9. इसमे आपको अपनी उम्र Select करना है और Continue पर Click कर देना है।

Step 10. अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और email डालने के बाद View Free Offer पर क्लिक कर देना है।

Step 11. आपकी Fill की गयी इन्फॉर्मेशन के हिसाब से क्रेडिट कार्ड आपके लिये जो बेस्ट लगेगा उसकी लिस्ट फ़िल्टर होकर आपके सामने दिखायी देगी आपको जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड आपको पसंद है उसके आगे Instant Apply पर क्लिक कर दीजिये।

जब आपकी Fill up की गयी Information के हिसाब से आपको Mail या फ़ोन नम्बर पर एक massage आयेगा जिसमे आपको बताया जायेगा कि आपका क्रेडिट कार्ड Approved हो चुका है जिसके बाद आपको अपने Document को Scan करके बैंकबाज़ार की Official वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे या फिर आप ऐसा भी कर सकते हो उनके द्वारा बताए गए adress पर भी send भी कर सकते है ये सारे प्रोसेस होने के बाद आपके पास क्रेडिट कार्ड घर पहुच जायेगा ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2. Offline credit card Apply करे

अगर अपको कही भी मदद नही मिल रही है तो आप सीधे बैंक में जाकर Credit Card seller या Agent से मिलकर उससे बात करे और सभी plan को देखें जिसके बाद अपने हिसाब से सही चुनाव करें। इतना सब करने के बाद आप बैंक से क्रेडिट कार्ड का फॉर्म लेकर उसे fill up करे और ज़रूरी Document के साथ जोड़ कर बैंक में जमा कर दे। अगर आप बैंक के नियम और शर्तों को पूरा कर पाते है तो कुछ ही समय बाद क्रेडिट कार्ड आपके घर पहुच जायेगा।

3. Credit Card Customer Care Number

अगर आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड apply नही कर पा रहे है तो आप बैंक को कॉल करके भी क्रेडिट कार्ड की आवश्यक जानकारी ले सकते है आपको यहाँ पर बैंक के क्रेडिट कार्ड नंबर पर कॉल करना होगा निचे मै कुछ बैंको के नम्बर आपको provide कर दूंगा।

SBI Credit Card Number 1860 180 1290
HDFC Credit Card 61606161/6160616
ICICI Credit Card Number 1860 120 7777
RBL Bank Number 022 6232 7777
Axis Bank Helpline Numbe 1-860-500-5555
Kotak Mahindra Bank 1860 266 2666

4. Agent से सम्पर्क करें

अगर आप ऑनलाइन या offline क्रेडिट कार्ड बनवाने में असमर्थ रहते है तो आप अपने एरिया के किसी Agent से भी संपर्क कर सकते है लेकिन आपको एक बात का खासा ध्यान देना होगा इसमे फ्रॉड भी बहुत ज्यादा होता है इसीलिए ध्यानपूर्वक काम करे।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे करते हैं | How to Apply SBI Credit Card Online

जैसा कि आप सभी को आर्टिकल के माध्यम से यह पता चले क्या होगा SBI credit card ऑनलाइन कैसे करते हैं तो चलिए जानते हैं SBI credit card कैसे बनाया जाता है SBI credit card बनाने के लिए इस 5-step को फॉलो करें नीचे दिया गया।

  1. सबसे पहले आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट होना चाहिए।
  2. अकाउंट कम से कम 6 महीना से ज्यादा यूज किया होना चाहिए।
  3. अकाउंट की अच्छी खासी ट्रांजैक्शन भी होना जरूरी है।
  4. अगर आपके पास कोई भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप बहुत ही आसानी से SBI credit card बना सकते हैं।
  5. जॉब करते हैं तो और भी बहुत ही आसानी से आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
  6. SBI credit card बनवाने के लिए इस नंबर पर कॉल करें।
  7. इस नंबर पर आप कॉल करेंगे तो आपको अनीता मैम से बात होगी जो आपको सिंपल फूड चीज नहीं SBI credit card ऑनलाइन करवा सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

FAQ

Q. 1 बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे लिया जाता है?

Answer. आप या तो सीधे बैंक की वेबसाइट के माध्यम से या किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, थर्ड पार्टी वेवसाइट के साथ आपको आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड सर्च करने के लिए विभिन्न बैंकों से कार्ड की तुलना करने का विकल्प मिलता है।

Q. 2 क्रेडिट कार्ड कौन सी बैंक देती है?

Answer. भारत में क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय बैंक एचडीएफसी, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई, एमेक्स, एक्सिस, सिटी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

Q. 3 क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Answer. अगर आपको अपने निवेश, फ्रीलांस वर्क या प्रोफेशनल फीस से स्टैंडर्ड इनकम होती है तो इस आधार पर स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. हालांकि, नौकरी नहीं होने पर आप स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन नहीं कर पाएंगे, ऐसे लोगों को स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए बैंक की शाखा में जाना होगा।

Q. 4 क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

Answer. भारत में बहुत सारे बैंक उपलब्ध हैं और लगभग सभी बैंक क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को देते हैं कस्टमर अपनी पसंद से या फिर उन्हें जो बैंक ज्यादा पसंद है वह क्रेडिट कार्ड उस बैंक से लेते हैं क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए भारत के अधिकतर बैंकों ने 15000 की न्यूनतम मासिक वेतन का नियम बनाया है।

Q. 5 भारत में क्रेडिट कार्ड शुरू करने वाला पहला बैंक कौन सा है?

Answer. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देश में सबसे पहले क्रेडिट कार्ड देना शुरू किया था।

Q. 6 दुनिया में सबसे पहले एटीएम शुरू करने वाला कौन सा बैंक था?

Answer. वैसे ग्राहकों ने तब इसे अस्वीकृत कर दिया था। इस कारण छह माह के बाद ही इससे हटा लिया गया था। इसके बाद टोक्यो, जापान में 1966 में इसका उपयोग हुआ था। आधुनिक एटीएम की सबसे पहली पीढ़ी का प्रयोग 27 जून, 1967 में लंदन के बार्केले बैंक ने किया था।

Final Word

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Online Credit Card Kaise Banaye | क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये के बारे में बताया उम्मीद करता हु आपको ये article जरूर पसंद आयी होगी यदि हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि आपके अपने लोगो की loan के ज़रिये मदद हो सके।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखे गये article में कही भी त्रुटि हो तो मुझे comment box में comment करके ज़रूर बताये और इस Article को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिये गये Social Media Handle Button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।

Disclaimer

बैंक या फाइनेंस कम्पनी के नियम व शर्तो को अच्छी तरह से समझ कर ही हस्ताक्षर करें, अगर न समझ में आयें तो बैंक कर्मचारी से इसकें विषय में सही से जानकारी प्राप्त कर ले, यदि आप संतुष्ट नहीं हैं, तो उस शाखा के बैंक मैनेंजर या उच्च अधिकारी से संपर्क कर ले अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

credit card free in hindi credit card free in hindi credit card free in hindi credit card free in hindi credit card free in hindi credit card free in hindi credit card free in hindi 

Google AdSense Low Value Content Error कैसे Fix करे

0

Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे? इसमें कोई शक नहीं की AdSense ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है पर AdSense Account approved कराना ज़रूरी है। Google AdSense Account approval के लिए कुछ conditions है जो पूरी होनी चाहिए। Conditions पूरी ना होने पर गूगल कुछ error दिखाता है। इन्ही में से एक error है Low value content error आज हम इस error को समझेंगे और इसका Solution भी इस पोस्ट में बताएगे।

Adsense Low Value Content Error कैसे Fix करें - हिंदी - HINDI TECH TUB

 

 

Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे?

Low value content error काफी common error है जो बहुत से bloggers के सामने आता है। जब आप वेबसाइट approval के लिए भेजते है तो जवाब में ऐसा reply आता है। “Your site does not yet meet the criteria of use in the Google publisher network. For more information, review the following resources:

  • Minimum content requirements
  • Make sure your site has unique high quality content and a good user experience
  • Webmaster quality guidelines for thin content
  • Webmaster quality guidelines

पहली नज़र में ऐसा लगता है की वेबसाइट पर कंटेंट कम है इसलिए ये error आ रहा है। Content कम से मतलब है :-

  • पोस्ट कम है।
  • पोस्ट की word कम है।
  • Contact us या privacy policy pages में कोई दिक्कत है।

ये error इन वजहों से भी आ सकता है पर काफी ब्लॉगर ये सब कुछ ठीक कर लेते है तब भी ये error आता रहता है, इसकी असली वजह को समझते है।

AdSense Low value content error क्यों आता है?

ये error आने की कई वजह हो सकती है पर इसका सबसे common reason है। वो content published करना जो लोग ढूढ़ नहीं रहे है। Google एक तरह से सवाल पूछने की जगह है। लोग इसमें अपने सवाल पूछते है जैसे की-

  • दिल्ली की आबादी कितनी है?
  • पैसे कैसे कमाए?
  • Mobile का software कैसे अपडेट करे?
  • डॉक्टर कैसे बने?

जब लोग सवाल करते है तो हम जैसे bloggers इसका जवाब देते है। सब blogger अपनी जानकारी के हिसाब से वेबसाइट बनाते है, लोगो के जवाब देते है और लोग जवाब पढ़ने के लिए उनकी वेबसाइट पर आते है। अगर ऐसी websites है जिस पर पोस्ट count कम है, word count भी कम है, design ठीक ठाक है तो भी गूगल AdSense का approval दे देगा अगर वो site लोगो के जवाब दे रही है तो।

अगर आपने काफी पोस्ट लिखी है, word count ठीक है, design भी अच्छा है पर साइट से लोगो को जवाब नहीं मिल रहे है तो ये Low value content माना जाएगा। इसके पीछे वजह ये है की आप कितनी भी अच्छी वेबसाइट बना लो। अगर लोगो को उस से फ़ायदा नहीं पहुंच रहा, तो वो किसी काम की नहीं है। जवाब मिलने के लिए आपको कंटेंट उस टॉपिक पर लिखना होगा जिसपर लोग सवाल पूछते है।

[2021] Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे?

