दोस्तों आज के हमारा विषय है कि हम भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी की पॉलिसी ऑनलाइन कैसे भर सकते हैं? आइए हम आपको बताते हैं आजकल के दौर में हर किसी के पास LIC का प्रीमियम होता है और अपने आपने अगर प्रीमियम लिया है तो उसका चुकाना भी होता है (LIC Premium Online Pay Kaise Kare Step by Step) और उसको चुकाने के लिए ब्रांच जाना पड़ता है ब्रांच आकर चुकाना एक तरह से बहुत मुश्किल काम होता है। हो सकता है जब जाना हो तब आपको जरूरी काम आन पड़े या किसी और वजह से आप जा नहीं पाए इसलिए आप सभी करीबी कंपनी में  v को भुगतान करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है।

 

 

 

 

 

LIC Premium Online Pay

आजकल ब्रांच आकर चुकाना एक तरह से बहुत मुश्किल काम होता है। हो सकता है जब जाना हो तब आपको जरूरी काम आन पड़े या किसी और वजह से आप जा नहीं पाए। जिसकी वजह से अगली किश्त जमा करने पर उन्हें पेनल्टी देनी होती है, वहीं जितने दिन बीमा प्रीमियम जमा नहीं होता है पॉलिसी से क्लेम भी नहीं मिलता है।इसलिए आप सभी करीबी कंपनी में प्रीमियम को भुगतान करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। इस तरह से आप घर बैठे इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पिछली  किस्त अंतिम दिन भी जमा हो सकती है।

 

 

 

 

 

 

LIC Premium Online Pay Kaise Kare Step by Step

 

 

 

 

 

 

 

 

 LIC का प्रीमियम ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

LIC ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट LICindia.In  पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने 2 ऑप्शन दिख रहे होंगे, उसमें से New User के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • New User पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है जैसे पॉलिसी नंबर, इंस्टॉलमेंट अमाउंट, जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर ईमेल आईडी ऑफ जेंडर आदि।
  • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Authorization And Acceptance की Line को अच्छे से पढ़ ले और उसके सामने दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करे।
  • Proceed Button पर क्लिक करते ही आप LIC Website में Login हो जाएँगे। इस प्रकार से आप LIC पर रजिस्टर हो सकते है और अपनी ऑनलाइन पेमेन्ट भर सकते है।

एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी क्या है

 एलआईसी की वेबसाइट से भुगतान

LIC Premium के भुगतान के लिए आपको LIC वेबसाइट पर जाना पड़ेगा | वहां पर “Online Premium Payment” या “Pay Premium Online” का लिंक देखें| देखिये इस लिंक की जगह बदलती रह सकती है| पर आप ऑनलाइन भुगतान का विकल्प वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं| 

LIC Premium

 

इस पर जाने के बाद आपको दो तरीके मिलेंगे पहला होगा  Pay Direct (Without login) और दूसरा होगा Through Customer Portal ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 DIRECT PAY

 डायरेक्ट पे के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • प्रीमियम  पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें।

एलआईसी प्रीमियम

 

  • इसके बाद अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको प्रीमियम पेमेंट प्रोसेस लिखा होगा  वहां प्रोसीत पर क्लिक करें।
  • जो पेज खुलेगा उस पर अपनी डिटेल डालें जब डिटेल डालें तो वक्त का ध्यान रखें। अगर आपने डालने में देर करी तो वह प्रोसेस एक्सपायर हो सकता है।

एलआईसी

 

  • आई एग्री पर क्लिक करें और सबमिट करें।
  • अपनी डिटेल्स वेरीफाई करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपको पॉलिसी की डिटेल दिखेंगी उसमें जाकर चेक-पे पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
  • आप अपना भुगतान का मोट चुने जो के है। इंटरनेट बैंकिंग ई वॉलेट क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के द्वारा भुगतान करें और प्रोसीत करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

THROUGH CUSTOMER PORTAL

 पोर्टल पर अगर आपका अकाउंट पहले से है तो आप लॉग इन कर सकते हैं और अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप अपना अकाउंट रजिस्टर करना पड़ेगा।

 आइए बताते हैं रजिस्टर्ड कैसे करें?

 रजिस्टर करने के लिए साइन अप पर क्लिक करें। अपने जरूरी सूचना डालें जैसे के पॉलिसी नंबर प्रीमियम अकाउंट डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस फॉर रजिस्टर्ड के बाद भुगतान के लिए आगे बढ़े।

  • लॉगइन करें अपनी डिटेल्स डाल के।

एलआईसी का प्रीमियम

 

  • ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करें इससे आप प्रीमियम पेमेंट पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
  • पॉलिसी चुने और भुगतान करने के लिए  चेक एंड पे।  पे क्लिक करें।
  • भुगतान करने के लिए पे डायरेक्ट पर क्लिक करें और भुगतान करें।

 LIC का प्रीमियम ऑनलाइन भुगतान के लिए ऐप डाउनलोड करें।

 एलआईसी वालों के पास एक ऑप्शन और है वह एलाइची के एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। अपने फोन में LIC का प्रीमियम भुगतान के लिए तीन एप्लीकेशन बनाई गई है।

 LIC CUSTOMER APP

 इस ऐप को इस्तेमाल करके आप एलआईसी प्रीमियम का भुगतान बहुत आसानी से कर सकते हैं डायरेक्ट और रजिस्टर करके। इसे डायरेक्ट पर करने के लिए आप ऊपर दिए गए मेरे स्टफ्स को दोबारा पढ़ कर समझ सकते हैं कि कैसे  भुगतान होगा।

LIC PAY DIRECT APP

 एलआईसी पर डायरेक्ट एप्स से पॉलिसी होल्डर अपना प्रीमियम बिना रजिस्टर्ड करें भुगतान कर सकता है उसे कोई परेशानी नहीं आएगी।

