साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘जॉन विक’ आज तक की हॉलीवुड की बेहतरीन एक्शन थ्रिलर फिल्मों में से एक है. जिसमें एक से बढकर एक एक्शन सीन देखने को मिल जाते हैं. इसके इलावा इस फिल्म का जॉन विक नामक किरदार काफी ज्यादा फेमस हुआ था और आज भी कई लोगों का ये पसंदीदा किरदार है. लेकिन इसके बावजूद आज गिने चुने लोग ही हैं जो जानते हैं की जॉन विक का किरदार निभाने वाला एक्टर कौन है. तो हम आपको बता दे की फिल्म ‘जॉन विक’ में जॉन विक का किरदार निभाना वाले एक्टर का नाम कियानू रीव्स है और वह एक काफी फेमस कैनेडियन एक्टर हैं. कियानू रीव्स (Keanu Reeves Biography in Hindi) को ‘Bill & Ted’s Excellent Adventure’, ‘Speed’, ‘Point Break’ और उनकी एक्शन फिल्म सीरिज ‘The Matrix’ में उनके द्वारा निभाए गये बेहतरीन किरदारों के कारण काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको कियानू रीव्स की पूरी जीवनी के बारे में बतायेंगे.
जन्म, उम्र और रिलेशन (Birth, Age & Realtion)
56 वर्षीय कैनेडियन एक्टर कियानू रीव्स का जन्म 2 सितंबर 1964 बेरुत, लेबनान में हुआ था. कियानू रीव्स के पिता का नाम पैट्रिक था और वह पेशे से एक कॉस्टयूम डिजाइनर थे और कियानू रीव्स की माँ का नाम सामुएल रीव्स था. कियानू रीव्स 3 वर्ष के थे जब उनके पिता ने उनकी माँ और उनके परिवार का छोड़ दिया था.
इसके इलावा रिलेशन की बात की जाए तो कियानू रीव्स ने अब तक शादी नहीं की है. लेकिन वह कई अभिनेत्रियों के साथ लिव इन रिलेशन शिप में रह चुके हैं. जिनमें जेनिफर सयमे और अलेक्सेंडर ग्रांट शामिल हैं. जेनिफ़र सयमे के साथ कियानू रीव्स के रिश्ते की बात की जाए तो दोनों कई सालों तक रिलेशन में रहे थे और दोनों की एक बेटी भी होने वाली थी लेकिन कई कारणों वर्ष उनकी बेटी का जीवन काल ज्यादा समय तक नही चला और जन्म के समय ही उसकी मृत्य हो गयी.
जिसके कारण कियानू रीव्स और जेनिफर के रिश्ते में दरार पड़ गयी और दोनों अलग हो गये. जिसके बाद 2001 में जेनिफ़र का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. वहीँ अलेक्सेंडर ग्रांट के साथ कियानू रीव्स के रिश्ते की बात की जाए तो दोनों साल 2018 से लेकर अब तक रिलेशन में हैं.
शुरूआती जीवन और शिक्षा (Early Life Struggle & Education)
कियानू रीव्स के माता पिता का साल 1966 में तलाक हो गया. जिसके बाद उनकी माँ उनके पूरे परिवार को पहला सिडनी और फिर न्यू यॉर्क में ले आयीं और यहाँ उनकी माँ ने फेमस हॉलीवुड डायरेक्टर पॉल अर्नोन से 1970 में शादी कर ली. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं टिका और 1971 में दोनों का तलाक हो गया.
लेकिन इसके बावजूद इससे कियानू रीव्स को काफी ज्यादा फायदा हुआ और उनको 9 वर्ष की उम्र में थियेटर प्रोडक्शन ‘Damn Yankees’ में काम करने का मौका मिला. कियानू रीव्स, अर्नोन के काफी ज्यादा करीब रहते थे और अर्नोन ने रीव्स को हेज्रोगा थियेटर में नौकरी देने की सिफारिश की. इसके इलावा आपको बता दे की कियानू रीव्स की माँ ने 4 शादियाँ की थी.
