यह आपके लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है क्योंकि अब आप अपने Jio Phone को जिओ मीडिया केबल के द्वारा अपनी पुरानी CRT या नए LCD/ LED TV के साथ कनेक्ट कर सकते है। Jio Media Cable Se Kya Hota Hai इसकी जानकारी आज की पोस्ट में हम आपको पूरी तरह से समझाएँगे।

 

छोटी स्क्रीन की वजह से अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा और आप अपने Jio Phone के कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे। यह फ़ीचर सिर्फ Jio Phone Users के लिए ही होगा। जिओ मीडिया केबल की कीमत भी बहुत कम ही बतायी जा रही है। तो आइये अब जानते है Jio Media Cable Kitne Ka Aata Hai

Jio Media Cable Kya HaiHow To Open CNG and LPG Gas Station in India & Apply Online for Dealership

जिओ मीडिया केबल की मदद से आप अपने जिओ फ़ोन को CRT टीवी या LCD/ LED टीवी से जोड़ सकते है। जिओ मीडिया केबल आने वाले समय में 2 तरह के वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा पहला है रेड बॉक्स (M533) और दूसरा है ब्लू बॉक्स (M532)। जो Red कलर बॉक्स का मॉडल होगा वह LCD/ LED टीवी के लिए बनाया गया है। जबकि ब्लू कलर बॉक्स का मॉडल CRT टीवी के लिए होगा।

 

यह केबल 2 तरह की आएगी जिसमें एक HDMI केबल मिलेगी जिससे LCD/ LED टीवी को कनेक्ट किया जा सकेगा और दूसरी केबल CRT टीवी को AV इनपुट से जोड़ने के लिए RCA Cable से कनेक्ट करेगी।

Jio Media Cable Kab AayegaHow To Get Amul Brand Franchise in India भारत में अमूल ब्रांड फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें

अब तक इसके Launch किसी भी तरह की कोई Official Update नहीं आयी है। कम्पनी ने अभी तक इसकी रिलीज़ Date की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

 

Jio Media Cable Ka Price Kitna HaiHow to Start Eraser Manufacturing Process in Hindi इरेज़र मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कैसे शुरू करें

जिओ मीडिया केबल को 1,499 रुपये में Launch किया जा रहा है जल्दी ही इस Cable को Launch किया जा सकता है Jio Media Cable Ka Price 1,499 रुपये रहेगा।

Jio Media Cable Kaise Order KareHow to Purchase Cheapest Online Shopping कैसे सस्ती ऑनलाइन खरीदारी

जिओ मीडिया केबल का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसे खरीदना होगा। जिसकी बुकिंग के लिए आप Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। तो आइये जानते है Jio Media Cable Kaha Milega

Step 1: Go To WebsiteDebit Card Se Aap EMI Payment Kare भुगतान करे

सबसे पहले Jio.Com पर जाये।

 

Step 2: Search Jio Media CablePlastic Bucket Manufacturing Business in Hindi प्लास्टिक की बाल्टी विनिर्माण व्यवसाय

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सर्च ऑप्शन में Jio Media Cable सर्च करना है।

Step 3: Sign In Or Log In Your Account

 

अब अपने Account में Log In और Sign In करे।

Step 4: Enter Shipping Address

 

आप अपना आर्डर किस एड्रेस पर पाना चाहते है वो इंटर करे।

Step 5: Enter Email Id

 

अपनी ईमेल ID इंटर करे।

Step 6: Enter Your Name

 

यहां आपका नाम इंटर करे और अन्य जानकारियों को भरे।

Step 7: Select Payment Mode

 

आप Payment किस तरह से करना चाहते है वो Select करे।

बस अब जिओ मीडिया केबल आपके आर्डर को आपके दिए गए एड्रेस पर पहुंचा देगी।

Jio Media Cable Ko TV Se Kaise Connect Kare

 

अगर आप LED TV में Jio Media Cable इस्तेमाल करना चाहते है तो HDMI Port इस्तेमाल करे और यदि आप CRT TV में इस्तेमाल कर रहे है तो RCA Port का प्रयोग करना होगा।

  • सबसे पहले आपको कनेक्टर में HDMI/RCA केबल को कनेक्ट करना है अब आपको टीवी में Set Me Up लिखा दिखाई देगा।
  • अब इसकी दूसरी साइड को Jio Phone में कनेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप Jio TV App या Jio Cinema के द्वारा Jio Phone से बहुत सी चैनलों को लाइव देख सकते है।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here