 MY LIC APP

 यह एलआईसी एपिसोड जो लिंक देते हैं दो एप्प का है पॉलिसी करता को दोनों ऐप इंस्टॉल करने से उससे LIC का प्रीमियम भुगतान कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम भरने का तरीका

  • सबसे पहले इसकी वेबसाइट को अपने डिवाइस में ओपन करे।

LIC Premium

 

  • उसके बाद  Right Side में LIConline Service Portal में कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से Online Payment के ऑप्शन पर क्लिक करे।

ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम

 

  • अब नया पेज ओपन होगा उसमें आपको Through Customer Portal के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Lic Premium Pay

 

  • आपको इसमें अपनी Details भरनी हैं जैसे सेलेक्ट रोले,यूजर आईडी,मोबाइल नंबर, जन्मतिथि,पासवर्ड आदि।
  • अब आप  Sign In पर क्लिक करके अपने अकाउंट में रजिस्टर हो सकते है।
  • लॉगिन होने पर आपको आपकी सारी Enrolled Policies दिखेगी। इसमें आपको पेमेन्ट करने का ऑप्शन मिलेगा तो Online Payments पर क्लिक करे।
  • अब जो Policy Premium Due है उस पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप Pay Renewal Premium/ Revival पर क्लिक करते है तो आप LIC Payment Gateway Page पर Redirect हो जाएँगे।
  • अब Net Banking, Debit Card, Credit Card में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • Net Banking या कार्ड की Details को Enter करे और Submit कर दे। इस प्रकार से आप लॉगइन करके ऑनलाइन एलआईसी पेमेंट भर सकते है जो की बहुत ही सरल है।

एलआईसी का ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

यदि आप बिना लॉगिन के पेमेन्ट भरना चाहते है तो इस तरीके को फॉलो कर सकते है। तो जानिये बिना लॉगिन किये एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन केसे जमा करें।

  • सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • Pay Direct (Without Login) पर क्लिक करना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

LIC Premium

 

  • इसके बाद नए पेज पर Pay Direct का जो ऑप्शन मिलेगा उसके Drop Down Menu में Renewal Premium/ Revile पर क्लिक करे और Proceed पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको Customer Validation में कुछ बेसिक जानकारी भरनी हैं।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद I Agree पर टिक कर दे और Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद पेमेन्ट के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में से कोई एक सिलेक्ट करे।
  • आपने Net Banking के लिए जो ऑप्शन सिलेक्ट किया है उसकी Details भरे।
  • पूरी जानकारी सही-सही भरने पर Submit कर दे। तो आप बिना Login किये भी Payment भर सकते है।

बिना रजिस्ट्रेशन कैसे जमा करें प्रीमियम

अगर आप एलआईसी पॉलिसी का सिर्फ प्रीमियम जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत नहीं है। एलआईसी की पॉलिसी का प्रीमियम दूसरे तरह से भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

एलआईसी पोर्टल पर पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है। यहां ‘pay direct’ लिखा दिखेगा जहां आप बिना लॉगिन हुए प्रीमियम चुका सकते हैं। यहां एक दूसरा पेज खुलेगा जहां आपको ‘please select’, ‘premium payment’ लिखा दिखेगा, प्रीमियम पेमेंट पर क्लिक करें और proceed बटन दबा दें।
  • यहां आपको एक कस्टमर वैलिडेशन फॉर्म मिलेगा जिसे भरना है, इसमें पॉलिसी, किस्त, प्रीमियम, जन्म तारीख, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के बारे में पूछा जाएगा।
  • यहां कैप्चा को कंप्लीट करें, एग्रीमेंट एक्सेप्ट करें और प्रोसीड बटन पर दबां दें।
  • अगले पेज पर पॉलिसी डिटेल को वेरीफाई करें और फिर प्रोसीड कर दें।
  • अब आपसे पेमेंट ऑप्शन के बारे में पूछा जाएगा कि क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे, जिससे पेमेंट करना हो करें और ट्रांजेक्शन को पूरा करें।

 

 

 

 

 

 

रजिस्टर्ड यूजर कैसे पेमेंट करें

  • सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां ‘Through customer portal’ पर क्लिक करें।
  • यहां पूछी गई जानकारी भरें और जन्म तारीख बताएं और ‘sign in’ पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर ‘self/policies’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको एलआईसी रिन्यूअल की तारीख दिखेगी। अगर पेमेंट बाकी है तो रिन्यूअल की तारीख दिखेगी |
  • अब यहां ‘pay premium’ पर क्लिक करें और पेमेंट मोड का चुनाव करें।
  • अंत में अपना ट्रांजेक्शन पूरा करें।

CONCLUSION

 उम्मीद करता हूं क्या आप को पता चल गया होगा कहला इसी पॉलिश क्यों भुगतान ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं और उनके आप के क्या फायदे हैं? आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के जरिए सब चीज से समझाता रहूंगा।

 

 

 

 

 

 

LIC Premium Online Pay Kaise Kare Step by Step LIC Premium Online Pay Kaise Kare Step by Step LIC me online payment kaise kare LIC Premium se online payment kaise kare LIC Premium kya hai in hindi Online Pay LIC Premium Step by Step in hindi LIC me online payment kaise kare LIC Premium se online payment kaise kare LIC Premium kya hai in hindi Online Pay LIC Premium Step by Step in hindi LIC me online payment kaise kare LIC Premium se online payment kaise kare LIC Premium kya hai in hindi Online Pay LIC Premium Step by Step in hindi LIC me online payment kaise kare LIC Premium se online payment kaise kare LIC Premium kya hai in hindi Online Pay LIC Premium Step by Step in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here