दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे Toon App Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?, Toon App के कौन कौन से features है। इसके अलावा Toon App की पूरी जानकारी को जानने वाले है। आपको अगर Toon App की सभी जानकारी को जानना है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। तो चलिए जान लेते है, (Toon App Kya Hai in Hindi)
Toon App Kya Hai (Toon App की कुछ जानकारी)
Toon App यह काफी अच्छा और लोकप्रिय मोबाइल ऐप में से एक है। Toon App का इस्तेमाल फोटो तो cartoon फोटो मे बदलने के लिए किया जाता है। आप Toon App का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो को cartoon की तरह आसानी से बना सकते है। इस Toon App का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों के फोटो को cartoon की तरह बनाके मजे ले सकते है।
Toon App के दो Version आते है। पहला Version फ्री उपलब्ध है और दूसरा pro Version है, इसके लिए आपको Toon App का Subscription लेना पड़ता है। इन दोनों Version मे सिर्फ इतना ही फरक है, की free Version मे विज्ञापन आते है और Pro Version मे कोई विज्ञापन नही आता है और कुछ दूसरे pro के features भी देखने को मिलते है। Toon App के version के फायदे को आगे विस्तार से जानते है।
Toon App के Pro Version के फायदे
Toon App Pro Version फ्री Version के मुकाबले थोड़ा अलग है। आपको pro version के लिए पैमेंट करके Subscription लेना पड़ता है। आपको Pro version लेने के कुछ फायदे भी देखने को मिलते है और उन सभी फायदे की जानकारी को हमने आगे बताया है।
- Pro version का सबसे पहला फायदा यही है, की आपको किसी तरह के विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे और आप बिना विज्ञापन की परेशानी के cartoon फोटो बना सकते है।
- इसके अलावा आपको Toon App Pro version मे High Quality मे फोटो बनाने का और गैलरी मे save करने का option भी देखने को मिलता है।
- free App के मुकाबले आपको Pro App मे कुछ अच्छे प्रीमियम फिल्टर्स भी मिल जाते है, जिनका इस्तेमाल करके आप फोटो को और भी अच्छा बना सकते है।
- आपको Pro मे और एक सबसे अच्छा features No Watermark का मिलता है। Free App में जब भी आप किसी भी फोटो को बनाते है और उसे सेव करते है, तब आपको वहाँ पर Toon App का Watermark देखने को मिलता है, लेकिन Pro version में बिना किसी Watermark के फोटो सेव होता है।
Toon App के फीचर्स क्या है?
Toon App अपने फीचर्स के कारण और भी लोकप्रिय होता जा रहा है। इसके सभी features आपको फोटो को और बेहतर बनाने के लिए मदद करते है। Toon App के सभी features की बात करे, तो आपको यहाँ पर काफी सारे features देखने को मिलते है, जैसे, Trendy Drip effect, AI Cartoon Photo Editor, Magic Brush Effect, Photo Filter, Toon Backgrounds and Layouts, Selfie Camera effect यह सभी features आपको Toon App मे देखने को मिल जाते है। इन सभी Features का इस्तेमाल करके फोटो को और भी अच्छे से edit करके काफी बेहतर बना सकते है।
फोटो को कैसे बनाए (Toop App Se Cartoon Photo Kaise Banaye)
Toop App की जानकारी तो अपने देख लिया है, लेकिन सवाल यह आता है, की आखिर Toon App का इस्तेमाल करके Cartoon photo कैसे बनाए। दोस्तों इस App का इस्तेमाल करना काफी आसान है और किसी भी फोटो को Cartoon photo मे बदलना भी काफी आसान है। यहाँ पर आपको Cartoon photo बनाने के लिए दो तरीके मिलते App और Website का और हमने उन दोनों तरीको को काफी अच्छे से step by step बताया है, तो चलिए जान लेते है।
1. Toon App का इस्तेमाल करके फोटो कैसे बनाए?
- दोस्तों सबसे पहले आपको Play Store Open करना है और वहाँ पर Toon App search करना है और install कर लेना है।
- अब आपको Toon app को Open करना है और Open करने के बाद आपके सामने continue का option दिखेगा आपको उसपे क्लिक करना है।
- इस App का इस्तेमाल करने के लिए यह App आपसे कुछ permision को allow करने को कहते है, आपको सभी permision को allow करना होगा।
- उसके बाद App Open हो जायेगा और आपके सामने आपके मोबाइल की gallery के सभी photo दिखने लगेंगे।
- अब आपको जिस फोटो को Cartoon photo बनाना है, उसको select करना है और Ok के Botton को क्लिक करना है।
- आपको अब कुछ समय wait करना है और आपकी फोटो तैयार हो कर आपके सामने आ जायेगी।
- उसके बाद आपके सामने फोटो और कुछ option आते है आपको उन option का इस्तेमाल करके फोटो को filter करना है और थोड़ा अच्छा बनाना है। यहाँ से आप फोटो का Background भी चेंज कर सकते है।
- सब कुछ होने के बाद आपको फोटो को save कर लेना है।
2. Toon App Website का इस्तेमाल करके फोटो कैसे बनाए?
App के अलावा आप Toon App की official App का इस्तेमाल करके भी फोटो बना सकते है, तो चलिए जान लेते है, step by step –
- सबसे पहले आपको किसी भी Browser को ओपन करना है और वहाँ पर Toon App की Official Website cartoonize.net को search करके Open करना है।
- cartoonize.net को Open करने के बाद आपके सामने वहाँ पर Photo upload का button दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- आपके सामने photo editer open होगा और वही पर Upload का भी option देखेगा, उस पर क्लिक करना है।
- आपके सामने फोटो की gallery Open हो जायेगी, आपको वहाँ से एक फोटो के चुन लेना है।
- इसके बाद आपको फोटो के बाजू मे काफी सारे option देखने को मिलेंगे। आपको उन option का इस्तेमाल करके फोटो को अच्छा बनाना है।
- यहाँ पर आप effects mask, text, graphic इन सभी option का इस्तेमाल कर सकते है।
सबसे महत्वपूर्ण effects का option ही है, आपको काफी सारे effects मिलते है जिनमें से कुछ premuim भी है।
- अब आपको किसी भी एक effects को चुन लेना है और save button पर क्लिक करके फोटो को save कर लेना है।
Conclusion
दोस्तों अपने इस पोस्ट मे Toon App Kya Hai, Toon App के Features, Toon App का इस्तेमाल कैसे करें और Toon App के Pro version के बारे में जानकारी को जाना है।
हमे आशा है, की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर यह Toon App Kya है इसकी जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे share करे और आपका कोई भी सवाल Toon App Kya Hai इसके बारे में रहा तो, comment मे बताए।
Toon App Kya Hai in Hindi Toon App Kya Hai in Hindi Toon App in Hindi Toon Application Toon App download Toon Application Toon App download Toon Application Toon App download Toon Application Toon App download