पीएचडी (PhD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारीलाइफ में हर किसी का सपना होता है की ज्यादा से ज्यादा पढाई करके एक अच्छी और इमानदारी की जॉब करे और अपना नाम रोशन करे लेकिन अगर आप किसी भी चीज़ की पढाई करते है और उस में अपनी डिग्री पूरी करना चाहते हो तो आपको उस कोर्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए की ये कोर्स क्या है इसे कैसे करे इसके लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए इसमें आपको क्या क्या पढाया जाता है इत्यादि तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही पोपुलर कोर्स के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है पीएचडी , तो आखिर में पीएचडी क्या है पूरी जानकारी ? (What is PhD information in hindi) व्हाट इस पीएचडी इनफार्मेशन इन हिंदी, पीएचडी कैसे करे इसका फुल फॉर्म क्या है (How to do Ph.D in india) , पीएचडी की पढाई करने के लिए क्या योग्यता चाहिए (Eligibility Criteria for Ph.d) पीएचडी में कोनसा कोर्स चुने और इसमें क्या क्या पढाया जाता है ये कोर्स कितने साल का होता है और इसकी फीस कितनी है

 

 

 

 

पीएचडी एक बहोत ही पोपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आपके नाम के साथ डॉ (Dr) का टाइटल लग जाता है जो की बहोत गर्व की बात है लेकिन इस कोर्स की पढाई इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको काफी मेहनत के साथ सब्र भी रखना होगा क्यों की इस डिग्री कोर्स को आप डायरेक्ट नहीं कर सकते इसके लिए आपको स्कूल कॉलेज पास करना होता है तभी आप इस पीएचडी (PhD) डिग्री कोर्स के लिए एलिजिबल होंगे तो चलिए जान लेते है क्या है पीएचडी डिग्री (PhD Degree) कोर्स कैसे करे(PhD Course information in hindi) इसके लिए क्या क्या एलिगिबिल्टी है

  • पीएचडी क्या है पूरी जानकारी (What is Phd information in hindi)
  • पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of Ph.D)
  • पीएचडी कैसे करे (How to Do Ph.D Degree Course)
  •  पीएचडी लिए योग्यता क्या चाहिए (Eligibility Criteria for Ph.d)
  • पीएचडी किस चीज़ के लिए होता है
  • पीएचडी कितने साल का होता है
  • पीएचडी की फीस कितनी होती है
  • पीएचडी करने के क्या क्या फायदे है

 

 

 

 

 

 

PHD COURSE INFORMATION IN HINDI

पीएचडी कोर्स क्या है पूरी जानकारी ? (What is PhD Course information in hindi)

पीएचडी (PhD) जिसका फुल फॉर्म है डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor of Philosophy) जिसे हम शोर्ट और सिंपल भाषा में Ph.D या फिर  PhD भी कहते है ये एक उच्च यानि हाईएस्ट डिग्री कोर्स है जो की पुरे तीन साल का होता है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद यानि पीएचडी की डिग्री पूरी करने के बाद आपके नाम के आगे डॉ (Dr.) लगाया जाता है ये एक डाक्टरल डिग्री (Doctoral Degree) है अगर आपको किसी कॉलेज में एक प्रोफेसर या लेक्चरर बनना है तो ऐसे में आपके पास ये डिग्री होनी चाहिए तभी आप एक प्रोफेसर बन सकते है या फिर आप चाहे तो रिसर्च या फिर एनालिसिस भी कर सकते है अपने सब्जेक्ट में  इस कोर्स को करने के बाद आपके पास किसी भी एक सब्जेक्ट का भरपूर ज्ञान होगा  यानि आप एक एक्सपर्ट कहलायेंगे लेकिन पीएचडी करने से पहले आपको किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री पूरी करनी होगी जिसमे भी आपका इंटरेस्ट हो और उस कोर्स को अच्छे से ज्यादा मार्क्स लाये

पीएचडी कोर्स करने से पहले आपको ये बाते ध्यान में रखनी है जिस भी सब्जेक्ट में आपको इंटरेस्ट हो या जो भी सब्जेक्ट में आपने 12th पास की है उसी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पूरी करे साथ ही मास्टर डिग्री भी उसी सब्जेक्ट में पूरी करे ताकि आपको पीएचडी (Phd) में किसी भी तरह की प्रॉब्लम न हो अगर आप शुरू से एक ही सब्जेक्ट में  इंटरेस्ट लेते है तो पीएचडी में आपको काफी मदद मिलेगी

पीएचडी लिए योग्यता क्या चाहिए (Eligibility Criteria for Ph.d  Degree Course)

  • आपकी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए
  • मास्टर डिग्री पूरी होनी चाहिए
  • कम से कम 55% या 60% मार्क्स चाहिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए ये परसेंटेज कुछ कॉलेज में अलग अलग होती है

