What is bitcoin ? Bitcoin is a digital currency that works completely free, that is, it is not controlled by any bank or government. A currency that is completely virtual. You can also think of it as the online version of cash. Since Bitcoin is a decentralized digital cash  , all its transactions are done using a peer-to-peer computer network, that is, all the purchases here are done by the confirmed users. At the same time, there is no interference of any bank or government here at all. Nowadays it has become possible to earn money with the help of internet. There are many ways by which we can earn money from internet sitting at home . One of those ways is Bitcoin, due to which we can earn a lot of money. Some of you must have heard about Bitcoin and those who do not know anything about Bitcoin, today they will come to know through this article. Yes, today I  am going to tell you about what is bitcoin .

What is Bitcoin ? | How Bitcoin Work in Details (HINDI) | Bitcoin Future & Bitcoin History - YouTube

What is Bitcoin – What is Bitcoin in Hindi

Bitcoin is a decentralized currency, which means that it is not tied to any specific country or currency. It is a currency built on top of blockchain technology, which means that transactions made with bitcoin are publicly and chronologically stored on the blockchain. This means that anyone can see all the transactions done so far.

Bitcoin was introduced in 2009 by an individual or group named Satoshi Nakamoto . Bitcoin was meant to be a way to create a digital version of cash where payments could be made from person to person without having to go through a financial institution or other middleman who might charge a fee for this type of payment and can slow down the process time.

Anyone can use bitcoin as we all use the internet and there is no owner of it, in the same way bitcoin is also there.

Why is bitcoin used?

We can use bitcoin to make online payment or to do any kind of transactions. Bitcoin works on peer to peer network based which means that people can easily transact with each other directly without any bank, credit card or through any company.

Bitcoin is considered to be the fastest and most efficient to use in transactions. Nowadays many people are adopting bitcoin like online developers, entrepreneurs, non-profit organizations etc. And because of this bitcoin is being used for global payment all over the world.

Like we do online transactions using other currencies, then we have to follow the payment process of banks, only then we are able to make payment and the account of every transaction done by us is present in our bank account so that it can be detected. Where and how much money has been spent, but there is no owner of bitcoin, so the transactions done with it are recorded in a public ledger (account) which is called bitcoin ” blockchain “.

There, all the transaction details done with bitcoin are stored and the same blockchain is the proof of whether the transaction has taken place or not.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

bitcoin today rate

The value of bitcoin is about $43,456 in today’s day, meaning the value of one bitcoin is 38,85,000. Its value keeps getting more or less because there is no authority to control it, so its value keeps changing according to its demand.

What is a bitcoin wallet?

We can only store bitcoin electronically and a bitcoin wallet is needed to keep it. There are many types of bitcoin wallets such as desktop wallet, mobile wallet, online / web-based wallet, hardware wallet, using one of these wallets, we have to create an account in it.

This wallet gives us a unique id in the form of an address, as if you have earned bitcoin from somewhere and you have to store it in your account, then you will need that address there and with the help of that, you can transfer bitcoin to your account. Can keep in wallet.

Apart from that, if you want to buy or sell bitcoin, then you need a bitcoin wallet and after that all the money you get in exchange for the bitcoin you sell, you can also get it transferred to your bank account through bitcoin wallet.

how to earn bitcoin

We can earn bitcoin in three ways. Here we have given complete information on how to create a bitcoin account .

1. The first way is that if you have money, then you can buy a bitcoin directly by paying $ 999 . It is also not that if you want to buy a bitcoin, then you have to pay the full $999, if you want, you can also buy the smallest unit of bitcoin “ satoshi ”.

Just like there are 100 paise in 1 rupee in our India, in the same way there are 100 million satoshi in 1 bitcoin, so if you want, you can gradually accumulate 1 or more bitcoin by buying the smallest amount of bitcoin satoshi . When you have bitcoin and its price will increase, then you can earn more money by selling it.

2. Another way is that if you are selling any goods to someone online and if bitcoin is present with that buyer, then you take bitcoin in exchange for money, in this case you will sell those goods to them and you will also get bitcoin. Which will be stored in your bitcoin wallet.

If you want, later you can also get profit by selling that bitcoin to another person at a higher price.

3. The third way is bitcoin mining. For this we will need a computer with high speed processor whose hardware should also be good. We use bitcoin only for online payment and when someone pays with bitcoin, that transaction is verified.

Those who verify them, we are called miners and those miners have high performance computer and GPU and they verify the transactions through this. They verify whether the transactions are correct or not or whether any kind of manipulation has been done in it.

