PIN Code क्या है और कैसे पता करे?

पिन कोड क्या है? जब भी कोई चिट्ठी या सामान किसी को भेजते हैं delhi pin code तब हमें उस receiver (जिसे हम वो चीज़ भेज रहे हैं) की नाम, पता के साथ साथ उनके इलाके की Pincode की भी बहुत जरुरत होती है. ऐसा इसलिए क्यूंकि बिना pincode के एक जगह की सही रूप से और आसानी से पहचान कर पाना बहुत ही मुस्किल बात है.

बहुत से जगहों के नाम समान समान होते हैं ऐसे में उनमें से सही पता का ठीकाना लगा पाना बहुत ही कठिन बात है. ये Pincode ही है जो की हमारे Postal Department की काफ़ी ज्यादा मदद करती है इन चीज़ों में.

यदि आपको भी किसी जगह की Pincode के बारे में जानना है और साथ में Pincode के विषय में पूरी जानकारी चहिये तब आज के इस article Pincode क्या है में वो सभी चीज़ें आसानी से पढने और देखने को मिल जाएँगी. तप फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

पिन कोड क्या होता है

 

Pin Code या Zip Code एक प्रकार का six digit unique number होता है जिसका उपयोग Indian Post Office को ढूंडने के लिए किया जाता है. इस Postal Index Number (PIN) को short में Pin Code भी कहा जाता है.

इस PIN को सबसे पहली बार August 15, 1972 को भारत में लागु किया गया था. वहीँ पुरे देश में करीब 9 PIN regions मेह्जुद हैं. जिसमें से पहली 8 geographical regions हैं और वहीँ digit 9 को reserve किया गया है Army Postal Service के लिए.

पिन कोड का फुल फॉर्म

पिन कोड का फुल फॉर्म होता है Postal Index Number (PIN).

पिन कोड का इतिहास

इस PIN system की को सबसे पहले introduce किया गया था 15 August 1972 को Shriram Bhikaji Velankar जी के द्वारा, जो की उस समय में एक additional secretary थे Union Ministry of Communications की.

  • स्पीड पोस्ट क्या है
  • आधार कार्ड क्या है

चूँकि उस समय mail की delivery करने में और साथ में manually sorting करने में काफ़ी दिक्कत आ रही थी, इसलिए इस प्रकार का system लागु किया गया. इससे हुआ ये की बहुत प्रकार के confusion को दूर किया जा पाया जैसे की incorrect addresses, एक प्रकार के जगह के नाम, और साथ में अलग अलग भाषाएँ जो की public लोगों के द्वारा इस्तमाल किया जाता है.

पिन कोड कैसे पता करें

यदि आपको Pincode के विषय में जानना है तब निचे दिए गए steps का पालन करें, जिससे आप कहीं का भी Pincode आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

 pin code kaise pata kare

Step #1: सबसे पहले आपको इस Pincode Search Website पर जाना होगा.

Step #2: यहाँ पर आपको आपको निचे Select a State विकल्प में राज्य का चुनाव करना होगा, जिसे की आप ढूंड रहे हैं.

Step #3: उसके बाद Select a District में आपको जरुरत के district का चुनाव करना होगा.

Step #4: वहीँ उसके बाद आपको Select a Alphabet में निचे सभी स्थानों के Alphabets नज़र आयेंगे, वहां पर आप जिस जगह का pincde चाहते हैं उसका नाम जिस alphabet से शुरू हो रहा हो उसे चुनना होगा.

 

 

 

 

 

Step #5: ऐसा करते है आपके सामने सभी जगहों के नाम प्रदर्शित हो जायेंगे, यहाँ पर आपको Select a Locality विकल्प में जरुरत के जगह को चुनना होता है.

Step #6: एक बार आपने उसे चुन लिया फिर आपके सामने वो Pincode आ जायेगा जिसकी आपको तलाश है. उस Pincode का इस्तमाल अपने सुविधा अनुसार कर सकते हैं.

