हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी कैसे ले (How To Apply For Hyper Supermarket Franchise In Hindi) इसकी लागत, आवेदन कैसे करें, आवश्यक जगह, लाभ मार्जिन ( Invesment Cost, Apply, Area Space, Profit Margin), Hyper Supermarket Franchise Kaise Le आज के दौर में अगर बात करे तो ग्रोसरी स्टोर व्यवसाय का एक अच्छा कमाई का माध्यम बन गया है। लॉकडॉन में सभी दुकानें बन थी यानी सबका बिजनेस ठप हो गया था। लेकिन grocery store हमेशा खुली रहती थी। क्योंकि ये लोगो की बुनियादी जरूरतों में से एक है। इसके बिना काम नहीं चल सकता था। उसी दौर कई लोगो ने इसका महत्व समझा और बिजनेस के लिहाज से इसको काफी अच्छा माना है।इसी तरह अगर आप भी किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि हाइपर कम निवेश में आपको एक सुपर मार्केट स्टोर उपलब्ध कराती है। आप भी हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी ले कर अपने सपनो को पूरा कर सकते है और मोटा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जानते है इस लेख में हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी कैसे ले इसकी लागत, आवेदन कैसे करें, आवश्यक जगह और इस फ्रेंचाइजी से होने वाले लाभ मार्जिन की पूरी जानकारी आज हम इस लेख में बताने जा रहे है। इसलिए इसे अंतिम तक पूरा अवश्य पढ़े।(How to Buy Hyper Supermarket Franchise )
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी क्या है (What Is Hyper Supermarket Franchise)
हाइपर एक रिटेल सेक्टर में उभरती हुई एक कंपनी है। यह कंपनी अभी अपने नए आइडिया और नए कॉन्सेप्ट को लेकर रिटेल सेक्टर में उतरी है। अब ये कंपनी फ्रेंचाइजी के लिए ऑफर कर रही है। जिससे की कोई भी इनके आउटलेट खोल मोटा मुनाफा कमा सकता है। यह कंपनी 5 सालो से बिजनेस कर रही है। हाइपर सुपरमार्केट में कई प्रकार के प्रोडक्ट बेचे जाते है।
इंडिया में अभी तक 250 शहरों से ज्यादा इनके आउटलेट खुल चुके है। और इनका नेटवर्क तेजी से बढ़ता जा रहा है। ये अपना बिजनेस तेजी से बढ़ा रहे है। बहुत जल्द इनके सुपरमार्केट आउटलेट पूरे इंडिया में होंगे। अगर कोई भी एक सुपर मार्केट स्टोर खोलना चाहता है तो उसे हाइपर की ग्रोसरी स्टोर की फ्रेंचाइजी लेनी होगी। Hyper Supermarket Franchise Kaise Le यह आपको पूरा विस्तार से आगे बताया जाएगा।
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक जगह (Required Space)
हाइपर सुपरमार्केट 4 प्रकार की फ्रेंचाइजी प्रदान करती है। इसलिए इसको खोलने के लिए आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आप चारो में से किसका चयन करते है। क्योंकि चारो की जगह की क्षमता अलग अलग है।
Hyper Everyday के लिए आवश्यक जगह
Hyper Everyday फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक जगह 200 से 1000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता होती है। जिसमें ग्रोसरी, फ्रोजन, बेकरी, डेयरी, स्टेप्स, किचन आइटम्स इत्यादि प्रोडक्ट समलित है।
Hyper Supermarket के लिए आवश्यक जगह
Hyper Supermarket फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक जगह 1000 से 20000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता होती है।
Hyper Digital World के लिए आवश्यक जगह
Hyper Digital World फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक जगह 200 से 3000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता होती है। जिसमें मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम फ्रीज, एसी, लेड इत्यादि प्रोडक्ट समलित है।
Hyper Stationery के लिए आवश्यक जगह
Hyper Stationery फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक जगह 200 से 1000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता होती है। जिसमें ऑफिस स्टेशनरी, स्कूल स्टेशनरी, कॉलेजेस स्टेशनरी, इत्यादि प्रोडक्ट समलित है।
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी में लगने वाला कुल लागत (Investment Cost)
किसी भी फ्रेंचाइजी को लेने से पहले उसमे लगने वाले लागत की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। जिससे की कोई भी निवेशक इस फ्रेंचाइजी में निवेश करने से पहले यह विचार कर ले की यह फ्रेंचाइजी उसके शहर के लिए कितना लाभप्रद साबित होगा?
