आज कोई विरला ही होगा जो Champcash के बारे में न जानता हो। क्योंकि इस भारतीय कंपनी ने लाखों बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार दिया है। और फोन की मदद से Online पैसे कमाने का मौका दिया है। Champ cash ने न सिर्फ Online Earning को लेकर लोगों की सोच बदली है बल्कि उनका भरोसा भी जीता है। यही वजह है कि आज Multi Level Marketing के क्षेत्र में कंपनी का अच्छा-खासा नाम है। और लाखों बेरोजगार युवा इस कंपनी से जुड़कर बिना एक पैसा खर्च किए अच्छी-खासी कमाई कर रहे है। कैसे? आइए विस्तार से जानते हैं।(Champcash क्या है? इससे Unlimited Earning कैसे करें?) 

 

 

 

 

 

Champcash kya hai?

Champcash एक MLM (Multi Level Marketing Company) है, जो Online पैसे कमाने का मौका देती है। 09 फरवरी 2015 को महेश वर्मा ने Champion Networks Private Limited की स्थापना की थी। और Champ cash इसी का एक Product है। यह एक भारतीय कंपनी है, जो भारत सहित दुनिया के तमाम देशों मेंं कारोबार करती है। करनाल (हरियाणा) के Sector-14 में इसका Head Office है। अगर बात करें Userbase की तो दुनियाभर में कंपनी के 20 Million से भी ज्यादा Active Users हैं। दरअसल Champ cash app एक Free Money Generation app है।

Champcash काम कैसे करती है?

Champcash दरअसल Advertisers के साथ मिलकर काम करती है। यह दुनियाभर के Advertisers को Promotion के लिए एक विशाल मंच प्रदान करती है। और इसी मंच के जरिए यह दूसरी कंपनियों की Mobile Apps, Games, Websites और Products का Promotion करके पैसा कमाती है। इसके अलावा Affiliate Marketing के जरिए भी कंपनी अच्छा-खासा पैसा कमाती है। क्योंकि चैम्पकैश के पास करोड़ों का User Database हैंं। ऐसे में अपने Users को Amazon और Flipkart जैसी Shopping कंपनियों के Products बिकवाकर कंपनी अच्छी कमाई कर लेती है।

Champcash Earning Proof
Champcash : My Team & Earning

आपको बता दें कि Champcash free money generation app है। और ऐसे ही कंपनी के कई और भी Products हैं। जैसे कि ChampCoin, My ChampShop आदि। और ये सारे एक-दूसरे से लिंक्ड हैं। यानि कि कंपनी ने पूरा Ico System बना रखा है, जिससे कंपनी को अच्छी कमाई होती है। वहीं अगर बात करें Users की कमाई की तो कंपनी अपनी Total Earning मेंं से कुछ हिस्सा अपने Users में Distribute कर देती है। इस तरह Users की कमाई होती है।

 

 

 

 

 

Champcash से पैसे कैसे कमाऐं?

अब आप पूछेंगे कि Champcash से पैसे कैसे कमाऐं? How to earn money from champcash? या How to earn money on champcash? तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि चैम्पकैश से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपके पास ये 2 चीजें होनी चाहिए :-

  1. एंड्रॉयड मोबाइल (Android Mobile)
  2. इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection)

अगर आपके पास ये दोनों चीजें हैं, तो बधाई हो! आप Champcash से कमाई करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बस आपको एक Champcash Account Create करने और उसे Activate करने की जरूरत है। उसके बाद आप घर बैठे चैम्पकैश से Online पैसे कमा सकेंंगे। तो आइए, Step By Step जानते हैं Champcash Register का तरीका।

How To Join Champcash?

