ज़ेरोधा में IPO कैसे ख़रीदे? – इस सवाल का जवाब आपको इसी पोस्ट में बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो जाएगा| लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूँ की Stock Market में किसी भी तरह के IPO, Long Term Investment या Mutual Funds में निवेश करने से पहले आपको उसका पूरा नॉलेज होना चाहिये| IPO In Zerodha क्योंकी बिना ज्ञान या अधूरी जानकारी के साथ काफी बड़े चांसेस है की आप अपना पैसा खो देंगे| हालांकि इससे एक ही दिन में सम्पूर्ण ज्ञान नहीं होगा, लेकिन आप इससे काफी बेहतर चीजे सीख जाएँगे|
ज़ेरोधा में IPO कैसे ख़रीदे?
अब बात करते है की ज़ेरोधा के द्वारा आईपीओ में निवेश कैसे करे? इसके लिए आपको 4 चीजों की जरुरत होगी –
1. Zerodha Account
जाहिर ही बात है की ज़ेरोधा में आईपीओ खरीदने के लिए आपके पास ज़ेरोधा का डीमेट अकाउंट होना चाहिये|
इसके लिए यह लिंक जरुर देखे –
- Zerodha (Main Link)
- How to Open Zerodha Demat Account
2. UPI ID & App
पेमेंट करने के लिए आपको एक UPI ID और Payment App की भी जरुरत होगी|
उसके लिए मैं Recommend करता हूँ की आप Google Pay App का इस्तेमाल करे या फिर आप किसी अन्य पेमेंट ऐप्प का भी Use कर सकते है|
3. Kite App
IPO में Apply करने के लिए आपके पास Zerodha का Kite App भी होना जरुरी है|
4. Bank Account
आपके पास एक अच्छा सेविंग अकाउंट होना भी जरुरी है|
IPO के लिए अप्लाई कैसे करे?
नये आईपीओ के बारे में जानने के लिए आप IPO Calendar 📆 का इस्तेमाल कर करते है|
आईपीओ में आवेदन करने के लिए नीचे दी गई Process को Follow करे –
1. सबसे पहले अपने Kite App में Login करे –
2. उसके बाद अपने Account पर क्लिक करे –
3. नीचे आने पर आपको Console में IPO के लिंक पर क्लिक करना है –
4. इसके बाद आपके Browser में एक पेज खुल जायेगा, जहाँ यह लिखा होगा की IPO ट्रेडिंग दिनों के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते है –
5. उसके नीचे ही आपको उन सभी IPO की लिस्ट मिल जाएगी, जो आवेदन करने के लिए खुले है –
6. उस लिस्ट में से आप जिस भी IPO को ख़रीदना चाहते है, उस आईपीओ को सेलेक्ट कर ले|
7. जिसके बाद आपके समाने उस आईपीओ की Issue Date, Issue Close Date, Issue Size, Market Lot, Price आदि की सारी जानकारी आ जाएगी –
8. अब अपनी UPI ID Enter करे और Verify पर क्लिक कर देना है|
(ध्यान रहे: की यह UPI ID पूरी तरह सही होनी चाहिये, इसके बिना आप आवेदन नहीं कर पाएंगे|)
9. फिर Individual Investor को सेलेक्ट करे|
10. अब आप जितने शेयर्स के Lot ख़रीदना चाहते है उसकी संख्या लिखे|
(Note: Lot का मतलब एक मिनिमम शेयर्स की संख्या होती है, जिससे कम के लिए आप आवेदन नहीं कर सकते है)
11. Cutoff Price पर टिक करने का मतलब है की आपको Final Price पर शेयर्स प्राप्त हो जायेंगे|
12. यहाँ आप तीनों कॉलम में अलग अलग Lot Size और Price भर सकते है लेकिन सभी का मूल्य Rs. 2 लाख से अधिक नहीं होना चाहिये|
13. अब सबसे नीचे बने चेकबॉक्स पर टिक कर देना है और Submit कर देना है|
14. आखिर में अपने Payment App को खोले और Pending Request में जाकर IPO के लिए भुगतान करे|
15. पेमेंट करने के दिन ही आपको SMS प्राप्त होगा, जो यह बताएगा की आपकी IPO Application जमा हो गई है|
आईपीओ की मुख्य तारीख
आईपीओ में 6 तरह की डेट्स होती है –
IPO Open Date: इस तारीख से आप आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते है|
IPO Close Date: इस तारीख को आईपीओ आवेदन बंद कर दिये जाते है|
Allotment Date: अलॉटमेंट के दिन पर आपको यह पता चलता है की आपको शेयर्स Allot हुए है या नहीं|
Refunds Date: जिन्हें शेयर्स अलॉट नहीं होते, उन्हें इस तारीख पर पैसे रिफंड कर दिये जाते है|
Credit of Shares Date: जिन्हें शेयर्स अलॉट होते है, उनके डीमेट खाते में इस डेट को शेयर्स डिलीवर कर दिये जाते है|
IPO Listing Date: आखिर में NSE और BSE पर उस शेयर की लिस्टिंग होती है और आम जनता के द्वारा शेयर्स मार्केट में ट्रेड किये जा सकते है|
ज़ेरोधा अलॉटमेंट स्टेटस कैसे देखे?
