मादक द्रव्य और नशीली दवाओं के सेवन पर निबंध Essay on Drug Abuse in Hindi (Drug Addiction Information)

आज के समय में  मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओ का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। कोकीन (चरस, हशीश), हेरोइन, अफीम, गांजा(मारिजुआना), शराब, व्हिस्की, रम, बियर, ब्राउन शुगर, हशीश, भांग जैसे नशीले पदार्थो का सेवन करके लोग अपना जीवन खराब कर रहे है। ये पदार्थ कुछ समय के लिए नशा देते है जिसमे व्यक्ति को सुखद अनुभूति होती है, पर जैसे ही नशा खत्म होता है व्यक्ति फिर से उसे लेना चाहता है। कुछ ही दिनों में उसे इन पदार्थो की लत लग जाती है।

 

 

 

 

 

 

स्कूल, कॉलेजो में ड्रग्स, नशीली गोलियां चोरी छिपे बेचीं जा रही है जो युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रही है। इन मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद जल्द ही इसकी लत लग जाती है। उसके बाद लोग चाहकर भी इसे छोड़ नही पाते हैं। बच्चे अपनी पॉकेट मनी को खर्च करके इसे लेने लग जाते हैं। जल्द ही यह सेवन करने वाले व्यक्ति को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। आज देश के कई राज्यों में इन मादक पदार्थों/ ड्रग्स को चोरी छिपे बेचा जा रहा है। पंजाब जैसे राज्यों में नशीले पदार्थो के सेवन ने एक विकराल रूप धारण कर लिया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे महानगरो में रेव पार्टिस में लोग इसका अधिक सेवन करते हैं। आमतौर पर पैसे वाले लोग इसका जादा शिकार होते है।

नशीली दवाओं के सेवन पर निबंध Essay on Drug Abuse in Hindi (Drug Addiction Information)

 

 

 

 

 

प्रमुख नशीले पदार्थ COMMON DRUGS AND NARCOTICS

कुछ प्रमुख नशीले पदार्थ –

  • कोकीन (चरस), हेरोइन, अफीम, गांजा(मारिजुआना), शराब, व्हिस्की, रम, बियर, ब्राउन शुगर, भांग
  • डॉक्टर द्वारा लिखी गयी- नींद की गोलियां, तनाव, चिंता, अवसाद कम करने  वाली गोलियां
  • कफ सीरप जैसे कोरेक्स का सेवन
  • तम्बाकू वाले पदार्थ जैसे- बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, जर्दा, पान मसाला
  • वाष्पशील विलायक जैसे- नेल पॉलिश रिमूवर (Nail Polish Remover), पेट्रोल,   पेंट (Paint)

मादक पदार्थ लेने के कारण   REASONS OF DRUG ABUSE

इसके पीछे निम्न कारण है-

  • आनन्द पाने के लिए युवा और अधेड़ दोनों वर्गों के लोग इसका सेवन करते हैं। इसके सेवन से कुछ समय के लिए शरीर में ताकत रहती है, मनोबल, आत्मविश्वास बढ़ जाता है। लोगो को इसका प्रयोग उपयोगी लगने लगता है।

 

 

 

 

 

  • आजकल की महंगी जीवनशैली में माता-पिता दोनों ही पैसा कमाने के लिए नौकरियां करने लगे है। वो बच्चो का ख्याल नही रख पाते है। जादातर माता-पिता सुबह घर से निकलते है और रात में घर वापिस आते है। वो बच्चो को जेब खर्च के लिए अधिक से अधिक पैसा देते है जिससे वो ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करने लग जाते है। कई बार बच्चे अपने अकेलापन को दूर करने के लिए नशीले पदार्थों का सेवन करने लग जाते हैं। उन्हें सही तरह का मार्गदर्शन नही मिलने के कारण वो भटक जाते हैं।
  • अपने दोस्तों के प्रभाव में आकर बच्चे सबसे पहले ड्रग्स लेना शुरू करते हैं। वो इसे शौक-शौक में लेते है पर जल्द ही इसकी लत लग जाती है। कई बच्चे इसको फैशन समझने लगे हैं। अमीर बच्चो में ये समस्या कुछ जादा ही है। ये नशीले पदार्थ बहुत महंगे होते है, पर अमीर घर के बच्चे इसे आसानी से खरीद लेते है।
  • कुछ लोग अपने दुःख दर्दों, जीवन की समस्याओं से पलायन करने के लिए नशीले पदार्थों का सेवन करने लग जाते है।
  • कुछ लोग बोरियत, अनिद्रा, गुस्से से बचने के लिए इसका सेवन करते है।

