साइबर क्राइम क्या है और साइबर अपराध के प्रकारInternet Users के लिए ये term Cyber Crime बहुत ही जाना सुना नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं की ये साइबर क्राइम क्या है और साइबर अपराध के प्रकार? जब Internet को develop किया गया तब शायद ही इसके निर्माणकर्ताओं को ये पता होगा की इस Internet का गलत इस्तमाल भी किया जा सकता है. जैसे की criminal activites के लिए. इस इन्टरनेट या cyberspace में जो भी crime होते हैं उन्हें साईबर क्राईम कहा जाता है. इसके anonymous nature के कारण ही criminal activities की शुरुवात होती है और ऐसे लोग जिनका थोडा ज्यादा intelligence है वो Internet का गलत इस्तमाल करते हैं. साइबर क्राइम की field दिनबदिन emerge होती जा रही है और criminal activities के कई नए forms cyberspace में दिखाई पड़ रहे है.

 

 

 

 

 

 

ऐसे में प्रत्येक Internet Users को इन cybercrimes के विषय में जानकारी रखना अति आवश्यक है क्यूंकि वो कहते हैं न की जानकारी में ही समझदारी है. माना की Internet का लोगों को जोड़ने में बहुत बड़ा योगदान है लेकिन इसके साथ कई users cybercrime जैसे की hacking, theft, identity theft और malicious software का शिकार बन रहे हैं. इसलिए इन सब से बचने के लिए आपको और आपके data या information को secure करना सबसे जरुरी है. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों की साइबर क्राइम एक्ट के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको ये और भी बेहतर रूप से समझने में आसानी होगी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं साइबर क्राइम क्या होता है हिंदी में.

साइबर क्राइम क्या है (What is Cyber Crime in Hindi)Cybercrime एक ऐसा प्रकार का crime होता है जिसमें की computer एक वस्तु होता है crime (hacking, phishing, spamming) का और इसे एक औजार के हिसाब से इस्तमाल में लाया जाता है कोई भी offense या crime करने के लिए, जैसे की information की चोरी, identity theft, online fraud, child pornography, hate crimes इत्यादि. इस साइबर क्राइम को जो अंजाम देते हैं उन्हें Cybercriminals कहा जाता है. ये Cybercriminals computer और Internet technology का इस्तमाल करते हैं personal information, business trade secrets इत्यादि को access करने के लिए और साथ ही ये internet का भी खतरनाक इस्तमाल करते हैं कई malicious काम को करने के लिए.

 

 

 

 

 

 

इस काम के लिए वो computers का इस्तमाल करते हैं. Criminals जो इन illegal activities को करते हैं उन्हें कई लोग hackers या crackers भी कहते हैं. Cybercrime को बहुत लोग computer crime भी कहते हैं. इस Cybercrime के कुछ Common types हैं online bank information theft, identity theft, online predatory crimes (child pornography) और unauthorized computer access इत्यादि. इसके अलावा ये cybercrimes यदि बड़ा रूप ले जाये तब उसे cyberterrorism कहा जाता है और ये सच में बड़ा गंभीर विषय है.

साइबर अपराध के प्रकार

जब कोई crime Internet के ऊपर होता है उस crime को साइबर क्राइम कहा जाता है. वैसे देखा जाये तो साइबर क्राइम के बहुत सारे types हैं लेकिन मैंने कुछ common types के विषय में नीचे बताया है :

Hacking

इस प्रकार के crime में hackers अक्सर restricted area में घुसकर दूसरों के personal और sensitive information को access करते हैं उनके बिना अनुमति के ही. ये restricted area किसी का personal computer हो सकता है या कोई online account.

 

 

 

 

 

 

Hacking या Cracking बहुत ही अलग होता है Ethical Hacking से जहाँ की organization Ethical Hackers को appoint करते हैं उनके website की security को check करने के लिए. वहीँ hacking में, ये criminal बिना authorization के ही कई variety के software का इस्तमाल का किसी के भी computer में घुस जाते हैं और यहाँ तक की इसमें Computer Owner को ये पता तक नहीं चलता है की उसके सभी information को कोई hacker remotely access कर रहा है.

Theft

ये Crime तब होता है जब कोई person किसी copyrights laws का उलंघन करता है और download करता है music, movies, games और software. ऐसे बहुत से peer sharing websites हैं जो की encourage करते हैं software piracy को और owner के बिना permission ही सभी premium चीज़ों को freely distribute करते हैं अपने websites में. ऐसा करना क़ानूनी अपराध माना जाता है. ऐसे में कई laws हैं जो की ऐसे illegal downloads को अपराध मानते हैं.