मतलब Google high quality original पोस्ट को और अच्छे से established हुई sites को महत्व देता है। Error आने की वजह ये है की-

  • Site नई है
  • बस 10 post index है
  • Original content बहुत कम है
  • Organically बहुत कम ट्रैफिक आ रहा है।

ये तो हो गया Google forum पर लिखा हुआ answer अब हम आपको अपना answer देते है

नीचे हम ने कुछ उपाए लिखे है, इनको अपनी website पर apply करे और फिर से approval के application submit करे। आपकी website ज़रूर approved हो जाएगी।

Useful Content लिखे

Content उस टॉपिक पर लिखे जिसे लोग ढूढ़ रहे है। वेबसाइट का niche वो चुने जो आपको पसंद हो, पर ब्लॉग उस पर लिखे जिसे लोग पढ़ना चाहते है। इसके लिए किसी भी पोस्ट को लिखने से पहले keywords research करे। Check करे की कितने लोग उस topic को ढूढ़ते है। अगर topic पर कुछ search volume मिले तभी पोस्ट लिखनी शुरू करे। Post में उन keywords को target करे जिन का search volume ज़्यादा हो।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Topic को पूरा explain करे

किसी भी topic को अधूरा ना छोड़े। अगर किसी topic को पूरा समझाने में 800 word लगे तो 800 word की पोस्ट लिखे अगर 2000 word लगे तो 2000 word की पोस्ट लिखे। सब पोस्ट का अक्सा word count ना चुने की 1000+ word की ही पोस्ट लिखनी है। ऐसा करना ज़रूरी नहीं। पोस्ट आपके user के सारे सवालो के जवाब दे दे, चाहे वो कितनी भी छोटी या बड़ी हो।

Content users के लिए लिखे ना की search इंजन के लिए

अपनी पोस्ट में सब सवालो को कवर करे ना की keywords सेट करने की कोशिश करे। अगर आपकी पोस्ट useful होगी तो लोग उस पर रुकेंगे, और गूगल उसे रैंक करेगा। Keywords सेट करने से पोस्ट कुछ टाइम को रैंक हो जाएगी, पर अधूरी जानकारी के कारण लोग कम रुकेंगे और गूगल रैंक down कर देगा।

Professional डिज़ाइन इस्तेमाल करे

जब कोई application review करते टाइम वेबसाइट को visit करे तो उसको website प्रोफेशनल लगनी चाहिए। website visit करने पर सबसे पहली नज़र वेबसाइट design पर ही जाएगी। अगर design professional नहीं होगा तो बाकि factor भी काम नहीं आएगे।

ज़्यादा images या videos add ना करे

जितनी भी images या videos की ज़रूरत है बस उतनी ही ब्लॉग में add करे। वैसे तो Images और videos content को attractive बनाती है और रैंक करने में मदद करती है। पर पोस्ट में text ही ज़्यादा होना चाहिए और जहाँ जहाँ ज़रूरत है वहाँ मीडिया add कर दे। ज़रूरत से ज़्यादा media होने पर कंटेंट की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है।

Site का structure सिंपल और effective होना चाहिए

जब आपकी वेबसाइट review हो तो यूजर आराम से website पर नेविगेट कर पाए। ऐसा ना हो आपकी website में content अच्छा हो पर user homepage से उन पोस्ट पर पहुंच ही ना पाए। एक सिंपल rule है की homepage से भी किसी भी पोस्ट पर पहुंचने में बस 2 बार क्लिक करने की ज़रूरत हो।

  • जैसे की पहले categories पर फिर पोस्ट पर
  • या जैसे पहले search bar फिर पोस्ट पर।

ज़रूरी pages add करे

AdSense पर apply करने से पहले कुछ pages ज़रूर ऐड करे, जैसे की

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy policy
  • Disclaimer

ये pages बताते है की आप users के सामने अपने आप को ठीक से पेश कर पा रहे है। आपकी website पर कुछ policies है और कोई दिक्कत आने पर contact करने का option भी खुला हुआ है।

Tags को index ना करे

काफी बार हम टैग को भी गूगल में index होने देते है। ऐसे में असली पोस्ट से ज़्यादा टैग के pages index हो जाते है। इस से काफी दिक्कत आती है जैसे की-

  • Google में एक ही post काफी बार index हो जाती है जो की copy content लगता है।
  • Website के सही post count का अंदाज़ा नहीं हो पता।
  • Website के काफी pages thin या low quality के index हो जाते है Google webmaster में जाकर Tag के pages को remove कर दे।

Outbound Links का Care रखे

Outbound लिंक्स से 2 issues बन सकते है-

  • Broken links के
  • low quality websites पर लिंक जाने के

अपनी पोस्ट में व्ही links add करे जो ज़रूरी हो। अगर पुरानी पोस्ट में लिंक break हो चुके है तो उनको अपडेट करे।

Indexing को check करे

हो सकता है की Google आपके ज़रूरी पोस्ट को index नहीं कर रहा हो या एक पोस्ट को बार बार index कर रहा हो। अगर आप indexing पर धियान ना दे तो एक ही पोस्ट कई बार index हो सकती है जैसे की।

  • Post के URL से
  • हर tag के अलग अलग पेज में
  • categories के pages में
  • Author pages में

इस से duplicate content का issue आने लगेगा।

Content unique होना चाहिए

ये सबसे common और सबसे ज़रूरी फैक्टर है। वेबसाइट की हर पोस्ट यूनिक होनी चाहिए। कहीं से भी copy या translated ना हो।

Content Grammatically सही होनी चाहिए

Grammatically incorrect post को ना तो user पसंद करते है और ना ही search engines। पोस्ट को एक बार लिख कर कम से कम 3 बार चेक करे। कोई भी error है तो ठीक करे। पोस्ट पर आने वाले comment को पढ़े और comment suggestions के हिसाब से पोस्ट को modified भी करे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Final Word

इस पोस्ट में आपने सीखा कि Google AdSense Low value content error कैसे Fix करे जा सकता है दोस्तों यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करें और नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करके आप हमारे लेटेस्ट पोस्ट की इंफॉर्मेशन पा सकते हैं।

Google AdSense से CPC कैसे बढाये 

0

Google AdSense CPC कैसे बढाये जाते हैं जानने के लिए आज की इस पोस्ट (How to increase AdSense CPC in Hindi) को पूरा पढ़ ले क्योंकि आज हम आपको कम ट्रैफिक में Google AdSense से High Revenue कमाने के बारे में भी बताऊंगा जिसको आसान भाषा में कहें तो AdSense CPC बढ़ाने के बारे में बताऊंगा सबको पता है कि Google AdSense दुनिया का Best Ad Network है और ज्यादातर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करते हैं और ऐसा हो भी क्यों ना AdSense हमें High Revenue कमाने में मदद करता है। लेकिन हम जैसे ब्लॉगर की समस्या यह होती है की हमारे Ads पर जो क्लिक होते हैं उनकी CPC (Cost Per Click) बहुत कम होती है जिसकी वजह से हम कमाई नहीं कर पाते हैं यदि आप Low AdSense CPC से परेशान हैं तो Google AdSense CPC कैसे बढाये जाते हैं इस पोस्ट के माध्यम से जान लीजिए।

Adsense के Low CPC Impression Ads को ब्लाक कैसे करें ? - Tech Blog in Hindi

Google AdSense CPC कैसे बढाये – 7 Best तरीका 2022

बहुत से ऐसे ब्लॉगर होते हैं जो समझ ही नहीं पाते हैं कि हमारे वेबसाइट की CPC इतनी कम क्यों है और क्या अपने साइट पर करें कि AdSense CPC Increase हो जाए वह नहीं जानते हैं और गलत रणनीतियां बनाने लगते हैं। बहुत से ब्लॉगर के वेबसाइट पर तो ट्रैफिक भर भर के होता है लेकिन CPC इतनी कम होती है कि वह कमाई बिल्कुल ही नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों की हेल्प करने के लिए ही हम यह पोस्ट लिख रहे हैं और हमारे द्वारा बताए गए सभी पॉइंट को अच्छे से फॉलो करें।

1. Website Niche

अगर आपको Google AdSense ज्यादा Earning करना है तो आपको अपनी Website Niche का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि एक अच्छे Niche का चुनाव करने पर आपको High CPC ऐडसेंस द्वारा प्रदान किया जाता है। Internet Marketing, Web Development, Finance, Loan, Gaming और Health आदि से रिलेटेड वेबसाइट Topic पर High CPC मिलती है।

2. High CPC Keyword का उपयोग करें

पहले के जमाने में कंपटीशन कम था तो AdSense सबको High Revenue प्रदान करता था लेकिन अब लोग Keyword Research करते हैं और जिन कीवर्ड पर सबसे अधिक CPC (Cost Per Click) मिलती है उन्हीं कीवर्ड पर लोग अपने आर्टिकल को रैंक करवाते हैं जिससे उन्हें क्वालिटी ट्रैफिक के साथ-साथ Google AdSense High Earning होती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