मादक पदार्थो के सेवन का प्रभाव EFFECTS OF DRUG ABUSE

मादक पदार्थो के सेवन का निम्न दुष्परिणाम निकलता है-

  •  नशीले पदार्थो की लत लग जाने के बाद कुछ भी अच्छा नही लगता है। बार-बार नशीला पदार्थ लेने की तलब लगती है। व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में कुछ नही सोच पाता है। जब वो पदार्थ नही लेता है तो उसे बड़ी बेचैनी लगती है। बदन दर्द होता है। चिड़चिड़ापन, भूख न लगना, गुस्सा, हाथ पैरो में दर्द और भारीपन, शरीर कांपना, अनियंत्रित रक्तचाप, उलटी मितली आना, जैसे लक्षण दिखने लग जाते हैं।Android app banaye kaise
  • इन नशीले पदार्थों का मस्तिष्क, यकृत, ह्रदय, गुर्दों पर बुरा प्रभाव होता है। हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है।

 

 

 

 

 

 

  • व्यक्ति अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों से विमुख हो जाता है। वो अपने रुचिकर कार्यों से भी विमुख हो जाता है।
  • नशे के प्रभाव में व्यक्ति दूसरे लोगो के साथ बुरा व्यवहार करता है। महिलाओं से छेड़खानी, बलात्कार, हिंसा, आत्महत्या, मोटरवाहन दुर्घटना, हत्या, असुरक्षित यौन सम्बन्ध, बाल शोषण, घरेलू हिंसा जैसे अपराध नशीले पदार्थो के सेवन के बाद हो जाते है।
  • मादक पदार्थों के सेवन के लिए व्यक्ति अपने सारे पैसे खर्च कर देता है। दूसरे लोगो के पैसे चोरी करने लग जाता है। कई बार वो अपनी जमीन, मकान, कार, घर का सामान, गहने और दूसरी सम्पदा भी नशा करने के लिए बेच देता है। व्यक्ति की आर्थिक स्तिथि बद से बदतर होती चली जाती है।How to increase Hindi ‘s height tips

मादक पदार्थो की लत से कैसे बचे? HOW TO OVERCOME DRUGS ADDICTION?

 

 

 

 

 

 

नशीले पदार्थो के सेवन के लिए निम्न उपाय अपनायें –how to Compost All Type’s खाद at Home Idea’s खाद कैसे बनायें All Step’s in Hindi

  • अपने मन में नशे की लत को छोड़ने की ठान लीजिये। मन में प्रबल इक्षा होना जरूरी है।
  • पुनर्वास केंद्र/ नशा मुक्तिकेंद्र (Rehabilitation Centre) में भर्ती होना अच्छा विकल्प है। वहां पर और भी लोग आते है। सबका इलाज एक साथ डॉक्टरों की देख रेख में किया जाता है। समूह चिकित्सा (Group Therapy) में मरीज का इलाज किया जाता है।
  • मनोवैज्ञानिक पद्धति से रोगी का इलाज किया जाता है।How to Start Milk Dairy Farming Business Idea’s & Development in Hindi
  • ध्यान और योग के द्वारा भी मादक पदार्थो की लत को छोड़ा जा सकता है।
  • हर समय अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और हितैषियों के साथ रहे। जब आप उनके सामने हर समय रहेंगे तो आपको नशा करने का मौका ही नही मिलेगा।
  • नशे से ग्रस्त रोगियों को रोज डायरी लिखनी चाहिये। ऐसा करने से बहुत लाभ होता है। जीवन की हर एक बात लिखनी चाहिये। नशा करने के बाद के दुषपरिणामो को लिखने से व्यक्ति को आभास होता है की किस तरह उसकी जिन्दगी नशे से खराब हो रही है।