ज़ेरोधा में IPO कैसे ख़रीदे – इसका जवाब जानने के बाद कई व्यक्ति यह पूछते है की Allotment Status कैसे देखे?
मैं आपको बता दूँ की IPO Allotment Status Check करने की सुविधा ज़ेरोधा पर उपलब्ध नहीं है|
स्टेटस देखने के लिए आप उस कम्पनी की वेबसाइट पर जा सकते है जिसने आईपीओ निकाला है या फिर BSEIndia पर भी जा सकते है|
अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर या फिर PAN Number होना जरुरी है|
Note:- कभी कबार ज्यादा एप्लीकेशन आने के कारण शेयर्स अलॉट होना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में कंपनियां Lucky Draw के आधार पर शेयर्स को अलॉट करती है|
IPO में Cutoff Price क्या है?
IPO में Cutoff Price वो होती है जो उस कम्पनी द्वारा एक उच्चित मूल्यांकन पर तय की जाती है यह उस Share के Price Band के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है|
अगर आप शेयर्स के लिए Allot होना चाहते है तो आप Cutoff Price के चेकबोक्स को टिक कर सकते है|
साथ ही आप चाहे तो Price Band में सबसे बड़ी प्राइस पर आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते है|
इसमें आपको गारंटी नहीं मिलेगी की आपको शेयर्स अलॉट होंगे ही होंगे, लेकिन इसमें अलॉट होने की संभावना बढ़ जाती है|
पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)
Q 1 क्या बिना UPI ID के ज़ेरोधा में IPO ख़रीदा नहीं जा सकता?
नहीं| इसके लिए आपके UPI ID होना आवश्यक है, आप केवल 5 मिनट में इसे बना सकते है|
Q 2 Zerodha में IPO ख़रीदने के लिए क्या चार्जेज है?
इसके लिए कोई चार्जेज नहीं है, IPO में अप्लाई करना बिलकुल फ्री है|
Q 3 आईपीओ में आवेदन करने के लिए क्या योग्यताएँ है?
IPO में Apply करने के लिए आप –
- एक भारतीय होने चाहिये|
- उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये|
- एक डीमेट और बैंक अकाउंट होना जरुरी है|
- साथ ही PAN कार्ड का होना भी अनिवार्य है|
Q 4 क्या Net Banking के द्वारा आईपीओ में आवेदन कर सकते है?
हाँ| आप अपने नेट बैंकिंग के द्वारा भी आवेदन कर सकते है|
Q 5 IPO में Price Band और Lot Size क्या होती है?
Price Band: यह एक अनुमानित सीमा होती है, जिसके बीच में शेयर की प्राइस तय होती है|
Lot Size: यह एक शेयर्स का समूह होता है, जिसमे प्राइस के आधार पर एक शेयर लिमिट लगा दी जाती है और कोई भी उस Lot Size या Minimum Quantity से कम के शेयर नहीं खरीद सकता|
ऐसा इसलिये किया जाता है ताकि हर व्यक्ति जो IPO में निवेश करना चाहता है उसके द्वारा कम से कम 10 से 15 हजार का इनवेस्टमेंट हो सके|
Q 6 क्या IPO में Invest करने की कोई लिमिट है?
हाँ| आप 2 लाख से अधिक वैल्यू के शेयर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते|
Q 7 क्या एक व्यक्ति अपने दो Demat Account से एक ही IPO के लिए आवेदन कर सकता है|
नहीं| ऐसा करने पर आपका आवेदन रद भी किया जा सकता है|
IPO कैसे ख़रीदे – निष्कर्ष
In conclusion
आपने इस पोस्ट में सीखा की ज़ेरोधा में IPO कैसे ख़रीदे और यह समझा की IPO Allot कैसे होता है|
उम्मीद करता हूँ की आपको इस लेख के माध्यम से काफी मदद मिली होगी| लेकिन यदि अभी भी आपका कोई सवाल बाकी रह गया है तो आप Comment Box में पूछ सकते है|
साथ ही शेयर मार्केट में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट देख सकते है|
IPO In Zerodha IPO In Zerodha Zerodha account open kare Zerodha account kaise khole Zerodha account in hindi Zerodha account open Zerodha account open kare Zerodha account kaise khole Zerodha account in hindi Zerodha account open Zerodha account open kare Zerodha account kaise khole Zerodha account in hindi Zerodha account open Zerodha account open kare Zerodha account kaise khole Zerodha account in hindi Zerodha account open