पीएचडी कोर्स करने के फायदे (Advantage of Phd Course in hindi)

  • पीएचडी (Phd) उच्च यानि हाईएस्ट डिग्री कोर्स है
  • पीएचडी करने के बाद आप अपने फील्ड में एक्सपर्ट कहलायेंगे
  • पीएचडी करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में एक प्रोफेसर बन सकते है
  • पीएचडी करने के बाद आप रिसर्च या एनालिसिस कर सकते है
  • पीएचडी करने के बाद आपने नाम के डॉ (Dr) लग जाता है
  • पीएचडी करने के बाद किसी भी पोजीशन के लिए जॉब में अप्लाई कर सकते है
  • पीएचडी करने वाले को हम क्रिएटर ऑफ़ इनफार्मेशन भी कहते है
  • पीएचडी करने के बाद आपको अपने फील्ड में सब कुछ ज्ञान होजायेगा की क्या सही है और क्या गलत है

पीएचडी (PhD) कैसे करे पूरी जानकारी

 1. 12th पास करे

किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री करना phd counseling psychology हो तो इसके phd counseling psychology लिए सबसे phd counseling psychology पहले आपको 12वी पास करना ही होगा इसी तरह अगर phd counseling psychology आपको पीएचडी 10th पास करने के बाद12वी पासकरना है तो इसके लिए आपको 12वी पास करना होगा अब जिस भी सब्जेक्ट में आपको रुची है उसी सब्जेक्ट को चुने 11th में और उसी सब्जेक्ट से करे ताकि आपको आगे जाके फायदा हो और कोसिस करे की 12वी में अच्छे मार्क्स से पास करे और कम से कम 60% मार्क्स लाये

 2. ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करे और पढाई पूरी करे

जैसे ही आप 12वी पास करलेते हो इसके बाद आपका जो भी सब्जेक्ट या फील्ड फेवरेट है यानि जिस भी कोर्स के लिए आप पढाई करना चाहते है उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और एग्जाम क्लियर करके अपने ग्रेजुएशन डिग्री की पढाई पूरी करे जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट बनना चाहते है उस सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़े और ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाये आगे जाके आपको फायदा होगा

 3. मास्टर डिग्री की पढाई पूरी करे

जैसे ही आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी करलेते है इसके बाद अब आपको पोस्ट ग्रेजुएशन यानि मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई करना होगा ध्यान रहे जिस फिल्ड या सब्जेक्ट में आपने बैचलर डिग्री (Bachelor Degree) पूरी की है उसी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री (Master Degree) पूरी कर तभी आपको Phd में फायदा होगा और कोसिस करे की मास्टर और बैचलर डिग्री में आपके कम से कम 60% मार्क्स हो ताकि आपको आगे एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोई दिक्कत न हो

 4. UGC NET टेस्ट के लिए अप्लाई करे और क्लियर करे

जैसे ही आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है तो आपके पीएचडी (Phd)   करने के लिए यूजीसी नेट (UGC NET) के एग्जाम देना होगा और इससे क्लियर करना होगा  पहले ये एग्जाम नहीं था लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इस एग्जाम को क्लियर करना अनिवार्य करदिया गया है

 5. PhD के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

जैसे ही नेट एग्जाम क्लियर phd in business administration करलेते है phd in business administration इसके phd in business administration बाद आप पीएचडी (Phd) एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए योग्य तो अब आपको phd in business administration अपने हिसाब जिस  भी कॉलेज से आपको पीएचडी की पढाई करनी है उस कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम दे हर यूनिवर्सिटी (University) अपने अपने  एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती है पीएचडी के लिए तो आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा तभी आप आपको एडमिशन मिलेगा.

 

 

 

 

तो इस तरह आप पीएचडी phd in education की डिग्री phd in education हासिल कर   है phd in education और phd in education अपने फेवरेट phd in education सब्जेक्ट में और   ज्यादा ज्ञान पा सकते है अब बहोत से लोगो के मन में सवाल है की पीएचडी (Ph.d) के लिए कितना पैसे (Fees) लगती है phd vs psyd और कोनसे कॉलेज से पीएचडी करना सही होगा  पीएचडी  कॉलेज की फीस phd vs psyd और इसमें कितना खर्चा आएगा ये कोई phd in nursing फिक्स नहीं  है  phd in nursing हर phd vs psyd कॉलेज की फीस अलग अलग होती है phd in nursing अगर phd vs psyd आप phd in nursing प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी  करते है तो आपको बहोत खर्चा आएगा गवर्मेंट कॉलेज के मुकाबले और  phd in nursing  बात करे कॉलेज  की तो आप अपने स्टेट के हिसाब से कॉलेज चुने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here