आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Devops क्या है और Devops क्यूँ इस्तेमाल होता है की पूरी जानकारी. साथ ही हम आपको Devops से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Devops का इतिहास, Devops का लक्ष्य, Devops के प्रकार, Devops कैसे काम करता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article Devops क्या है पढ़ने से…(Devops kya hai in hindi) (Devops क्या है पूरी जानकारी in Hindi) 

 

 

Devops kya hai

 

 

 

Devops Kya Hai

Devops एक Software Devolvement कार्य प्रणाली है. इस कार्य प्रणाली के अंतर्गत Developer और Operation टीम मिलकर एक साथ काम करते है. इस टीम में Software Design से जुड़े सारे कार्य किए जाते है.

Devops में Software Design, Coding, Testing, Debugging, Monitoring, Feedback, Delivery इत्यदि काम किए जाते है. Devops दो शब्दों से मिलकर बना है. जिसमे पहला शब्द Dev और दूसरा Ops है. Dev का अर्थ Devolvement से संबंधित है और Ops का मतबल Operation होता है.

यह एक ऐसी Methodology है जिसकी मदद से किसी Software को Design किया जाता है. इस Devops में Software Develop करने के साथ-साथ उसमें क्या-क्या Operation किए जाने है की जानकारी टीम द्वारा किया जाता है.

Devops का Software Devolvement Industry में बहुत बड़ा योगदान है. इसकी वजह से ही Software और Application Devolvement के क्षेत्र को बढ़ावा मिला पाया है. Devops के कारण Software को Design करना बेहद आसान और सरल हो गया है.

Devops क्यों इस्तेमाल किया जाता है

Devops का इस्तेमाल किसी Software और Application Development की प्रक्रिया को कम समय में पूरा करने का काम करता है. इसके अंतर्गत कम समय में Software को Design किया जाता है. यह Devolvement और Operation टीम के बीच सहयोग को बढ़ावा देती है.

Design के बाद Developer के पास भेजा जाता है. Developer Software की Coding करता है. Coding के बाद Testing की जाती है इत्यदि प्रकिया में बहुत समय खर्च होता है. इस समय को बचाने के लिए ही Devops Methodology का इस्तेमाल किया है.

किसी Software और Application को बनाने लिए Devops के अंतर्गत Devolvement और Operation में सभी टीम एक साथ मिलकर काम करती है. जिससे समय की बचत होती है और कम समय में कार्य पूरा हो जाता है.

Devops का इतिहास

Devops की शुरुआत साल 2009 से 2010 के लगभग मानी जाती है. साल 2008 में Andrew Clay और Patrick De Bois के बीच Devops चर्चा में आई थी. इसके बाद साल 2010 से इसका इस्तेमाल किया जाने लगा. यह एक ऐसा Concept है जो Software को विकसित करने में होने वाली समस्यों को कम करने का काम करता है.

किसी Software को बनाने में कई दिक्कते आती है. Software Design में अलग-अलग टीम कार्य करती थी. Devops ने Software और Application Development की कार्य क्षमता को बढ़ाने में अपना योगदान दिया है. Software निर्माण में लगने वाले समय और टीम को बीच सहयोग का काम करता है.

Devops के लक्ष्य क्या है

Devops के लक्ष्य इस प्रकार है:

  • Customer Satisfaction का ध्यान देना.
  • Software Delivery के समय बढ़ाना.
  • टीम के आपसी समन्यव को बढ़ाना.
  • Coordination और Corporation को अधिक महत्व दिया जाना.
  • Customer के काम को समय से पूरा करना.

Devops Tools कोन से है

Devops Tools इस प्रकार है:

  1. Chef
  2. Jenkis
  3. Salt
  4. Ansiable
  5. Gradle
  6. Git
  7. Docker
  8. Kubernetes
  9. Terraform

 

 

 

 

 

 

Devops के फायदे

Devops के फायदें इस प्रकार है-

  • Customer को Fast Delivery की सुविधा देते है.
  • कम समय में कार्य को पूरा करते है.
  • समस्या का समाधान करते है.
  • बेहतर Product Deliver करते है.
  • Operating वातावरण अच्छा है.
  • यह एक Automated तरीका है, काम को जल्दी करने का.
  • बेहतर Scalability की सुविधा देता है.
  • इसका Resource Utilization बेहतर है.
  • Customer Feedback की सुविधा देता है.

 

 

 

 

 

 

Devops कैसे काम करता है

Devops के काम करने के Steps इस प्रकार है-

  • सबसे पहले पूरी टीम मिलाकर Software को बनाने का Plan तैयार करती है.
  • इसके बाद Customer से Verify कराती है की बनने वाला  Software सही या नही.
  • इसके बाद Development Team इसकी Coding का काम शुरू करती है.
  • Software बनने के बाद इसे Operation Team के पास भेज दिया जाता है.
  • Operation टीम Develop Software की Testing करती है, की यह ठीक से काम कर रहा है या नही.
  • Testing के दौरान यदि Software में कोई समस्या आती है तो इसे दौबारा Development Team के पास भेज दिया जाता है.
  • इसके बाद Devolvement टीम के द्वारा इसे दौबारा से ठीक किया जाता है.
  • Software Design होने के बाद इसे Customer को दिया जाता है.
  • Customer तैयार Software का उपयोग करके Feedback देते है.
  • Customer Feedback के द्वारा इसे और बेहतर बनया जाता है.
  • इस तरह Devops काम करता है. Devops की Development Cycle चलते रहती है.

 

 

 

 

 

 

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Devops Kya Hai और Devops Kyon Istemaal Hota Hai, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

 

 

 

 

 

Devops Kya Hai in hindi  devops tools devops engineer devops engineer devops engineer