SEO Friendly Article लिखकर आप Google में पोस्ट को रैंक कर सकते हैं और यहां से जो आपको Organic Traffic मिलेगा उसकी CPC हाई होगी क्योंकि यह जो ट्रैफिक होगा ऑर्गेनिक होगा लेकिन एक बात का ध्यान रखें CPC High तभी मिलेगी जब Keyword High CPC वाला होगा। कुछ पॉइंट आपको बता रहा हूं जिनको आप को ध्यान में रखकर काम करना है-

  • कोई भी पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करें।
  • कीवर्ड के Search Volume का भी पता करें ताकि आपको कितनी ट्रैफिक मिलेगी इसका अनुमान लगाया जा सके।
  • Long-tail Keyword का उपयोग करें ताकि आपको जो भी ट्रैफिक है वह ऑर्गेनिक मिल पाए और Long Tail Keyword पर रैंक करना थोड़ा आसान होता है।

3. High Quality Content लिखें

Blog Post लिखने से पहले आपको यह पता करना होगा की User Google पर क्या Search कर रहा है उसे किस समस्या का समाधान चाहिए यानी कि आपको Content ऐसा लिखना है जिससे User के समस्या का समाधान हो पाए।

हाई क्वालिटी कंटेंट का मतलब यह होता है कि आप किसी टॉपिक को कवर कर रहे हैं तो उसके सभी पार्ट को उस आर्टिकल के माध्यम से बताएं आधी अधूरी जानकारी प्रदान ना करें हाई क्वालिटी कंटेंट लिखने से एक बार जब आपके साइड पर कोई भी यूजर आएगा तो उसे पूरी जानकारी मिल जाएगी और आपकी वह साइट पर हमेशा विजिट करने लगेगा।

4. Responsive Ad Unit का उपयोग करें

यदि आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रहा है लेकिन आपको सीपीसी कम मिल रही है तो कहीं ना कहीं आप Responsive Ads का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, गूगल खुद बताता है कि Responsive ad unit का इस्तेमाल करने से AdSense के Revenue में इजाफा देखने को मिला है।

आपको Fixed Ad Unit का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमारा जो एड्स है वह अलग-अलग डिवाइस में Corrupt हो जाता है जिससे हमें अच्छी Earning नहीं हो पाती है।

5. सही Ads Placement करें

कभी-कभी क्या होता है हमारी साइट पर ट्रैफिक भी अच्छा आ रहा होता है और हमारे Ads पर क्लिक भी होते हैं लेकिन फिर भी हमारी Earning जो है काफी कम रहती है क्योंकि हमने अपनी साइट पर अच्छे से Ads Placement नहीं की है।

जब भी आप Ads Placement करें तो अपने पोस्ट के Header की तरफ यानी कि जितना हो सके ऊपर की तरफ ही ads लगाएं क्योंकि ऐसे एड्स पर हमें क्लिक्स के अच्छे CPC मिलते हैं और साथ ही साथ ज्यादा Ads का इस्तेमाल ना करें ऐसा करने से भी हमारी Cost Per Click कम हो जाती है।

6. Quality Traffic पर Focus करें

हम कितना भी अच्छा पोस्ट क्यों ना लिख ले यदि हम अपना जो ट्रैफिक है वह सोशल मीडिया से लाएंगे तो गूगल की नजर में यह ट्रैफिक क्वालिटी ट्रैफिक नहीं होगा और ऐसे ट्रैफिक पर Clicks भी कम मिलते हैं जिससे हमें Earning और CPC कम मिलती हैं। Quality Traffic लाने के लिए आपको अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाकर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने पर Focus करना चाहिए।

7. वेबसाइट को Multiniche Website में कन्वर्ट करें

यदि आपने पहले से ही किसी Low CPC वाले Niche को चुन लिया है और आपको Earning नहीं हो रही है तो इस ब्लॉग को आप Multiniche Blog में कन्वर्ट कर दीजिए और High CPC आर्टिकल को लिखिए धीरे-धीरे जैसे ही आपके पोस्ट High CPC वाले अधिक हो जाएंगे तो CPC भी बढ़ जाएगी।

Final Word

Google AdSense CPC Increase करना कोई बहुत कठिन कार्य नहीं है Google AdSense CPC in hindi बस आपको मैं यही कहूंगा कि इस पोस्ट में बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें और आसानी से अपने Adsense Cpc को Increase करें।

आप एक्सपेरिमेंट करते रहें जैसे अलग-अलग जगह पर Google AdSense CPC in hindi Ads Place करके देखें अपने वेबसाइट की Niche को बदल कर देखें ऐसा करने पर आपकी Earning में सुधार होने लगेगा। यदि आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें और Notification Bell Press करके हमारे नए पोस्ट इंफॉर्मेशन प्राप्त करते रहें।

Student से लोन कैसे लें पूरी जानकारी in Hindi

0

Student Loan in Hindi : Student Loan कैसे लें? आज के वक्त की सबसे बड़ी जरूरत में से एक है। देश के हर कोने में एक उभरता हुआ सितारा मौजूद हैं। सभी बच्चे अपने साथ एक सपना लेकर पैदा होते हैं जिनको हकीकत बनाने की होड़ में लग जातें हैं परंतु जब देश में रेगुलर तरक्की हो रही हो तो केवल महंगाई नहीं बढ़ती बल्कि सपने भी महंगे हो जाते हैं। इन्ही सपनों को हकीकत बनाने के लिए Student Loan की जरूरत होती है। हर कोई चाहता है की वे पढ़ लिख कर एक अच्छी जगह जॉब या एक अच्छा बिजनेस कर पाए जिसमें मिली कमाई से अपने परिवार को खुशियां दे सकें लेकिन यह भी सच है की पैसे कमाने के लिए भी पैसों की जरूरत होती है। पैसे न होने से इस बढ़ी टैलेंट लोगों की भीड़ में अपनी पहचान बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन इसमें मदद करने के लिए भारतीय सरकार और साथ में कई सरकारी एवं प्राइवेट बैंक में मौजूद Student Loan काम में आते हैं इस पोस्ट में आपको Student Loan कैसे लें? इससे जुड़े हर सवालों के जवाब मिलेंगे। कामयाब होने का सपना हर स्टूडेंट देखता है, लेकिन अगर स्टूडेंट को अपने फील्ड की knowledge ही न हो तो सपना केवल सपना ही रह जाता है। उसी नॉलेज को दिलाने के लिए बच्चों के परिवार वाले अच्छे से अच्छे शिक्षा संस्थानों में बच्चों के एडमिशन के लिए ट्राई करते हैं, लेकिन आज का समय कंपटीशन का है जिसके कारण भारत में education लेना काफी महंगा हो चुका है। इसीलिए Student Loan का विकल्प ही कारगर उपाय है।

Education Loan in Hindi - एजुकेशन लोन के लिए क्या चाहिए? - Leverage Edu

Student Loan क्या है – (Student Loan in Hindi)

Student Loan क्या है? इसको आसान शब्दों में कहा जाए तो यह बैंक से लिया गया कर्ज है जिसे बच्चें अपनी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। स्टूडेंट लोन को Education Loan भी कहा जाता है। इसी लोन की मदद से भारत के कई जरूरतमंद बच्चे अपनी मंजिल तक पहुंचने का हौसला रख पाते हैं।

Student Loan किसे मिल सकता है? (who can apply for Student Loan)

यूं तो स्टूडेंट लोन स्टूडेंट्स के नाम पर ही दिया जाता है लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदक की सूची में माता-पिता या अभिभावकों का नाम भी डालना होता है। ऐसा इसीलिए ताकि बैंक आवेदन कर्ता के मुताबिक बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा सके। इसमें आवेदन कर्ता को भारतीय होना जरूरी है।

यह लोन भारत में उच्च शिक्षा लेनी हो या foreign countries में जाकर वहां पढ़ाई करनी हो। बैंक लोन अमाउंट की राशि स्टूडेंट ने किस कोर्स में अप्लाई किया है, कॉलेज/यूनिवर्सिटी कौन सी है, और आवेदक कर्ता की कमाई के आधार पर होती है। अगर स्टूडेंट भारत में ही कोई कोर्स कर रहा है तो 50 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है और विदेश में पढ़ाई के लिए 1 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है।

Student Loan Apply करने के लिए जरूरी दस्तावेज

बैंक में लोन अप्लाई करने से पहले आवेदन कर्ता को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर रखना चाहिए ताकि लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो। लोन एक अमाउंट है जो व्यक्ति बैंक से अपने किसी खास मकसद को पूरा करने के लिए लेता है वह मकसद कार लेना, घर लेना, या अन्य कोई भी खास मकसद इसी में Education Loan भी आता है, लेकिन मकसद के पूरा हो जाने के बाद उस अमाउंट को कुछ interest rate के साथ चुकता करना होता है।

इसीलिए बैंक में आवेदन कर्ता को दस्तावेज सौंपने होते हैं ताकि बैंक verify कर पाएं की आवेदन कर्ता लोन को चुकता करने में सक्षम है या नहीं। जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं:-

  • आवेदन कर्ता और स्टूडेंट का आधार कार्ड और पैन कार्ड ताकि बैंक जान पाए की आप भारतवासी ही हैं।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • कोर्स डिटेल्स
  • कॉलेज/यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रूफ
  • अभिभावक का इनकम प्रूफ
  • 10 + 12 वीं कक्षा की मार्कशीट

 

 

 

 

 

 

 

 

 

क्या हमें बिना गारंटर के Student Loan मिल सकता है?

