Sinarest Tablet Effects and Side Effects, सर्दी या जुकाम होना आम बात है। हालांकि जबसे कोरोना का ज़ोर बढ़ा है, आमजन खांसी व जुकाम को लेकर सतर्क हो गए हैं।मगर कोरोना को छोड़ दें तो जुकाम या बुखार आमतौर पर होने वाले सामान्य रोग हैं।इनका बड़ा साधारण सा इलाज होता है। इनके इलाज के लिए बाज़ार में कई प्रकार की दवाएं मौजूद हैं, जिसमें सिनारेस्ट(Sinarest) भी एक असरकारक दवा है, जिसे अक्सर डॉक्टर अपने मरीज़ों को लेने की सलाह देते हैं।इस लेख में हम इसी दवा के बारे में बात करेंगे। सिनारेस्ट(Sinarest) क्या होती है? इसका इस्तेमाल कब और कैसे किया जाता है? इसे इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या हैं ? इन सभी प्रश्नों के उत्तर हम आज आपको देंगे।

 

 

 

Sinarest New Tablet 10's Price, Uses, Side Effects, Composition - Apollo  Pharmacy

 

 

 

सिनारेस्ट(Sinarest) का फॉर्मूला

सिनारेस्ट(Sinarest) तीन दवाओं को मिश्रण हैं, जिसमें क्लोरफेनीरमिन मेलेट , पैरासिटामोल व फेनाइलफरिन शामिल हैं।

 

किन बीमारियों में होता है सिनारेस्ट(Sinarest) का इस्तेमाल 

सिनारेस्ट(Sinarest) जुकाम के लक्षणों में दी जाने वाली दवा है।

इस दवा के इस्तेमाल से आपको सिर दर्द, गले में दर्द, बुखार, नाक बहना व मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षणों में राहत मिलती है।

 

कैसे करें सिनारेस्ट(Sinarest) का उपयोग व सावधानियां

सिनारेस्ट(Sinarest) को रोज़ाना एक निश्चित समय पर डॉक्टर की सलाह से लिया जाता है।

इसे भूखे पेट या खाने का साथ लेने की सलाह दी जाती है।

दवा की खुराक लिंग, आयु व वजन के मुताबिक डॉक्टर तय करते हैं इसलिए खुराक व उपयोग की सही विधि के बारे में चिकित्सीय परामर्श आवश्यक है।

इसके अलावा दवा को पूरा एक साथ निगलने की सलाह दी जाती है। इसे कुचलकर या पीसकर ना खाएं न ही किसी नशीले पदार्थ के साथ इसका सेवन करें।

 

कैसे काम करती है सिनारेस्ट

सिनारेस्ट(Sinarest) में तीन दवाओं का मिश्रण है, जो अलग-अलग कारकों पर काम कर रोगी को राहत देती हैं।

इसमें क्लोरफेनिरमीन एक एंटी-एलर्जिक दवा है जो नाक बहना, आंखों से पानी गिरना व छींक से राहत प्रदान करता है।

पैरासिटामोल उन रसायनों को मस्तिष्क तक पहुंचने से रोकती है, जिससे आपको दर्द या बुखार होता है।

फिनाइलेफ्रिन नाक की छोटी रक्त वाहिकाओं को सिकुड़कर बंद नाक की समस्या से राहत दिलाती है।

 

Sinarest को कहां स्टोर करें

सिनारेस्ट(Sinarest) को कमरे के सामान्य तापमान 10 से 30 डिग्री के बीच में रखना चाहिए।

सीधे धूप या नमी से बचाकर इसे रखना चाहिए।

इसके अलावा दवा के एक्सपायर होने पर इसे फेंके नहीं। इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

 

सिनारेस्ट(Sinarest) के दुष्प्रभाव (Side-Effects)

सिनारेस्ट(Sinarest) के सेवन से कुछ दुष्प्रभाव दिखने को मिले हैं। जिन पर नज़र बनाई रखनी चाहिए।

समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

सिनारेस्ट(Sinarest) के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट्स कुछ इस प्रकार हैं-

  1. नींद आना
  2. एलर्जिक रिएक्शन
  3. मितली आना
  4. सिर दर्द
  5. चक्कर आना
  6. उल्टी

 

किन मरीज़ों के लिए नहीं है सिनारेस्ट(Sinarest)

कुछ रोगियों को सिनारेस्ट(Sinarest)के इस्तेमाल से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है जिनपर इस दवाई के दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

अगर आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो सिनारेस्ट(Sinarest) का इस्तेमाल करने से पहले ज़रूरी सलाह लें।

इसके अलावा कुछ अन्य परिस्थितियों में भी मरीज़ों को सिनारेस्ट(Sinarest) का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही करना चाहिए, वह इस प्रकार हैं –

  1. किडनी की समस्या से पीड़ित मरीज़
  2. लिवर की समस्या वाले मरीज़
  3. गर्भावस्था
  4. स्तनपान कराने वाली महिलाएं

 

सिनारेस्ट(Sinarest) के विकल्प

सिनारेस्ट(Sinarest) के अन्य विकल्प भी बाज़ार में उपलब्ध हैं, जो सिनारेस्ट(Sinarest) से सस्ते भी हैं।

सिनारेस्ट(Sinarest) की Sinarest Tablet Effects and Side Effects एक खुराक साढ़े 5 रुपए की होती है, वहीं वैकल्पिक दवाओं की कीमत करीब साढ़े 3 रुपए से लेकर साढ़े 4 रुपए के बीच है।

सिनारेस्ट(Sinarest) के कुछ विकल्प इस प्रकार हैं-

  1. फ्लूकोल्ड
  2. नेजोक्लियर
  3. कूलर एफ
  4. अव्रिल 2
  5. केय्रेस्ट 2

 

अंतिम शब्द

सर्दी व जुकाम बेहद सामान्य बीमारी हैं। लेकिन लापरवाही करने से इनके दुष्प्रभाव ज्यादा हो सकते हैं।

इसलिए कभी भी आपको जुकाम या बुखार की शिकायत हो तो डॉक्टर की सलाह पर सिनारेस्ट(Sinarest) जैसी दवाओं का इस्तेमाल करें।

यह दवा कुछ ही घटों में अपना काम करके आपको राहत पहुंचाती हैं।

सिनारेस्ट (Sinarest) से जुड़ा हमारा लेख आपको कैसा लगा, हमें लाइक व शेयर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिय़ा दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here