आइसक्रीम व्यवसाय ने पिछले कुछ वर्षों में रचनात्मकता का अनुभव किया है आइसक्रीम पार्लर की अवधारणा अब तेजी से लोकप्रिय हो रही है, जहां आइसक्रीम प्रेमी एक चाट के साथ आराम कर सकते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अमूल भारत की नंबर एक डेयरी उत्पाद कंपनी है अमूल कई वर्षों से पोषण और दुग्ध उत्पादों का एक प्रमुख ब्रांड रहा है How to Buy Amul Ice Cream Franchise Online ब्रांड ने अपने उत्पादों और सुविधाओं दोनों के मामले में काफी विश्वसनीयता बनाई है अमूल का मुख्यालय गुजरात के आणंद में है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताने वाले है की आप अमूल की आइस क्रीम फ्रैंचाइज़ी की शुरुवात कैसे कर सकते है। अमूल की Camel Milk Ice Cream100% Camel Milk से बनाया गया है और यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ता के लिए अच्छा है क्योंकि इसमें वसा कम (केवल 4.4%) होता है। GCMMF , जो दूध और डेयरी उत्पादों के ‘Amul’ ब्रांड का विपणन करता है , कंपनी ने 2020-21 में 39,248 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया। सहकारी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 38,542 करोड़ रुपये का कारोबार किया था आइये अब जानते है कंपनी से जुडी कुछ और जानकारिया और आप फ्रैंचाइज़ी  की शुरुवात कैसे कर सकते है।

 

 

Amul Hikes Milk Prices By Rs 2 Per Litre

 

 

 

 

Amul Ice Cream Franchise Hindi

What is Amul Franchise– अमूल एक कंपनी है जिसकी शरुवात 1946 में हुई थी और ये दूध से बने प्रोडक्ट को मार्किट में बेचती है।
जैसा आप सब जानते है की अगर किसी कंपनी को अपने बिज़नेस नेटवर्क बढ़ाना होता है तो वो मार्किट में आप काफी नेटवर्क बनाती है जिससे हम फ्रैंचाइज़ी (Distribution Business) बोलते है।

अमूल कंपनी भी यही काम करती है अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए देश के हर कोने में अपना नेटवर्क पहुँचाना चाहती है जिसके लिए वो लोगो को अपनी Franchise(Distribution) देती है जिसके लिए वो थोड़ा कमीशन या शुल्क लेती है और इसके बदले में वो अपनी फ्रैंचाइज़ी आपको दे देती है।

अमूल आइसक्रीम के मॉडल का व्यवसाय भारत में सबसे व्यवहार्य और लागत प्रभावी माना जाता है। मौके को अपना सर्वश्रेष्ठ बनाएं क्योंकि तासे ऑफ इंडिया अमूल ब्रांड अब उन लोगों के लिए अवसर दे रहा है जो भारत में अमूल आइसक्रीम पार्लर के रूप में अपना खुद का व्यवसाय चलाना चाहते हैं। अमूल पार्लर व्यवसाय के बारे में अच्छी बात यह है कि आप फ्रेंचाइजी की रॉयल्टी या लाभ-साझाकरण का भुगतान नहीं करते हैं और आप इसे केवल 2 लाख रुपये से 6 लाख रुपये खर्च करके ही बना सकते हैं।

अमूल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे

Amul Ice Cream Franchise Requirement :- यदि कोई भी अमूल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- अमूल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी  के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – अमूल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए Helper आप अपने काम के हिसाब से कम या ज्यादा रख सकते है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है औरअमूल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी  के अंदर आप पर निर्भर करता है की आप इसे छोटे स्तर से शुरू करते हैं

 

 

 

 

 

 

 

अमूल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Amul Ice Cream Franchise  :-  यदि कोई भी Amul Ice Cream की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक Shop के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है

Amul Ice Cream Franchise Cost- अमूल आइसक्रीम पार्लर फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आपको 25000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जेनरेट करना होगा। अमूल के पास बेचने के लिए तरह-तरह की फ्रेंचाइजी हैं। अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल कियोस्क के लिए करीब 2 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें से 25,000 रुपये गैर-वापसी योग्य ब्रांड सुरक्षा है, 1 लाख रुपये नवीनीकरण पर और 75,000 रुपये उपकरण पर खर्च किए जाते हैं।