बैंक ने स्टूडेंट लोन के लिए कुछ नियम तैयार किए हुए हैं जो अमूमन सभी के एक जैसे ही हैं इसके तहत अगर आवेदन कर्ता को 4 लाख रुपए Education Loan की जरूरत है तो आवेदन कर्ता को कोई भी सिक्योरिटी या गारंटर की कोई जरूरत नहीं। लेकिन अगर यह Loan Amount 4 लाख से 6.5 लाख तक रहता है तो किसी तीसरे व्यक्ति को आपके लिए गारंटर बनना होगा।

आप अपने गारंटर के तौर पर अपने किसी भी रिश्तेदार (जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो) को चुन सकते हैं। लोन की रकम अगर 6.5 लाख रुपए से ज्यादा है तो बैंक में सिक्योरिटी के रूप में संपति के कागजात रखने पड़ते हैं।

स्टूडेंट लोन पर ब्याज दर (Interest Rate on Education Loan)

Education Loan का ब्याज दर बाकी लोन के मुकाबले काफी कम रहता है। कई बैंक केवल 7 प्रतिशत के ब्याज दर से Student Loan मुहैया कराते हैं। अमूमन सभी बैंकों में एजुकेशन लोन 7-12 प्रतिश्त के ब्याज दर के साथ मुहैया कराए जाते हैं। अगर स्टूडेंट उच्च शिक्षा पाने के लिए आईआईटी या आईआईएम जैसी संस्था में दाखिला पाने के लिए लोन लेते हैं तो काफी कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है।

एजुकेशन लोन का Repayment (Repayment Of Student Loan)

कर्जा लेने के बाद सबसे बड़ी टेंशन यही होती है की लोन का रीपेमेंट कैसे करें। समय पर लोन न repay करने पर वही लोन जीवन भर बोझ सा बन जाता है इसीलिए लोन का रीपेमेंट पीरियड पता होना जरूरी है। Education Loan का रीपेमेंट पीरियड कोर्स खत्म होने के 6 महीने बाद से शुरू हो जाता है। लेकिन अगर स्टूडेंट की नौकरी नहीं लग पाई तो यह रीपेमेंट पीरियड 1 साल तक टाइम देता है।

Education Loan लेने के लिए गवर्नमेंट वेबसाइट

सरकारें भारत में education को बढ़ावा देने में नियमित लगी हुई हैं इसी तर्ज पर राज्य सरकारें और भारत की केंद्र सरकार कुछ पॉलिसी स्टूडेंट्स की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च करती हैं। केंद्र सरकार ने Student Loan की जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना की मदद से स्टूडेंट तकरीबन 13 बैंकों के 126 लोन का फायदा ले सकते हैं। अधिक जानकारी Vidya Lakshmi वेबसाइट से मिलेंगी।

यह है Student Loan के बारे में पूरी जानकारी। हर स्टूडेंट्स को अपने सपने हकीकत में तब्दील करने का हक है। अब से कोई भी स्टूडेंट्स को पैसे की टेंशन नहीं लेनी होगी। अच्छी पढ़ाई केवल वर्तमान ही नहीं बल्कि भविष्य भी संवारती है।

Benefits Of Student Education Loan

Education Loan केवल इतना छोटा टॉपिक नहीं हैं इसमें कई ऐसे Facts भी हैं जो बेहद कम लोग जानते हैं। Competition में बढ़ोतरी के कारण हर शिक्षा संस्थान अपने आप को रेस में आगे करने की चाहत में स्टूडेंट्स को हर सुविधा देते हैं जिसके कारण फीस भी महंगी हो चली है। इसीलिए स्टूडेंट लोन लेना बेहद नॉर्मल हो चला है। एजुकेशन लोन लेने के कई फायदे हैं उन्हीं में से कुछ ऐसे फायदे हैं जो बेहद कम लोग जानते हैं।

  1. एजुकेशन लोन केवल ट्यूशन फीस के लिए ही नहीं बल्कि स्टूडेंट के ट्रैवल का खर्चा, किताबों का खर्चा भी include होता है। यानी ट्यूशन फीस के अलावा इनके लिए भी स्टूडेंट लोन क्लेम किया जा सकता है।
  2. अगर किसी परिवार की सालाना कमाई 4.5 लाख से कम है तो उन परिवार को लोन पर सरकार सबसिडी देती है। जैसे ही समय पर आवेदक कर्ता अपनी किश्त भरने लगता है सरकार उसका कर्ज का ब्याज दर सरकार चुकाती है।

FAQ

Q.1- पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलेगा?

Ans: Bank Of Barauda समेत देश के कई बड़े बैंक बच्चों की नर्सरी से 12 तक की स्कूल की पढ़ाई के लिए लोन मुहैया करा रहे हैं. ऐसे में उन बैंकों से संपर्क कर सकते हैं, जहां स्कूल की पढ़ाई के लिए लोन मिल रहा है. साथ ही कई बैंक अलग अलग स्कीम्स भी चला रहे हैं, जिसके जरिए पैरेंट्स को बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन दिए जा रहे हैं.

Q.2- एजुकेशन लोन कौन कौन सी बैंक देती है?

Ans: यूनियन बैंक के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे सस्ता एजुकेशन लोन प्रदान करते हैं। इन तीनों बैंकों से 6.85 फीसदी पर एजुकेशन लोन लिया जा सकता है। उसके बाद देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का नाम आता है।

Q.3- विद्या लक्ष्मी योजना क्या है?

Ans: प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजन के तहत स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन से जुड़ी हर जानकारी एक प्लेटफ़ॉर्म पर मिलती है. इस पोर्टल पर एजुकेशन लोन के कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (सीएएफ) मौजूद है, जिसे भर कर छात्र स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन हासिल कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Final Word

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Student Loan in Hindi | Student Loan कैसे लें? के बारे में Student Loan in hindi बताया उम्मीद करता हु आपको ये article जरूर पसंद आयी होगी यदि हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि आपके अपने लोगो की loan के ज़रिये मदद हो सके।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखे गये article में Student Loan in hindi कही भी त्रुटि हो तो मुझे comment box में comment करके ज़रूर बताये और इस Article को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिये गये Social Media Handle Button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।

Marksheet से लोन कैसे लें पूरी जानकारी in Hindi

0

Marksheet Se Loan Kaise Le – आज के समय मे देश के बहुत से युवा बेरोजगारी से परेशान है उनके पास अच्छी नौकरी नही है जिससे वो अपने जीवन को बेहतर तरीके से चला सके इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Marksheet Se Loan Kaise Le के बारे में बतायेंगे जिससे आप Loan के पैसों से एक अच्छा Business करके अपनी जिंदगी सफल बना पायेंगे। दोस्तों मार्कशीट के अलावा आप यदि लोन लेना चाहते हैं तो Phonpe और Google Pay Instant Loan Provide करते हैं। आज के समय में अधिकतर युवा 10th या 12th करने के बाद अपनी पढ़ाई को छोड़ देते है जिसके बाद उनको नौकरी मिलना मुश्किल होता है ऐसे समय मे युवा करे तो करे क्या? जो लोग 10th या 12th की पढ़ाई करके घर बैठे है वो लोग 10th और 12th की Marksheet से Loan ले सकते है। अगर आप Marksheet से loan लेना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहिये मैं आपको Marksheet से loan लेने के तरीकों को Step by Step बताऊंगा।

10th And 12Th Marksheet Loan online apply मार्कसीट लोन 2022

10th और 12th Marksheet Se Loan Kaise Le | मार्कशीट से लोन कैसे ले

अगर आप Marksheet से Loan ले रहे है तो मै आपको बता दु Loan लेने के लिए आपके पास Loan चुकाने की काबिलियत होनी चाहिए अब आपको बताता हु Marksheet से Loan कैसे ले? सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Bank में जाना होगा ताकि आपका Eligibility Check किया जा सके।

कभी कभी Bank की खराब हालत होने की वजह से बैंक Loan देने से मना कर देती है इसीलिए आपको पता करना होगा कि कौन सा बैंक आपको Loan देने के लिए समर्थ है। Bank से loan लेने के लिये Internet पर Form को Fill up कर सकते है लेकिन कभी कभी आवेदन डालने के बाद भी आपको loan नही मिलता हैं। बहुत से लोग अपने आगे की पढ़ाई के लिये Education Loan लेना पसन्द करते है वो भी बैंक से Loan ले सकते है।

अगर आपको कोई भी बैंक या प्राइवेट संस्था लोन दे रही है तो वह आपको बतायेगी की लोन लेने के लिये आपको कौन कौन सी चीज़ों की आवश्यकता पड़ सकती है अगर आप लोन लेने के लिए आवश्यकत दस्तावेज को पूरा कर देते है तो बैंक या प्राइवेट संस्था आपको लोन के लिए योग्य मान लेती है और आपको Marksheet पर Loan देने के लिए Agree हो जाती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Marksheet से Loan के लिये आवश्यक दस्तावेज

अब आपको हम बताने वाले है कि 10th 12th Pass Marksheet Loan के लिये कौन कौन से आवश्यक दस्तावेज लग सकते है सबसे पहले आपकी Marksheet होनी चाहिए इसके पहचान के लिए दस्तावेज चाहिए होंगे जैसे आधार कार्ड, मतदान पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पोसपोर्ट की कॉपी आदि होते है।

जिसके बाद आपको अपने address का प्रमाण चाहिए होगा इसमे आपका बिजली बिल, टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड रेंट एग्रीमेंट, टेक्स सर्टिफिकेट या पासपोर्ट की कॉपी में से एक लगा सकते है। इसके अलावा आपके पास आपके बैंक का कम से कम 3 महीने का पुराना बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए तब आप Marksheet Loan के लिए Apply कर सकते हैं।

  1. पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की कॉपी इनमें से कोई एक )
  2. पता हेतु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट कॉपी आदि में से कोई एक )
  3. बैंक नवीनतम स्टेटमेंट (अधिकतम तीन महीनें पुराना बैंक विवरण)
  4. आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय प्रमाण पत्र, वेतन प्राप्त की प्रति)
  5. जमानत या गारंटर का प्रमाण पत्र