नशीले पदार्थो का सेवन कुछ मिनटों के लिए आनन्द देता है पर इसके दूरगामी दुष्परिणाम होते है। यह व्यक्ति को धीरे धीरे निगल जाता है और उसके जीवन को हर तरह से बर्बाद कर देता है। ऐसे लोग आये दिन लोगो से झगड़ा करने लगते है, ऑफिस या कार्यस्थल पर साथी कर्मचारियों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार शुरू कर देते है। काम करते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो जाना, सस्पेंड होना, बार बार नौकरी बदलना, नौकरी छोड़ना, चिड़चिड़ा और गुस्सैल स्वभाव दिखाने से व्यक्ति का सब कुछ खत्म हो जाता है। व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो जाते है। अतः हमे नशीले पदार्थो का सेवन बिलकुल नही करना चाहिये। जो लोग इस समस्या से ग्रस्त है उनको दृढ़ निश्चय करके इसे छोड़ देना चाहिये। याद रखे नशा एक जहर है।

युवाओ में मादक पदार्थ व्यसन के कारण एवं रोकथाम | Essay on Drug Addiction in Hindi

 

 

 

 

 

 

मादक पदार्थ अंग्रेजी के Drugs शब्द का रूपांतरण है जो नशीली दवा का द्योतक है | वस्तुत: मादक पदार्थ ऐसे रासायनिक पदार्थ है जो व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक क्रियाओं को प्रभावित करते है इन्हें Narcotics औषधि भी कह सकते है जिनको नार्को टेस्ट में प्रयोग किया जाता है | मनोवैज्ञानिक रूप में Drugs ऐसे पदार्थ है जो व्यक्ति के मष्तिष्क ,स्नायुमंडल को प्रभावित करते है | इन पदार्थो के सेवन से कुछ समय के लिए व्यकित मानसिक तनाव एवं चिन्ताओ से मुक्ति का आभास पाता है | यहा तक कि उसका विषाद एवं कष्ट कम हो जाता है तथा उसे अस्थाई शान्ति एवं आनन्द का अनुभव होता है परन्तु धीरे धीरे व्यक्ति इनके सेवन का गुलाम हो जाता है तथा उसे इनकी लत लग जाती है |

मादक पदार्थो का  दुरुपयोग या औषधि व्यसन क्या है ? What is Drug Abuse and Drug Addiction in Hindi

मादक पदार्थो के दुरुपयोग Drug Abuse शब का आशय उन नशीले पदार्थो का सेवन है जो शारीरिक एवं मानसिक दृष्टि के हानिकर है अत: मनुष्य के लिए नुकसानदायक औषधियों या मादक पदार्थो का क्षणिक प्रसन्नता एवं शान्ति के लिए सेवन करना , मादक पदार्थ या औषधि अक दुरुपयोग Drug Abuse कहलाता है | औषधि या मादक पदार्थो का व्यसन शारीरिक निर्भरता की ओर इंगित करता है अर्थात मादक पदार्थ या औषधि व्यसन Drug Addiction वह अवस्था है जिसमे व्यक्ति शरीर संचालन के लिए मादक पदार्थो या औषधियों पर निर्भर हो जाता है अन्यथा शरीर संचालन में बाधाये उत्पन्न हो जाती है |

 

 

 

 

 

औषधि व्यसन के लक्षण | Sign and Symptoms of Drug Addict

  • मादक पदार्थ / औषधि के सेवन की प्रबल  इच्छा drug addiction help
  • किसी भी प्रकार इन्हें प्राप्त करने का दृढ़ निश्चय drug addiction help
  • मादक पदार्थो के कुप्रभाव के परिणामस्वरूप मानसिक एवं शारीरिक निर्भरता drug addiction help
  • अध्ययन , खेल , शौक , घर , परिवार एवं व्यवसाय में कम रूचि drug addiction help
  • अनुत्तरदायी पूर्ण व्यवहार drug addiction help
  • खाद्यपान और निद्रा की अनियमित आदते drug addiction help
  • चिडचिडापन तथा अनैतिक आचरण जिसमे चोरी करना म झूठ बोलना आदि शामिल है drug addiction help
  • घर ,स्कूल ,उद्योग में अनुपस्थित रहना drug addiction help
  • हाथ पैरो में कम्पन्न होना तथा स्कूटर या मोटर वाहन चलाने में असमर्थ होना drug addiction help
  • शक्ति क्षीण होना drug addiction help
  • आत्महत्या की प्रवृति पाया जाना
  • भुजाओं /जंघाओं पर इंजेक्शन के चिन्ह होना (इंजेक्शन व्यसनी की स्थिथि में )

मादक पदार्थो में धुम्रपान ,गांजा ,चरस ,अफीम , हशीश ,हेरोइन ,कोकीन , L.S.D. , मार्फीन के इंजेक्शन ,शराब आदि का प्रयोग सम्मिलित है इन्हें High of Speed या Kick अथवा Kicks इत्यादि शब्दों से भी व्यक्त किया जाता है |

मादक पदार्थो के प्रकार | Types of Drugs

 

 

 

 

 

  • उत्तेजक Stimulant [ कोकीन  ,एम्फीटामाइन ,मिथेड्रीन्, डेक्सीड्रीन, कैफीन ]
  • निश्चेतक Narcotic  [ मार्फीन ने ननिर्मित हेरोइन ]
  • अवसादक Depressant [ बारबिच्युरेट्स , नेम्बूटाल , सिकोनाल ,सेनोरिल ]
  • भ्रान्तिजनक Hallocinogens [L.S.D.]