Cyber Stalking

ये एक प्रकार का cyber crime होता है जिसमें की victim को online harass किया जाता है किसी staker के द्वारा. ये प्रायतः social media में ज्यादा देखने को मिलता है जिसमें की ये stalkers online messages और emails के द्वारा victims को परेशान करते हैं. इसमें ये stalkers अक्सर छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं जिन्हें की internet की ज्यादा समझ नहीं होती है. और ये उनसे उनका physical address, photos, personal information प्राप्त कर बाद में उन्हें blackmail करते हैं. इससे victims का life बहुत काफी तकलीफ दायक बन जाता है.

Identity Theft

यह crime आज के time में सबसे ज्यादा देखा गया है. ये ज्यादातर उन लोगों को target करते हैं जो की Internet का इस्तमाल कर अपने cash transactions और banking services करते हैं. इस cyber crime में, एक criminal किसी person का सभी data जैसे की उसका bank account number, credit cards details, Internet Banking details, personal information, debit card और दुसरे sensitive information किसी प्रकार access कर लेते हैं और फिर उन्ही details का इस्तमाल कर Victim का identity लेकर online चीज़ें purchase करते हैं. ऐसे में victims का बड़ा financial losses होता है.

Malicious Software

ऐसे बहुत से Internet-based software या programs हैं जो की किसी भी network को ख़राब कर सकता है. ऐसे software को यदि किसी network में एक बार install कर दिया जाये तब ये hackers बड़ी ही आसानी से उस network में स्तिथ सभी information को access कर सकते हैं और साथ में उसमें स्तिथ डाटा को भी damage कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

Child Ponography और Abuse

इस प्रकार के crime में criminals ज्यादातर chat rooms का इस्तमाल करते हैं और खुद के identity को छुपकर minors के साथ बातचीत करते हैं. छोटे बच्चों को या minors को इतनी ज्यादा समझ नहीं होती है जिसके चलते वो इन बच्चों को abuse करते हैं, उन्हें डराते धमकाते हैं और साथ में ponography के लिए बाध्य भी करते हैं. ऐसे धमकी से डरकर बच्चे अपने बड़ों से कुछ कह नहीं पाते हैं और इस Abusers का शिकार बनते हैं. बहुत से देश के government इस दिशा में काम कर रही है और कुछ हद तक सफल भी हुई है.

साइबर क्राइम की Categories क्या हैं?

Cyber crimes को broadly तीन categories में बांटा गया है, जो की हैं crime against

1. Individual
2. Property
3. Government

प्रत्येक category में बहुत से अलग अलग प्रकार के methods का इस्तमाल किया जाता है और साथ में ये methods एक criminal से दुसरे में अलग होते हैं.

 

 

 

 

 

 

Individual: इस प्रकार के cybercrime में ये कई form ले सकता है जैसे की cyber stalking करना, pornography को distribute करना, trafficking और “grooming”. अभी के बात करें तब बहुत से law enforcement agencies इस category के cyber crime को बहुत seriously ले रहे हैं और बहुत से अलग institution के साथ join होकर internationally ऐसे अपराधियों को arrest करने में सफल भी हो रहे हैं.

Property: जैसे की हमारे real world में criminal हमारे चीज़ों, property को चुरा सकते हैं वैसे ही virtual world में भी cyber criminals victim के bank details, login details, credit card और debit card details को चुरा सकते हैं, और इनका गलत इस्तमाल कर सकते हैं. जिससे आपको financially दिक्कत हो सकती है. साथ में कुछ लोग को scammy sites बनाते हैं और लोगों को ठगते हैं. कुछ email के द्वारा offers और malicious software send करते हैं जिसे खोलने पर आपका computer उन hackers के control में चला जाता है.

Government: हालाँकि ये ज्यादा common नहीं होता है लेकिन अगर crime किसी सरकार के विरुद्ध होता है तब इसे Cyber Terrorism कहा जाता है. अगर इसका सही से implemenation हो तब ये सरकार के government websites, military websites, Official Websites तक को hack कर सकते हैं. ये किसी देश की आर्थिक स्तिथि को हिला डालने की क्ष्य्मता रखते हैं.

 

 

 

 

 

 

Cybercrime में police क्या करती है? मुझे नहीं लगता की Cyber Cell में Complain करने के बाद भी Police कुछ करती है?