पिन कोड मतलब क्या होता है

यदि आप Pincode के structure के विषय में जानना चाहते हैं तब निचे मैंने इस विषय में अच्छे से बताया हुआ है.

PIN की पहली digit indicate करती है zone या किसी region के तरफ. वहीँ दूसरी digit indicate करती है sub-zone के तरफ, और तीसरी digit जब उसे combine किया जाता है पहले के दो digits के साथ तब ये indicate करती है sorting district के तरफ जो की उस zone के भीतर आता है.

वहीँ आखिर के तीन digits को assign किया गया होता है individual post offices को उसी sorting district के अंतर्गत. या यूँ कहे की ये refer करता है Delivery Post Office की ओर.

भारत के Postal Zones क्या क्या हैं?

भारत में कुल 9 postal zones मेह्जुद हैं, जिसमें से आठ regional zones हैं और एक functional zone है (वो भी ख़ास तोर से Indian Army के लिए).

 

 

 

 

 

Pincode की पहली digit इसी zone की और इंगित करती है. यहाँ पर मैंने सभी 9 Zones के विषय में बताया हुआ है.

PIN की पहली digit                                            Zone
1 Delhi, Haryana, Punjab, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Ladakh, Chandigarh
2 Uttar Pradesh, Uttarakhand
3 Rajasthan, Gujarat, Daman and Diu, Dadra and Nagar Haveli
4 Maharashtra, Goa, Madhya Pradesh, Chhattisgarh
5 Telangana, Andhra Pradesh, Karnataka
6 Tamil Nadu, Kerala, Puducherry, Lakshadweep
7 West Bengal, Odisha, Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Mizoram, Tripura, Meghalaya, Andaman and Nicobar Islands, Assam, Sikkim
8 Bihar, Jharkhand
9 Army Post Office (APO), Field Post Office (FPO)

Sorting District क्या है?

PIN की तीसरी digit को mumbai pin code जब एक साथ combine किया mumbai pin code जाता है पहले दो digits के साथ, तब यह mumbai pin code एक specific geographical region को दर्शाता हैं जिसे की Sorting District भी कहा जाता है.

 

 

 

 

 

Note ये Army के functional zone के case पर लागु नहीं होता है.

यह sorting district जो की असल में अक्सर headquartered होता है main post office में किसी बड़े शहर की उस Region की. इसे Sorting Office भी कहा जाता है.

एक राज्य में एक ये उससे ज्यादा sorting districts भी मेह्जुद हो सकते हैं, ये निर्भर करता है की वहां पर कितनी मात्रा में mail पहुँच रहे हैं.

PIN prefix ISO 3166-2: IN Region
11 DL Delhi
12–13 HR Haryana
14–15 PB Punjab
16 CH Chandigarh
17 HP Himachal Pradesh
18–19 JK, LA Jammu and Kashmir, Ladakh
20–28 UP, UT Uttar Pradesh, Uttarakhand
30–34 RJ Rajasthan
396210 DD Daman and Diu
396 DN Dadra and Nagar Haveli
36–39 GJ Gujarat
403 GA Goa
40–44 MH Maharashtra
45–48 MP Madhya Pradesh
49 CT Chhattisgarh
50 TG Telangana
51–53 AP Andhra Pradesh
56–59 KA Karnataka
605 PY Puducherry
60–66 TN Tamil Nadu
682 LD Lakshadweep
67–69 KL Kerala
737 SK Sikkim
744 AN Andaman and Nicobar Islands
70–74 WB West Bengal
75–77 OR Odisha
78 AS Assam
790–792 AR Arunachal Pradesh
793–794 ML Meghalaya
795 MN Manipur
796 MZ Mizoram
797–798 NL Nagaland
799 TR Tripura
80–85 BR, JH Bihar, Jharkhand
90–99 APS Army Postal Service

Service Route क्या है?