औषधि व्यसन के कारण | Causes of Drug Addiction in Hindi

  • बुरे दोस्तों की संगति movies about drug addiction
  • रोमांच एवं प्रसन्नता प्राप्ति हेतु movies about drug addiction
  • पलायनवादी प्रवृति movies about drug addiction
  • उत्सुकता की संतुष्टि हेतु movies about drug addiction
  • अपने को स्वतंत्र एवं उन्मुक्त समझना movies about drug addiction
  • शहरीकरण / औधोगिकरण movies about drug addiction
  • मादक पदार्थो की सहज उपलब्धि movies about drug addiction
  • अस्वास्थ्यप्रद शैक्षणिक उपलब्धि movies about drug addiction
  • युवा कुंठाए / छात्र असंतोष / हिप्पी वादी या पॉप संस्कृति drug addiction in punjab
  • अस्वास्थ्यप्रद शैक्षणिक माहौल drug addiction in punjab
  • परिवार का टूटना /अभिभावकों का ध्यान न देना drug addiction in punjab
  • परिवार के किसी सदस्य का औषधि व्यसन होना drug addiction in punjab
  • मादक पदार्थो एवं ड्रग माफीयाओ का विश्वव्यापी जाल drug addiction in punjab

इन कारको को मनोवैज्ञानिक drug addiction in punjab ,सामाजिक ,औषधि उपलब्धि drug addiction in punjab एमव शारीरिक कारणों के अंतर्गत drug addiction in punjab वर्णित किया जा सकता है |

 

 

 

 

 

मादक पदार्थो के व्यसन ,दुरुपयोग पर रोकथाम के उपाय | Solution for Drug Addiction in Hindi

  • मादक पदार्थो की तस्करी पर कठोर प्रतिबन्ध
  • औषधि व्यसनियो के प्रति चिकित्सको /नर्सिंग कार्मिको के दृष्टिकोण में बदलाव लाना
  • मादक पदार्थो के खिलाफ व्यापक जन शिक्षा
  • माता पिता ,अभिभावक एवं शिक्षको द्वारा युवाओ की प्रवृतियों पर ध्यान रखना
  • व्यसनियो का उपचार करना
  • सविधानिक प्रावधानों एवं कानूनी प्रतिबंधो का उपयुक्त उपयोग करना तथा इन्हें सुदृढ़ करना
  • नशामुक्ति शिविरों की व्यवस्था तथा अनुवर्ती देखभाल पर विशेष ध्यान देना
  • सीमा पार से मादक पदार्थो की खेप रोकना
  • मादक पदाथो के विरुद्ध विश्व स्तर की कार्यनीति एवं सहयोग की व्यवस्था विकसित करना