स्टेप-1. सबसे पहले Play Store में जाइए और Champcash App Download कीजिए। अगर आप चाहें तो यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं :- Download Champcash App यह ऑरिजनल चैम्पकैश ऐप का डाउनलोड लिंक है, जो आपको Play Store में ले जाएगा। ध्यान रहे, आपको ऑरिजनल ऐप ही डाउनलोड करनी है। Google पर Champcash digital india app या Champcash digital india apps सर्च करके किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से Champcash Apk फाईल डाउनलोड नहींं करनी है।

स्टेप-2. App Install होने के बाद इसे Open कीजिए। और नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार ‘Signup with Champcash’ के बटन पर टैप कीजिए। Champcash Registration

Champcash signup
SignUp For Champcash

स्टेप-3. अब आपके सामने Champcash का Registration Page ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको अपना नाम, Email ID, Password, जन्मतिथि, Country, मोबाइल नम्बर, PIN कोड और Gender की जानकारी देनी होगी। इसलिए सारी सूचनाएं सही-सही भरकर Terms & Conditions को Accept कीजिए और Continue पर टैप कर दीजिए। जैसा कि उपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। (Champcash Register)

स्टेप-4. अगले पेज पर आपसे Referral ID Of Sponsor (स्पॉन्सर की रैफरल आईडी) मांगी जाएगी, जिसमें आपको 515702 दर्ज करना है और Submit बटन पर टैप करना है। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। (Champcash refer id)

Champcash cash
Enter & Verify Sponsor ID

स्टेप-5. जैसे आप ही Submit बटन पर टैप करेंगे, आपको Confirm करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ आपको Sponsor ID के Owner का नाम भी देखने को मिलेगा। जैसा कि उपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अगर आपको लगे कि आपने गलत Sponsor ID दर्ज की है। तो आप Cancel के बटन पर टैप करके सही स्पॉन्सर आईडी दर्ज कर सकते हैं। वहीं अगर आपके द्वारा दर्ज की गई Sponsor ID सही है तो Confirm पर टैप कर दीजिए। (Champcash refer id)

 

 

 

 

 

स्टेप-6. अब आपसे OTP Code मांगा जाएगा, जो कि Message द्वारा आपके दिए हुए Mobile Number नम्बर पर भेज दिया जाएगा। वही OTP Code एंटर कीजिए और VERIFY के बटन पर टैप कर दीजिए। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Champcash menu
Enter OTP & Press ACCEPT Button

स्टेप-7. Verify के बटन पर टैप करते ही आप Challenge Screen पर पहुँच जाऐंगे। यहाँ आपको Accept के बटन पर टैप करना है और अपना Challenge स्वीकार करना है। जैसा कि आप उपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैंं। जैसे ही आप Accept पर टैप करेंगे, आपके सामने एक Popup Window ओपन होगी, जिसमें Challenge के बारे में कुछ निर्देश होंगे। आप इन निर्देशों को पढ़िए और PROCEED के ऑप्शन पर टैप कर दीजिए। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Champcash in hindi
Proceed To Complete Your Challenge

स्टेप-8. अब आप अपने Challenge Page पर पहुँच जाऐंगे, जहाँ आपको 3-4 Android Apps दिखाई देंगी। आपको इन्हें एक-एक कर अपने फोन में Install करना है और 1-2 मिनट तक यूज करना है। आपको बता दूँ कि यह 10-15 मिनट का एक छोटा-सा चैलेंज है, जिसे पूरा करते ही आपको 1 डॉलर (लगभग 62 रूपये) मिलेंगे। यह सिर्फ One Time चैलेंज है। और इसे पूरा करने के बाद ही आपका Champcash Account Activate होगा।

स्टेप-9. जैसे ही आप अपना Challenge Complete करेंगे, आपको चैम्पकैश की तरफ से एक Congratulation का मैसेज मिलेगा। साथ ही आपको 1 डॉलर का Signup Bonus भी मिल जाएगा और आपका Chmapcash Account भी Activate हो जाएगा। खैर, मैसेज को पढ़कर आपको Start के बटन पर टैप करना है। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Champcash app menu
Champcash Challenge Complete

Start बटन पर टैप करते ही आप Champcash App के Homepage पर पहुँच जाऐंगे। यहाँ आपको Earning के लिए बहुत सारे Options मिलेंगे, जिनकी मदद से आप Champcash से Online Earning कर सकते हैं। आपको बताना चाहूंगा कि यहाँ आपको अपनी खुद की Sponsor ID मिल जाएगी। इसी स्पॉन्सर आईडी से अपने दोस्तों को Join करवाइए और खुद की टीम बनाइए। टीम जितनी बड़ी होगी, आपकी Earning उतनी ही ज्यादा होगी।

 

 

 

 

Champcash में खास क्या है?

