क्रिकेट प्रेमियों का प्रश्न होता है. IPL Ka Full Form Kya Hai? इंटरनेट पर ना जाने कितने लोग सर्च करते हैं. IPL Full Form In Hindi. दोस्तों, आपको इस लेख में आईपीएल का फुल फॉर्म के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाएगा. शुरुआत फुल फॉर्म से करते हैं! कभी आपने सोचा है. इंडियन प्रीमियर लीग को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं. आईपीएल को हिंदी में भारतीय प्रधान संघ कहते हैं. यह प्रश्न कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया था. 

  • IPL Full Form In English – Indian Premier League
  • IPL Full Form In Hindi – इंडियन प्रीमियर लीग
  • आईपीएल फुल फॉर्म – भारतीय प्रधान संघ. 

 

 

 

 

 

 

IPL Full Form

आईपीएल का क्रिकेट का महाकुंभ कहते हैं. आईपीएल टूर्नामेंट को क्रिकेट का महाकुंभ क्यों कहते हैं ? आईपीएल में भारत के अलावा अन्य देशो के भी खिलाडी शामिल होते हैं. भारत में जब अप्रैल-मई महीने में यह टूर्नामेंट चल रहा होता है. ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा दुनिया का क्रिकेट जगत भारत के तरफ देख रहा है. 

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी!. इसलिए का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करती है. मौजूदा समय में 8 टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेती है. 

 

 

 

 

 

 

IPL Full Form : आईपीएल क्या है पूरी जानकारी in Hindiटीम के मालिक दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर खरीदते हैं और अपना टीम बनाते हैं. विजेता टीम को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपया मिलता है. इस मैच के टीवी प्रसारण से हजारों करोड़ रुपये की उगाई की जाती है. इसलिए का भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है. 

क्रिकेट प्रेमी जिस तरह वर्ल्ड कप को तरजीह देते हैं. उसी प्रकार प्रत्येक वर्ष आईपीएल को भी उतना ही वैल्यू देते हैं. दुनिया के अन्य लीग के तरह इस लीग का भी नाम है. 

IPL 2019 Ka Winner Kaun Hai

मुंबई इंडियंस (MI) IPL 2019 विनर है। 2019 का उप विजेता टीम का नाम चेन्नई सुपर किंग्स है. आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था. आईपीएल के प्रथम विजेता का नाम राजस्थान रॉयल्स है. 

 

 

 

 

 

 

IPL

IPL Ke Team Ka Pura Naam

S.No. IPL Team Short Name IPL Team Full Form
1 RR राजस्थान रॉयल्स
2 KXIP किंग्स इलेवन पंजाब
3 DC दिल्ली कैपिटल्स
4 KKR कोलकाता नाइट राइडर्स
5 MI मुंबई इंडियंस
6 RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
7 SRH सनराइजर्स हैदराबाद
8 CSK चेन्नै सुपर किंग्स

ICL Full Form In Hindi – आईपीएल से पहले शुरू हुआ था यह लीग

ICL Full Form In English – Indian Cricket League. आईसीएल फुल फॉर्म इन हिंदी – इंडियन क्रिकेट लीग. आईपीएल से पहले आईसीएल नाम से एक प्राइवेट क्रिकेट लिग बना था.  जिसका वित्तीय पोषण जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने किया था. यह लिख सफलतापूर्वक भारत में 2007 से 2009 तक खेला गया था. इसमें क्रिकेट मैच का प्रारूप T20 का था.

 

 

 

 

 

 

 

 

जिसमें 4 अंतरराष्ट्रीय टीमों के अलावा इसमें क्रिकेट 9 घरेलू टीमों ने हिस्सा लिया था. विश्व एकादश में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम शामिल हुआ था. आईपीएल की चमक ने इस लीग को वित्तीय घाटे में ढकेल दिया. जिसके कारण यह क्रिकेट लीग आखिरकार भारत में बंद हो गया.

EPL Full Form In Hindi

EPL Full Form In In English – English Premier League. Now Day EPL Called – The Premier League. ईपीएल फुल फॉर्म इन हिंदी – इंग्लिश प्रीमीयर लीग.

इंग्लिश प्रीमीयर लीग फुटबॉल लीग है. दुनिया का एक बहुत ही चर्चित लीग है. इस फुटबॉल लीग में 20 फुटबॉल टीम हिस्सा लेता है. ईपीएल को कुछ लोग इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट से जोड़कर देखते हैं. इंग्लैंड का काउंटी क्रिकेट दुनिया का सबसे पुराना क्रिकेट लीग है.

 

 

 

 

 

 

 

ISL Full Form In Hindi

ISL Full Form In English – Indian Super League.  आईएसएल फुल फॉर्म इन हिंदी – इंडियन सुपर लीग. इंडियन सुपर लीग भारत में खेले जाने वाले फुटबॉल का सबसे बड़ा लीग है. इस लीग को हीरो इंडियन सुपर लीग के नाम से भी जाना जाता है.

इस फुटबॉल के महाकुंभ में सितंबर से मार्च के महीने में मैच खेला जाता है. इस लीग का संचालन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन करता है. पर यह फुटबॉल का लीग आईपीएल के तरह फेमस नहीं है.

 

 

 

 

 

 

 

IPL Full Form Conclusion 

IPL का Full Form Indian Premier League होता है. Hindi Mein IPL को “Bharatiya Pradhan Sangh” कहते हैं. 

दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि IPL Ka Full Form संबंधित लेख अच्छा लगा होगा. आईपीएल की संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

 

 

 

 

IPL Meaning in Hindi IPL Meaning in Hindi IPL Meaning in Hindi 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here