Levocetirizine Tablet Effects and Side Effects in Hindi, अगर आपको एलर्जी सम्बंधित कोई भी समस्या है… जैसे कि नाक का बहना , छींके आना, आँखों में खुजली तो आप लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) का उपयोग कर सकते हैं।ये दवाई आपको एलर्जी से होने वाली समस्यों से राहत प्रदान करती है।लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) का उपयोग आप अन्य दवाइयों के साथ भी कर सकते हैं। लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine tablet)  का उपयोग आपकी आयु, सेहत, लिंग पर निर्भर करता है।इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) क्या है और इसका इस्तेमाल आप कब और कैसे कर सकते हैं। इस दवाई को इस्तेमाल करने से क्या फायदे और नुकसान हैं।इन सभी सवालों के जबाव आपको देने की हम कोशिश कर रहे हैं।

 

 

Levocetirizine Tablet Uses in Hindi with Benefits & Side Effects-जरुरी  सावधानियां

 

 

किस बीमारी में होता है इसका इस्तेमाल

लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) को मौसमी एलर्जी के कारण होने वाली समस्यायों जैसे बहती नाक, बार-बार छींक आना, आँखों में खुजली होना आदि में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

इसका इस्तेमाल मौसमी एलर्जी, धूल से होने वाली एलर्जी, पित्त, किसी कीड़े-मकौड़े से होने वाली खुजली में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

 

 

 

 

 

 

लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) का उपयोग एवं सावधानी

इस दवाई को डॉक्टर की सलाह पर लेना चाहिए। लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) टैबलेट को आप खाने के साथ भी ले सकते हैं और खाना खाने से पहले भी ले सकते हैं।

अगर आप इस दवाई का इस्तेमाल शाम को करें तो आपकी सेहत के लिए बेहतर होगा। अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर के पास अवश्य जाएं ।

इस दवा का प्रयोग आप टैबलेट और सिरप दोनों तरह से कर सकते हैं।

इसके अलावा आप दवाई के साथ शराब का सेवन बिल्कुल न करें क्योंकि यह शरीर के अंदर सूखेपन को और बढ़ा सकता है।

इस दवा के बाद आप ड्राइविंग जैसी एक्टिविटी बिल्कुल न करें ।

 

Levocetirizine कैसे काम करती है?

लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) टैबलेट एक एलर्जिक प्रतिक्रिया के दौरान शरीर में उत्पन्न होने वाले प्राकृतिक पदार्थ (हिस्टेमिन) को अवरुद्ध करने का काम करती है।

इसके साथ ही ये डस्ट से होने वाली एलर्जी पर भी काम करती है।

 

 

 

 

 

 

लेवोसेटिरीजाइन के साइड इफ़ेक्ट

इस टैबलेट को यूज़ करने के बाद कई तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है Levocetirizine Tablet Effects and Side Effects in Hindi इसलिए इस दवाई को डॉक्टर के परामर्श पर ही लें।

लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) से होने वाले कुछ साइड इफ़ेक्ट:

  • सुस्ती
  • सिरदर्द
  • नींद आना
  • शरीर में कमज़ोरी
  • दस्त
  • मतली और उल्टी
  • पेशाब करने में परेशानी
  • सांस लेने में दिक्कत

 

किन मरीज़ों के लिए नहीं है Levocetirizine

कुछ विशेष रोगियों को इस दवाई को न लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दवाई का इस्तेमाल करने से उन्हें परेशानी हो सकती है। किन मरीज़ों को इस दवाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वो इस प्रकार हैं ;

  • गर्वभती महिला
  • किडनी की समस्या से पीड़ित मरीज़
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं

 

लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) के विकल्प 

आपको बता दें कि बाजार में लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) के कई विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें आप डॉक्टर की सलाह पर लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) के स्थान पर प्रयोग कर सकते हैं।

हो सकता है कि ये दवाएं लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) से सस्ती हों।

जिन दवाओं का आप लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) के विकल्प के तौर पर यूज़ कर सकते हैं, वो इस प्रकार हैं ;

  • इंसिड एमडी 5 MG टेबलेट (Incid MD 5 MG Tablet)
  • अलसेट 5 MG टेबलेट (Alcet 5 MG Tablet)
  • लेकोप 5 MG सिरप (Lecope 2.5 MG Syrup)
  • अस्त्रीजीन 5 MG टेबलेट (Atrazine 5 MG Tablet)
  • कोवेल 10 MG टेबलेट (Covel 10 MG Tablet)

 

 

 

 

 

 

 

अंतिम शब्द

एलर्जी जैसी बीमारियों को खत्म करने के लिए लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) एक अच्छा विकल्प है।

एलोपैथिक दवा के यदि कुछ फ़ायदे होते हैं तो इसके कुछ न कुछ नुकसान भी हैं।

ऐसे में ये ज़रूरी है कि इनके सेवन से पूर्व डॉक्टर से परामर्श अवश्य लिया जाए, ताकि कोई परेशानी न हो।

उम्मीद है कि आप सभी को लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) क्या है और लेवोसेटिरीजाइन (Levocetirizine) के फ़ायदों पर, हमारी तरफ से किया गया यह छोटा सा प्रयास अच्छा लगा होगा।

अगर हां तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और इस जानकारी को जनहित के लिए भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here