क्यूंकि Cybercrime एक बहुत ही नयी specialised field है, जो की Internet में विस्तारित होती जा रही है. ऐसे में Cyberlaws में ऐसे बहुत से नए development होने बाकि हैं जिससे की इस crimes को सही तरीके से रोका जा सके. वैसे अभी के समय की बात करें तब किसी भी देश में ऐसे कोई comprehensive law अभी तक नहीं बना है Cybercrime के सन्धर्व में. ऐसा इसलिए क्यूंकि बड़े बड़े investigating agencies को भी इसमें बहुत दिक्कत आती है क्यूंकि ये virtual world का crime हैं और इसे real world से control करना उतना आसान नहीं है.

अगर हम भारत की बात करें तब यहाँ पर भी वैसे कुछ comprehensive नियम या laws नहीं हैं लेकिन बहुत से शहरों में cyber crime cell खोल दिए गए हैं जो की ऐसे cases को handle करते हैं और साथ में ये awareness पैदा करते हैं की कैसे इन सभी crimes से खुद को बचा सकें. Cyber Cell केवल तभी ठीक ढंग से काम कर सकेगी जब victims cyber police को पूरा सहयोग करेगी और साथ में सभी जरुरत के evidence प्रदान करेगी. लेकिन नए system और laws को आने में थोडा समय जरुर लगता है.

भारत में साइबर क्राइम के बारे में कैसे बताये?

ये तो हम सभी जानते ही हैं की Internet users के बढ़ जाने से Cybercrime की rates भी काफी बढ़ोतरी आई है. हम अपने आसपडोश में भी बहुतों को ये कहते सुने होंगे की हम cybercrime का शिकार हो गए हैं, या किसी की credit card fraud हो गयी है. ऐसे में दुःख तो सभी को होता ही है लेकिन हम बहुत बार ये समझ नहीं पाते हैं इस crime की complain कहा करें, किसे करें, क्या evidence show करना होगा और कितना समय लगेगा हमारे case को solve होने में. जिसके चलते हम कुछ भी नहीं करते हैं और ये cybercriminals अपना काम करते रहते हैं. लेकिन अब ऐसा और नहीं होगा क्यूंकि हम आगे cybercrime complain कैसे करें india में के विषय में जानेंगे.

 

 

 

 

 

 

साइबर क्राइम को रोकने के उपाय

चलिए अब साइबर क्राइम Complaints के विषय में step wise step जानते हैं

1.  इसमें सबसे पहला step है की एक cyber crime complaint register करें वो भी written complaint अपने शहर में या पास के cyber crime cell में जहाँ आप रहते हैं.

IT Act के अनुसार, एक cyber crime global jurisdiction के अंतर्गत आता है. इसका मतलब है की आप एक cyber crime complaint को भारत के किसी भी cyber cells में कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं specifically जाने के जरुरत नहीं होती है. अभी भारत में प्राय सभी बड़े शहरों में dedicated cyber crime cell खुल चुके हैं.

2.  जब आप कोई cyber crime complaint file करें, तब आपको अपना नाम, contact details और mailing address देना पड़ता है. इसके बाद आपको एक written complaint भी address करना होता है Head of the Cyber Crime Cell को आपके शहर में जहाँ आपने complaint file की थी.

3.  अगर आप किसी online harassment के शिकार हैं, तब आपको एक legal counsel assist कर सकता है reporting के दौरान police station में. Additionally, आपको कुछ documents भी प्रदान करना पड़ सकता है आपके complaint के साथ. ये निर्भर करता है की आपके साथ हुआ crime किस प्रकार का है.

 

 

 

 

 

 

4.  कैसे Register करें एक Cyber Crime FIR: अगर आपके शहर में कोई भी cyber cell नहीं है, तब आप एक First Information Report (FIR) भी किसी एक local police station में दर्ज कर सकते हैं. अगर आपके complaint को accept नहीं किया गया, तब आप Commissioner को भी approach कर सकते हैं या city के Judicial Magistrate को.

5.  कुछ cyber crime offenses Indian Penal Code के अंतर्गत भी आते हैं. इसलिए इन्हें आप एक cyber crime FIR के तोर पर किसी निकटवर्ती local police station में report कर सकते हैं.

