क्रिकेट अंपायर बनना किसी किसी का सपना होता है क्यूंकि इसमें जाएदा स्कोप नहीं होता है जिसके कारण इसमें कम्पटीशन बहुत अधिक होती है लेकिन जो लोग ये ठान लेते है की हमें पढ़ लिखकर एक क्रिकेट अंपायर ही बनना है तो वो बन भी जाते है खेर आज मैं आपको बताऊंगी कि क्रिकेट एंपायर किसे कहते हैं? क्रिकेट अंपायर कैसे बने Cricket Umpire kaise bane in hindi क्रिकेट अंपायर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और भी बहुत कुछ के बारे में जानकारी देंगे इसीलिए ये आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़े।(Cricket Umpire कैसे बने in Hindi) 

 

Cricket Umpire kaise bane in hindi

 

You May Also Like!

क्रिकेट एक ऐसी चीज है, जिसे सुनते ही अधिकतर लोग दौड़ते चले आते हैं और जब बात इसमें कैरियर बनाने की आती है तो अधिकतर लोग पीछे हट जाते हैं। क्योंकि हमें जितना यह देखना पसंद है; उतना हमें यह करना पसंद नहीं होता या इसके प्रति कैरियर बनाना पसंद नहीं होता।किंतु जो भी लोग इस फील्ड में अपना कैरियर बनाते हैं; उनका भविष्य एकदम secure हो जाता है। लेकिन इस फील्ड में करियर बनाना इतना आसान काम नहीं होता है लेकिन यह भी नहीं कह सकते है की इसमें करियर बनाया नहीं जा सकता हमलोग इसमें भी करियर बना सकते हैं।

 

 

अगर हमारे पास किसी भी चीज की जानकारी है और उस चीज में हमलोग मेहनत करते है तो आगे जरूर कामयाब हो जाते है लेकिन सबसे जाएदा जरुरी चीज होती है की जो आप बनना चाहते है उसके बारे में पूरी जानकारी रखना तो आज मैं आपको Cricket Umpire Kaise Bane इसी फील्ड से संबंधित बताने जा रही हूँ। की क्रिकेट एंपायर बनने के लिए आयु सीमा क्या है? क्रिकेट अंपायर बनने के क्या क्या फायदे हैं? क्रिकेट एंपायर की सैलरी कितनी होती है (Cricket Umpire Salary) इन तमाम चीजों के बारे में आपको बताने जा रही हूँ और आशा है आपको यह चीजें पढ़कर काफी अच्छी तरह समझ में आ जाएगी।

क्रिकेट एंपायर किसे कहते हैं

क्रिकेट एंपायर वह होते हैं जो कि खेल के दौरान फील्ड में match मैं होने वाली गतिविधियों पर नजर और नियंत्रण बनाए रखते हैं। उनका कार्य पूरे क्रिकेट के दौरान खिलाड़ियों पर निगरानी रखना और कुशलतापूर्वक निर्णय सुनाना होता है। जो भी टीम मैच जीतती है; वह एंपायर के निर्णय के बाद ही या कोई भी मैच स्थगित होने का निर्णय भी एंपायर के द्वारा ही लिया जाता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि एक क्रिकेट में फील्ड के अंदर सबसे अहम भूमिका निभाने वाले इंसान को ही हम क्रिकेट एंपायर कहते हैं।

 

क्रिकेट अंपायर कैसे बने (How to Become a Cricket Umpire in Hindi)

अगर आप किसी भी फील्ड में जाना चाहते हैं और कुछ बनना चाहते हैं तो उसका रास्ता आसान या शॉर्टकट नहीं होता। उसके लिए आपको कई लंबे पड़ाव पार करके वह चीज हासिल होती है और जब बात एंपायर बनने की आए तब तो यह चीज शत प्रतिशत सही है।

अगर आप क्रिकेट एंपायर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने राज्य के अंदर बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन में एप्लीकेशन जमा करना होगा। उसके बाद बीसीसीआई की ओर से एक परीक्षा ली जाएगी। जिसके अंतर्गत आपको written एग्जाम देना होगा। एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न अधिकतर क्रिकेट से संबंधित होंगे। जैसे:- 42 law of cricket. इस पर अधिकतर क्वेश्चन आधारित होंगे या फिर कुछ अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय लेबल के नियमों के बारे में भी पूछा जा सकता है।

इसके लिए आपको क्रिकेट से संबंधित कई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है तभी आप इस एग्जाम को पास कर पाएंगे।

अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको स्टेट क्रिकेट बोर्ड द्वारा चार दिनों का एक एंपायर सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है इसके बाद इस क्रिकेट एंपायर कोर्स के दौरान पहले 3 दिन क्रिकेट के आपको कुछ नियमों को बारीकी से समझाया जाता है और चौथे दिन मैच के दौरान किस तरीके से फैसले लेने होते हैं इन चीजों की जानकारी दी जाती है। इसके बाद आपसे फिर से एक written एग्जाम लिया जाता।

