दूसरे देश जाने के लिए जो सबसे ज़रुरी डॉक्यूमेंट होता है वह है पासपोर्ट और यदि विदेश जाना हो तो पासपोर्ट सबसे आवश्यक है। पासपोर्ट भी 2 प्रकार के होते है Non ECR Passport और ECR Passport, तो यदि आप पासपोर्ट बनवाते है तो इन दोनों ही पासपोर्ट के बारे में आवश्यक रूप से जानकारी होना चाहिए। इसलिए आज की यह पोस्ट हम आपके लिए ही लेकर आए है जिसमें आपको बताया जाएगा की ECR Or ECNR Kya Hai?
यदि हम पासपोर्ट बनवाने के पहले ECR Or ECNR Passport के बारे में जान ले तो हमारा पासपोर्ट बनवाने का काम भी आसान हो जाता है और इसमें किसी तरह की परेशानी भी नहीं आती है। तो चलिए जानते है ECR Or ECNR Indian Passport के बारे में पूरी जानकारी।
ECR Passport Ka Matlab Kya Hota Hai
ECR Passport का पूरा नाम होता है Emigration Check Required अगर कोई व्यक्ति पासपोर्ट बनवाने के लिए Apply कर रहा है और अगर आप 10वीं क्लास की मार्कशीट नहीं लगाते है तो यह उन लोगों के लिए बनाया जाता है या अगर आपने 10वीं कक्षा पास नहीं की है तो यह पासपोर्ट ECR Passport की श्रेणी में आता है। यदि आपका पासपोर्ट भी इस श्रेणी का है तो भारत से बाहर जाने के लिए Emigration Officer से क्लीयरेंस लेना आवश्यक है।
Non ECR Passport Ka Matlab Kya Hota Hai
Non ECR In Passport Form Means वह होता है जो पासपोर्ट बनवाते समय अपनी 10वीं की मार्कशीट और उससे ऊपर की मार्कशीट लगाते है। जिससे की अपने आप ही पासपोर्ट Non ECR की श्रेणी में आ जाता है। इस पर लिखा भी होता है Emigration Check Not Required इससे आप बिना क्लीयरेंस के इंडिया से बाहर यात्रा कर सकते है।
Documents Required For ECR Passport Or Non ECR Passport
पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ ज़रुरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। जिनके द्वारा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है।
- एड्रेस प्रूफ
- आधार कार्ड
- फ़ोटोग्राफ़
- जन्म प्रमाण पत्र
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
यदि पासपोर्ट बनाते समय डॉक्यूमेंट लगाने पर 10th की मार्कशीट नहीं लगायी हो तो वह ECR Passport होता है और अगर 10th की मार्कशीट लगा दी जाती है तो वह Non ECR Passport होता है।
Passport ECNR Kaise Kare
अपने पासपोर्ट को ECNR करने के लिए नीचे आपको कुछ स्टेप्स बतायी गई है। जिसे फॉलो करके ECR को ECNR कर सकते है।
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट passport.gov.in/nri पर जाना है।
Step 2: Click Option
यहाँ पर आपको Download Miscellaneous Service Form का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Step 3: Deletion Request
राज्य की Emigration Check Required Request को हटाए।
Step 4: Passing Certificates
Non ECR Proof के लिए अपने कॉलेज की, 10th क्लास और 12th क्लास के सर्टिफिकेट लगाए।
Step 5: Attach Attested Certificate
आपको Attested सर्टिफिकेट ही लगाने है।
Step 6: Attach Address Proof
किसी भी एड्रेस प्रूफ को Attach करे जैसे- वोटर आईडी, राशन कार्ड, बिजली बिल आदि।
Step 7: Attach Pan Card
अपना पैन कार्ड लगाए।
Step 8: Pay Fees
आपको 300 रुपए फ़ीस Pay करनी होगी।
Step 9: Submit Current Passport
Current पासपोर्ट को सबमिट करे। Last के 4 पेज की 2 फोटोकॉपी और शुरू के 4 पेज की 2 फोटोकॉपी के साथ।
Step 10: Go To The Nearest Passport Office
अब अपने नज़दीक के पासपोर्ट ऑफ़िस जाए और इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिये ज़रुरी दस्तावेज़ों के साथ।
बस आपके पासपोर्ट को ECNR कर दिया जाएगा। इस तरह अपने पासपोर्ट को ECNR कर सकते है।
ECR And Non ECR Passport Difference
वैसे तो इन दोनों ही पासपोर्ट में कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है लेकिन फिर भी कुछ अंतर ज़रुर होते है जो आगे बताए गए है।
- पासपोर्ट बनाने के लिए सरकार के जो नियम होते है यदि उन नियमों के अंतर्गत रहकर पासपोर्ट नहीं बनाया जाता है तो इस पर ECR लिखा जाता है। इसके बाद जब तक आप अपना पासपोर्ट ECNR नहीं करवा लेते तब तक आप विदेश में नहीं रह सकते।
- ECR पासपोर्ट होने पर बाहर की कंपनियों में नौकरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है बाहर की कम्पनी नौकरी देने में संकोच करती है। लेकिन ECNR में बाहर की कंपनी नौकरी बिना किसी डर के दे देती है।
- ECR में आने पर आपको वेरिफिकेशन करवाना होता है। लेकिन ECNR में किसी प्रकार के वेरिफिकेशन की जरुरत नहीं होती है।
- दोनों ही तरह के पासपोर्ट होने पर विदेश में घुमा जा सकता है। लेकिन विदेश में निवास करने के लिए ECNR पासपोर्ट की जरूरत होती है। ECNR Process में आपकी योग्यता की जांच की जाती है की आप विदेश में रहने के योग्य है या नहीं। अगर आप योग्य है तो आपको ECNR पासपोर्ट दिया जाता है और अगर योग्य नहीं होते है तो ECR पासपोर्ट दिया जाता है।