पिनकोड का mumbai pin code चौथा digit दर्शाता है Service route को, mumbai pin code जिसमें की एक delivery office located होती है mumbai pin code एक sorting district में. ये संख्या 0 होती है उन offices के लिए mumbai pin code जो की Sorting District के core area में स्तिथ होते हैं.

Delivery Office क्या है?

पिनकोड की आखिर के दो digits दर्शाते हैं delivery office को वो भी chandigarh pin code एक sorting district की. इसकी शुरुवात होती है 01 से जो की होती है General Post Office (GPO) या head office (HO) की.

Delivery Office की numbering पूरी तरह से एक chandigarh pin code निर्धारित order में की जाती है जिसमें नए delivery offices को ऊँचे संख्या assign किये जाते हैं.

अगर किसी एक delivery office में मेल की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है chandigarh pin code जिसे की वो अकेले संभाल नहीं पाते हैं, तब एक नयी delivery office create की जाती है और अगली उपलब्ध PIN उसे assign कर दी जाती है.
ऐसे में ये दोनों ही delivery offices जो की अगल बगल chandigarh pin code में मेह्जुद होते हैं chandigarh pin code उनके पहले के चार digits common होते हैं.

Pincode की Example

चलिए एक उदाहरण के द्वारा Pincode को chandigarh pin code बेहतर रूप से समझते हैं.

अगर PINCODE हो 500072, तब यहाँ पर 5 दर्शाता chandigarh pin code है दक्षिणी region को और 50 दर्शाता है तेलेंगाना को. वहीँ 500 दर्शाता है उस राज्य की जिला Rangareddy/Hyderabad को और आखिर के 3 digits (072) दर्शाता है KPHB colony post office को उस इलाके की.

कुछ इस हिसाब से postal department sort करता है सभी incoming mails को और साथ में उन्हें सही post office तक पहुंचाता भी है.

किसने Pincode की शुरुवात करी थी?

भारत में सबसे पहले Pincode की शुरुवात Shriram Bhikaji Velankar जी के द्वारा की गयी थी.

PIN Code का महत्व क्या है?

अब चलिए Pincode के महत्व chennai pin code के विषय जानते हैं. delhi pin code जानते है आखिर हमें Pincode क्यूँ चाहिए.

1. प्रत्येक PIN code एक unique delhi pin code और exclusive delivery post office को दर्शाती है Indian Post network की. इससे होता ये है की भेजी गयी चीज़ उसी Post Office पर ही जाकर पहुँचती है.

2. Parcel या Post जिन्हें delhi pin code की chennai pin code एक transport office में accept किया जाता है, उन्हें सही तरीके से व्यवस्थित किया जाता है उनके PIN के आधार में जो की उनके address में लिखी गयी होती है. इन्ही codes के मदद से ही आसानी से वो post सही जगह तक पहुँच पाता है.

3. भारत में PIN code का इस्तमाल एक chennai pin code बहुत ही delhi pin code जरुरी हिस्सा हो गया है address का, ये आप कह सकते हैं Pincode address की एक पहचान बन गयी है.

4. PIN code के इस्तमाल से Postal Delivery System delhi pin code की proficiency बहुत हद तक chennai pin code बढ़ गयी है,chennai pin code  क्यूंकि अब चीज़ों को आसानी से categorize और distribute किया जाने लगा है.

5. PIN Code के इस्तमाल से chennai pin code जगह के नाम delhi pin code से जो confusion होता था वो पूरी तरह से कम गया है और साथ में भाषा में भी कोई तकलीफ नहीं आती है.

6. इसने सच में डाकिया के कार्य को बहुत हल्का कर दिया है.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह bangalore pin code लेख पिन कोड क्या होता है (What is PIN Code in Hindi) जरुर bangalore pin code पसंद आई होगी. मेरी हमेशा bangalore pin code से यही कोशिश रहती है की readers को पिन bangalore pin code कोड सर्च के bangalore pin code विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में bangalore pin code खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

 

 

 

 

यदि आपको यह post पिन कोड किसे कहते हैं पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को SocialNetworks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Socialmediasitesshare कीजिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here