IFSC Code Ki Jankari

Online transaction के लिए IFSC Code की ज़रूरत होती है.बिना आईएफएससी कोड के आप एक अकाउंट से दुसरे bank account में online transaction नहीं कर सकते हैं.हर बैंक का अपना आईएफएससी कोड होता है.आप अपने बैंक का आईएफएससी कोड बैंक में जा कर पता कर सकते हैं.आप ऑनलाइन भी अपने बैंक का आईएफएससी कोड  पता कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

Image result for IFSC Code

Ifsc code kya hota hai

IFSC Code 11 digit का Indian Financial System Code होता है जिसे Reserve Bank Of India के द्वारा किसी बैंक के branch के identification के लिए दिया जाता है.आईएफएससी कोड का इस्तेमाल online transaction और offline transaction दोनों में किया जाता है इसलिए अपने bank branch का आईएफएससी कोड का पता होना ज़रूरी होता है.

Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare

Image result for IFSC Code


दोस्तों किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता करने के तीन तरीके होते हैं.आप बैंक जा कर आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं.आप बैंक के द्वारा इशु किये गए पासबुक पर देख के आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं.या आप घर बैठे इन्टरनेट की मदद से bank ifsc code पता कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

Bank Ka IFSC Code online kaise pata kare

अगर आप घर बैठे इन्टरनेट की help से अपना bank ifsc code पता करना चाहते हैं तो आज मै आप को एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं.

Online IFSC Code

सबसे पहले आप अपने pc या mobile में www.ifscswiftcodes.com को ओपन करें.

जब वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आप को एक फॉर्म नज़र आएगा जिसमे आप को कुछ जानकारियां भरनी पड़ेगी,जैसे की निचे आप फोटो में देख के समझ सकते हैं.

 

 

 

 

 

  1. Bank Name – यहाँ आप जिस बैंक का आईएफएससी कोड पता करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.
  2. State- आप भारत के किस राज्य के बैंक का आईएफएससी कोड चाहते हैं,राज्य सेलेक्ट करें.
  3. District- आप ने जो राज्य सेलेक्ट किया है उसके किस जिला के बैंक का आईएफएससी कोड चाहते हैं,जिला सेलेक्ट करें.
  4. Branch- अंत में अपना bank branch सेलेक्ट करें.

जब आप पूरी जानकारी को सही सही भर देंगे तो कुछ सेकेण्ड में आप के सामने आप के बैंक की पूरी जानकारी आ जाएगी.Ifsc code के अलावा और भी बहुत सारी जानकारी जैसे MICR-No,Branch Code,SWIFT Code,Address आप को मिल जाएगी.

 

SBI ifsc code

ऊपर मैंने एक screenshot शेयर किया है जिसमे मैंने state bank of india(sbi) के डेल्ही में द्वारका ब्रांच की जानकारी भरी है जिसका रिजल्ट आप निचे के screenshot में देख सकते हैं.आप निचे के screenshot में देख सकते हैं की मैंने जिस बैंक की डिटेल भरी थी उसकी पूरी जानकारी आ गई है.आप भी इसी तरीके से indian bank के आईएफएससी कोड को घर बैठे इन्टरनेट के help से जान और देख सकते हैं.

kaise pata kare

 

 

 

 

 

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को समझ आ गया होगा की bank ka ifsc code kaise pata kare? अगर आप के मन में bank ka ifsc code kaise pata kare को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.hindi me blog को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.बुकमार्क करने के लिए ctrl+D दबाएँ.

19 COMMENTS

  1. My wife and i felt very fortunate when Emmanuel managed to round up his survey using the precious recommendations he discovered when using the weblog. It is now and again perplexing just to find yourself releasing helpful tips that some others have been trying to sell. Therefore we do know we have got you to give thanks to because of that. The specific illustrations you’ve made, the straightforward website navigation, the friendships you make it easier to instill – it’s most excellent, and it is letting our son and our family feel that the situation is cool, which is really serious. Many thanks for the whole thing!

  2. Wanna make your job easier and start making money online all on autopilot without even moving a finger? Here comes Affiliate Bots 2.0 with 37 tools that will start making money for you right from day 1. Don’t know how to make a website? You don’t need to. Don’t know how to monetize it? You don’t need to Affiliate Bots 2.0 will make everything for you. Go and grab your copy before it expires!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here