दरअसल, चैम्पकैश बाकी कंपनियों से बिल्कुल और हटकर है। यहाँ आपको एक पैसे का भी Investment नहीं करना पड़ता। और इसका Commission System ऐसा है कि यहाँ आपको हर चीज का कमीशन मिलता है। साथ ही इसका Chain System आपके कमीशन को कई गुणा बढ़ा देता है। जिससे पूरी Team की कमाई होती है। यहाँ आप अपने दोस्त को Join करवाते हैं, तब तो आपको कमीशन मिलता ही है। लेकिन जब आपका दोस्त या उसका दोस्त किसी को Join करवाता है, तब भी आपको कमीशन मिलता है। यानि कि 7 लेवल तक आपकी कमाई होती है।

Champcash Team से कितनी कमाई?

अगर आप अपनी Sponsor ID से एक सदस्य को Join करवाते हैं, तो आपको उसकी Earning का 50% कमीशन मिलता है। और यह कमीशन आपको लाईफटाईम मिलता रहता है। साथ ही आपके Team Members की हर Activity पर आपको 50% कमीशन मिलता है। जैसे कि Apps डाउनलोड करना, विज्ञापन देखना, Survey में हिस्सा लेना, Shopping करना, Recharge करना आदि। आपको बताना चाहूँगा कि Champcash में कुल 7 लेवल हैं और हर Level का कमीशन रेट अलग है। यहाँ 1st Level में सबसे ज्यादा कमीशन (50%) मिलता है।

किस लेवल पर कितना कमीशन?

अगर बात करें Level Wise Commission की तो आपको बताना चाहूँगा कि Champcash के अलग-अलग Earning Plans हैं। और हर Earning Plan का Level Wise कमीशन भी अलग-अलग है। लेकिन अगर Joining Plan की बात करें तो पहले लेवल में 50%, दूसरे से लेकर पाँचवें लेवल में 10% और छठे-सातवें लेवल में 5% कमीशन मिलता है। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। इसी तरह Earn More प्लान, Shop & Earn प्लान और बाकी सबका कमीशन रेट भी अलग-अलग है।

Champcash month
Champcash Joining Plan

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप A हैं और आपने पहले लेवल में B को ज्वॉयन करवाया। तो B जितना भी कमाएगा, उसका 50% आपको कमीशन मिलेगा। इसी तरह अगर B, C को ज्वॉयन करवाएगा। तो C जितना कमाएगा, उसका 50% B को मिलेगा और B का 50% A को यानि कि आपको मिलेगा। इसी तरह मान लिजिए कि C ने D को ज्वॉयन करवाया, तो D जितना कमाएगा, उसका 50% C को, C का 50% B को और B का 50% A को यानि कि आपको मिलेगा। इसी तरह Chapmcash Business चलता है।

Joining Plan सबसे महत्वपूर्ण

दरअसल इन सारे Earning Plans का आधार Joining Plan है। यह Earning के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण Plan है। और उससे भी महत्वपूर्ण है इसका पहला लेवल। क्योंकि इस लेवल में आप जिसे भी Join करवाते हैं, उसकी कमाई का 50% हिस्सा आपको कमीशन में मिलता है। लेकिन बाद में (दूसरे से पाँचवें लेवल में) यही कमीशन 10% और अंतिम दो Levels में 5% हो जाता है। इसलिए पहले लेवल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को Join करवाऐं। ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिले और आपकी Lifetime Earning अच्छी हो।

 

 

 

 

 

ज्यादा से ज्यादा कमाई कैसे करें?