लिखित एग्जाम देने के बाद आप की कॉपी को स्टेट क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चेक किया जाता है। इस एग्जाम में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही आपको चयनित किया जाता है। अगर आप इस परीक्षा में चयनित हो जाते हैं; उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में आपसे कॉन्फिडेंट लेवल के क्वेश्चन पूछे जाते हैं और इस दौरान आपको काफी दबाव भी झेलना पड़ सकता है। इसीलिए आप जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं; अपने आप को fully prepare करके जाएं।  अगर आप इंटरव्यू अच्छी तरह से पास कर लेते हैं; तब आप एक क्रिकेट एंपायर बन सकते हैं।

क्रिकेट अंपायर बनने के लिए क्या योग्यता (Eligibility For Cricket Umpire)

वैसे क्रिकेट एंपायर बनने के लिए आपके पास बहुत कुछ की योगयता होना चाहिए क्यूंकि इसके अंदर आपको धेयान रखना बहुत पड़ता है साथ ही इसमें सही निर्णय देना बहुत जरुरी होता है इसीलिए इसकी योगयता को पूरा करना बहुत जरुरी है खेर एक क्रिकेट एंपायर बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए जो इस प्रकार हैं:-

  1. आपको न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  2. इसके अलावा आपको अपने लोकल भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
  3. आपमें मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए क्योंकि एक एंपायर बनने के लिए आपको फील्ड में हमेशा खड़े रहना पड़ता है।
  4. क्रिकेट एंपायर बनने के लिए आप को क्रिकेट के 42 नियम को ध्यान पूर्वक जानना और समझना जरूरी है।
  5. आपको इस फील्ड के प्रति काफी एक्सपीरियंस होना चाहिए; क्योंकि आपका जितना अंदर से आपका एक्सपीरियंस होगा उतना बेहतर आप परफॉर्मेंस कर पाएंगे।
  6. क्रिकेट खेल के बेहतरीन समझ होनी चाहिए।
  7. एक अच्छा व्यवस्था करने वाला होना चाहिए ताकि मैदान में हर बिगड़ती बात को आराम से संभाल सके।
  8. किसी भी परिस्थिति में शांत रहने वाला होना चाहिए ताकि अगर मैदान में कोई भी कुछ कहे तो वह शांति से उस चीज को समझे और सुने। गुस्सैल व्यक्ति एंपायर नहीं बन सकता।
  9. आपको फिजिकली फिट होना काफी जरूरी है।
  10. आपके पास नॉलेज के साथ-साथ क्रिकेट के प्रति इंटरेस्ट भी होना चाहिए।
  11. आपका आंख सही होना चाहिए

उम्र सिमा (Age Limit)

अगर आप क्रिकेट एंपायर बनना चाहते हैं तो इस की न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 58 साल होनी चाहिए। और इस फील्ड में किसी को कोई छूट नहीं मिलता है। 

क्रिकेट अंपायर क्या काम करते है (Cricket Umpire Works)

दोस्तों अब बात करते हैं की एक Cricket Umpire का क्या काम होता है वैसे आपको मालूम होगा की इसमें हर एक काम बहुत जिम्मेदारी वाला होता है और बहुत धेयानपूर्वक से काम को करना होता है खेर, क्रिकेट एंपायर के काम कुछ इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले इनका काम दो टीमों के बीच मैच करवाना होता है।
  2. इन्हें match का निर्णय भी घोषित करना होता है। 
  3. मैच के दौरान मौसम बिगड़ जाती है तो मैच को स्थगित करना भी इन्हीं का कार्य होता है। 
  4. दो मैच दो टीमों के बीच कितने कितने अंतराल में होगा यह डिसीजन भी एंपायर ही लेते हैं।
  5. क्रिकेट नियम अनुसार खेला जा रहा है या नहीं; यह देखना भी एंपायर का ही काम होता है।
  6. साथ ही यह गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी रखते हैं।
  7. खिलाड़ी का over खत्म होने के बाद उनकी ओवर पूरा होने की घोषणा भी एंपायर ही करते हैं।
  8. विकेट संबंधित निर्णय भी एंपायर के द्वारा ही लिया जाता है।
  9. इनको बैटिंग करने वाले और बल्लेबाजी करने वाले दोनों टीमों पर ध्यान पूर्वक नजर रखना होता है ताकि कोई भी cheating ना करें। 
  10. इसके अलावा खेल शुरू होने के साथ एंपायर खिलाड़ी के आउट होने, छक्के, चौके, नो बोल इत्यादि की जानकारी विभिन्न इशारों से खिलाड़ियों को देते हैं।
  11. अगर किसी खिलाड़ी को रोशनी संबंधित कोई भी समस्या हो रही हो तो वह इस संबंध में इसके अलग एंपायर से बातचीत करते हैं।
  12. मैच खत्म होने पर भी मैच खत्म होने की घोषणा एक एंपायर ही करता है।

 