Marksheet से Loan देने वाली प्रमुख बैंक और कंपनिया

आप Marksheet Loan लेने के लिये सरकारी बैंक, गैर सरकारी बैंक या फाइनेंस कंपनियों के पास आवेदन भर सकते है ये आपको उचित ब्याज दर पर loan देती है लेकिन फाइनेंस कंपनिया बैंक से ज्यादा Interest rates लेती है कारण ये है कि ये कम समय में loan प्रदान करती है। मार्कशीट से लोन लेने के अलावा यदि आप बच्चों की पढ़ाई के लिए Student Education Loan लेना चाहते है तो सरकार इसके लिए भी बहुत सी सुविधाएं प्रोवाइड की है

कुछ बैंक ऐसे भी है जो आपको लोन तो देती है लेकिन लोन लेने में बहुत समय लग जाता है बैंक के कर्मचारी अपने ही लोगो को लोन देते है तांकि उनसे अच्छी कमाई करने का मौका मिल सके।

  • ICICI Bank
  • Bank Of Baroda
  • Punjab National Bank
  • HDFC Bank
  • United Bank Of India
  • Dena Bank
  • Axis Bank
  • UCO Bank
  • State Bank Of India
  • Syndicate Bank
  • Non-Banking Finance Company (NBFC)
  • Canara Bank
  • SBBJ
  • Union Bank

FAQ

Q.1 मार्कशीट में कितना लोन मिलेगा?

Answer. स्किल लोन की लिमिट की बात करे तो आपको कम से कम 50000 हजार रूपये लेने होंगे वही ज्यादा से ज्यादा लेना चाहे तो 1.50 रूपये तक स्किल लोन ले सकते है यह अलग अलग शर्तो के साथ बैंक आपको लोन देता है।

Q.2 12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिलेगा?

Answer. अगर आप Marksheet पर बिज़नेस करने के लिए लोन लेना चाहते है तो इसके लिए बहुत कम बैंक है जो आपको लोन मुहैया करवाते है क्योकि बैंक मार्कशीट पर कोई लोन नहीं देता है आपको बैंक से बिज़नेस के ओवरड्राफ्ट या कॉर्पोरेट लोन लेना होगा यदि आप मार्कशीट पर लोन लेकर पढाई करना चाहते है तो इसमें आपके मार्कशीट की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

Q.3 सर्टिफिकेट लोन कैसे मिलता है?

Answer. पहले आपको अपने एरिया में पता करना होगा कि कौन कौन सी बैंक के फाइनेंस कंपनियां मार्कशीट पर लोन प्रदान करते हैं, अब आप को बैंक या फाइनेंस कंपनियों से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके ऑफिस में जाना होगा। ऑफिस जाकर आप लोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करें।

Q.4 आठवीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिलेगा?

Answer. 8वीं पास बेरोजगार को भी 25 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।

Q. 5 हाईस्कूल की मार्कशीट कैसे देखें?

Answer.
1. सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट (नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ)।
2. अब मार्कशीट डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
3. अब हाईस्कूल / इंटरमीडिएट का चयन करें और अपना पासिंग वर्ष चुनें।
4. अब अपना रोल नंबर डालें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें।

Q. 6 विकलांगों को कितना लोन मिल सकता है?

Answer. नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन द्वारा दिव्यांग/विकलांग लोगों को बिजनेस शुरु करने के लिए 5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन स्वीकृत किया जाता है।

Q. 7 एजुकेशन लोन कौन कौन सी बैंक देती है?

Answer. Bank Of Baroda का ब्याज दर 6.75 फीसद, Union Bank का 6.80 फीसद, Central Bank 6.85 फीसद, BOI, 6.85%, SBI, 6.85%, PNB 6.90% IDBI Bank 6.90%, Canara Bank, 6.90%, Indian Bank, 7.15%, HDFC Bank 9.55%, Axis Bank, 9.70%, और ICICI Ban का एजुकेशन लोन पर ब्याज दर 10.50% है। कॉलेज / स्कूल / छात्रावास के लिए फीस।

Final Word

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Marksheet Se Loan Kaise Le | मार्कशीट से लोन कैसे ले? के बारे में बताया उम्मीद करता हु आपको ये article जरूर पसंद आयी होगी यदि हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि आपके अपने लोगो की loan के ज़रिये मदद हो सके।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखे गये article में कही भी त्रुटि हो तो मुझे comment box में comment करके ज़रूर बताये और इस Article को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिये गये Social Media Handle Button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।

Note

बैंक या फाइनेंस कम्पनी के नियम व शर्तो को अच्छी तरह से समझ कर ही हस्ताक्षर करें, अगर न समझ में आयें तो बैंक कर्मचारी से इसकें विषय में सही से जानकारी प्राप्त कर ले, यदि आप संतुष्ट नहीं हैं, तो उस शाखा के बैंक मैनेंजर या उच्च अधिकारी से संपर्क कर ले अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

Aadhar Card से लोन कैसे लें पूरी जानकारी in Hindi

0

Aadhar Card Se Loan Kaise Le – आज के समय मे Loan लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और Loan लेना लोगो की ज़रूरत बन गयी है ऐसे में Aadhar Card से Loan लेने वालों के लिए बड़ी खबर है जो भी ग्राहक अपने आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है वो आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। आप Aadhar Card से Loan के साथ-साथ Google Pay Loan, Phonepe Loan, Marksheet Loan और Student Education Loan भी ले सकते है आधार कार्ड हमारे लिए एक ऐसा document बन गया है जिसकी ज़रूरत सरकारी से लेकर हर प्राइवेट कामो में पड़ती है। भारत सरकार ने बहुत सारे कामो के लिये आधार का होना अनिवार्य कर दिया है क्योंकि आधार कार्ड पर उस व्यक्ति की personal detail होती है जिससे उस व्यक्ति की पहचान हो जाती है। अगर आप किसी बैंक से लोन लेंगे तो आपको बहुत सारे Documents की ज़रूरत होगी और इसके अलावा बैंक आपसे काफी ब्याज भी लेती है वैसे मैं आपको बता दु बहुत सारी ऐसी कंपनिया है जो आपके आधार कार्ड पर Instant loan Provide करवाती है लेकिन इसमें कुछ और शर्तों को भी देखा जाता है वैसे मैं आपको बता दु बहुत सारी ऐसी कंपनिया है जो आपके आधार कार्ड पर Instant loan Provide करवाती है लेकिन इसमें कुछ और शर्तों को भी देखा जाता है आज हम आपको यहाँ एक ऐसी कंपनी के बारे में बता रहे है जो आपको बड़ी आसानी से आधार लोन Provide कर रही है।

Adhaar Card Se Loan Kaise Le? 2020 में आधार कार्ड से लोन कैसे लें -  Wikipedia Hindi - Wikipedia Hindi

Aadhar Card Se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले

भारत का ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जिसका आधार कार्ड नही बना होगा क्योंकि आधार कार्ड भारतीय होने का सबसे बड़ा proof माना जाता है। मेरे बहुत से दोस्तो में मन मे यह सवाल आता हैं कि आधार लोन क्या है? क्या आधार कार्ड से लोन ले सकते है तो मैं आपको बता दु आधार लोन आपके आधार कार्ड को आधार बनाकर आपको लोन दिया जाता हैं जिसकी मदद से आप लोन ले सकते है।

आज के समय मे सरकारी और प्राइवेट संस्था में आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है अगर आप किसी भी बैंक में लोन के लिए जाते है तो वहां आपको आधार कार्ड की ज़रूरत अवश्य पड़ती है मैं आपको बता दु Aadhar Card Se Loan लेना काफी आसान है आप अपने आधार कार्ड से 1 लाख रुपये तक लोन ले सकते है।

लेकिन मैं आपको बता दु आधार कार्ड लोन बस आधार कार्ड पर नही दिया जाता है इसके लिए कुछ नियम औऱ शर्तो को Follow किया जाता है जिसमे आपकी वार्षिक आय क्या है और आपके आय का स्रोत क्या है आप Government job करते है या private sector से करते है और आपके पिछले 3 महीने के बैंक का statement क्या है इससे पहले अपने लोन ले रखा ह क्या और इसमे आपकी छवि कैसी है क्या अपने जो पिछला लोन लिया है उसको पूरा किया है या फिर वो अभी भी बकाया है ये सब देखने के बाद ही Decide होता है आपको लोन देना है या नही देना है।

Aadhar Card Se Loan लेने के लिये आवश्यक Document

दोस्तो अगर आप आधार कार्ड से लोन लेने की सोच रहे है तो आपके पास बैंक का खाता होना बहुत ज़रूरी है अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आपको लोन नही मिल सकता है आपको ये भी ध्यान रखना है बचत खाता (saving account), चालू खाता (current account) होना चाहिए। पोस्ट आफिस वाला खाता नही चलेगा क्योंकि आधार कार्ड से जो भी रुपया मिलता है वह सीधे आपके बैंक अकॉउंट में डाला जाता है।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • बैंक 3 महीने की स्टेटमेंट

Aadhar Card Se Loan लेने के ल‍िए नियम एवं शर्ते

Adhar Card Se Loan लेने के लिये भारत सरकार ने बहुत सारे Terms and Condition को बनाया है अगर आप इन शर्तों को पूरा करते है तो आपको बहुत ही आसानी से आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है और लोन के पैसों से आप कोई भी business या फिर कोई अन्य काम को कर सकते है।