बहुत-से लोग Champcash Join तो कर लेते हैं। लेकिन महीना-बीस दिन Use करके फिर छोड़ देते हैं। क्योंकि उनको मन मुताबिक पैसे नहीं मिलते। जानते हो क्यों? क्योंकि वे Champcash को सही ढंग से Use नहीं करते। इसलिए उनको पूरे पैसे नहीं मिलते। लेकिन अगर आप चैम्पकैश को सही ढंग से इस्तेमाल करें, तो उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। लेकिन कैसे? How to earn money from champcash? या How to earn money on champcash? आइए, विस्तार से जानते हैं।

1. पहले लेवल में ज्यादा से ज्यादा Joining

Champcash से आपकी Lifetime Earning क्या होगी और कितना कमीशन मिलेगा, यह शुरू के एक महीने में तय हो जाता है। क्योंकि इस एक महीने में आप पहले लेवल में होते हैं, जहाँ आपको सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है। इसलिए शुरू के एक महीने में जी जान से कड़ी मेहनत करें। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को Join करवाऐं। क्योंकि इस लेवल में आप जितने ज्यादा लोगों को Join करवाऐंगे, आपकी Earning उतनी ही ज्यादा होगी। यूँ समझ लीजिए कि एक महीने की मेहनत का फल आपको Lifetime मिलता रहेगा।

2. Active Members की टीम

कुछ लोग शिकायत करते हैं कि उनकी टीम में हजारों लोग हैं, मगर फिर भी Earning बहुत ही कम होती है। तो इसका एकमात्र कारण यही है कि टीम में Active Members की कमी है। दरअसल पहले लेवल में ज्यादा से ज्यादा Joining करवाने के चक्कर में लोग किसी को भी Join करवा देते हैं। जैसे कि अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों या रिश्तेदारों को जबरदस्ती Join करवा देते हैं। जो कि बाद में Active तो रहते नहीं, उल्टा Inactive Users की संख्या और बढ़ जाती है।

आपको बताना चाहूँगा कि ऐसे लोगों से न तो आपको कोई Earning होती है और न ही कमीशन मिलता है। इसलिए ध्यान रखें, आपकी टीम में ज्यादा से ज्यादा Active Users होने चाहिए। और इसके लिए आपको सिर्फ उन्हीं लोगों को Join करवाना है, जो अपनी इच्छा से Join करना चाहते हैं। और वाकई Online Earning करना चाहते हैं। अगर ऐसे 10 लोग भी मिल गए तो काफी हैं। क्योंकि 10 Active Users, दस हजार Inactive Users से कहीं बढ़कर हैं।

3. Invite & Earn

यह Online Earning का सबसे पॉपुलर तरीका है। इसकी मदद से आप Unlimited Earning कर सकते हैं। बस आपको Invite & Earn के बटन पर टैप करना है और अपनी मनपसंद भाषा सलेक्ट करनी है। उसके बाद उस भाषा में लिखे हुए Text Messages को Social Media पर शेेेयर करना है। Text Message में आपकी Sponsor ID और Referral Link होगी। जिसकी मदद से कोई भी आपकी Champcash Team Join कर सकता है। इस तरह आपकी टीम बड़ी होती जाएगी और आपको Commission मिलता रहेेेगा।

4. Earn More

चैम्पकैश से Extra कमाई करने के लिए यह फीचर बहुत उपयोगी है। इसकी मदद से आप Android Apps और Games डाउनलोड करके Points Earn कर सकते हैं। किसी भी App या Game को डाउनलोड करते ही उसके पॉइंट्स अपने आप Dollar में Convert होकर आपके Main Account में जोड़ दिए जाते हैं। जिन्हें आप जब चाहे, अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको बताना चाहूँगा कि 1000 पॉइंट्स के बदले आपको 1 डॉलर मिलता है। Level Wise Earning के लिए यह चार्ट देखें :-

Champcash money earn
Champcash Earn More Plan

इस चार्ट में 10 लोगों की टीम का एक उदाहरण दिया गया है। मान लीजिए कि आपकी टीम में 10 व्यक्ति हैं और एक व्यक्ति एक महीने में 6 ऐप्स डाउनलोड करता है। अब अगर एक App के 50 पैसे भी मिलें, तो 6 ऐप्स के 3 रूपये हो गए। और इस तरह 10 लोगों के 30 रूपये हो गए। यानि कि पहले लेवल में आपको अपनी टीम से 30 रूपये का कमीशन मिलेगा। यह सिर्फ 10 लोगों की टीम का उदाहरण है। अगर आपकी टीम में 1000 लोग हैं, तो आपकी कमाई ₹3000/माह होगी। और अगर टीम 100000 लोगों की है तो कमाई ₹300000/माह होगी।