Instead of this verification, they get some bitcoins as a reward and in this way new bitcoins come to the market.

Anyone can do this, for this a computer with high speed processor is needed, which is not in everyone’s budget to buy.

Just like in every country there is a limit to print currency in a year that you can print just so many notes in a year, in the same way there are some limitations with bitcoin too that more than 21 million bitcoins cannot come in the market. That is, the limit of bitcoin is just 21 million , more bitcoin will never be found than that.

Talking about now, about 13 million bitcoins have arrived in the market and the new bitcoins will now come through mining.

advantages of bitcoin

Now let’s know what are the benefits of bitcoin.

  • Here your transaction fee is very less than paying by credit card and debit card.
  • You can send Bitcoin anywhere and anytime in the world without any hassle.
  • Here the account of bitcoin is not blocked, like sometimes for some reason the bank blocks our credit or debit card, then that problem does not happen here.
  • If you want to invest in bitcoin for the long term, then you can get a lot of benefit from it because it has been seen in the record that the price of bitcoin is increasing, then you may get a lot of benefits from it going forward.
  • If any government or authority in the transaction process of Bitcoin does not keep an eye on you, then there are many people who also use it to do wrong things, then it is beneficial for them.

disadvantages of bitcoin

Now let’s know what are the disadvantages of bitcoin.

  • There is no authority, bank or government to control bitcoin here, so due to this, there are many fluctuations in the price of bitcoin, then it becomes a bit risky.
  • If your account ever gets hacked then you will lose all your bitcoins and it cannot be brought back, no one will be able to help you in this.

How to buy bitcoin?

You can buy bitcoin just like gold, that too in Indian currency. So let us know that there are such websites in India from where we can buy Bitcoin very easily, that too in our own currency.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Here in these websites, you can easily see their fair price, that too in real time. If you need detailed information on how to buy bitcoin , read here.

1. Wazirx

2. Unocoin

3. Zebpay

 

 

 

 

 

 

 

 

बिटकॉइन क्या है? Bitcoin एक डिजिटल करेन्सी है जो की पूरी तरह से मुक्त रूप में कार्य करती है, यानी की इसके ऊपर किसी बैंक या सरकार का कंट्रोल नहीं होता है। एक ऐसी करेन्सी जो की पूरी तरह से वर्चूअल होती है। इसे आप कैश का ऑनलाइन वर्ज़न भी समझ सकते हैं।चूँकि Bitcoin एक decentralized digital cash होती है इसलिए इसके सभी transaction को पूर्ण होने के लिए peer-to-peer computer network का इस्तमाल किया जाता है, यानी की यहाँ सभी ख़रीदारी को कन्फ़र्म users के द्वारा किया जाता है। वहीं किसी बैंक या सरकार का हस्त्क्श्येप यहाँ बिलकुल भी नहीं होता है।आज कल Internet की मदद से पैसे कमाना भी मुमकिन हो गया है. बहुत सारे तरीके हैं जिससे की हम घर बैठे ही इन्टरनेट से पैसे कमा सकते हैं. उन सभी तरीको में से एक तरीका है Bitcoin जिसके वजह से हम बहुत पैसे कमा सकते हैं।आप में से कुछ लोगों ने Bitcoin के बारे में सुना होगा और जिन्हें Bitcoin के बारे में कुछ भी नहीं पता आज उन्हें इस लेख के जरिये पता चल जायेगा. जी हाँ, आज मै आपको बिटकॉइन क्या चीज है इसके बारे में बताने वाली हूँ।

बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin in Hindi

बिटकॉइन एक विकेंद्रीकृत मुद्रा है, जिसका अर्थ है कि यह किसी विशिष्ट देश या मुद्रा से बंधा नहीं है। यह ब्लॉकचेन तकनीक के शीर्ष पर बनी एक मुद्रा है, जिसका अर्थ है कि बिटकॉइन के साथ किए गए लेनदेन सार्वजनिक रूप से और कालानुक्रमिक रूप से ब्लॉकचेन पर संग्रहीत किए जाते हैं। इसका मतलब है कि कोई भी अब तक किए गए सभी लेन-देन को देख सकता है।

बिटकॉइन को 2009 में एक व्यक्ति या समूह द्वारा Satoshi Nakamoto नाम से पेश किया गया था। बिटकॉइन का मतलब नकदी का एक डिजिटल संस्करण बनाने का एक तरीका था, जहां एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को किसी वित्तीय संस्थान या अन्य बिचौलिए के माध्यम से भुगतान किए बिना भुगतान किया जा सकता है जो इस प्रकार के भुगतान के लिए शुल्क ले सकते हैं और प्रक्रिया के समय को धीमा कर सकते हैं।

बिटकॉइन का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है जैसे हम सब internet का इस्तेमाल करते हैं और उसका भी कोई मालिक नहीं है ठीक उसी तरह Bitcoin भी है.

बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?

बिटकॉइन का इस्तेमाल हम online payment करने के लिए या किसी भी तरह का transactions करने के लिए कर सकते हैं. Bitcoin peer to peer network based पर काम करता है जिसका मतलब है की लोग एक दुसरे के साथ सीधा ही बिना किसी bank, credit card या फिर किसी company के माध्यम से आसानी से transactions सकते हैं.

Bitcoin को transactions में इस्तेमाल करने के लिए सबसे तेज़ और कुशल माना जाता है. आज कल बहुत से लोग Bitcoin को अपना रहे हैं जैसे online developers, entrepreneurs, non-profit organisations इत्यादि और इसी की वजह से bitcoin का इसतेमाल पूरी दुनिया में global payment के लिए किया जा रहा है.

जैसे बाकि currencies का इस्तेमाल कर हम online transactions करते हैं तो banks के payment process को हमें follow करना होता है तभी जाकर हम payment कर पाते हैं और हमारे किये गए हर transactions का हिसाब हमारे bank account में मौजूद रहता है जिससे की ये पता लगाया जा सकता है की पैसे कहाँ और कितने खर्च किये गए हैं, लेकिन Bitcoin का तो कोई भी मालिक नहीं है इसलिए उसके साथ किये गए transactions एक public ledger(खाते) में record होकर रहता हैं जिसे bitcoin “blockchain” केहते हैं.

वहां पर bitcoin के साथ किये गए सभी transactions details store हो कर रहते हैं और वही blockchain इसका प्रमाण होता है की transaction हुआ है या नहीं.

बिटकॉइन आज का रेट

Bitcoin का value आज के दिन में करीबन $43,456 है मतलब एक Bitcoin की value 38,85,000 है. इसकी value कम या ज्यादा होती रहती है क्यूंकि इसको control करने के लिए कोई authority नहीं है इसलिए इसकी value इसके demand के हिसाब से बदलती रहती है.

बिटकॉइन वॉलेट क्या है?

Bitcoin को हम सिर्फ electronically store करके रख सकते हैं और इसे रखने के लिए bitcoin wallet की जरुरत होती है. Bitcoin wallets बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे desktop wallet, mobile wallet, online/ web-based wallet, hardware wallet इन में से एक wallet का इस्तेमाल कर हमें इसमें account बनाना होता है.

ये wallet हमें address के रूप में unique id प्रदान करती है जैसे की मान लीजिये आप ने कहीं से bitcoin कमाया है और उसको आपको अपने account में store करना है तो आपको वहां पर उस address की जरुरत पड़ेगी और उसी के मदद से आप bitcoin को अपने wallet में रख सकते हैं.

उसके अलावा अगर आपको bitcoin खरीदना है या बेचना है तो आपको bitcoin wallet की जरुरत पड़ती है और इसके बाद आप जो bitcoin बेचते हैं उसके बदले आपको जितने भी पैसे मिलते हैं वो आप अपने bank account में भी transfer bitcoin wallet के जरिये करवा सकते हैं.

बिटकॉइन कैसे कमाए

Bitcoin को हम तीन तरीकों से कमा सकते हैं. यहाँ हमने बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये की पूरी जानकारी दिया हुआ है.

1. पहला तरीका ये है की अगर आपके पास पैसा है तो आप एक bitcoin सीधे $999 देकर खरीद सकते हैं. ऐसा भी नहीं है की अगर आपको एक bitcoin खरीदना है तो आपको पुरे के पुरे $999 देने होंगे आप चाहे तो bitcoin की सबसे छोटी unit “satoshi” भी खरीद सकते हैं.

जैसे हमारे भारत में 1 रुपये में 100 पैसे होते हैं ठीक उसी तरह 1 bitcoin में 10 करोड़ satoshi होते हैं तो आप चाहे तो bitcoin की सबसे छोटी रक़म satoshi खरीद कर धीरे धीरे 1 या उससे ज्यादा bitcoin जमा कर सकते हैं. जब आपके पास bitcoin मौजूद हो जायेगा और उसका price बढ़ जायेगा तब आप उसे बेच कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

2. दूसरा तरीका है की अगर आप online किसी को कोई सामान बेच रहे हों और उस खरीददार के पास अगर bitcoin मौजूद है तो उससे आप पैसे के बदले में bitcoin ले लो, ऐसे में आप उन्हें वो सामान भी बेच देंगे और आपको bitcoin भी मिल जायेगा जो आपके bitcoin wallet में store हो कर रहेगा.