  1. लोन लेने के आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्‍यक्ति की उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आपने पहले से क‍िसी अन्‍य क‍िसी बैंक या क‍िसी प्राइवेट कम्‍पनी से लोन नहीं ल‍िया हुआ होना चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लोन लेने के ल‍िए आपके पास एक ईमेल आईडी और मोबाइल नम्‍बर का भी होना जरूरी है।
  5. आधार कार्ड से लोन लेने के ल‍िए आपके पास बैंक अकांउट होना चाहिए।
  6. लोन लेने के ल‍िए आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  7. आधार कार्ड से लोन लेने के ल‍िए आपके पास पैन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है।
  8. आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्‍यक्ति को लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।

Adhar Card Se Online Loan के लिये Apply कैसे करें

मैं आपको ऊपर बता चुका हूं कि आधार कार्ड से लोन लेने के लिये कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे और क्या क्या नियम और शर्ते है जिसको आप follow करके Adhar Card Se Online Loan के लिये Apply कर सकते है। Aadhar Card Se Loan लेने का तरीका काफी आसान है नीचे मैं कुछ Steps बताऊंगा जिसको आप Follow करते है तो आप आसानी से लोन ले सकते है।

1. Visit Official Website

Aadhar Card Se Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website Aadharhousing.com पर visit करना होगा यह वेबसाइट आपको loan Provide करती है इसके Homepage पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे जिसमे आपको I Want to Apply option पर Click करना है। जिसके बाद आपको कई सारे option दिखाई देंगे आपको जिस तरह का लोन चाहिए आपको वह Option Select कर लेना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2. Select Loan

Aadhar Card से आप बहुत प्रकार के लोन ले सकते है जैसे कि नीचे देख सकते है।

  1. Home Loan
  2. Loan Against Property
  3. Plot Loan
  4. Home Improvement
  5. Home Extension Loan

3. जानकारी भरे

आपके सामने एक नया page खुलकर सामने आयेगा जो आपको इस प्रकार दिखायी देगा आप screen shot में देख सकते है आपको यहां पर पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छी तरह से Fill Up कर लेना है।

  1. सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है। Name सही डाले जो आधार कार्ड में हो।
  2. Email Id
  3. Mobile Number
  4. लैंडलाइन नम्‍बर है तो डालो वरना जरूरी नहीं।
  5. जन्‍म तिथि जो दस्‍तावेज में हो वो ही डाले
  6. फ‍िर अपना राज्‍य चुनना है।
  7. अपने आधार की न‍िकटतम शाखा यानि अपना ज‍िला चुनना है।
  8. पिन कोड
  9. रोजगार स्थिति। वेतन भोगी (Salaried), स्‍वरोजगार (Self Employed), अन्‍य (Other)
  10. फ‍िर लोन लेने का उददेश्‍य (Purpose Of Loan) जैसे – नया फलैट/घर (New Flat/Home), पुनि‍र्विक्रिय फलैट/घर (Resale Flat/Home), प्‍लॉट लोन (Plot Loan), संपत्‍ती मॉर्टगेज लोन (Loan Against Property), खुद का घर बनाने के ल‍िये (Cunstruction of own House), घर नवीकरण (Home Renovation), घर का व‍िस्‍तार (Home Extension) जो भी लागू हो आप अपने ह‍िसाब से ले लेना यानि ज‍िस लोन के ल‍िए आप अप्‍लाई कर रहे हो वो।
  11. अब लोन की राशि (Loan Amount) लेनी है क‍ि क‍ितना लोन आपको चाहिए।
  12. मासिक इनकम की आप महिने का कितना रूपया कमाते हो।
  13. और लास्‍ट में कॉल करने का समय। जैसे आप कब फ्री रहते हो क्‍योंकि ज‍िस कम्‍पनी से आप लोन ले रहे हो वो आपके पास खुद फोन करती है। तो आप अपने ह‍िसाब से समय डाल देना।
  14. अब लॉस्‍ट में द‍िये गये बॉक्‍स पर आपको ट‍िक करना है और सब्‍मिट पर क्लिक करना है।

4. Call का इंतजार करे

सभी जानकारी को सही तरीके से Fill up करने के बाद नीचे दिये गये बॉक्स में टिक लगाये और Submit पर क्लिक कर दें जिससे आपके लोन की Request company तक पहुँच जायेगी और कुछ दिनों के बाद आपके पास Company का call आयेगा जिसमे अधिरकारी आपसे अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर Appointment Fix करेगा इस मीटिंग के दौरान आपके Document को चेक किया जायेगा सारे Document सही है या नही है और साथ ही साथ ये भी चेक किया जायेगा कि आप इस लोन को चुकाने में सक्षम है या नही है।

FAQ

Q. 1 आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगी?

Answer. आज के समय मे सरकारी और प्राइवेट संस्था में आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है अगर आप किसी भी बैंक में लोन के लिए जाते है तो वहां आपको आधार कार्ड की ज़रूरत अवश्य पड़ती है मैं आपको बता दु Aadhar Card Se Loan लेना काफी आसान है आप अपने आधार कार्ड से 1 लाख रुपये तक लोन ले सकते है।
इसके लिए कुछ नियम औऱ शर्तो को Follow किया जाता है जिसमे आपकी वार्षिक आय क्या है और आपके आय का स्रोत क्या है आप Government job करते है या private sector से करते है और आपके पिछले 3 महीने के बैंक का statement क्या है।

Q. 2 आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

Answer. अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप बैंक में लोन लेने जायेंगे तो आपको 50 हजार तक का लोन लेना पड़ेगा।

Q. 3 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

Answer. मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन स्वीकृत किये जाते हैं, शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं, किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं, तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।

Q. 4 पर्सनल लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Answer.
1. KYC डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस
2. कर्मचारी ID कार्ड
3. पिछले 2 महीनों की सेलरी स्लिप
4. आपके सेलरी अकाउंट की पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट

Q. 5 पर्सनल लोन कितने दिन में मिलता है?

Answer. इसमें अधिकतम 2 से 5 दिन का समय लगता है और लोन की रकम सीधा आपके खाते में आ जाती है। उस बैंक अकाउंट से आपका EMI भी कटता है।

Final Word

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Aadhar Card Se Loan Kaise Le के बारे में बताया उम्मीद करता हु आपको ये article जरूर पसंद आयी होगी यदि हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि आपके अपने लोगो की loan के ज़रिये मदद हो सके।

Disclaimer

बैंक या फाइनेंस कम्पनी के नियम व शर्तो को अच्छी तरह से समझ कर ही हस्ताक्षर करें, अगर न समझ में आयें तो बैंक कर्मचारी से इसकें विषय में सही से जानकारी प्राप्त कर ले, यदि आप संतुष्ट नहीं हैं, तो उस शाखा के बैंक मैनेंजर या उच्च अधिकारी से संपर्क कर ले अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

Dhani App से लोन कैसे लें पूरी जानकारी in Hindi

0

Dhani App क्या है, Dhani App Se Loan Kaise Le, धनी एप से पैसे कैसे कमाए, Dhani Loan App in Hindi, Dhani App से Loan कैसे Apply करें, Dhani App Customer Care Number, Dhani App Download, IndiaBulls, Dhani App Card, Dhani App Loan, Dhani App से 15 लाख तक का लोन कैसे लें. आज के समय में लोग घर बैठे लोन लेना पसंद करते हैं और इसी अवसर को देखते हुए Dhani App लोगों को घर बैठे Instant Loan देना शुरू कर दिया और देखते ही देखते Dhani App के लाखों User बन गए। वैसे तो ऑनलाइन घर बैठे लोन लेने के लिए बहुत सारे Loan App मौजूद हैं लेकिन धनी एप इन सभी Loan Apps में अच्छा है क्योंकि यह काफी कम ब्याज पर Loan Provide करता है और Loan Amount खाते में 5 से 6 मिनट के अंदर ही क्रेडिट हो जाता है। आज के इस इंटरनेट युग में लोग लोन लेने के लिए बैंकों का चक्कर काटना पसंद नहीं करते हैं इसीलिए Dhani Loan App काफी प्रसिद्ध हो रहा है। पहले धनी एप का नाम IndiaBulls था और बाद में इंडियाबुल्स का नाम बदलकर धनी एप कर दिया गया जिसको महेंद्र सिंह धोनी द्वारा प्रमोट किया जाता है। लाखों Users और मशहूर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी द्वारा Promote किए जाने के कारण इस एप्लीकेशन पर Trust किया जा सकता है।इससे पहले हमने Google Pay Loan और PhonePe Loan के बारे में गाइड किया है इसको भी आप पढ़ सकते हैं। आपको यह एप्लीकेशन आपके  टीवी चैनल या आपके स्मार्टफोन में कहीं ना कहीं Advertisement के माध्यम से जरूर देखे होंगे और यह App Credit Loan के सेक्टर में सबसे बेहतरीन Loan App है तो आइए जानते हैं Dhani Loan App क्या है और Dhani App Se Loan Kaise Le सकते हैं।

Dhani App क्या है ? और Loan किस लें ? 2021 (Step by Step with Photo)

Dhani App क्या है?