5. Shop & Earn

अगर आप Online Shopping करते हैं तो यह फीचर खास आपके लिए है। क्योंकि इसकी मदद से आप Shopping के साथ-साथ Earning भी कर सकते हैं। और इसके लिए आपको Champcash की Affiliate Links से Shopping करनी होगी। यानि कि जो प्रोडक्ट्स Champcash App में Shop & Earn टैब के अंदर List किए गए हैं, उनको खरीदना होगा। इससे न सिर्फ आपको कमीशन मिलेगा। बल्कि आकर्षक Discount भी मिलेगा। Level Wise Commission के लिए यह चार्ट देखें :-

Champcash earn money

6. Ad Junction

चैम्पकैश कंपनी एक Advertising Agency के रूप में भी काम करती है। यह विज्ञापनदाताओं से विज्ञापन लेकर उन्हें Champcash App में Run करती है। इसके लिए Champcash App में Ad Junction के नाम से एक खास फीचर जोड़ा गया है, जहाँ आप Ads (विज्ञापन) देखकर पैसे कमा सकते हैं। यह एक Daily Income Source है। यानि कि यहाँ आप रोज विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही अगर आपके Team Members भी विज्ञापन देखकर पैसे कमाते हैं तो आपको कमीशन मिलता है।

7. My ChampShop

यह दरअसल Champcash का Online Shopping Portal है, जो हाल ही में लॉन्च हुआ है। यहाँ Champcash Users को आकर्षक Discount के साथ-साथ अच्छा कमीशन भी मिलता है। और कमीशन डायरेक्ट Champcash Account में जमा होता है। इसके लिए आपको My ChampShop पर अपना अकाउंट बनाकर उसे Champcash App से लिंक करना पड़ता है। बस! उसके बाद जब भी आप या आपका कोई Team Member शॉपिंग करता है, आपका कमीशन आपके अकाउंट में जमा हो जाता है।

8. Mobile Recharge

अगर आप Champcash App से मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। यानि कि आप Mobile Recharge से भी Earning कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि Champcash App से आप किसी भी Mobile Number को रिचार्ज कर सकते हैं। भले ही वह किसी का भी क्यों न हो। आपको बता दें कि Champ cash digital india प्रोग्राम का हिस्सा है। और यह India की सभी Telecome Companies (Airtel, Jio, VodaIdea) के साथ मिलकर काम करती है।

9. Video Wall

यह भी Ad Junction की तरह ही एक Advertising फीचर है, जहाँ आपको Promotional Videos देखने को मिलते हैं। इस सेक्शन में Ads के साथ-साथ Youtube Videos भी देखने मिलते हैं। क्योंकि बहुत-से Youtubers अपने Videos को Viral (वायरल) करने के लिए इस तरह के विज्ञापन देते हैंं। और इन्हीं Videos को देखकर आप Earning कर सकते हैं।

10. Spin & Win

यह एक Daily Earning फीचर है, जिसकी मदद से आप Points Earn कर सकते हैं। यहाँ आपको दिन के 15 Spin मिलते हैं। जब आप Wheel को Spin करते हैं और Points जीतते हैं तो आपको एक विज्ञापन दिखाया जाता है। और उस विज्ञापन के जितने भी Points होते हैं, आपके Account में जमा कर दिए जाते हैं। इस तरह आप Spin & Win फीचर की मदद से Extra Earning कर सकते हैं।

Self Earning

यह भी Earn More जैसा ही एक फीचर है, जहाँ आप Mobile Apps और Games Download करके Points Earn कर सकते हैं। आप जितने भी Points Earn करते हैं, वे Dollar में Convert होकर आपके Main Account में जुड़ते जाते हैं। इस तरह आपकी Earning होती है। खैर, कमाई की बात तो हो गई। लेकिन कमाए गए पैसों को निकालेंगे कैसे? और इसके लिए Champcash के पास कौन-कौनसे Options मौजूद हैं? आइए, जानते हैं।