आप चाहे तो बाद में उस bitcoin को दुशरे व्यक्ति को ज्यादा दाम में बेच कर मुनाफा भी पा सकते हैं.

3. तीसरा तरीका है bitcoin mining का. इसके लिए हमें high speed processor वाले computer की जरुरत पड़ेगी जिसका hardware भी अच्छा होना चाहिये. हम bitcoin का इस्तेमाल सिर्फ online payment करने के लिए करते हैं और जब कोई bitcoin से payment करता है तो उस transaction को verify किया जाता है.

जो इन्हें verify करते हैं उन्हें हम miners केहते हैं और उन miners के पास high performance computer और GPU होता है और वो इसके जरिये transactions को verify करते हैं. वो ये verify करते हैं की transactions सही है या नहीं या उसमे किसी तरह की हेरा फेरी तो नहीं की गयी है।

इस verification के बदले उन्हें कुछ bitcoins इनाम के तौर पे मिलता है और इस तरीके से नए bitcoin market में आते हैं.

ये कोई भी कर सकता है इसके लिए high speed processor वाले computer की जरुरत पड़ती है जिसे खरीदना हर किसीके बजट में नहीं होता.

जैसे हर देश में currency को एक साल में छापने का एक सीमा होता है के आप बस इतने नोट एक साल में छाप सकते हैं तो ठीक उसी तरह bitcoin के साथ भी कुछ सीमाएं हैं की 21 million से ज्यादा bitcoin market में नहीं आ सकते हैं. यानि की bitcoin की सीमा बस 21 million है उससे ज्यादा bitcoin कभी भी पाये नहीं जायेंगे.

अभी की बात करें तो market में करीबन 13 million bitcoin आ चुके हैं और नए bitcoin जो हैं वो अब mining के जरिये आयेंगे.

बिटकॉइन के फायेदे

अब चलिए जानते हैं की बिटकॉइन के फ़ायेदे क्या क्या हैं।

  • यहाँ पर आपका transaction fee credit card और debit card से payment करने के मुकाबले बहुत ही कम होता है.
  • Bitcoin को आप दुनिया में कहीं भी और कभी भी भेज सकते हैं बिना किसी परेशानी के.
  • यहाँ पर bitcoin का account block नहीं होता जैसे कभी कभी किसी कारण से bank हमारे credit या debit card को block कर देता है, तो वो समस्या यहाँ नहीं होती.
  • अगर आप long term के लिए bitcoin में invest करना चाहते हैं तो आपको इससे काफी फायेदा हो सकता है क्यूंकि ऐसा record में देखा गया है की bitcoin की कीमत जो है वो बढ़ रहा है तो आगे चल कर हो सकता है आपको इससे बहुत फायेदा मिले.
  • Bitcoin की transaction process में कोई सरकार या authority जो है वो आपके ऊपर नज़र नहीं रखती है तो बहुत से लोग हैं जो इसका इस्तेमाल गलत काम करने के लिए भी करते हैं तो ये उनके लिए फायेदमंद होता है.

बिटकॉइन के नुकसान

अब चलिए जानते हैं की बिटकॉइन के नुकसान क्या क्या हैं।

  • यहाँ पर bitcoin को control करने के लिए कोई authority, bank या सरकार नहीं है तो इसके वजह से bitcoin का कीमत में काफी उतार चढ़ाव भी होते हैं तो ये थोडा सा risky हो जाता है.
  • अगर आपका account कभी hack हो जाता है तो आप अपने सारे bitcoins खो देंगे और इसे वापस भी नहीं लाया जा सकता इसमें आपकी मदद कोई नहीं कर पायेगा.

बिटकॉइन कैसे खरीदें?

आप bitcoin की खरीदारी सोने के जैसे ही खरीद सकते हैं वो भी Indian currency में. तो चलिए जानते हैं की भारत में ऐसे कोन से Websites हैं जहाँ से हम बड़ी आसानी से Bitcoin खरीद सकते हैं वो भी अपने ही मुद्रा में.यहाँ इन websites में आप बड़ी आसानी से इनकी मेह्जुदा कीमत देख सकते हैं वो भी Real time में. अगर आपको बिटकॉइन कैसे खरीदें की जानकारी बिस्तार में चाहिए तो यहाँ पढ़िए.

1. Wazirx

2. Unocoin

3. Zebpay

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here