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी के लिए 2 मॉडल में इन्हें बांटा गया है और इसकी फ्रेंचाइजी में निवेश भी दो वर्गो में रखा गया है। इस मॉडल से आप फ्रेंचाइजी छोटे स्तर और बड़े स्तर दोनो तरह से खोल कर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है। यह फ्रेंचाइजी दो तरह के मॉडल पे काम करता है पहला FOCO मॉडल और दूसरा FOFO मॉडल।
FOCO मॉडल के लिए लगने वाला लागत
FOCO मॉडल के फ्रेंचाइजी के लिए इसमें कुल लागत 70 से 80 लाख रुपए लगाने की आवश्यकता पड़ती है। इसे सिंगल यूनिट मॉडल भी कहते है। जहां आपको कंपनी को 3 लाख रुपए भी देने होगे जो इसकी फ्रेंचाइजी फीस होती है और इसके साथ साथ आपको उपकरण के लिए 2 लाख रुपए, फर्नीचर और फिक्सचर्स के लिए 3 लाख रुपए देने होगे।
इसके अलावा मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपए तक देने होते है। और अन्य चीजों पर भी कुछ लागत की जरूरत पड़ती है।
FOFO मॉडल के लिए लगने वाला लागत
FOFO मॉडल के फ्रेंचाइजी के लिए इसमें कुल लागत 1 से 1.5 करोड़ रुपए लगाने की आवश्यकता पड़ती है। इसे मास्टर मॉडल भी कहते है। जहां आपको कंपनी को 15 लाख रुपए भी देने होगे जो इसकी फ्रेंचाइजी फीस होती है और इसके साथ साथ आपको फर्नीचर और फिक्सचर्स के लिए 10 लाख रुपए देने होगे।
इसके अलावा मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के लिए आपको कम से कम 10 लाख रुपए तक देने होते है। और अन्य चीजों पर भी कुछ लागत की जरूरत पड़ती है।
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी कैसे ले (How To Apply For Hyper Supermarket Franchise)
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी लेकर अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत लाभप्रद साबित होने वाला है। इसकी फ्रेंचाइजी लेना बेहद आसान है। हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है–
- सबसे पहले आपको हाइपर सुपरमार्केट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां आपको फ्रेंचाइजी पे क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें आपको कुछ अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होती है। भरने के बाद आपको सबमिट पे क्लिक कर देना है।
- आपके फॉर्म को हाइपर सुपरमार्केट की सपोर्ट टीम अच्छे से रिव्यू करेगी। जांच करने के बाद कंपनी आपसे खुद कॉन्टेक्ट करेगी और आगे की जो भी प्रक्रिया है उसे करने के बाद ही आपको इसकी फ्रेंचाइजी प्राप्त हो जायेगी।
- फिर इनसे ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद ही आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे।
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी में होने वाला लाभ (Profit Margin)
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी में अगर लाभ की बात करें तो यह कंपनी बहुत ही अच्छा प्रॉफिट मार्जिन देती है। यह और फ्रेंचाइजी से ज्यादा अच्छा रिटर्न आपको देती है। इस फ्रेंचाइजी से आपके निवेश का लगभग 70 प्रतिशत रिटर्न प्रॉफिट मिलता है। इस फ्रेंचाइजी में जितना भी खर्च होता है उसे आप इस फ्रेंचाइजी के द्वारा 6 महीने में दुबारा कमा सकते है।
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी के बेनिफिट (Benefits Of Hyper Supermarket Franchise)
कोई भी फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करती है। अगर बात करे हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी की तो यह भी अपने फ्रेंचाइजी कस्टमर को सभी तरह के लाभ से अवगत करवाती है। तो चलिए जानते है हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी के बेनिफिट जो निम्नलिखित है–
- इसका नाम फेमस और पॉपुलर होने के कारण पहले दिन से ही आपके प्रोडक्ट की खरीदारी शुरू हो जाती है। ग्राहक हमेशा बने रहते है।
- इस फ्रेंचाइजी की खास बात और भी है यह आपकी हर संभव मदद और सपोर्ट करती है और समय समय पे आपका मार्गदर्शक भी करती रहती है।
- हाइपर सुपरमार्केट की सपोर्ट टीम आपके शॉप इंटीरियर और उपकरण को सेटअप करने में भी आपका पूरा सहयोग करती है।
- हाइपर सुपरमार्केट आपके फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छे लोकेशन में आपके स्टोर को ढूंढने में आपकी पूरी मदद करती है।
- यह कंपनी आपके सुपरमार्केट के लिए मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग को करने में पूरा सपोर्ट करती है।
- आप अपने स्टोर को किस तरह अच्छे ढंग से उसे चला पाएं इसके लिए वो आपको यानी फ्रेंचाइजी के मालिक को और साथ ही उस फ्रेंचाइजी में काम कर रहे कर्मचारियों को वो पूरी ट्रेनिंग प्रदान करती है।
हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी कैसे ले? FAQs
Q. हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी के लिए कितना खर्च करना होगा?
Ans. यह फ्रेंचाइजी FOCO और FOFO मॉडल पर काम करती है। FOCO मॉडल के फ्रेंचाइजी के लिए इसमें कुल लागत 70 से 80 लाख रुपए लगाने की आवश्यकता पड़ती है और FOFO मॉडल के फ्रेंचाइजी के लिए इसमें कुल लागत 1 से 1.5 करोड़ रुपए लगाने की आवश्यकता पड़ती है।
Q. हाइपर सुपरमार्केट में कितने प्रकार के प्रोडक्ट्स होते है?
Ans. हाइपर सुपरमार्केट में कई प्रकार के प्रोडक्ट बेचे जाते है। जैसे कि ग्रोसरी, फ्रोजन, बेकरी, डेयरी, स्टेप्स, किचन आइटम्स, मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम फ्रीज, एसी, लेड, ऑफिस स्टेशनरी, स्कूल स्टेशनरी, कॉलेजेस स्टेशनरी इत्यादि।
Q. हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी में कितना लाभ होता है?
Ans. इस फ्रेंचाइजी से आपके निवेश का लगभग 70 प्रतिशत रिटर्न प्रॉफिट मिलता है।
How to Buy Hyper Supermarket Franchise How to Buy Hyper Supermarket Franchise How to Buy Hyper Supermarket Franchise Hyper Supermarket Franchise buy online Hyper Supermarket Franchise apply online Hyper Supermarket Franchise in hindi Hyper Supermarket Franchise buy online Hyper Supermarket Franchise apply online Hyper Supermarket Franchise in hindi Hyper Supermarket Franchise buy online Hyper Supermarket Franchise apply online Hyper Supermarket Franchise in hindi Hyper Supermarket Franchise buy online Hyper Supermarket Franchise apply online Hyper Supermarket Franchise in hindi