क्रिकेट अंपायर बनने के क्या क्या फायदे हैं

हर फील्ड में करियर बनाने के फायदे होते है किसी में कम होता है तो किसी में जाएदा होता है लेकिन फायदा हर करियर में होता है खेर ये बहुत ही टफ करियर ऑप्शन में से एक है लेकिन इसमें आपको फैयदा बहुत मिलता है खेर, Cricket Umpire बनने के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. अगर आप राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एंपायर बनते हैं तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं; जिससे आपको भविष्य में कभी भी कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
  2. इस नौकरी में आपको काफी सम्मान मिलता है। जिसमें आप सेलिब्रिटी से लेकर अनेक बड़े- बड़े लोगों से मिल सकते हैं।
  3. जितने भी बड़े लोग क्यों ना हो वह आपको respect पूर्वक “सर” कहकर ही पुकारएंगे।
  4. Cricket Umpire में दौलत सोहरत सब कुछ मिलता है।

क्रिकेट अंपायर बनने के क्या क्या नुक्सान हैं

दोस्तों हर काम में कुछ फायदे भी होते है तो कुछ नुक्सान भी होता है ठीक उसी तरह से Cricket Umpire बनने से आपको कुछ नुक्सान सहना पड़ सकता है जो कुछ इस प्रकार से है:-

  • दोस्तों Cricket Umpire पर उच्च तनाव रहता है क्यूंकि एक क्रिकेट मैच अक्सर दो टीमों के साथ होती है जिसके कारण आपकी एक गलती से तनाव का स्तर बहुत अधिक हो सकता है – और साथ ही आपके ऊपर भी ये तनाव हो सकती है। ऐसे में आपका एक गलत फैसला न सिर्फ खेल पर बल्कि अंपायर के करियर पर भी गलत प्रभाव पड़ सकता है।
  • एक क्रिकेट अंपायर को High Fitness में रहना होता है क्यूंकि एक अंपायर को पूरे मैच के दौरान मैदान पर अकेला खड़ा रहना होता है। इसीलिए आपको अच्छे फिटनेस स्तर की आवश्यकता होती है।
  • दोस्तों Cricket Umpire का बनना International level पे Competition बहुत जाएदा हो चूका है क्यूंकि पिछले कुछ सालों में, बहुत कम भारतीय अंपायर आईसीसी के एलीट पैनल में जगह बना पाए हैं।

क्रिकेट अंपायर की वेतन (Cricket Umpire Salary)

एंपायर दो तरह के होते हैं जो कि अलग-अलग टेस्ट मैचों में अलग-अलग तरह के एंपायर को बुलाया जाता है और उनकी सैलरी भी अलग-अलग होती है। अगर हम top 20 श्रेणी के एंपायर की बात करें तो उनकी per day की सैलरी ₹40000 होती है। किंतु जब हम T20 मैच के लिए कोई एंपायर को बुलाते हैं तो उसकी सैलरी ₹20000 होती है। लेकिन इसमें आपको बहुत तरह का सहूलियत भी मिलते रहती है।

 

Conclusion

अगर में आपको आखिरी सब्दो में कहूं तो बस में इतना कहना चाहती हूँ की क्रिकेट अंपायर बनना आसान नहीं पर मुश्किल भी नहीं है अगर आप सच्चे दिल से मेहनत करोगे तो आपको Cricket Umpire बनने से कोई नहीं रोक सकता बस आप उम्मीद मत छोड़ना बाकी सब कुछ सही होगा।

आज के आर्टिकल में मैंने आपको क्रिकेट एंपायर से संबंधित जानकारी दी। आज मैंने आपको बताया कि क्रिकेट अंपायर किसे कहते हैं? क्रिकेट अंपायर कैसे बने? (Cricket Umpire in Hindi) क्रिकेट अंपायर क्या काम करते हैं? क्रिकेट एंपायर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आशा है आपको यह चीजें पढ़कर अच्छी लगी होगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में अभी भी क्रिकेट एंपायर से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

 

 

Cricket Umpire kaise bane in hindi Cricket Umpire kaise bane in hindi Cricket Umpire kaise bane in hindi Cricket Umpire related job kaise kare Cricket Umpire job kaise kare Cricket Umpire related job kaise kare Cricket Umpire job kaise kare Cricket Umpire related job kaise kare Cricket Umpire job kaise kare Cricket Umpire related job kaise kare Cricket Umpire job kaise kare Cricket Umpire kaise bane in hindi cricket umpire salary fastnews cricket umpire signals fastnews cricket umpire signals penalty runs fastnews cricket umpire salary fastnews cricket umpire signals fastnews cricket umpire signals penalty runs fastnews cricket umpire salary fastnews cricket umpire signals fastnews cricket umpire signals penalty runs fastnews cricket umpire salary fastnews cricket umpire signals fastnews cricket umpire signals penalty runs fastnews cricket umpire salary fastnews cricket umpire signals fastnews cricket umpire signals penalty runs fastnews cricket umpire signals penalty runs fastnews