अगर आप केंद्रीय विश्वविद्यालय या सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजीसी/ पीजीसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको सीयूईटी (CUET) प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. अब आपके मन में सवाल होगा कि CUET ka Full Form Kya Hota Hai? तो आज आप जानेंगे CUET क्या है ? CUET का फुल फॉर्म IN Hindi
CUET ka Full Form in Hindi
CUET का फुल फॉर्म Central Universities Entrance Test होता है. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट को हिंदी में ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा’ के के नाम से भी जाता है.
CUET Kya Hota Hai?
सीयूईटी (CUET), सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट होता है. इस प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालय या सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के स्नातक (यूजीसी)/ स्नातकोत्तर (पीजीसी) कोर्स में दाखिला मिलता है. अगर आप किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातकोत्तर जैसी डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) उत्तीर्ण करना होगा. CUET यानि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) करती है. एनटीए, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट प्रति-वर्ष आयोजित करती है.
CUET ke Liye Qualification, Eligibility
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग (SC/ST/ PwD/ OBC) के अभ्यर्थियों को 5% अंकों का छुट दिया जाता है.
- यानि Reserve Category के उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों में इंटरमीडिएट/बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
CUET/CUCET ke Liye Documents
- 10 वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण मार्कशीट का छायाप्रति
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्ताक्षर (स्कैन की गयी)
- आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस (Id Proof with Photo)
- जाति प्रमाण पत्र
CUET Application Fees Kitni Hoti Hai?
- सीयूईटी एप्लीकेशन फीस General/ OBC कैंडिडेट्स के लिए 650 रूपये.
- SC category कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रूपये.
- ST कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 550 रूपये.
- विदेशी उम्मीदवार (Foreign Candidates) के लिए एप्लीकेशन फीस 3000 रूपये है.
CUET Application Form Kaise Bhare?
- CUET का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सीयूईटी के आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने पर होम पेज खुलेगा, होम पेज पर Registration का लिंक होगा , उस लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा.
- जिसमें रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित डिटेल इनफार्मेशन भरें, उसके बाद सबमिट करें.
- सबमिट करने पर एक आईडी बनेगा, जो आपका registration ID/ आईडी नंबर होगा.
- रजिस्ट्रेशन आईडी को प्रिंट करके रखें.
cuet kya hai in hindi “cuet kya hai” cuet full form in hindi cuet kya hai in hindi “cuet kya hai” cuet full form in hindi