 

Champcash Withdrawl Options

चैम्पकैश से आप जो भी Earning करेंगे, उसे आप जब चाहें, Withdrawl कर सकते हैं। Withdrawl के लिए आपको 3 ऑप्शन्स मिलते हैं। पहला, आप अपने कमाए हुए पैसों से Mobile Recharge कर सकते हैं। दूसरा, अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं। और तीसरा, अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं। लेकिन पैसे ट्रांसफर करने से पहले आपकी KYC कंपलीट होनी चाहिए। इसके लिए आपको Identity Proof और PAN Card की Photo अपलोड करनी होती है। बस! उसके बाद आप जब चाहें, अपने पैसे निकाल सकते हैं।

Champcash download

Champcash पर भरोसा कैसे करें?

आपके दिमाग में भी यह बात जरूर आई होगी कि कहीं Champcash Fraud या Scam तो नहीं है? इस पर कैसे विश्वास करें कि यह कंपनी असली है? तो आपको मैं आपको बताना चाहूँगा कि Champcash Company बिल्कुल असली है। और यह भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। यह 2015 से लेकर अब तक बिल्कुल ईमानदारी के साथ काम कर रही है। और आज तक कंपनी के खिलाफ कोई भी Fraud Case दर्ज नहीं हुआ है। इसके अलावा कंपनी के पास सभी Original Documents भी हैं, जो इसे असली और प्रामाणिक साबित करते हैं।

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

यह Ministry of corporate affairs (MCA) द्वारा जारी Registration Certificate है, जिसके मुताबिक Champcash एक रजिस्टर्ड कंपनी है। रही बात इस Certificate की तो यह बिलकुल असली है।

Champcash kya hai

MCA Portal पर Entry

MCA यानि कि Ministry of corporate affairs की वेबसाइट पर भी कंपनी के Registration की Details मौजूद है। इससे पता चलता है कि कंपनी भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है और इसका Registration Certificate बिलकुल असली है। Champcash money free app

Champcash kya hai in hindi

कंपनी का PAN CARD

यह Champion Networks Private Limited (कंपनी) का PAN Card है। और Champcash इसी कंपनी का एक Product है। कंपनी नियमानुसार अपना Income Tax भी भरती है। Champcash money free apps

Champcash kya hai

 

 

 

 

 

Head Office & Helpline

करनाल (हरियाणा) में कंपनी का Head Office है, और यह बात बिलकुल सच है। आप चाहें तो Google Map पर भी चैक कर सकते हैं और Personally विजिट भी कर सकते हैं। साथ ही Champcash Customer Care Number भी बिलकुल सही है। आप सुबह 9.00 बजे से लेकर शाम 6.00 तक कभी भी Call कर सकते हैं। Champcash Head Office & Helpline Number

उपरोक्त दस्तावेज़ कंपनी को ऑरिजनल और विश्वसनीय साबित करते हैं। फिर भी अगर आपको कोई संदेह है, तो आप Chapcash Website (Champcash Web), Google और Wikipedia पर इसके बारे में पूरी पड़ताल कर सकते हैं। पर जहाँ तक मेरा अनुभव है, Champcash Online Earning का सबसे अच्छा और भरोसेमंद साधन है। क्योंकि यहाँ बाकी कंपनियों की तरह ठगी, बेईमानी, चिटींग और फ्रॉड नहीं होता। आप जितना Earn करते हैं, सब आप ही को मिलता है। यह इस कंपनी से जुड़े करोड़ों लोगों का भरोसा और व्यक्तिगत अनुभव है।

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिए आपको Champcash के बारे में काफी उपयोगी जानकारी मिली होगी। अगर अभी भी आपके मन में Champcash को लेकर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए ‘टेकसेवी डॉट कॉम’ को Subscribe कर लीजिए। ताकि नया आर्टिकल प्रकाशित होते ही आपको सूचना मिल जाए।

 

 

 

 

Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash kya hai Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash money earn step by step how to earn money for Champcash Champcash app download Champcash app in hindi Champcash app in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here