  • Amul Kiosk :- 2 से 5 लाख Amul Ice Cream Franchise
  • Amul Ice-Cream Scooping Parlour :- 5 से 10 लाख

Amul Ice Cream Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Amul Ice Cream Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

अमूल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

Land For Amul Ice Cream Franchise :-  इसके अन्दर जमीन किस किस चीज के लिए चाहिए आपको उस का पता होना आवश्यक है , इनमें से एक है Office बनाने के लिए , दूसरा Godown/Kitchen बनाने के लिए , Parking के लिए और बेठने आदि के लिए भी आपके पास जगह का होना आवश्यक है | इसके साथ साथ ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है

आप केवल उसी दुकान का चयन आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर को खोलने के लिए करें, जो कि किसी स्कूल, मार्केट और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जैसी जगहों पर बनी हो. क्योंकि अमूल की कंपनी केवल इन्हीं जगहों पर (भीड़ भाड़ वाली) अपनी कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने की अनुमति देती है।

Amul Kiosk :- 100 – 150 SqFt
Amul Ice-Cream Scooping Parlour :- 300 SqFt

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Amul Ice Cream Franchise के लिए कैसे अप्लाई करे

अमूल आइस क्रीम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको वेबसाइट के अप्लाई करना होता है आइये जानते है की आप कैसे कर सकते है।

How to Register for Amul Franchise/Dealership- सबसे पहले आपको कंपनी की वेबसाइट https://amul.com/ पर जाना है।

फिर आपको होम पेज पर Menu में B2B का dropdown option मिलेगा।

इसमें आपको Vendor Registration From पर क्लिक करके एक फॉर्म को डाउनलोड करना है।

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

Amul Ice Cream Franchise – इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 4 से 5 हफ्तों का समय लगता है।

क्या होता है आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर (What Is Ice Cream Scooping Parlour)

आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर भी एक तरह की दुकान होती है जहां पर कई तरह की आइसक्रीम को बेचा जाता है. इस तरह के पार्लर में जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की आइसक्रीम को कप या फिर कोन के अंदर ले सकता है और चाहें तो उसी दुकान में बैठकर अपनी आइसक्रीम को खा भी सकता है. आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर में शेक्स,  पिज़्ज़ाज़, सैंडविचेज़ , बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक, कॉफी जैसी चीजे भी बेची जाती हैं।

Amul Ice Cream Franchise Profit Margin

Amul Ice Cream Franchise Profit Margin – अमूल द्वारा अमूल आउटलेट/पार्लर/क्‍योस्‍क के जरिए बेचे जाने वाले अमूल उत्पादों पर अगल-अगल तरह का एवरेज रिटर्न्स ऑन एमआरपी निर्धारित किया गया है. अगर आप पाउच मिल्क  बेचते हैं, तो आपको एमआरपी पर एवरेज रिटर्न्स 2.5% मिलेगा. मिल्क प्रोडक्ट्स बेचने पर आपको एमआरपी पर एवरेज रिटर्न्स 10%, दिया जाएगा. इसके अलावा अमूल कंपनी की आइसक्रीम बेचने पर आपको एमआरपी पर एवरेज रिटर्न्स  20% दिया जाएगा।

संख्या उत्पाद का नाम एवरेज  रिटर्न्स ऑन   एमआरपी 
1 मिल्क प्रोडक्ट्स 10%
2 आइसक्रीम 20%
3 पाउच मिल्क  2.5%

 

 

 

 

 

 

Amul Ice Cream Franchise Contact

  • Email :- retail@amul.coop , customercare@amul.coop
  • Contact :- 02268526666
  • Official Website :- Click Here
  • Address :- Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, PO Box 10, Amul Dairy Road, Anand 388 001, Gujarat, India.

अगर आपको Amul Ice Cream Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

 

 

 

 

 

 

How to Buy Amul Ice Cream Franchise Online How to Buy Amul Ice Cream Franchise Online apply online Amul Ice Cream Franchise Amul Ice Cream Franchise kaise buy kare Amul Ice Cream Franchise apply Online apply online Amul Ice Cream Franchise Amul Ice Cream Franchise kaise buy kare Amul Ice Cream Franchise apply Online apply online Amul Ice Cream Franchise Amul Ice Cream Franchise kaise buy kare Amul Ice Cream Franchise apply Online 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here