कियानू रीव्स और उनकी बहनों का पूरा बचपन योर्क्विल्ला, टोरंटो में गुजरा और उनकी दादी का एक चीनी होने के कारण उन्होंने अपने बचपन में चीनी आर्ट और कल्चर से जुडी कई बाते सिख ली थी. कियानू रीव्स ने अपनी स्कूली शिक्षा अलग अलग स्कूलों से प्राप्त की थी जिसमें टोरंटो का नामचीन स्कूल Etobicoke School of the Arts भी शामिल था. उनके बार बार स्कूल बदलने का कारण उन्हें बार बार एक्सलेड किया जाना था क्योंकि कियानू रीव्स बचपन में पढ़ाई में कुछ खास होशियार नहीं थे.
जिसके बाद कियानू रीव्स ने अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए टोरंटो के कैथोलिक स्कूल De La Salle College में दाखिला लिया और यहाँ वह एक काफी बढिया आइस हॉकी गोलकीपर थे और वह ओलंपिक टीम के लिए एक पेशेवर हॉकी खिलाड़ी बनना चाहते थे. लेकिन 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक्टर बनने का मन बना लिया.
जिसके बाद उन्होंने अपनी 9वीं से लेकर 12वीं तक की शिक्षा टोरंटो के Avondale Secondary Alternative School से प्राप्त की और यहीं उन्होंने एक्टिंग के बारे में भी सिखा.
फ़िल्मी करियर और लोकप्रियता (Filmi Career & Popularity)
शिक्षा पूरी करने के बाद 1984 में कियानू रीव्स ने कैनेडियन ब्रोडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (CBC) के यूथ प्रोग्राम ‘Going Great’ में पत्रकार के तौर पर काम किया. इसी वर्ष कियानू रीव्स ने टेलीवीजन सीरिज ‘Hangin In’ के एक एपिसोड से अपने टेलीवीजन करियर की शुरुआत भी की. जिसके बाद 1985 में कियानू रीव्स ने न्यू यॉर्क के स्टेज शो ‘रोमियो एंड जूलियट’ और ‘Brad Fraser’ में भी छोटे छोटे किरदार निभाए. इसी साल उन्होंने कोका कोला के लिए एक कॉमर्शियल एड भी की. जिसके बाद 1986 में कियानू रीव्स ने टेलीविजन फिल्म्स में भी काम किया जिनमें ‘Babes in Toyland’, ‘Act of Vengeance’ and ‘Brotherhood of Justice’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. लेकिन 3 साल टीवी सिनेमा में गुजारने के बाद भी उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
आखिर कार इसी साल कियानू रीव्स ने अमेरिकन स्प्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘Youngblood‘ से फिल्मों में एक लीड हीरो के तौर डेब्यू किया. इतना ही नहीं इसी साल कियानू रीव्स अमेरिकन क्राइम फिल्म ‘River’s Edge’ में भी नजर आये और इस फिल्म को लोगों द्वारा मिक्स रिस्पोंस मिला. हालाँकि इन फिल्मों से कियानु रीव्स को कुछ खास पहचान तो हासिल नहीं हुई लेकिन अपनी डेब्यू फिल्मों में किये गये अच्छे प्रदर्शन और पॉल के नजदीक होने के कारण कियानु रीव्स मेकर्स की नजरों में आ गये.
जिसके बाद कियानू रीव्स ने ‘The Night Before’, ‘The Prince of Pennsylvania’, ‘Permanent Record’, ‘Dangerous Liaisons’, ‘Parenthood’ और ‘I Love You to Death’ जैसी कई टेलीविजन ड्रामा सीरिज और फिल्मों में काम किया. कई फिल्मों और शोज में काम करने के बावजूद उस समय शायद ही किसी को पता हो की कियानू रीव्स नामक भी कोई एक्टर है.
आखिर 1991 में कियानू रीव्स अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म ‘Bill & Ted’s Bogus Journey’ में नजर आये जो की 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘Bill & Ted’s Excellent Adventure’ की सिकुयल फिल्म थी. फिल्म ‘Bill & Ted’s Bogus Journey’ एक काफी बड़ी हिट साबित हुई और इस फिल्म ने कियानू रीव्स को रातों रात स्टार बना दिया. इस फिल्म में कियानू रीव्स के किरदार को लोगों और फिल्म क्रिटिक्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया.
