दोस्तों आज हम बात बात करने वाले वाले ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन कंपनी Uber के बारे और दोस्तों Uber के बारे में आज कौन नहीं जानता आज Uber दुनिया की सबसे सफल ट्रांसपोर्टेशन कंपनी बन चूकि है और दुनिया के लगभग 633 शहरो तक Uber ने अपनी पहुंच बना ली जहां एक समय था जब लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए घंटो तक बस का इंतजार करना पड़ता था लेकिन Uber ने अपनी तकनीक से लोगो की राह आसान कर दी है दोस्तों इस बात से कम ही लोग अवगत है की Uber टेक्सी के साथ आज कई शहरो में हवाई सफर भी उपलब्ध करवाती है साथ ही आज ये फ़ूड सर्विस मार्केटिंग में भी काम करती है दोस्तों आपने भी Uber की इन सेवाओं का लाभ लिया होगा तो चलिए आज जानते है Uber की शुरुआत और इसके सफल होने तक की पूरी कहानी को
दोस्तों Uber की शुरुआत की कहानी लिखी गई थी आज से 9 साल पहले जब कनाडा के रहने वाले गार्रेट कैंप न्यू ईयर की पार्टी के लिए अपने दोस्तों के साथ पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रहे थे तब उन्होंने एक प्राइवेट कर के लिए करीब 800 डॉलर का भुगतान किया और तब उनके मन पहली बार टेक्सी से जुड़ा विचार आया और उन्होंने सोचा अगर एक ही गाड़ी को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर किया जाएं तो सभी का कम किराये में ही काम हो सकता है दोस्तों गार्रेट कैंप की इसी सोच ने आगे चलकर Uber को जन्म दिया कुछ लोगो का Uber आने का विचार अलग है उनके अनुसार ट्रेविस कलानिक अपने दोस्तों गार्रेट कैंप के साथ फ्रांस में पड़ रही भयंकर ठंड में बीच सड़क पर टेक्सी का इंतजार कर रहे थे और काफी समय खड़े रहने के बावजूद उन्हें कोई टेक्सी नहीं मिली और तब इसी समस्या से निजात पाने के लिए इन दोनों ने Uber टेक्सी सर्विस चालू करने का विचार बनाया अब इसके पीछे की स्टोरी कुछ भी हम आगे इस बारे और अधिक जानते है.
image source
अपने साथ अपने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए गार्रेट कैंप अपने कुछ दोस्तों की सहायता ली ट्रेविस कलानिक ने तब इस कंपनी में के सलाहकार के रूप में जोइंनिंग ली दोस्तों आज यही दोनों लोग Uber कंपनी के फाउंडर है कंपनी की शुरुआत से पहले गार्रेट कैंप Stumbleupon कंपनी जो एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी थी उसके को -फाउंडर थे साथ ही ट्रेविस कलानिक ने भी खुद की स्टार्टअप कंपनी Red Swooosh को करीब 19 मिलियन डॉलर में बेच दिया था इन दोनों ने आगे Uber के लिए साथ मिल कर काम किया और साल 2010 में इन्होंने लॉन्च किया और तब इस कंपनी के पहले एम्प्लॉय बने यूनाइटेड स्टेट के रहने वाले रयान ग्रेव्स और इन्होंने ये जॉब ट्रेविस कलानिक के ट्वीट का जबाब दे कर पाई थी जब कंपनी को ज्वाइन किया तब रयान ग्रेव्स जनरल मैनेजर थे और कुछ ही समय बाद उनका प्रमोशन कर उन्हें कंपनी CEO बना दिया गया और तब