धनी एप का पुराना नाम IndiaBulls था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर धनी एप रख दिया गया और यह लोन इंडस्ट्री में काफी प्रसिद्ध है। धनी एप को 100+Million लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है और इस ऐप के माध्यम से 5 से 6 मिनट में ही लोन प्राप्त किया जा सकता है।

Dhani App कंपनी की शुरुआत सन 1999 में हुई थी लेकिन इसका पुराना नाम IndiaBulls था। इसके चेयरमैन और फाउंडर समीर गहलोत हैं। धनी एप के द्वारा आप इसकी टर्म एंड कंडीशन को ध्यान में रखकर घर बैठे लोन राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन धनी एप से लोन लेने के लिए आपको कई प्रकार के (Documents) दस्तावेज सबमिट करने होते हैं और उसी के आधार पर ही आपके लोन की राशि Approve की जाती है।

धनी एप के द्वारा कई प्रकार की लोन सुविधाएं प्रदान की जाती हैं क्योंकि सभी लोगों को अलग-अलग Requirement होती हैं इसीलिए यह है विभिन्न प्रकार की लोन देती हैं ताकि सभी लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति किया जा सके।

  • Personal Loan
  • Business Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Medical Loan
  • Education Loan
  • Home Loan
  • Car Loan
  • Wedding Loan
  • Travel Loan

धनी एप कैसे डाउनलोड करें?

Dhani App को एंड्रॉयड उपयोगकर्ता Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और iOS उपयोगकर्ता Directly Google या iOS Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं। Dhani App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Dhani App पर Account कैसे बनाये?

सबसे पहले आपको धनी ऐप को डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करने के बाद आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए जैसे Gmail ID, मोबाइल नंबर, इंटरनेट कनेक्शन आदि की जरूरत पड़ सकती है

  1. धनी ऐप को इंस्टॉल करके Open करें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
  2. मोबाइल नंबर डालने के बाद Login/Signup बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपके पास एक OTP आएगी उसको Enter करें।
  3. उसके बाद आप Automatically धनी एप के Home Page पर आ जाएंगे और इस प्रकार आप आसान Steps में अपना धनी एप पर अकाउंट बना पाएंगे।

Dhani App से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

Dhani App से Loan लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं वैसे तो धनी एप से लोन लेने के लिए ज्यादा झंझट नहीं होती है लेकिन कुछ दस्तावेज देने होते हैं जिससे आप को लोन का Approval लेने में आसानी रहे।

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • E-Mail अकाउंट ( Email ID)

Dhani App Se Loan Kaise Le | धनी एप से 15 लाख तक लोन कैसे ले?

धनी एप से लोन लेना बहुत आसान है इसके लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए नीचे कुछ आसान तरीकों को फॉलो करना है

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में धनी ऐप को Open करें।
  2. अब आपको लोन लेने के लिए अप्लाई करना होगा और अप्लाई करने के लिए तीन चार ऑप्शन उपलब्ध होंगे क्योंकि धनी एप में अलग-अलग प्रकार के लोन मिलते हैं जैसे Home Loanपर्सनल लोन आदि।
  3. अब आपको जो भी लोन लेना है उस पर क्लिक करें जैसे पर्सनल लोन लेना है तो पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
  4. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया Form खुल जाता है जिसमें आपको दो Option देखने को मिलते हैं पहला Salary और दूसरा Self Employed आप उसमें से जो भी हो उसको Select कर सकते हैं।
  5. अब आप को अपनी पूरी Information जैसे अपना नाम, अपनी इनकम, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर, इत्यादि को डालकर Next Button पर क्लिक करना है
  6. अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने के साथ-साथ जितनी भी राशि आपको लोन के रूप में चाहिए वह आपको धनी ऐप के माध्यम से डालना है इसमें आप 1500000 रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  7. जब यह सभी प्रोसेस अपनाकर आप Form को सबमिट कर देंगे तो आपका Form Review में चला जाएगा और धनी एप टीम द्वारा आपके Form का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद ही आप मैसेज के द्वारा बताया जाएगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं।

Dhani App Loan पर (Interest Rate) ब्याज दर कितना है?

Dhani App पर लोन लेने पर जो ब्याज दर है वह काफी कम है और शायद ही कोई बैंक ऐसा होगा जो इतने कम ब्याज दर पर लोन देती होगी और धनी एप लोन भी तुरंत दे देती है, बैंकों की तरह चक्कर नहीं कटवाती।

इसी सुविधा के कारण लोग धनी एप से लोन लेने में काफी इंटरेस्ट दिखाते हैं इस एप्लीकेशन पर ब्याज दर 11.99% pa है और प्रोसेसिंग 3% तक लगता है और इसके अलावा प्रोसेसिंग fee पर 18% जीएसटी चार्ज भी लगता है। इस रेट में बदलाव भी हो सकते हैं इसीलिए मैं आपको Suggest करूंगा कि लोन लेने से पहले आप एक बार ब्याज दर की जांच पुनः कर ले।

Dhani App से लिए गए Loan को वापस कैसे करें?

जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो हर महीने EMI के रूप में लोन की राशि वापस जमा करनी होती है और इसके लिए जब आप Loan के लिए अप्लाई करते हैं तभी आपसे फॉर्म में EMI का ऑप्शन सेलेक्ट करवाया जाता है उसी आधार पर ही आपके बैंक से पैसे ऑटोमेटिक हर महीने कटते रहते हैं।

धनी एप में लिए गए लोन को वापस करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है इस एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ही आपकी बैंक डिटेल मांगी जाती है और डिजिटल सिग्नेचर करवाया जाता है और किस्त के आधार पर आपकी पेमेंट बैंक से ऑटोमेटेकली कटते रहती है।

Dhani App से पैसे कैसे कमाए?

वैसे तो घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बहुत से उपलब्ध हैं लेकिन धनी एप घर बैठे पैसे कमाने के लिए लोगों को एक Refer And Earn का फीचर प्रदान करता है जिसके माध्यम से लोग धनी एप से पैसे कमा सकते हैं। यदि धनी ऐप के माध्यम से आप लोगों को लोन लेने के लिए रेफर करते हैं और वह लोग आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करके धनी एप से लोन लेते हैं तो उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

यह पैसा कमीशन के रूप में होता है। आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करके कोई भी यदि लोन लेता है तो उसके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर आपको 2% तक का Referral Commission मिलता है।

Dhani App Important FAQ

1. धनी एप से कैसे लोन लिया जाता है?

धनी एप से लोन लेने के लिए धनी एप डाउनलोड करें, उसे Open करें अपना अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाने के बाद, लोन वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें और required डॉक्युमेंट फिल अप करके फॉर्म को फिल अप करें और अपना लोन amount डालकर लोन ले सकते हैं।

2. धनी एप पर कितना लोन मिल सकता है?

इसमें आप 1500000 रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

3. धनी कार्ड से पैसा कैसे निकाले?

यदि आपका धनी रुपे कार्ड है तो आप किसी भी एटीएम मशीन पर जाकर अपने पैसे को withdraw सकते हैं।

4. इंडियाबुल्स (Dhani App) का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

In case of any lingering queries about Dhani, you can feel free to contact Dhani app

Cashbean से लोन कैसे लें पूरी जानकारी in Hindi

0

आज की इस पोस्ट में आपको Cashbean Se Loan Kaise Le, Cashbean App Loan Details in Hindi, Cashbean App Loan Interest Rate, Cashbean Customer Care Number, Cashbean App से Personal Loan कैसे लें और Cashbean से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। कभी-कभी हमें तुरंत पैसों की जरूरत पड़ जाती है लेकिन समय की स्थिति ऐसी होती है कि हमारे पास पैसे नहीं होते हैं और उस समय उधार मांगने में भी शर्म आती है ऐसी ही परिस्थिति में Loan Apps बहुत काम आती है। आज हम Cashbean Loan App से कैसे Instant Personal Loan लिया जाता है की पूरी जानकारी देने वाले हैं आप कुछ दस्तावेजों को प्रस्तुत करके आसानी से घर बैठे ही Loan प्राप्त कर सकते हैं Cashbean Loan App है जो हमें पर्सनल कार्य के लिए कुछ ही घंटों के अंदर हमारे खाते में लोन प्रोवाइड कर देता है लेकिन कैशबीन एप हमें लोन कैसे देता है, क्या प्रक्रिया रहती है, इस पर Interest Rate कितना लगता है, क्या यह लीगल है, इन सभी चीजों के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

कॅशबीन ऍप से पर्सनल लोन कैसे लें? [2022] | How to Get Personal Loan From Cash  Bean App in Hindi? - OnlineHindiTech

Cashbean Loan App क्या है | Cashbean App Loan Details in Hindi

Cashbean एक Personal Loan App है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत NBFC कंपनी है। Cashbean के माध्यम से आप घर बैठे Online Loan प्राप्त कर सकते हैं और यह भारत का Instant Digital Lending मोबाइल आधारित पर्सनल लोन प्लेटफार्म है, सबसे अच्छी बात यही है कि यह लोन देने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही उपलब्ध है।

Cashbean Loan App की मदद से आप कम से कम ₹1500 और अधिकतम ₹60000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप के लाखों यूजर्स हैं और अभी तक लाखों लोग इस ऐप पर लोन की सुविधा का इस्तेमाल कर चुके हैं।

Cashbean Loan Interest Rate

जब भी कोई व्यक्ति लोन लेने के बारे में सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले ब्याज दर (Interest Rate) आता है और यह पूरी तरह स्वाभाविक भी है क्योंकि हम चाहते हैं की हमें कम ब्याज दर पर लोन मिल जाए।

कैशबीन लोन एप से यदि आप लोन ले रहे हैं तो इसकी ब्याज दर (Interest Rate) 0.07% प्रति दिन एवं 25.55% प्रति वर्ष के हिसाब से देना पड़ता है और साथ ही साथ आपको लोन की राशि के आधार पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ₹90 से लेकर ₹2000 तक और 18% GST देने पड़ जाते हैं।

Cashbean Loan App से कितना लोन मिल सकता हैं?