जिसके बाद कियानू रीव्स को एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आये और उन्होंने एक के बाद एक से बढकर एक बेहतरीन फ़िल्में की जिनमें ‘Point Break’, ‘Speed’ और ‘A Walk in the Clouds’ जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में शामिल हैं.
1999 में रिलीज हुई ‘The Matrix’ फिल्म सीरिज की पहली फिल्म ‘The Matrix’ ने कियानू रीव्स की लाइफ ही चेंज कर दी और उन्हें हॉलीवुड का नामचीन एक्टर बना दिया. फिल्म ‘The Matrix’ एक काफी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इस फिल्म में कियानू रीव्स द्वारा निभाए गये किरदार Thomas Anderson को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया और इसी फिल्म से कियानू रीव्स को हॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली.
‘The Matrix’ कियानू रीव्स के अब तक के फ़िल्मी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. ‘The Matrix’ के लिए कियानू रीव्स को ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट फेवरेट एक्टर साइंस फिक्शन अवार्ड से भी नवाजा गया था. ‘The Matrix’ फिल्म सीरिज की अब तक 3 फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं. जिनमें ‘The Matrix’, ‘The Matrix Reloaded’ और ‘The Matrix Revolutions’ शामिल हैं. इसके इलावा इस सीरिज की चौथी फिल्म को 2021 में रिलीज किया जाएगा.
कियानू रीव्स के फ़िल्मी करियर की बात की जाए तो उनकी फिल्म ‘जॉन विक’ को कैसे भुला जा सकता है. 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉन विक’ हॉलीवुड की बेहतरीन एक्शन थ्रिलर फिल्मों में से एक है. जिसका पूरा श्रय कियानू रीव्स के बेहतरीन एक्टिंग प्रदर्शन को दिया जाता है. इस फिल्म की ऐसी लोकप्रियता देख अब तक ‘जॉन विक’ फिल्म सीरिज की 3 फ़िल्में बन चुकी हैं. जिनमें ‘John Wick’, ‘ John Wick: Chapter 2’ और ‘John Wick: Chapter 3 – Parabellum’ शामिल हैं और सभी फिल्मों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है.
कियानू रीव्स अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में ‘Bill & Ted’s Bogus Journey’, ‘Point Break’, ‘Speed’, ‘The Matrix’, ‘The Matrix Reloaded’, ‘The Matrix Revolutions’, ‘John Wick’, ‘Bill & Ted Face the Music’ और ‘John Wick: Chapter 3 – Parabellum’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
बतौर प्रोड्यूस के तौर पर उनके करियर की बात की जाए तो वह आज ‘Side by Side’, ‘Knock Knock’, ‘Exposed’, ‘Siberia’ और ‘Replicas’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. इसके इलावा ‘The Animatrix’ और ‘Toy Story 4’ में वह अपनी आवाज भी दे चुके हैं.
अपकमिंग फ़िल्में (Upcoming Movies)
अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो कियानू रीव्स की अपकमिंग फिल्म ‘The Matrix’ फिल्म सीरिज की चौथी फिल्म ‘The Matrix 4’ है जिसे इस साल दिसंबर में रिलीज किया जा सकता है. इसके इलावा कियानू रीव्स हॉलीवुड की अपकमिंग मूवीज ‘Mission: Impossible 7’ और ‘John Wick: Chapter 4’ में भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे. इन फिल्मों को 2022 में रिलीज किया जाएगा.
Keanu Reeves Biography in Hindi Keanu Reeves Biography in Hindi Keanu Reeves Biography in Hindi Keanu Reeves in Hindi Keanu Reeves movies lsit in Hindi Keanu Reeves related information in Hindi Keanu Reeves movies lsit in Hindi Keanu Reeves related information in Hindi Keanu Reeves movies lsit in Hindi Keanu Reeves related information in Hindi Keanu Reeves movies lsit in Hindi Keanu Reeves related information in Hindi