Uber ने पहले बार सैन फ्रांसिस्को पहली बार साल 2011 में Uber की टेक्सी के साथ अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में लॉन्च की और तब शुरुआत में Uber केवल ब्लेक प्रीमियम से ही बुक होती थी तब Uber को मार्केट में उतनी सफलता नहीं मिल पाई क्योकि ये उस समय प्राइवेट टैक्सियों के किराये से डेढ़ गुना अधिक किराया लेती थी दोस्तों साल 2011 तक Uber का पूरा नाम Uber Cab था लेकिन सैन फ्रांसिस्को शहर में चल रही बाकि टैक्सियों ने Cab नाम से आपत्ति जताई तब Uber को पीछे से Cab को हटाना पड़ा करीब एक साल तक Uber ने अपनी तकनीक पर काफी बदलाब किया और साल 2012 में Uber ने अपनी एक न्यू तकनीक की शुरुआत की Uber X और इस गाइड में कोई भी व्यक्ति अपनी कार Uber में चला सकता था इसके लिए कंपनी टेक्सी को Uber में शामिल करने से पहले गाड़ी और उसके मालिक से जुडी जानकारियों पर पूर्ण रिसर्च करता है और शामिल करने से पहले कंपनी के नियमो से उसे अवगत करवाता है
Uber के लिए उनका ये विचार उनके लिए सफलता लेकर आया और कंपनी मार्केट में तेजी से ग्रोथ करने लगी और कंपनी का विस्तार 35 से भी अधिक शहरो में हो गया बाद में टेक्सी के साथ जुलाई 2014 में Uber ब्लेड राइड के साथ पार्टनरशिप का Uber में हेलीकाप्टर की भी शुरुआत की उन्होंने इस सर्विस की शुरुआत पहली बार न्यूयार्क शहर से हैंपटंस तक की इस पुरे सफर की लागत रखी 3000 हजार डॉलर और Uber ने अपनी इस सर्विस को नाम दिया Uber Chopper इस सर्विस के अगले महीने ही अगस्त 2014 में अपनी अपनी तकनीक और इम्प्रूव किया और अपने साथ Uber Pool की शुरुआत की इस सर्विस के तहत यदि कई यात्री एक ही रूट पर जा रहे है तो Uber उन्हें Pool के साथ पिकअप करता है और सभी यात्रियों के बीच के बीच में बट जाता है और कम पैसो में यात्रा पूर्ण हो जाती है
Uber के द्वारा शुरू की गई यह शुरुआत लोगो को काफी पसंद आयी और अपनी इस सर्विस के बाद Uber की ग्रोथ में काफी उछाल आया और ऊपर ने अपनी सफलता के साथ लोगो के लिए एक और सर्विस की शुरुआत की और उसका नाम था Uber Eats जो एक ऑनलाइन फ़ूड सर्विस है जिसका प्रयोग आप भी कई बार कार चुके है Uber Eats की शुरुआती कॉन्सेप्ट था की आप घर बैठे 30 मिनट के भीतर आपका आर्डर डिलीवर हो जायेगा जो आज मार्केट में काफी चलन में है
Uber ने बाद में मार्च 2015 में ड्रीमडेक के साथ हाथ मिलाया और Uber ने सिंगापूर में लक्ज़री कार की सर्विस शुरू की इस सर्विस के तहत Uber ने सिंगापूर में फरारी और लम्बोर्गिनी जैसी महंगी गाड़ियों की सवारी भी लोगो के लिए शुरू की
image source
अपनी तमाम सर्विस को मार्केट में सफल होने के बाद क्लिनिक ने Uber Self Driving कार मार्केट में लाने पर विचार किया और अपने इसी प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए Uber ने मई 2015 रोबोटिक्स डिपार्टमेंट का गठन किया और 14 सितंबर 2016 को दुनिया के सामने Uber ने Uber Self Driving को लॉन्च किया
दोस्तों आज Uber अपनी सफलता के उस चरम पर है की आज Uber दुनिया के करीब 83 देशो के 700 शहरो में अपनी सर्विस चला रहा है साल 2017 में Uber की अमरीका की कैब्स में भी 40% हिस्सेदारी हो गई भले ही दोस्तों Uber ने अपनी तकनीक और नए विचार के साथ दुनिया में जल्दी ही सफलता हासिल कर ली लेकिन इस दौरान उनके सामने भी कई परेशानिया आयी और Uber को कई बड़े विवादों से उलझना पड़ा लेकिन दोस्तों Uber ने कभी परेशानियों को खुद पर हावी नहीं होने दिया और आगे बढ़ती चली गई और समय के साथ Uber लोगो के लिए हमेशा कुछ न कुछ अलग करती रहती है
दोस्तों अब तक आपने Uber की राइड ही की होगी लेकिन आज हमने आपको Uber के पुरे इतिहास की राइड करवा दी है – धन्यवाद
Uber Texi Success Story in Hindi Uber Texi Success Story in Hindi Uber Texi Success Story in Hindi Uber Texi Success Story in Hindi Uber Texi Success Story in Hindi