Drug Addiction से जुड़े आंकड़े

  • भारत में Drug Addiction के सबसे ज्यादा मामले पंजाब में मिलते है जहा पर लगभग 75 प्रतिशत युवाओं को Drugs की आदत है जिसका मतलब है कि हर 4 बच्चो में से एक को Drugs की लत है जो बहुत चिंता का विषय है |
  • पंजाब के बाद मुम्बई हैदराबाद और कुछ अन्य शहरों में भी Drug Abuse तेजी से फ़ैल रहा है जिसको रोकना बहुत जरुरी है इसलिए दिल्ली में तो Rehab सेण्टर भी शुरू किये गये जो Drug Addicts को उनकी आदत छुडवाने में मदद करते है |
  • भारत के 75 प्रतिशत से ज्यादा घरो में कम से कम एक मादक पदार्थो का सेवन करने वाल मौजूद हो वो चाहे बीडी ,सिगरेट या ओर कोई नशा करता है |
  • जानकारों का मानना है कि 13-14 वर्ष की उम्र में ही मादक पदार्थो के लत सबसे ज्यादा लगती है इसलिए यदि इस उम्र में बच्चो को कण्ट्रोल किया जाए तो Drug पर भी कण्ट्रोल जो सकता है |
  • हर दिन Drug Abuse की वजह से देश में 10 जाने जाती है जिसमे से एक वव्यक्ति की मौत पंजाब से ही होती है |
  • सयुंक्त राष्ट्र के आंकड़ो के अनुसार 2014 में Drug Addiction की वजह से दुनिया भर में 2 लाख लोगो ने अपनी जान गवाई थी |
  • 500 डॉलर बिलियन के व्यापार के साथ Drugs का व्यापार दुनिया drug addiction essay में पेट्रोलियम और शस्त्रों के बाद तीसरा सबसे बड़ा व्यापार है |
  • UN की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10 drug addiction essay लाख लोग हेरोइन एडिक्ट है जबकि अनौपचारिक रूप से देखा जाए तो इनकी संख्या 50 लाख तक हो सकती है |
  • 13 से भी ज्यादा प्रकार की Drug drug addiction essay अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मौजूद है जिनकी कीमत 1.5 लाख प्रति किलो से लेकर 2.5 करोड़ प्रति किलो तक होती है |
  • भारत में Drug Addiction के drug addiction essay सबसे ज्यादा मामले पंजाब ,उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र ,तमिलनाडु राजस्थान और जम्मू कश्मीर में है वही दुसरी ओर भारत में Drug Addiction के सबसे कम मामले सिक्किम , drug addiction essay अंडमान पांडिचेरी और लक्षद्वीप में है |
  • एक Drug Addict प्रतिदिन औसतन 1400 रूपये Drugs में उदा देता है |
  • भारत में Drug माफियाओ के पकड़े जाने पर 10 साल की सजा और 1 या 2 लाख तक के जुर्माने के प्रावधान है |

 

 

 

 

 

  • विश्व भर में हर प्रतिदिन 7500 करोड़ Drugs की खपत होती है जिसमे से भारत में रोज 2000 करोड़ के ड्रग की smuggling होती है |
  • भारत में De-Addiction सेंटर्स में 20 प्रतिशत से भी ज्यादा Drug Addict 16 साल से कम उम्र है क्योंकि Drug मेडिकल शॉप पर आसानी से 25 रूपये से कम कीमत पर भी मिल जाती है |
  • Drugs का निर्माण अफ़घानिसतान में होता है जो पाकिस्तान के जरिये भारत में आती है और उसके बाद विश्व के दुसरे देशो में भेजी जाती है | इसमें मुनाफे का प्रतिशत 300 प्रतिशत से भी ज्यादा होता है |
  • Drugs के पैकेट को 553 किमी भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर फेंका जाता है जहा से ड्रग माफिया उसे लेकर 12 घंटे के अंदर दिल्ली पहुचा देते है और वहा से देश के दुसरे इलाको में सप्लाई होती है |

15 COMMENTS

  1. How do you make her crave for you
    Erectile dysfunction is one of the men’s propagative health disorders. It is cognized as an unfitness of men to attain erection during procreant communication even if they are sexually excited. Other symptoms of ED are, either it remains after a deficient rare while or does not surface at all. It is a repeated process. Erectile dysfunction is also called a model of impotence. Frailty is a encyclopedic light and covers innumerable other men’s health sex disorders like- untimely ejaculation, lack of sexual pine, etc. Erectile dysfunction does not connect with these problems. All these problems mutual to Erectile dysfunction can be cured with the daily help of viagra alternative pills and other how much does viagra cost per pill medicines.

    Causes
    Erectile dysfunction does not take any circumscribed cause. There are many reasons behind its occurrence. It can be- true reasons, your condition problems, medicines you are taking, heated reasons, и так далее Let’s enjoy a look on ED causes in particular. Erectile dysfunction causes are- consequential blood stress, diabetes, favourable blood cholesterol, anxiety diseases (Parkinson’s infection and multiple sclerosis), surgery, smutty hormone levels, lifestyle factors (smoking and drinking) and others (urgency, nervousness, a case of the jitters, dread, bust). Aging factors also outstrip to ED, but aging in itself is not a cause. Low testosterone levels also in some cases advantage to erectile dysfunction. Side effects caused before medications also make men unable in behalf of erection.

    But there is nothing to agonize far as treatments are convenient for ED. A specific such available treatment representing ED is usa over the counter sildenafil.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here