6. ज्यादातर cyber crimes जिन्हें cyber security colleges की Indian Penal Code cover करता cyber security colleges है उन्हें classify किया cyber security colleges जाता cyber security colleges है cognizable offenses के तोर पर. एक cognizable offense वह crime होता है cyber security colleges जिसमें की कोई भी warrant की जरुरत ही नहीं होती है cyber security colleges किसी को arrest या investigate करने के लिए. cyber security colleges
ऐसे cases में एक police officer को cyber security colleges बाध्य होकर एक Zero FIR record करना होता cyber security colleges है उस complainant के लिए. फिर वो उसे आगे forward करेंगे उस police station को जहाँ की ये offense actually हुआ है.

7. Zero FIR victims को बड़ा आराम प्रदान करता है क्यूंकि इन cases में immediate attention/investigation करना पड़ता है बिना time waste किये और ये खूब शीघ्र होता है.

 

 

 

 

 

 

Note Section 154 cyber security program के अंतर्गत ये compulsory cyber security program है की, Code of Criminal Procedure में, cyber security program किसी भी offense होने पर कोई cyber security program भी police officer के cyber security program लिए ये compulsory है को उन्हें victim की complaint को register करना होता cyber security program है, cyber security program चाहे वो कोई भी प्रकार का crime cyber security program क्यूँ न हो. ऐसे में कोई भी police officer complaint register करने से मना नहीं कर सकता.

Cyber Crime Investigation Cell की Head Office कहाँ पर स्तिथ है?

Superintendent of Police, Cyber Crime Investigation Cell,
Central Bureau of Investigation,
5th Floor, Block No.3,
Lodhi Road, New Delhi 110003
Ph:011-24361271

 

 

 

 

 

भारत में स्तिथ Cyber Cells की List

Visakhapatnam City Cyber Cell
Website: http://vizagcitypolice.gov.in/CyberCrimes.html
Address: CCS building in the premises of II Town Police Station,
Dabagardens, Visakhapatnam City – 530020
Contact: Inspector of Police – 9490617917; Sub-Inspector of Police – 9490617916.

Gujarat Cyber Crime Cell
Website: http://www.police.gujarat.gov.in
Address: First floor, Police Bhavan, Sector 18, Gandhinagar
Contact: (079) 23246330/23254344

 

 

 

 

Bangalore Cyber Crime Cell
Website: http://www.cyberpolicebangalore.nic.in/
Address: Cyber Crime Police Station, CID Annexe Building, Carlton House, # 1, Palace Road, Bangalore – 560001
Contact: 8022094498
Nagaland Police Headquarters
Website: http://nagapol.gov.in/
Address: Nagaland Police Headquarters, P. R. Hill, Kohima – 797001, Nagaland
Contact: (0370) 2243711/2243713

Rajasthan Police Department
Website: http://police.rajasthan.gov.in

Uttar Pradesh Cyber Crime Cell
Website: https://uppolice.gov.in

 

 

 

 

 

Lucknow Cyber Crime Cell
Economic Offences Wing
Address: V-Floor, Indira Bhawan, Ashok Marg, Lucknow
Contact: (0522) 2287253

Noida Cyber Crime Cell
Website: http://www.cccinoida.org
Address: Centre for Cyber Crime Investigation, Plot No: B-110 A, Sector-6, Noida
Contact: (0120) 2422271, 8800165252

Conclusion

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को साइबर क्राइम क्या है cyber security bachelor’s degree (What is Cyber Crime in Hindi) के cyber security bachelor’s degree बारे में पूरी cyber crime courses online जानकारी दी cyber crime courses online और में आशा करता हूँ cyber security bachelor’s degree आप cyber crime courses online लोगों को साइबर अपराध के प्रकार के बारे cyber security bachelor’s degree में समझ आ cyber crime courses online गया होगा. cyber security bachelor’s degree यदि आपके cyber crime courses online मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप cyber security bachelor’s degree चाहते हैं cyber security bachelor’s degree की cyber crime courses online इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख cyber security bachelor’s degree सकते हैं. cyber crime lawyer आपके cyber crime courses online इन्ही विचारों से हमें कुछ cyber security bachelor’s degree सीखने और कुछ cyber crime lawyer सुधारने का मोका मिलेगा. cyber crime courses online यदि आपको cyber crime lawyer मेरी यह लेख साइबर क्राइम क्या होता है cyber crime lawyer हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ cyber crime lawyer सिखने को मिला हो cyber crime lawyer तब अपनी प्रसन्नता cyber crime lawyer और cyber crime lawyer उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here