रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | निवेश, प्रॉफिट मशीन व विधि | Cotton Wicks Ka Business hindi || रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे?, Rui ki batti ka business kyu kare, Cotton Wicks manufacturers business kaise kare, रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में फायदा, Cotton Wicks business scope in India in Hindi, Cotton Wicks kaise banaen, रुई को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?, रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस करने के लिए आवश्यक सामान ||(Cotton Wicks Business Start Kaise Kare in Hindi) 

 

 

 

 

Cotton Wicks business hindi

 

 

 

हमारा भारत देश ऐसा देश है जन्हा बहुत से धर्म के लोग रहे है और सभी अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ करते है इसलिए रुई बत्ती की जरुरत तो पड़ती है और तभी आज रुई बत्ती का बिज़नेस इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर चलता है क्योकि रुई बत्ती से दिया जलाया जाता है और इंडिया के अन्दर इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है

और बहुत सारी छोटी छोटी कंपनी है जो रुई बत्ती का बिज़नेस करती है और लाखो का बिज़नेस करती है तो कोई भी Person अपना कोई छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो Cotton Wicks Ka Business शुरू कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Cotton Wicks बिज़नेस के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

 

 

 

 

 

 

रुई बत्ती क्या होती है?

Cotton Wicks kya hoti hai in Hindi :- रुई बत्ती के बारे में तो सब जानते है लेकिन किसी को नही पता तो बता देते है रुई बत्ती का इस्तेमाल भगवान की पूजा करने के लिए किया जाता है रुई को एक बत्ती का आकर देकर भगवान की पूजा करने वाली स्थिति में तैयार किया जाता है इसको बनाने की विधि भी बिल्कुल आसान (What is cotton Wicks in Hindi) होती है। तो जो रुई भगवान की पूजा करने में काम आये उसे ही रुई बत्ती कहा जाता है। यह एक अलग आकार में होती है।

रुई बत्ती बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Cotton Wicks Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • कच्चा माल (Raw Material)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

रुई बत्ती बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Cotton Wicks Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Steel Scrubber  banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Cotton Wicks banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है

रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस में आने वाला खर्चा भी बहुत कम होगा क्योंकि इसमें आपको तो बस रुई ही खरीदनी होगी इसके बाद कुछ पैकिंग का खर्चा होगा पैकिंग के समान में थोड़ा बहुत खर्चा लग सकता है तो यदि आप रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो उसमे होने वाला खर्चा 10 से 15 हज़ार रुपए का ही होगा।

रुई बत्ती बनाने के बिज़नेस के लिए जमीन

 Land For Steel Scrubber Manufacturing  Business Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही  पड़ती है क्योकि न ही इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद ना ही गोडाउन बनाना पड़ता है

Total Space :- 100 Square Feet To 150  Square Feet

 

 

 

 

 

रुई बत्ती बनाने की विधि

रुई बत्ती बनाना बहुत आसान है लेकिन यदि हाथो से रुई बत्ती बनाये तो ज्यादा नही बना सकते है इसलिए आजकल बहुत सारी मशीन मार्किट के अन्दर है जो रुई बत्ती बनाने में बहुत काम आती है मशीन से बना भी सकते है और पैकिंग भी कर सकते है |

रुई बत्ती को बनाने के लिए आपके पास निम्न मशीन होनी चाहिए

• रुई बत्ती बनाने वाली डिजिटल मशीन

• रुई बत्ती बनाने वाली ऑटो मेटिक मशीन

• सेमी ऑटो मेटिक मशीन

• सेमी डिजिटल मशीन

• पैकिंग करने की मशीन

रुई बत्ती को बनाने के लिए आपके पास यह सभी मशीन होनी चाहिए। जिसकी मदद से आप आसानी से रुई बत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा पैकिंग करने के लिए अच्छे क्वालिटी के डिब्बे और क्वालिटी बैग होने चाहिए।

रुई बत्ती बनाने का रॉ मटेरियल

रुई बत्ती बनाने के लिए ज्यादा रॉ मटेरियल की जरुरत नहीं पड़ती है इसके लिए रुई की जरुरत पड़ती है और कुछ पैकिंग की जरुरत पड़ती है आपको रुई में इस्तेमाल होने वाली रॉ मैटेरियल को मार्केट से खरीदना होगा। आप इसको कही से भी खरीद सकते हैं।रुई बत्ती बनाने वाली मशीन को भी मार्केट से खरीदनी होगी।

रुई बत्ती के बिजनेस से मुनाफा

Profit from cotton Batti Business :- इस बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट की बात करे तो मानलो 1 किलो रुई की लागत 300 रुपए होती हैं और 1 किलो रुई से 120 पैकेट बना सकते है 10 रुपए की पैकिंग के साथ बेचते है तो कीमत 1200 रुपए होती है इस प्रकार आप 1 किलो रुई से 700 से 900 रुपए आराम से कमा सकते हैं।

रुई बत्ती बनाने का बिजनेस करने के लिए मार्केटिंग

Marketing in Cotton Wicks Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको  बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | Steel Scrubber Business hindi

 

 

 

 

FAQ
Q. रुई बत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती हैं?
Ans. 5 से 10 हजार में शुरू कर सकते है

Q. रुई बत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी जगह की जरूरत होती हैं?
Ans. 100 से 150 स्क्वायर फीट में शुरू कर सकते है
Q. क्या रुई बत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए अधिक जगह की जरूरत होती हैं?
Ans. नही, ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योंकि इसकी मशीन छोटी होती है जिसको आप आसानी से कही पर भी रख सकते हैं।
Q. रुई बत्ती के बिजनेस के माध्यम से महीने की कितनी कमाई कर सकते हैं?
Ans. इस बिजनेस के माध्यम से आप महीने 50 से 60 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। यह तो आप पर निर्भर करता हैं।
Q. रुई बत्ती का बिजनेस कौन कर सकता हैं?
Ans. कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को कर सकता है

 

 

 

Cotton Wicks Business Start Kaise Kare in Hindi Cotton Wicks Business Start  Cotton Wicks Business plan Cotton Wicks Business plan Cotton Wicks Business plan