जब भी लोन लेने की बात आती है तो उसमें Loan Apps बहुत से उपलब्ध होते हैं इसलिए हमें यह ध्यान दे रहा होता है कि कौन सा ऐप कितना लोन दे रही है क्योंकि हम उसी लोन एप का चुनाव करेंगे जो हमारे Required Loan Amount को दे सके। कैशबीन लोन एप मिनिमम ₹1500 और अधिकतम ₹60000 तक का लोन ले सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Cashbean किस प्रकार के लोन देता है?

कैशबीन एप कई प्रकार की लोन प्रदान करती है क्योंकि बहुत से लोगों को लोन के आ सकता है अलग-अलग प्रकार की ही होती हैं इसलिए कैशबीन निम्नलिखित प्रकार के लोन प्रोवाइड करती है

  • Private Loan
  • Online Loan
  • Salary Advance Loan
  • Cash loan

Cashbean Personal Loan कौन ले सकता हैं?

कैशबीन लोन एप से ऋण प्राप्त करना काफी आसान है क्योंकि अप्लाई करने के लिए किसी भी Credit History की जरूरत नहीं पड़ती है इसके अलावा कैशबीन से लोन कौन कौन ले सकता है आइए जान लेते हैं-

  • लोन लेने वाले की आयु 18 वर्ष से लेकर 56 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • हर महीने कमाई का साधन उपलब्ध होना चाहिए
  • Salaried और Self-Employed दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • कैशबीन एप से लोन प्राप्त करने के लिए आपका आवश्यक वेतन कम से कम ₹25000 महीना होना चाहिए।

Cashbean से लोन लेने के लिये जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

कैशबीन एप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  3. नवीनतम फोटो
  4. वेतन पर्ची (Salary Slip)
  5. स्थाई पता प्रमाण पत्र : इसमें आप आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस का प्रूफ दे सकते हैं।

Cashbean Se Loan Kaise Le | Cashbean App से लोन कैसे ले?

कैशबीन एप से लोन लेने के लिए हमारे द्वारा बताए गए नीचे के सभी स्टेप्स ध्यान से फॉलो करें

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Cashbean Loan App Download कर लेना है।
  2. डाउनलोड करने के बाद Cashbean App में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना है।
  3. उसके बाद Cashbean में लॉगिन हो जाएंगे और कैशबीन लोन अप्लाई पर आपको क्लिक करना है।
  4. कैश बीन लोन अप्लाई पर क्लिक करने के बाद अब आपको पर्सनल डिटेल्स देने होते हैं जैसे नाम, आधार नंबर और एड्रेस आदि।
  5. उसके बाद आपको कैशबीन लोन एप द्वारा कुछ दस्तावेज अपलोड करने हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  6. डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद अब आपको लोन Application सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  7. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी लोन एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए Cashbean के पास चली जाती है।
  8. कुछ ही घंटों के बाद आपको आपकी लोन के लिए अप्रूवल मिल जाएगा और आपके लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Cashbean Customer Care Number

Customer Service Email: cashbean.help@pcfinancial.in
Customer Service Hot line: 18005728088, 0124-6036666
Address: Building RZ-2, Pole No-3, G/F, Near HDFC Bank, Kapashera, New Delhi-110037

Cashbean Loan वापस कैसे करे?

कैशबीन से यदि आपने लोन लिया है तो उसे आप ऑनलाइन ही EMI के द्वारा Pay कर सकते हैं जिसका प्रोसेस काफी आसान है इसके लिए आपको कैशबीन एप पर जाना होगा और वहां पर लॉग इन कर लेना है, Login करने के बाद आपको वह ऑप्शन सेलेक्ट करना है जिसके माध्यम से आप लोन चुकाना चाहते हैं जैसे कि PhonePe, डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर, PayTm etc. उसके बाद अपनी EMI का चुनाव करके EMI भेज सकते हैं।

Cashbean से लोन लेने के फायदे क्या है?

  • No credit history required
  • Paperless and digital process on your mobile
  • Available Pan India
  • Variety of convenient repayment options
  • Get 24*7 access to loan anytime, anywhere

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. कॅश बीन क्या है?

कैशबीन एक पर्सनल लोन एप है जो कि Cashbean loan in hindi भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत एनबीएफसी कंपनी है कैशबीन के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

2. क्या CashBean legal है?

CashBean app पूरी तरह से legal है Cashbean loan in hindi यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत NBFC company है जो की P C Financial Services Pvt. Ltd. का ही एक product है।

3. क्या Cashbean CIBIL स्कोर देखता है?

नहीं, कैशबीन बिना Civil Score देखें ही आपको ऋण प्रदान करता है।

Navi App से लोन कैसे लें पूरी जानकारी in Hindi

0

आज आपको Navi Loan App क्या है, Navi Se Loan Kaise Le और Navi Instant Personal Loan के लिए Online Apply कैसे किया जाता है की पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं Navi Loan App से आप काफी आसानी से ही Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं वैसे तो मार्केट में नवी लोन ऐप के अलावा और भी बहुत से लोन एप्स मौजूद हैं लेकिन Navi App में काफी आसान तरीके से लोन प्राप्त किया जा सकता है PhonePe और Google Pay भी लोन प्रोवाइड करते हैं।

Navi loan app से लिजिये घर बैठे Urgent 5 लाख तक लोन - APPSGURUJi

Navi Loan App क्या हैं?

Navi एक Loan App है जो लोगों को पर्सनल लोन के साथ-साथ Home Loan भी प्रदान करता है। इस ऐप की मदद से आप Health Insurance के साथ-साथ Mutual Fund भी ले सकते हैं। Navi Loan App का पूरा कार्य ऑनलाइन होता है इसलिए आपको लोन लेने के लिए ऑफलाइन कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और सबसे बड़ी बात इसमें ज्यादा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पड़ते हैं।

Navi नवी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा Own किया जाता है जो Financial Services Provide करता है जहां पर आप Personal Loan, Home Loan, Mutual Fund Scheme और Health Insurance ले सकते हैं। यह एक NBFC रजिस्टर्ड कंपनी है जो आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड है।

Navi Loan App से कितना Personal Loan ले सकते हैं?

Navi Loan Application से आप घर बैठे ही पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस होती है। नवी ऐप से आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। अभी के समय में Navi Loan App ग्राहकों की सुविधा के लिए होम लोन भी प्रदान करती है। इससे पहले हमने आधार कार्ड से लोन और 12वीं पास मार्कशीट से लोन लेने के बारे में बताया था यदि आपको नवी एप से लोन नहीं मिलता है तो आप इन तरीकों को भी अपना सकते हैं।

Navi Loan App से कितना Home Loan ले सकते हैं?

यदि आप होम लोन लेना चाहते हैं तो नवी आपको होम लोन भी प्रोवाइड करता है यह आपको 5 करोड़ रुपए तक लोन प्रोवाइड करता है जिसका Tenure 25 साल तक है और यह जो होम लोन प्रोवाइड किया जाता है वह आपके Property Value का 90% तक दिया जाता है।

Navi Loan Eligibility क्या होगा?

  • Navi Loan App से लोन लेने के लिए आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • नवी एप से लोन भारत के कुछ बड़े शहरों में ही दिया जाता है जैसे बेंगलुरु, गुलबर्गा, हुबली, हैदराबाद, चेन्नई, धरवाड़, दवानगिरी और यह जल्द ही और भी Cities में उपलब्ध हो जाएगा
  • अगर आप का Credit Score अच्छा है तो Navi App से लोन तभी मिलेगा।

Navi App से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

नवी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड से लोन मिल सकता है-

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड

Navi Instant Personal Loan Apply Online – Navi Se Loan Kaise Le

नवी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें-

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर नवी ऐप को डाउनलोड कर लेना है
  2. डाउनलोड करने के बाद नवी ऐप को Open करें और उसके Term And Conditions को अच्छे से पढ़ कर Accept करके Continue पर क्लिक करें और जो भी परमिशन नवी ऐप मांगता है उसे पढ़कर Allow कर सकते हैं।
  3. इतना करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा अपना मोबाइल नंबर डाले और एक OTP से वेरीफाई कर ले।
  4. इतना करने के बाद आपका नवी ऐप पर अकाउंट बन जाएगा और आप नवी ऐप के होम पेज पर आ जाओगे अब आपको पर्सनल लोन के नीचे Apply का बटन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  5. अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका बेसिक डिटेल पूछेगा जैसे नाम, पैन कार्ड, मैरिटल स्टेटस, एंप्लॉयमेंट, मंथली इनकम, लोन लेने का कारण, डेट ऑफ बर्थ, पैन नंबर, पिन कोड यह सभी डिटेल भरकर आपको सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है।
  6. इतना करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और Review में चला जाएगा।
  7. लोन के लिए एलिजिबल होने के बाद आपको लोन की राशि और मासिक किस्त सिलेक्ट कर लेनी है।
  8. इसके बाद आपको अपना KYC Complete करना है और आपको आधार कार्ड और एक सेल्फी की जरूरत पड़ेगी।
  9. इतना करने के बाद आप जिस भी बैंक अकाउंट में पैसा चाहते हैं उसकी डिटेल्स भर देना है और आपको आपकी लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।

Navi Personal Loan Interest Rate

यदि आप Navi App से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको कुछ ब्याज दर भी देना होता है इसीलिए किसी भी लोन एप से लोन लेने से पहले आप उसकी ब्याज दरों के बारे में जान लेना चाहिए। मैं आपको बता दूं Navi App 12% से लेकर 36% पर Annum है जिसका Tenure 3 से 60 Month है।

Navi Customer Care Number

For loan queries, email us at help@navi.com
For mutual fund queries, email us at mf@navi.com
For insurance queries, email us at insurance.help@navi.com

error: Content is protected !!